Salient points of BJP National President Shri J.P. Nadda while paying floral tributes to Bharat Ratna Baba Sahab Bheem Rao Ambedkarji on his Jayanti at BJP HQ


14-04-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की 

 

मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से आज बाबासाहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ आज के दिन हम सभी पार्टी कार्यकर्ता संकल्पित भाव से बाबासाहब के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लेते हैं।

*******************

आज हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब की जन्मजयंती मना रहे हैं। देश में विकास, सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक न्याय की दृष्टि से बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय है जिसे भारत की जनता कभी भुला नहीं सकती। भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब के बताये रास्ते पर चलने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

*******************

यदि बाबासाहेब को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित करना हो और उन्हें याद करना हो तो हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिएआधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहब का योगदान एवं उनकी भूमिका के लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जितनी भी योजनाएं हाथ में ली हैं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, वे सभी सामाजिक न्याय, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और समाज के अंतिम पायदान कर खड़े लोगों को ताकत देने के लिए ही हैं।

*******************

बाबासाहब ने भावी भारत के लिए जिन कार्यों को पूरा करने का स्वप्न देखा था, उन सबको आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है। आज भी हमारी मोदी सरकार बाबासाहब के बताये रास्ते पर चलते हुए सर्व-समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है।

*******************

पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने बाबासाहेब की 125वीं जयंती मनाई गई। पहली बार बाबासाहेब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों कोपंचतीर्थघोषित किया। साथ ही, इसका विकास भी किया गया।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबासाहेब के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया। उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किए गए।

*******************

भारतीय जनता पार्टी की पंचनिष्ठा के सिद्धांतों में समतामूलक एवं शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना है और आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार आई है तो उसने अपनी नीतियों, कार्यों और योजनाओं के माध्यम से इसके लिए काम किया है।

*******************

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। देश सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय की दृष्टि से किस तरह समानता की राह पर अग्रसर हो सकता है और देश का प्रजातंत्र किस तरह मजबूत हो सकता है, इसकी नींव संविधान के माध्यम से बाबासाहेब ने रखी थी।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उनके चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यकर्ताओं से बाबासाहब के सेवा और समर्पण के भाव को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश, पार्टी के संगठक श्री वी सतीश, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती डी पुरंदेश्वरी, केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री हंसराज अहीर, पार्टी के कार्यालय सचिव श्री महेंद्र पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख एवं अनसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

बाबासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् मीडिया को सम्बोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से आज बाबासाहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ आज के दिन हम सभी पार्टी कार्यकर्ता संकल्पित भाव से बाबासाहब के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लेते हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहब अंबेडकर अत्यंत ही मेधावी छात्र थे और उनका चयन 1913 में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए हो गया था जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज सारे देश में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है। आज हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब की जन्मजयंती मना रहे हैं। देश में विकास, सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक न्याय की दृष्टि से बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय है जिसे भारत की जनता कभी भुला नहीं सकती। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। देश सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय की दृष्टि से किस तरह समानता की राह पर अग्रसर हो सकता है और देश का प्रजातंत्र किस तरह मजबूत हो सकता है, इसकी नींव संविधान के माध्यम से बाबासाहेब ने रखी थी। समाज को एक सूत्र में पिरो कर आगे बढ़ाने में उनकी महती भूमिका रही है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक क्षेत्रों में श्रद्धेय बाबासाहब का योगदान अविस्मरणीय है। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहब का योगदान एवं उनकी भूमिका के लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम सबको बाबासाहब के संघर्ष एवं उनके राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों के लिए किये गए कार्यों से प्रेरणा भी मिलती है। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में समता, समानता, बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका रही।

 

श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं की समाज में समानता तथा उनके गरिमापूर्ण जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए लड़ते हुए श्रद्धेय बाबासाहब अंबेडकर जी ने कानून मंत्री से इस्तीफा तक दे दिया था। उनका मानना था कि समाज में जब तक समानता और समता का भाव नहीं आयेगा, तब तक राष्ट्र के विकास में सभी भारतवासियों की भागीदारी तय नहीं हो सकती है। वे राष्ट्र के उत्थान के लिए आजीवन प्रयासरत रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहब ने भावी भारत के लिए जिन कार्यों को पूरा करने का स्वप्न देखा था, उन सबको आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है। आज भी हमारी मोदी सरकार बाबासाहब के बताये रास्ते पर चलते हुए सर्व-समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है। बाबासाहेब को सही मायनों में सम्मान देने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया। पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने बाबासाहेब की 125वीं जयंती मनाई गई।  पहली बार बाबासाहेब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों कोपंचतीर्थघोषित किया। साथ ही, इसका विकास भी किया गया। मध्य प्रदेश के महू में जन्मभूमि, लंदन में डॉ अंबेडकर मेमोरियल के रूप में शिक्षाभूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, मुंबई में चैत्य भूमि और दिल्ली में नेशनल मेमोरियल के रूप में महापरिनिर्वाण भूमि का विकास किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबासाहेब के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया। उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किए गए। साथ ही, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 अप्रैल, 2018 को दिल्ली में भीमराव अंबेडकर जी की याद में देश को राष्ट्रीय स्मारक समर्पित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंचनिष्ठा के सिद्धांतों में समतामूलक एवं शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना है और आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार आई है तो उसने अपनी नीतियों, कार्यों और योजनाओं के माध्यम से इसके लिए काम किया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि बाबासाहब के प्रति हमारा दृष्टिकोण, उनकी प्रेरणा को प्राप्त कर समाज के वंचित, शोषित तथा पिछड़ों के स्तर को उठाना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए मैं भारतीय जनता पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूँ कि हम सब बाबासाहब के जीवन को अपने जीवन का आदर्श मान कर कार्य में जुटें तथा हम समतामूलक समाज बनाने एवं सबको साथ लेकर चलने के सिद्धांत के प्रति कटिबद्ध होकर उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत हों। यदि बाबासाहेब को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित करना हो और उन्हें याद करना हो तो हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी सदैव उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जितनी भी योजनाएं हाथ में ली हैं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, वे सभी सामाजिक न्याय, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और समाज के अंतिम पायदान कर खड़े लोगों को ताकत देने के लिए ही हैं। भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब के बताये रास्ते पर चलने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

 

************************

 

To Write Comment Please Login