Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Karnataka


द्वारा श्री अमित शाह -
06-05-2023
Press Release

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के येल्लम्मा (बेलगावी ग्रामीण), अठानी, चिकोडी-सदलगा और यामकानमर्दी (चिकोडी) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मैंने कर्नाटक के कई हिस्सों का दौरा किया है। हर जगह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। 13 मई को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

*******************

कांग्रेस पीएफआई के एजेंडे पर चलती है। PFI ने अल्पसंख्यकों का बजट 10,000 करोड़ रुपये करने और आरक्षण देने की मांग रखी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई की इन दोनों मांगों का समर्थन कर PFI के एजेंडे को आगे बढ़ाया है। कांग्रेस मुस्लिमों को 4 की जगह 6% आरक्षण देने की बात कर रही है। भाजपा एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम नहीं होने देगी।

*******************

कांग्रेस का मेनिफेस्टो बस झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ढेर सारे ऐसे वादे किए हैं जो कभी पूरे ही नहीं हो सकते। कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा कर रही है जो सरासर असंवैधानिक है। तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा करने वाली कांग्रेस को कभी भी वोट नहीं देना चाहिए।

*******************

कांग्रेस ने वर्षों तक प्रभु श्रीराम पर ताला लगा कर रखा। कांग्रेस ने पहले प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया। अब कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली के भक्तों पर बैन लगाने की बात की है। कांग्रेस का एक बड़ा नेता कहता है कि बजरंगबली की जन्म तिथि कौन सी है? आपके पास सर्टिफिकेट है क्या?

*******************

कर्नाटक तो बजरंगबली की जन्मभूमि है। और कांग्रेस बजरंगबली का अपमान कर रही है। कर्नाटक की जनता कांग्रेस की एपीजमेंट की थ्यौरी का करारा जवाब देगी।

*******************

आजकल कांग्रेस पार्टी गारंटी लेकर घूम रही है। यही पांच गारंटी कांग्रेस ने गुजरात, यूपी, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भी बांटी थी। हर जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया। जिनकी खुद की कोई क्रेडिबिलिटी हो, उनकी गारंटी को जनता भी नहीं मानती। कर्नाटक में भी कांग्रेस की करारी हार होगी।

*******************

कांग्रेस की तथाकथित गारंटियों का बजट पूरे कर्नाटक के बजट के बराबर होता है। बजट जब कांग्रेस की गारंटी में ख़त्म हो जाएगा तो शिक्षक, पुलिस सहित राज्य के कर्मचारियों का वेतन कहाँ से देंगे? विधानसभा कैसे चलाएंगे? वादे करने से पहले उसका हिसाब-किताब तो कर लो।

*******************

कांग्रेस पार्टी बार-बार वीर सावरकर का अपमान करती है। राहुल गाँधी वीर सावरकर का अपमान करते हैं। वे दस जन्म भी लेंगे, तब भी वीर सावरकर के दसवें हिस्से के बराबर का बलिदान भी नहीं दे पाएंगे। भाजपा सरकार पुण्यात्मा वीर सावरकर की याद मेंसुवर्ण सौंधमें उनकी तस्वीर लगाई है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों गरीबों को घर दिए, गरीबों के घर में बिजली, गैस, पानी, मुफ्त अनाज और आयुष्मान कार्ड पहुंचाया, उस प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं। ये कांग्रेस की मानसिकता है। जनता ऐसी सोच वालों को करारा जवाब देगी।

*******************

कांग्रेस ने हमेशा लिंगायतों का अपमान किया है। सिद्धारमैया कहते हैं कि लिंगायतों ने भ्रष्टाचार की शुरुआत की। उन्हें शर्म आनी चाहिए। इंदिरा गाँधी जी ने निजलिंगप्पा का अपमान किया। राजीव गाँधी जी ने वीरेंद्र पाटील का अपमान किया। उन्हें अकारण अपमानित कर पद से हटा दिया।

*******************

कांग्रेस सरकार के समय गन्ने पर एफआरपी 2,100 रुपये प्रति टन थी जबकि भाजपा सरकार ने इसे बढ़ा कर 3,100 रुपये प्रति टन किया। हमने एथेनॉल पॉलिसी लाकर गन्ना मिलों को समृद्ध किया है। हमारी सरकार ने को-ऑपरेटिव गन्ना मिलों को 10,000 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स राहत दी है।

*******************

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर सभी बीपीएल परिवारों को दिवाली, गणेश चतुर्दशी और उगादी पर तीन एलपीजी सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। हमने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा किया है। भाजपा गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाएगी।

*******************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीबों के लिए प्रत्येक वार्ड में अटल आहार योजना शुरू की जाएगी। भाजपा सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह प्रति व्यक्ति मिल रहे 5 किलो चावल के अतिरिक्त पांच किलो रागी या ज्वार और एक लीटर नंदिनी दूध देगी।

*******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को कर्नाटक के येल्लम्मा (बेलगावी ग्रामीण), अठानी, चिकोडी-सदलगा और यामकानमर्दी (चिकोडी) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आने पर मराठों की बात करती है और कहती है कि मराठों का विकास करना चाहिए, मगर उन्होंने खुद कुछ नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी ने मराठा विकास निगम बनाकर मराठा भाइयों के विकास करने के लिए सुकृत प्रयास किया है। कांग्रेस ने छत्रपति शिवाजी महाराज को भुला दिया, वीर सावरकर को अपमानित किया। अंग्रेजों ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को जेल में डाला था। कांग्रेस पार्टी बार-बार वीर सावरकर का अपमान करती है। कांग्रेस को इतिहास मालूम नहीं है। राहुल गाँधी वीर सावरकर का अपमान करते हैं। वे दस जन्म भी लेंगे, तब भी वीर सावरकर के दसवें हिस्से के बराबर का बलिदान भी नहीं दे पाएंगे। भाजपा सरकार पुण्यात्मा वीर सावरकर की याद मेंसुवर्ण सौंधमें उनकी तस्वीर लगाई है। मैंने कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है। हर जगह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। इससे यह निश्चित प्रतीत होता है कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में बेलगावी के 18 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा विजयी हुई थी। यदि भाजपा को बेलगावी की 18 की 18 सीटें मिलती तो कांग्रेस-जेडीएस का अपवित्र गठबंधन नहीं होता और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती। इसलिए इस बार यहाँ की सारी सीटें भाजपा की झोली में डाल दीजिये।

 

धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीतिक करती है। कांग्रेस ने असंवैधानिक रूप से धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान किया और मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गैर-संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में बढ़ोत्तरी की। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी यह कहते हुए घूम रही है कि कांग्रेस की सरकार आने पर 6 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण देंगे। कांग्रेस बताये कि मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज - किसके आरक्षण में कटौती करोगे? न कांग्रेस की सरकार बनेगी और न ही एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में कटौती होगी क्योंकि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने वाली है। भाजपा ने स्टैंड लिया है कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। हम इस स्टैंड पर चट्टान की तरह खड़े हैं।

 

कांग्रेस कर रही है बजरंगबली का अपमान

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक प्रभु श्रीराम पर ताला लगा कर रखा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। कांग्रेस पार्टी इसी पर नहीं रुकी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली के भक्तों पर पर बैन लगाने की बात की है। कांग्रेस का एक बड़ा नेता कहता है कि बजरंगबली की जन्म तिथि कौन सी है? आपके पास सर्टिफिकेट है क्या? अरे कांग्रेस वालों, पूरे देश को वीर हनुमान की जयंती मालूम है। हनुमान जयंती की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था। पूरा देश प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक को हनुमान जयंती के दिन पूजता है। कांग्रेस को यह मालूम नहीं है क्योंकि उन्हें केवल और केवल तुष्टिकरण मालूम है। कर्नाटक तो बजरंगबली की जन्मभूमि है। और कांग्रेस बजरंगबली का अपमान कर रही है। कर्नाटक की जनता कांग्रेस की एपीजमेंट की थ्यौरी का करारा जवाब देगी।

 

कांग्रेस पीएफआई के एजेंडे पर

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पीएफआई पर से कई केस हटाए गए। इतना ही नहीं, सिद्धारमैया सरकार में कई पीएफआई एक्टिविस्टों को छोड़ा गया। ये भाजपा की डबल इंजन सरकार है जिसने देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई पर बैन लगाया क्योंकि भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है। जो देश विरोधी काम करेगा, वो जेल की सलाखों के पीछे जाएगा। पीएफआई ने दो मांगें रखी थी। पहली मांग थी अल्पसंख्यकों का बजट 10,000 करोड़ रुपये करो और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दो। कांग्रेस ने चुपचाप घोषणापत्र में इन दोनों मांगों का समर्थन कर PFI के एजेंडे को आगे बढ़ाया है। कांग्रेस मुस्लिमों को 4 की जगह 6% आरक्षण देने की बात कर रही है। भाजपा एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम नहीं होने देगी। तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा करने वाली कांग्रेस को कभी भी वोट नहीं देना चाहिए।

 

कांग्रेस हमेशा करती है लिंगायतों का अपमान

 

श्री शाह ने कहा कि बसवन्ना के संदेश पर चलने वाले लोगों का कांग्रेस पार्टी ने अपमान किया है। सिद्धारमैया कहते हैं कि लिंगायतों ने भ्रष्टाचार की शुरुआत की। उन्हें शर्म आनी चाहिए। सिद्धारमैया भ्रष्टाचार को जाति और संप्रदाय के साथ जोड़ रहे हैं। ये किस प्रकार की बात कर रहे हो? कांग्रेस ने हमेशा लिंगायतों का अपमान किया है। इंदिरा गाँधी जी ने निजलिंगप्पा का अपमान किया। राजीव गाँधी जी ने वीरेंद्र पाटील का अपमान किया। उन्हें अकारण अपमानित कर पद से हटा दिया। येदियुरप्पा जी को और बसवराज बोम्मई जी को मुख्यमंत्री बना कर भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा लिंगायतों को सम्मान दिया है।

 

कांग्रेस की गारंटी पर जनता को विश्वास नहीं

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी गारंटी लेकर घूम रही है। मैं कहना चाहता हूँ कि यही पांच गारंटी कांग्रेस ने गुजरात में भी बांटी थी। परिणाम ये हुआ कि वहां से कांग्रेस का सफाया हो गया। कांग्रेस ने यूपी में गारंटी बांटी थी, मणिपुर और त्रिपुरा में भी बांटी थी, नागालैंड और मेघालय में भी बांटी थी। हर जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया। राहुल गाँधी जी, आपकी गारंटी को कोई नहीं माँगता। जिनकी खुद की कोई क्रेडिबिलिटी हो, उनकी गारंटी को जनता भी नहीं मानती। अब कर्नाटक में गारंटी बांटने आए है, यहाँ भी कांग्रेस की करारी हार होगी। आप डबल इंजन की सरकार बनाइये - विकास, सुरक्षा और पीने के पानी की गारंटी - ये नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।

 

कांग्रेस की तथाकथित गारंटियों के बजट को जोड़ो तो इसका बजट पूरे कर्नाटक के बजट के बराबर होता है। राहुल गाँधी को मालूम नहीं है कि कर्नाटक वाले सब हिसाब-किताब करते हैं। बताइये, गलती से भी कांग्रेस की सरकार आई तो ये शिक्षकों की सैलरी कहाँ से देंगे, पुलिस को वेतन कहाँ से देंगे, बिजली के बिल का पैसा कहाँ से देंगे, विधानसभा कैसे चलाएंगे क्योंकि बजट तो गारंटी में खत्म हो जाएगा। अरे भाई, वादे करने से पहले उसका हिसाब-किताब तो कर लो।

 

मैंने कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखा है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में ढेर सारे ऐसे वादे किए हैं जो कभी पूरे ही नहीं हो सकते। कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा कर रही है जो सरासर असंवैधानिक है। कांग्रेस का घोषणापत्र बस झूठ का पुलिंदा है।

 

कांग्रेस बार-बार करती है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान

 

श्री शाह ने कहा कि जिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों गरीबों को घर दिए, गरीबों के घर में बिजली, गैस, पानी, मुफ्त अनाज और आयुष्मान कार्ड पहुंचाया, उस प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं। ये कांग्रेस की मानसिकता है। कांग्रेस का लेवल बताता है कि अब समय गया है, कर्नाटक की जनता को उनका लेवल बता देना चाहिए। मुझे भरोसा है कि इस चुनाव में कर्नाटक की जनता भाजपा को विजयी बना कर यह तय कर देगी।

 

भाजपा की प्रजा ध्वनि (घोषणापत्र) की प्रमुख घोषणाएं

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर सभी बीपीएल परिवारों को दिवाली, गणेश चतुर्दशी और उगादी के अवसर पर तीन एलपीजी सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। हमने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा किया है। भाजपा गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाएगी। हमारी सरकार ऐसी और एसटी महिलाओं को 10 हजार रुपये की एफडी भी देगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीबों के लिए प्रत्येक वार्ड में अटल आहार योजना शुरू की जाएगी। भाजपा सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह प्रति व्यक्ति मिल रहे 5 किलो चावल के अतिरिक्त पांच किलो रागी या ज्वार और एक लीटर नंदिनी दूध देगी।

 

कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों का किया अपमान

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गई। जब मोदी जी ने किसान सम्मान निधि योजना हमारी सरकार ने शुरू की तो कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक से केवल 17 लाख किसानों के नाम भेजे लेकिन जब भाजपा की येदियुरप्पा सरकार आई तो कर्नाटक से 54 लाख किसानों की सूची सौंपी गई और अब राज्य के 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 10-10 हजार रुपये की सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में मिल रही है।

 

डबल इंजन सरकार में विकास

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय 2009-14 के  पांच वर्षों में केंद्र से कर्नाटक को 99 हजार करोड़ रुपये मिले थे जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक को पहले पांच साल में लगभग 2.26 लाख करोड़ रुपये मिले। भाजपा की सरकार ने 5,300 करोड़ रुपये की लागत से अपर भद्रा परियोजना का समाधान निकाला। 5,000 करोड़ रुपये अपर कृष्णा परियोजना को दिए गए। 1,000 करोड़ रुपये की लागत से कलसा बंडूरी परियोजना पूरी हुई। भाजपा की सरकार ने पूरे उत्तर कर्नाटक में तीन वर्ष के अंदर हर खेत में पानी पहुंच जाए और किसान तीन फसल उगा पाएं, ऐसी व्यवस्था की गयी। कांग्रेस की सरकार के समय गन्ना पर एफआरपी 2,100 रुपये प्रति टन थी जबकि भाजपा की सरकार ने इसे बढ़ा कर 3,100 रुपये प्रति टन किया। भाजपा सरकार ने एथेनॉल की पॉलिसी लाकर गन्ना मिलों को समृद्ध किया है। हमारी सरकार ने को-ऑपरेटिव गन्ना मिलों को लगभग 10,000 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स राहत दी है।

 

श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने कित्तूर कर्नाटक विकास प्राधिकरण बनाया है। हमारी सरकार ने लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बेलगावी-कित्तूर-धारवाड़ रेल योजना शुरू की, संगोली रायन्ना सैनिक स्कूल बनाया, लगभग 210 करोड़ रुपये की लागत से बगलकोट-कुच्ची रेलवे लाइन शुरू की। 140 करोड़ रुपये एक अन्य रेलवे लाइन के लिए दिए गए। कित्तूर क्षेत्र के लिए 5,701 करोड रुपये की लागत से तलाब खोदने की 13 सिंचाई योजना प्रारंभ की गई। लगभग 1,400 करोड़ रुपये की लागत से अम्मा जयेश्वरी सिंचाई परियोजना शुरू हुई, लगभग 520 करोड़ रुपये की लगात से चंद्रभूषण लिफ्ट इरिगेशन स्कीम लॉन्च हुई, लगभग 546 करोड़ रुपये की लागत से शक्तिगिरि परियोजना बनी और बेलगावी में 30 करोड़ रुपये की लगात से कैंसर अस्पताल बनाया। भाजपा सरकार ने बेलगावी में लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेष करा कर औद्योगिक विकास कराने की दिशा में काम किया है।

 

अठानी की जनता लक्ष्मण सावदी को सिखाएगी करारा सबक

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने डबल इंजन सरकार को फिर से बनाने के लिए कमल निशान पर बटन दबाने का निर्णय लिया है। लेकिन, अठानी में अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी के साथ धोखा करने वालों को सबक सिखाने के लिए जनता वोट देगी। भाजपा छोड़ कर गए लक्ष्मण सावदी को जनता ने गत चुनाव में चुनाव हराया था। फिर भी येदियुरप्पा जी की सरकार बनी तो लक्ष्मण सावदी को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया। मैंने खुद लक्ष्मण सावदी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे विधान परिषद में भेज दीजिए। एमएलसी बना दीजिए। हमने उन्हें एमएलसी भी बनाया और उप-मुख्यमंत्री भी। विधान परिषद् 2028 तक चलेगी। लक्ष्मण सावदी पांच साल के लिए एमएलसी हैं तो फिर क्यों भाजपा छोड़कर गए, इसका जवाब यहाँ की जनता उनसे पूछेगी। सावदी गए तो गए कहाँ? गए उस कांग्रेस पार्टी में जिस कांग्रेस पार्टी ने बजरंगबली का अपमान किया, जो कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने पर 6 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण दिया जाएगा, जो कांग्रेस पीएफआई के एजेंडे पर चलती है। अठानी की जनता अपनी पार्टी को धोखा देने वाले लक्ष्मण सावदी को लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाएगी।

 

कनार्टक का विकास, देश की सुरक्षा और देश का आर्थिक विकास - ये भाजपा ही कर सकती है

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बनाया है। कनार्टक का विकास, देश की सुरक्षा और देश का आर्थिक विकास, ये तीनों काम कोई कर सकता है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। येदियुरप्पा जी और बसवराज बोम्मई जी की सरकार ने यह करके दिखाया है।

**************************

To Write Comment Please लॉगिन