Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public meeting at Benimadhab School Ground, Birbhum (West Bengal)


द्वारा श्री अमित शाह -
14-04-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा बीरभूम, पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात बीरभूम में आयोजितजनसंपर्क समावेशरैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2024 के लोक सभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से राज्य के 35 सीटों पर कमल खिलेगा क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले लिया है। 

**********************

पश्चिम बंगाल में दीदी और भतीजे के जुर्म और जुल्म को हटाने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। तृणमूल कांग्रेस के संत्रास से पश्चिम बंगाल को मुक्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को समाप्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा, गौ-तस्करी को ख़त्म करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा।

**********************

एक बार पश्चिम बंगाल में कमल खिला दीजिये, फिर बम धमाके होंगे, रामनवमी पर हमले होंगे, महिलाओं पर अत्याचार होगा, हत्या होगी, घुसपैठ होगा, गौ-तस्करी होगी और ही भ्रष्टाचार होगा।

**********************

तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की हिम्मत बढ़ी है। एक बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइये, फिर रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी।

**********************

2024 में भाजपा को पश्चिम बंगाल में 35 सीटें दे दीजिये, 2025 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता दीदी की तृणमूल सरकार अपने ही पापों के बोझ से गिर जायेगी।

**********************

दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में भारी मात्रा में डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। अगर धमाके का यह जखीरा एनआईए ने नहीं पकड़ा होता तो जाने कितने लोगों की जानें बम धमाकों में जाती।

**********************

ममता दीदी का एकमात्र उद्देश्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है। ममता दीदी भले स्वप्न देख रही हैं कि उनके बाद उनका भतीजा मुख्यमंत्री बनेगा लेकिन पश्चिम बंगाल में अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का बनने जा रहा है। इसका ट्रेलर 2024 में लोक सभा चुनाव में 35 सीटों पर कमल खिलने के साथ शुरू होगा।

**********************

तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने भर्तियों में भी इतना घोटाला किया कि ईडी को इनके नेताओं के घर से ट्रक भर-भर के रुपया ले जाना पड़ा। 21-21 करोड़ रुपये इनके मंत्रियों के घर से बरामद होते हैं। तृणमूल कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वे बंगाल के गरीब युवाओं के नौकरी में भ्रष्टाचार करके अपने बंगले बना रहे हैं।

**********************

दीदी ने तीन लाख नौकरी देने का वादा किया था, युवाओं को भत्ता देने का भी वादा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल के युवा तृणमूल कांग्रेस की सरकार से हिसाब मांग रहे हैं कि उन वादों का क्या हुआ? मैं आप लोगों के सामने गारंटी देकर जाता हूँ कि भाजपा ममता दीदी के हिटलर जैसे शासन को नहीं चलने देगी।

**********************

पश्चिम बंगाल में भाजपा राज्य की जनता के हित में लगातार दीदी की दादागिरी से दो-दो हाथ कर रही है और तृणमूल सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही है। भाजपा के संघर्ष के ही कारण गौ-तस्करी करने वाले सत्ताधारी पार्टी से जुड़े यहाँ के एक नेता को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा है।

**********************

मोदी जी गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जो मुफ्त चावल पश्चिम बंगाल की जनता को भेजते हैं, उस चावल की थैली पर ममता दीदी अपना नाम और फोटो लगा देती है। यदि दीदी को अपनी फोटो लगानी है तो वह अपनी ओर से भी गरीबों को मुफ्त अनाज दें और उसके ऊपर अपना नाम और अपनी फोटो लगाएं।

**********************

मोदी सरकार देश के 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दे रही है लेकिन ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया। पश्चिम बंगाल में भाजपाकी सरकार बनते ही यहाँ के लोगों को भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट आयुष्मान भारत की सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

**********************

ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने बाबासाहेब से जुड़े पञ्चतीर्थों का पुनरुद्धार किया उन्होंने महू में जन्मभूमि, लंदन में शिक्षा भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, मुंबई में चैत्य भूमि और दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि का विकास किया

**********************

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और इसके पश्चात बीरभूम के बेनीमाधब स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशालजनसंपर्क समावेशरैली को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांता मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री श्री सुभाष सरकार, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ मंगल पांडेय, श्री जगन्नाथ चटर्जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अनूप साहा एवं श्री ध्रुवा साहा सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में श्री शाह को सुनने के लिए लोग उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि कल से बंगाल का नया वर्ष शुरू हो रहा है। मैं पूरे पश्चिम बंगाल की जनता को नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने मार्च 2022 में बीरभूम के बगतुई नरसंहार में मारे गए सभी लोगों को प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर के अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने गीत गोविंद के रचयिता महाकवि जयदेव एवं महाकवि चंडी दास जी को भी नमन किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज 14 अप्रैल है आज वैशाखी भी है और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी है। मैं बाबासाहेब को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबासाहेब के सम्मान में कई कार्य किये हैं। उन्होंने 14 अप्रैल को समरसता दिवस घोषित किया, 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया और बाबासाहेब से जुड़े पंचतीर्थों का भी विकास किया। मध्य प्रदेश के महू में जन्मभूमि, लंदन में डॉ अंबेडकर मेमोरियल के रूप में शिक्षाभूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, मुंबई में चैत्य भूमि और दिल्ली में नेशनल मेमोरियल के रूप में महापरिनिर्वाण भूमि का विकास किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में पहली बार गरीब घर की संथाली आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू के रूप में प्रतिष्ठित किया।

 

श्री शाह ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की महान जनता ने हमें 77 सीटें दी थीं भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में हमारे विधायकों के साथ विरोधी दल के नेता के रूप में श्री सुवेंदु अधिकारी दीदी की दादागिरी से दो-दो हाथ कर रहे हैं। भाजपा लगातार दीदी की सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता के हित में भाजपा जो संघर्ष कर रही है, इसी के कारण गौ-तस्करी करने वाले सत्ताधारी पार्टी से जुड़े यहाँ के एक नेता को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा है। पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा को 77 सीटों के साथ लगभग 38 प्रतिशत वोट दिया। मैं आज पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करने आया हूँ कि 2024 के लोक सभा चुनाव में बाकी की कसर पूरी कर दीजिये, भाजपा को यहाँ 35 से अधिक सीटें देकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाइये।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी और भतीजे के जुर्म और जुल्म को हटाने का एकमात्र रास्ता है भाजपा तृणमूल कांग्रेस के संत्रास से पश्चिम बंगाल को मुक्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को समाप्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा, गौ-तस्करी को ख़त्म करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। असम में भाजपा की सरकार आते ही गौ-तस्करी भी बंद हो गई और घसपैठ भी रुक गई। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करता हूँ कि 2024 में भाजपा को पश्चिम बंगाल में 35 सीटें दे दीजिये, 2025 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता दीदी की तृणमूल सरकार अपने ही पापों के बोझ से गिर जायेगी। एक बार पश्चिम बंगाल में कमल खिला दीजिये फिर बम धमाके होंगे, रामनवमी पर हमले होंगे, महिलाओं पर अत्याचार होगा, हत्या होगी, घुसपैठ होगा, गौ-तस्करी होगी और ही भ्रष्टाचार होगा। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से भ्रष्टाचार चल रहा है, उस भ्रष्टाचार को मिटाने का एकमात्र रास्ता भारतीय जनता पार्टी है।

 

श्री शाह ने कहा कि अभी रामनवमी के जुलूस पर हावड़ा सहित राज्य के कई इलाकों में हमला हुआ। क्या पश्चिम बंगाल में रामनवमी का जुलूस नहीं निकलना चाहिए? अगर रामनवमी का जुलूस पश्चिम बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कहाँ निकलेगा? तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण रामनवमी के जुलूस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की हिम्मत बढ़ी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि एक बार पश्चिम बंगाल लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 35 सीटें देकर उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाइये, यहाँ भाजपा की सरकार बनाइये, फिर रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी।

 

ममता दीदी की सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में भारी मात्रा में डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। अगर धमाके का यह जखीरा एनआईए ने नहीं पकड़ा होता तो जाने कितने लोगों की जानें बम धमाकों में जाती। जिस बीरभूम ने आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया, उस बीरभूम को आतंक का सेंटर बनाने का पाप ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने किया।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने  पूरे देश में जातिवाद और परिवारवाद को लगभग-लगभग समाप्त कर दिया है। दीदी बंगाल की गरीब जनता के लिए काम नहीं करती। उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है। उनका एकमात्र उद्देश्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है। दीदी को बंगाल के गरीबों की कोई चिंता नहीं है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो भी योजनाएं पश्चिम बंगाल भेज रहे हैं, दीदी की सरकार उन योजनाओं को राज्य में नीचे तक पहुँचने नहीं देतीदीदी ने तीन लाख नौकरी देने का वादा किया था, कुछ भी नहीं हुआ। दीदी ने युवाओं को भत्ता देने का भी वादा किया था लेकिन इस पर भी कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल के युवा तृणमूल कांग्रेस की सरकार से हिसाब मांग रहे हैं कि उन वादों का क्या हुआ? ये वादे करना तो दूर, तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने भर्तियों में भी इतना घोटाला किया कि ईडी को इनके नेताओं के घर से ट्रक भर-भर के रुपया ले जाना पड़ा 21-21 करोड़ रुपये इनके मंत्रियों के घर से बरामद होते हैं। तृणमूल कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वे बंगाल के गरीब युवाओं के नौकरी में भ्रष्टाचार करके अपने बंगले बना रहे हैं। जब मोदी जी इन भ्रष्टाचारियों को जेल में डालते हैं तो कहते हैं कि हम पर अत्याचार हो रहा है! जिनके घर से 21 करोड़ कैश बरामद होता हो, उसे जेल में डालना चाहिए या नहीं? ममता दीदी, आपको और आपके भतीजे को जो भी करना है, कर लीजिये लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई नहीं रुकने वाली है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को समाप्त करके रहेंगे। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि इतने साल से आप पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री हैं, आप बताइये कि आपने यहाँ की जनता के लिए क्या किया?

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी कोरोना काल के समय से लगातार ढाई साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त भेज रहे हैं। लेकिन, मोदी जी को चावल पश्चिम बंगाल की जनता को भेजते हैं, यहाँ ममता दीदी थैले के ऊपर अपना नाम और फोटो लगा देती है। ममता दीदी केंद्र से भेजे अनाज की थैली के ऊपर अपना फोटो क्यों लगाती हैं, यदि उन्हें लगाना है तो वह अपनी ओर से भी गरीब जनता को 5-5 किलो मुफ्त अनाज दें और उसके ऊपर अपना नाम और अपनी फोटो लगाएं। मोदी सरकार देश के लगभग 8 करोड़ गरीबों के घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में भी लगभग 57 लाख लोगों को टैप वाटर कनेक्शन इसके तहत मिला है। पहले पश्चिम बंगाल में केवल 50,000 घरों में ही नल से जल मिलता था।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोलकाता मेट्रो के लिए 1,000 करोड़ रुपए दिए, चित्तरंजन सेंटर के लिए 15 करोड़ रुपये दिए, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन संस्थान के लिए 36 करोड़ रुपये दिए, वंदे भारत ट्रेन लगभग 7,800 करोड़ रुपए की लागत से शुरू की, 411 करोड़ रुपये रुपए की लागत से 11 नए सड़क बनाए और स्वच्छ भारत योजना के तहत पश्चिम बंगाल के लगभग 74 लाख घरों में शौचालय बनाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के लगभग 8 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा क्योंकि ममता दीदी नहीं चाहती कि आयुष्मान भारत योजना यहां शुरू हो। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि एक बार आप पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, हम यहाँ के लोगों को भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट आयुष्मान भारत की सुविधा का लाभ देंगे। बीरभूम में उज्ज्वला योजना के तहत 1.08 लाख लोगों को एलपीजी सिलेंडर दिया गया। हमने तो अपना हिसाब दिया, अब ममता दीदी अपना हिसाब-किताब लेकर आएं।

 

तृणमूल कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि जिसको भारत सरकार ने गौ तस्करी में जेल में डाला, ऐसे नेताओं को आज भी दीदी ने अपनी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये रखा है। यदि पश्चिम बंगाल में आप बम धमाका बंद करना चाहते हैं, गौ-तस्करी रोकना चाहते हैं, भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते हैं, भाई-भतीजावाद को बंद करना चाहते हैं तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी। मैं आप लोगों के सामने गारंटी देकर जाता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ममता दीदी के हिटलर जैसे शासन को नहीं चलने देगी। ममता दीदी, आप भले स्वप्न देख रही हैं कि आप के बाद आपका भतीजा मुख्यमंत्री बनेगा लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि पश्चिम बंगाल में अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का बनने जा रहा है। इसका ट्रेलर 2024 में लोक सभा चुनाव में 35 सीटों पर कमल खिलने के साथ शुरू होगा। पश्चिम बंगाल में 35 सीटों पर भाजपा को विजयी बना कर फिर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को मजबूत जवाब ममता बनर्जी नहीं दे सकती, कश्मीर से आतंकवाद ममता दीदी ख़त्म नहीं कर सकती। ये केवल और केवल मोदी जी कर सकते हैं और कोई नहीं। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को कांग्रेस, तृणमूल, कम्युनिस्ट, सपा, बसपा, राजद - सब वर्षों से लटका कर बैठे थे। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मंदिर का शिलान्यास कर दिया और तेज गति से श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। देश को सुरक्षित करना है, समृद्ध बनाना है, पश्चिम बंगाल में शांति स्थापित करनी है, यहाँ से भ्रष्टाचार को ख़त्म करना है और पश्चिम बंगाल से भाई-भतीजावाद को ख़त्म करना है तो आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना होगा।

To Write Comment Please लॉगिन