केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा झारखंड विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र विमोचन के अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
झारखंड की जनता गरीबों के विकास का धन अपने परिवार और करीबियों में बांटने वालों के स्थान पर, मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण करने वाली भाजपा की सरकार को चुनने जा रही है।
*********************
हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में घुसपैठ करवाकर रोटी, बेटी और माटी को खतरे में डाला। झारखंड में भाजपा का संकल्प, माटी, रोटी और बेटी को सुरक्षित करना है
*********************
भाजपा का संकल्प पत्र करोड़ों झारखंडवासियों की आशाओं और उम्मीदों का प्रतिघोष है
*********************
हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, उनकी हत्या हो रही है, उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहा है।
*********************
तुष्टीकरण में डूबी हेमंत सरकार सुन लें, भाजपा झारखंड से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेगी।
*********************
भाजपा झारखंड में क़ानून लाकर घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई ज़मीन महिलाओं को वापस दिलाएगी।
*********************
हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक की लालच में घुसपैठियों का तुष्टीकरण कर आदिवासी महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध में 29% और बलात्कार में 45% की वृद्धि हुई है।
*********************
हेमंत सोरेन सरकार, देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। हेमंत सोरेन ने झारखंड को बर्बाद करके रख दिया है।
*********************
भाजपा सरकार बनने पर माताओं-बहनों को हर महीने 2100 रुपए दिए जायेंगे। 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और दीपावली एवं रक्षा बंधन पर एक सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।
*********************
झारखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा लेकिन आदिवासियों पर यूसीसी लागू नहीं होगा।
*********************
आदिवासी भाषाओं को लेकर एक व्याकरण शब्दकोश तैयार करने के लिए एवं पूर्वी भाषाओं के लिए भी एक विद्वानों की समिति तैयार गठित करेंगे।
*********************
हेमंत सोरेन की सरकार वादाखिलाफी वाली सरकार है। नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, खटाखट, विधवाओं को पेंशन, चूल्हा भत्ता, नवविवाहित बहन-बेटियों को रुपये देने सहित एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।
*********************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज रविवार को रांची में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया और झारखंड में भाजपा-नीत सरकार बनने पर झारखंड के विकास का रोडमैप जनता के सामने रखा। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड के लिए किये गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए झामुमो, कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर अवैध घुसपैठ, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, आदिवासियों की सुरक्षा और झारखंड में डेमोग्राफी चेंज को लेकर जोरदार हमला बोला। कार्यक्रम में मंच पर झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, केंद्रीय मंत्री श्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि झारखंड का आगामी विधानसभा चुनाव केवल सरकार बदलने के चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है। झारखंड की जनता को यह तय करना है कि उन्हें आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार चाहिए या माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर चलने वाली भाजपा सरकार चाहिए। झारखंड में घुसपैठ करवाकर रोटी, बेटी और माटी को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पैर न मार सके, ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए। बेरोजगारी और पेपरलीक से त्रस्त युवा, भारतीय जनता पार्टी की ओर आशान्वित दृष्टि से देख रहा है। झारखंड की जनता गरीबों के विकास का धन अपने परिवार और करीबियों में बांटने वालों के स्थान पर, गरीब कल्याण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चुनने जा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों की तरह केवल घोषणाएँ नहीं करती, बल्कि संकल्प लेकर उन्हें पूर्ण करती है। भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, ‘जो कहती है, वो करती है।’ भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों का इतिहास रहा है, जब-जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई, उसने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया। झारखंड में गरीब, पिछड़े वर्ग, आदिवासी, दलित और शहर के लोग, भाजपा के संकल्प पत्र को बड़ी उम्मीद के साथ देख रहे हैं। वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों में, उनकी आशाओं का प्रतिबोध हो। भाजपा ने करोड़ों झारखंडवासियों की चिंता कर, इस संकल्प पत्र की रचना की है। यह संकल्प पत्र केवल भाजपा का नहीं, बल्कि करोड़ों झारखंडवासियों की आशाओं और उम्मीदों का प्रतिघोष है। इस संकल्प पत्र में विरासत को संजोए रखने का दृढ़ संकल्प, कुशासन और भ्रष्टाचार को अंत करने की इच्छा, गरीब कल्याण, सरहदों की सुरक्षा, रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा का प्रतिबिंब है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहार वाजपेयी जी ने झारखंड राज्य बनाया था और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को सँवारने का कार्य किया। 5 वर्ष पहले झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार आई, जिसने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को ठप कर दिया। भारतीय जनता पार्टी एक नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता के पास जा रही है। भाजपा झारखंड के विकास, सुरक्षा और भ्रष्टाचार का उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करेगी।
श्री शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड के आदिवासी सुरक्षित नहीं रहा, संथाल परगना में हमारे आदिवासी साथियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। बाहरी घूसपैठिए हमारी झारखंड की बहनों को गुमराह करके उनसे शादी कर उनकी ज़मीनों पर कब्जा कर रहे है, और अगर ये समस्या समय रहते ठीक नहीं की जाती है तो न ही झारखंड की संस्कृति, रोजगार, भूमि बचेगी और न ही हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हो महसूस कर सकेगी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज झारखंड में अपने चुनावी संकल्प पत्र के तहत झारखंड में माटी,रोटी और बेटी को सुरक्षित करने का नारा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प ले रही है। भाजपा ने झारखंड के ऐतिहासिक धरोहर और विरासत को आगे लेकर चलने का काम किया है जिसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा ने शुरू की थी देश की सुरक्षा के लिए जिसके तहत भाजपा अब इसे माटी, रोटी, बेटी की सुरक्षा और आदिवासी सम्मान के साथ जोड़ के चलने का दृढ़निश्चय भारतीय जनता पार्टी ने किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं वर्षगांठ को पूरा देश इस बार पूरे धूम-धाम से जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्ग को भाजपा ने सम्मानित करने का काम किया है जबकि काका साहेब करलेकर रिपोर्ट से लेकर मंडल आयोग तक का उदाहरण रहा है कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा विरोधी पार्टी रही है। इन्होंने कभी भी पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया इससे अलग कांग्रेस पार्टी का एक और चेहरा रहा है की इन्होंने पिछड़े वर्ग को हमेशा आरक्षण से वंचित रखा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़े वर्ग को सम्मानित करने का कार्य किया है। मोदी जी की सरकार ने केंद्र की सारी शिक्षण संस्थानों में पिछड़े वर्ग के लिए 27% आरक्षण सुनिश्चित किया है एवं हमारी सरकार पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाएं भी चला रही है। आज देश के लिए गौरव की बात है की देश के आदिवासी समाज से आने वाली देश की आदिवासी बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति है। श्रीमती मुर्मू जी पहले झारखंड की राज्यपाल रह चुकी है और पूरे गौरव के साथ अब देश की राष्ट्रपति है। चाहे राज्य में किसी की भी सरकार हो लेकिन आदरणीय मोदी जी की केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं रही है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक चुनावी सभा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से 1 लाख करोड़ रुपए का हिसाब मांग रहे थे जो केवल हास्यास्पद ही है, क्योंकि मोदी जी के किए विकास कार्यों का पूरा हिसाब मौजूद है, लेकिन असली हिसाब हेमंत सोरेन को देना है झारखंड की जनता को।
श्री शाह ने झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज हेमंत सोरेन जिस कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठी है उसी कांग्रेस पार्टी की यूपीए ने वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक 10 वर्ष केंद्र में रहकर झारखंड राज्य के लिए विकास योजनाओं एवं ग्रांट एंड ऐड के माध्यम से राज्य को केवल 84 हज़ार करोड़ रुपए दिए थे जबकि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2014 से 2024 तक झारखंड के विकास के लिए 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपए दिए है, इसके अलावा 81 हज़ार करोड़ रुपए राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, 15 हज़ार करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण में, 65 हज़ार करोड़ रुपए रेलवे के विकास के लिए दिया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य के 65 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, राज्य को 9 वंदे भारत ट्रेन दि गई है, रांची-जमशेदपुर इंटरकॉरिडर का निर्माण किया जा रहा है। देवघर, बोकारो और जमशेदपुर में हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है। सबका साथ -सबका विकास के सूत्रधारक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के इकलौते प्रधानमंत्री है जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के गाँव में जाकर धरती आभा को प्रणाम किया है। झारखंड राज्य से हि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश भर के गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया, मुद्रा योजना को हरी झंडी दिखाई, सालों से पिछड़ी आदिवासी जातियों के लिए भगवान बिरसा मुंडा के गाँव से पीएम जनमन योजना को शुरू किया। रांची में आईआईएम का उद्धघाटन हुआ है, झारखंड में ट्रिपल आईटी की आधारशिला रखी गई है, प्रसाद योजना के अंतर्गत बाबा बैदहनाथ धाम को लाया गया है। 17 जिलों में विश्वकर्मा योजना से कौशल और वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और इसी तरह देश भर के जरूरतमंदों को केंद्र की मोदी सरकार घर, जल, गैस कनेक्शन, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा सहित मुफ़्त अनाज दे रही है। जिसमें सबसे बड़ा भागीदार हमारा झारखंड राज्य है, जहां 70 प्रतिशत की जनसंख्या केंद्र की योजनाओं का लाभ उठा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 5 वर्षों तक झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार रही, लेकिन विकास करने के बजाए उनके किये कृत्यों से राज्य की जनता आक्रोशित है। राज्य में महिलाओं का अपमान, महिलाओं की दुर्दशा के लिए कोई जिम्मेदार है तो वे हेमंत सोरेन है। नाबालिग बहन बेटियों की तस्करी एवं महिलाओं के अपहरण मामले में झारखंड राज्य देश में दूसरे नंबर पर है। वर्ष 2017 में जब भाजपा ने झारखंड का शासन छोड़ा तबसे हेमंत सोरेन के राज्य में महिलाओं से संबंधित अपराध में 29% प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है, बलात्कार के मामलों में 42% की वृद्धि हुई है, जो ये सबूत है की महिलाओं की सुरक्षा करने में हेमंत सरकार पूरी तरह फेल रही है। वर्ष 2017 तक भाजपा की राज्य सरकार मात्र 1 रुपए में महिलाओं के लिए 50 लाख रुपए तक की रेजिस्ट्री करती थी उसको भी हेमंत सरकार ने बंद कर दिया, लेकिन भाजपा उस योजना को पुनः शुरू करेगी। इन सभी मुद्दों से अलग एक अहम जबाव हेमंत सोरेन को देना है। अंकिता हत्याकांड ने पूरे राज्य की महिलाओं और बेटियों को अंदर से झंझोर के रख दिया था लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने कुछ भी नहीं किया। राज्य में घुसपैठिए हमारी बहन-बेटियों के साथ दूसरी-तीसरी शादी कर उनके अधिकारों का हनन कर रहे है उनकी जमीन हड़प रहे है, लेकिन हेमंत सोरेन ने वोट बैंक के कारण अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। झारखंड उच्च न्यायालय ने हेमंत सोरेन को घुसपैठियों को चिह्नित कर डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन झारखंड की सरकार मना कर देती है। भारतीय जनता पार्टी आज ये आह्वान करती है की जब झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार बन जाएगी तो एक-एक घुसपैठिए को हम निकालेंगे। जो घुसपैठिए जमीन हड़पे बैठे हुए हैं, उनसे भी कानूनी माध्यम से जमीन भेंट एवं दान को लेकर एक कानून बनाएंगे, ऐसे कृत्यों को प्रतिबंधित करेंगे और उन हड़पी हुई जमीनों को पुनः हमारी बहन-बेटियों को लौटाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, 25 लाख रोजगार तो दूर वे 5 लाख रोजगार ही दिखा दे, आज राज्य का युवा आक्रोशित है और उन्हे ढूंढ रहा है। चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने कहा था अगर वे सालाना 5 लाख नौकरियां नहीं देंगे तो इस्तीफा देंगे, लेकिन इस्तीफा तो छोड़िए उन्हे जेल जाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा और वापस आकार श्री चंपई सोरेन को पद से हटाकर पुनः मुख्यमंत्री बन गए। हेमंत सोरेन के शासनकाल में राज्य में पेपर लीक ने रिकार्ड तोड़ दिए - 11वीं का गणित का पेपर लीक, डिप्लोमा का पेपर लीक, सहायक लैब टेक्निशन का पेपर लीक, नगर पालिका भारतीयों में भी पेपर लीक, स्नातक के परीक्षाओं में पेपर लीक सहित झारखंड पब्लिक कमीशन भर्ती का भी पेपर लीक हो गया। राज्य में पेपर लीक माफिया हेमंत सोरेन के राजनैतिक शह में काम कर रहा है, पेपर लीक माफियाओं ने राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। राज्य में एक बारी भाजपा की सरकार बनवा दीजिए पेपर लीक करने वालों को सीधा करेंगे और राज्य के युवाओं के लिए एक पारदर्शी भर्ती की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी करेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में चल रही राज्य सरकार को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक नजर आ रहा है, मगर घुसपैठ के कारण झारखंड में आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और न्यायालय के गुहार के बाद भी हेमंत सोरेन सरकार हर आरोप से मुकर जाती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर, सभी घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालेगी और परिंदा भी पैर न मार सकने वाली सरहदों का निर्माण करेगी। असम में भाजपा सरकार आने के बाद घुसपैठ बिल्कुल खत्म हुआ और रोटी, बेटी और माटी का संरक्षण किया गया। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति की अति कर दी। लोहरदगा में काँवड़ियों पर हमला हुआ, राम नवमी के जुलूस में कीर्तन-भजन पर प्रतिबंध, सेहमू में बड़े पैमाने पर राम नवमी के जुलूस पर पथराव हुआ, साहिबगंज में मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया और जमशेदपुर में ‘हिंदू, झारखंड छोड़ो’ जैसे हिंसक नारे लगाए गए। भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड में एक ऐसे कानून का राज होगा, जिसमें ऐसी हिमाकत करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा। भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई भूमि को भी मुक्त कराया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार वादाखिलाफी की सरकार रही है। झारखंड के युवाओं को 5 लाख नौकरियों का वादा फुस्स हो गया। स्नातक बेरोजगारों को 5 हजार रुपए और स्नातकोत्तर बेरोजगारों को 7 हजार रुपए का भत्ता अबतक नहीं मिला। हर गरीब को खटाखट 72 हजार रुपए, विधवाओं को 2500 रुपए पेंशन और चूल्हा भत्ता देने का वाद भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। नवविवाहित बहन बेटियों को 51 हजार रुपए अबतक नहीं दिए गए और आधार कार्ड पर 50 हजार का ऋण अब तक किसी को नहीं मिला। हेमंत सोरेन किस मुंह से गरीबों, विधवाओं, युवाओं और माता-बहनों से वोट मांगने जाएंगे, यह समझ से परे हैं। झारखंड की जनता को पता चल गया है कि हेमंत सोरेन की शब्दकोष में शर्म नाम का शब्द है ही नहीं, वह आज भी बड़े मजे से अपनी पत्नी के साथ वोट मांग रहे हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। हेमंत सोरेन सरकार में गठबंधन के साथी कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई, छापेमारी के दौरान कैबिनेट मंत्री आलम के घर से 30 करोड़ रुपए मिलते हैं। नोट गिनने वाली मशीनें गरम हो गई और पैसे ले जाने के लिए टेम्पो मंगाना पड़ा। यह पकड़ा गया पैसा और जो पैसा गठबंधन के नेताओं ने खाया है, यह सब पैसा झारखंड की जनता का पैसा है। मुखमंत्री हेमंत सोरेन ने अगर यह पैसा अपने चेले-चपाटों में न बांटा होता, तो झारखंड अब तक विकसित राज्य बन गया होता। झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है, क्योंकि यहां की खनिज संपदा अनमोल है। झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य तो है, मगर झारखंडी देश का सबसे गरीब नागरिक है और यह सब हेमंत सोरेन की सरकार और उनकी भ्रष्ट नीतियों का नतीजा है।
संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु
● गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए माताओं-बहनों के खातों में भेजेगी।
● माताओं-बहनों को 500 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा और दीपावली तथा रक्षा बंधन पर एक सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा।
● झारखंड के युवाओं के लिए 5 वर्ष में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे और करीब 3 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी भर्तियाँ की जाएंगी।
● परीक्षाओं का एक समेकिक केलेंडर जारी किया जाएगा और झारखंड के युवाओं को हर वर्ष 1 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
● हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को 2 हजार रुपए प्रतिमाह का ‘युवा साथी भत्ता’ दिया जाएगा।
● झारखंड में हर गरीब को पक्के घर का वादा पूर्ण होगा और आवास योजना के 21 लाख मकानों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
● झारखंड के पेपरलीक माफियाओं की एसआईटी जांच कारवाई जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
● घुसपैठ को रोका जाएगा और घुसपैठियों द्वारा हड़पी हुई जमीनों को प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम किया जाएगा।
● 1 रुपए में स्टाम्प ड्यूटी योजना शुरू की जाएगी।
● झारखंड की बेटियों को बीएड, नर्सिंग अरु अन्य व्यवसायिक कार्यक्रम अरु पाठ्यक्रमों में निशुरलक शिक्षा प्रदान की जाएगी।
● विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा और सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में पुनर्वास आयोग का गठन किया जाएगा।
● आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए अनुदान और सहायता प्रदान की जाएगी।
● जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा, दुमका में सिद्धो कानों, पलामू में नीलांबर पीताम्बर, लोहरदगा में बोधऊ भगत, जगन्नाथपुर में पोटोहो और गुमला में तेलंग खड़िया का भव्य स्मारक बनाया जाएगा।
● झारखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा और प्रदेश के आदिवासियों को इससे बाहर रखा जाएगा।
● मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 6 पोषण किट और 21 हजार की सहायता प्रदान की जायेगी।
● युवाओं को बेहतर और उच्च शिक्षा के लिए 10 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा।
● आयुष्मान भारत और जीवनधार योजना की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्य के साथ यह राशि 15 लाख की जाएगी।
● सीएचसी, पीएचसी अरु सरकारी अस्पतालों में 25 हजार नए बेड तैयार किए जाएंगे।
● भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टालरन्स की नीति को अपनाते हुए, एसआईटी जांच कारवाई जाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा।
● अवैध खनन को बंद किया जाएगा और 181 सीएम हेल्पलाइन को पुनः शुरू किए जाएगा।
● प्रदेश में पंचायत के मुखियाओं का वेतन 5 हजार रुपए किया जाएगा और प्रदेश को गौ तस्करी से मुक्त किया जाएगा।
● किसानों के धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से की जाएगी और 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा।
● पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण को किसी अन्य वर्ग के आरक्षण में कटौती किए बिना पूरा करने के नए तरीके खोजे जाएंगे।
● डायमंड एक्सप्रेस वे को पूरा किया जाएगा और पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 25 हजार किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी।
● सैट, नीट, आईआईटी, आईएएस, जेएएस और बैंकिंग की कोचिंग के लिए 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप और मुफ्त ऑनलाइन प्रीमियम पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जाएगा।
● उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण दिए जाएगा, जिसके ब्याज का निर्वहन झारखंड की भाजपा सरकार करेगी।
● देश के हर शहर में झारखंड जोहार भवन स्थापित किया जाएगा।
● वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के पेंशन को 25 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
● आदिवासी क्षेत्रों में प्रसंस्करण और भंडारण केंद्रों को स्थापित किया जाएगा।
● सभी वन उत्पादनों की खरीदी की जाएगी।
● झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, जो 5 लाख युवाओं को 1 लाख की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
● आईआईटी को हब अंड स्पोक मॉडल के माध्यम से उन्नत किया जाएगा।
● प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ने वाले रास्तों को भगवती सर्किट के रूप में विकसित करेंगे।
● बाबा बैद्यनाथ और वसुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र को अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं के साथ लैस किए जाएगा।
● झारखंड को इको-टुरिज़म की राजधानी के तौर पर विकसित करेंगे।
● झारखंड राज्य में बोले जाने वाली मुण्डारी, कुरूक और शबरी सहित अन्य स्थानीय भाषाओं को राज्य की शिक्षण संस्थानों में लागू करेंगे। इसके साथ ही कुछ भाषाओं को झारखंड की अधिकृत भाषा के तौर पर भी घोषित करेंगे। 8वीं अनुसूची में उन भाषाओँ को समाहित करने का कार्य करेंगे।
● आदिवासी भाषाओं को लेकर एक व्याकरण शब्दकोश तैयार करने के लिए एवं पूर्वी भाषाओं के लिए भी एक विद्वानों की समिति तैयार गठित करेंगे।
श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस चुनावी संकल्प पत्र में 5 प्रमुख वादे किये है, जिनके माध्यम से हम झारखंड का सर्वांगीण विकास करेंगे और इसके लिए भाजपा कटिबद्ध है। भाजपा झारखंड की जनता को विश्वास दिलाती है कि हम झारखंड को इस तरह विकसित करेंगे जिससे किसी भी युवा को मजदूरी करने के लिए झारखंड से बाहर नहीं जाना होगा युवाओं को यही राज्य के अंदर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। राज्य में मौजूद खनिज संपदा का पूर्णतः उपयोग राज्य के विकास के लिए होगा। खनिज संपदा के आधार पर उद्योग लाएंगे और रोजगार देंगे। झारखंड की सरकार ने जिस तरह खनन कर खनिज संपदा को तार-तार किया है हम उसको पुनः ठीक कर आदिवासी कल्याण का कार्य करेंगे। स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बड़े स्वप्न के साथ झारखंड की रचना की थी, वर्ष 2014 में डबल इंजन के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को विकास के पटरी पर लाने का काम किया था, लेकिन हेमंत सोरेन ने अपने 5 साल के शासन में राज्य को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का माध्यम बना कर रख दिया। सहारा को लेकर हेमंत सोरेन अप्रचार कर रहे है, 10 वर्षों तक हेमंत सोरेन 2004 से 2014 तक केंद्र सरकार में एक सहयोगी के तौर पर रहे इसके अलावा 5 साल राज्य में शासन में रहे लेकिन सहारा के लिए कुछ नहीं किया और अब दुष्प्रचार कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी पुनः ये स्पष्ट करती है कि सहारा कोऑपरेटिव में वैध रूप से जिन्होंने भी इनवेस्टमेंट किया है उन्हे उनका पाई-पाई का हक भाजपा की सरकार देगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी आदिवासी भाइयों आश्वासन देते हुए कहा कि यूसीसी से किसी भी आदिवासी भाई को डरने की जरूरत नहीं है, यूसीसी से हमारे किसी भी आदिवासी भाई का कोई भी अधिकार, कानून और कोई भी परंपरा बाधित नहीं होगी। हमारे आदिवासी भाइयों, माताओं-बहनों समेत बच्चों को यूसीसी से कोई नुकसान नहीं है यूसीसी से हमारे आदिवासी भाइयों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। राज्य में हमारी माताओं बहनों के साथ हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाया जाएगा घुसपैठ पर रोक लगाई जाएगी एवं हमारी बहनों को गुमराह कर उनसे दूसरी-तीसरी शादी कर जो जमीन छीनी गई है उसको पुनः हमारी बहनों को वापस दिया जाएगा।
श्री शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी और विकास के लिए भाजपा के डबल इंजन पर भरोसा जताते हुए राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री शाह ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र केवल वादों का पुलिंदा मात्र नहीं है बल्कि एक-एक वादा पत्थर की लकीर है जो पूरा होगा।
****************
To Write Comment Please लॉगिन