Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


by Shri Sambit Patra -
12-06-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार नौटंकी कर रही है वह कहीं न कहीं उनके गुनाह  को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छुपाना चाहती है.

*******

गांधी परिवार जिसे कांग्रेस पार्टी प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ाती है, वह किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है. घोटाले पर यदि एक पुस्तिका लिखी जाए तो नेशनल हेराल्ड मामला इसमें एक प्रमुख अध्याय के रूप में शामिल होगा.

*******

यह विदित है कि सोनिया जी और राहुल जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं.

*******

राहुल गांधी जाकर ED के सामने सत्य को कबूल करें कि हां उन्होंने 500 करोड़ का गबन किया है. नेशनल हेराल्ड के केस में राहुल जी ने जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को भी वो बताएं.

*******

महात्मा गांधी जी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी किस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके उन्हें अपमानित कर रहे हैं.

*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, भुवनेश्वर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार नौटंकी कर रही है वह कहीं न कहीं उनके गुनाह  को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छुपाना चाहती है.

 

डॉ पात्रा ने कांग्रेस और गाँधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि घोटाले पर यदि एक पुस्तिका लिखी जाए तो नेशनल हेराल्ड मामला इसमें एक प्रमुख अध्याय के रूप में शामिल होगा. गांधी परिवार जिसे कांग्रेस पार्टी प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ाती है, किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे पूरा देश अवगत है. यह विदित है कि सोनिया जी और राहुल जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं. राहुल गांधी जाकर ED के सामने सत्य को कबूल करें कि हां उन्होंने 500 करोड़ का गबन किया है. नेशनल हेराल्ड के केस में राहुल जी ने जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को भी वो बताएं.

 

डॉ पात्रा ने गाँधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल जी के ईडी के समक्ष प्रस्तुत होने से पहले कांग्रेस के सारे सांसदों को दिल्ली बुलाया जा रहा है और ढोंग रचाया जा रहा है। महात्मा गांधी जी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी किस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके उन्हें अपमानित कर रहे हैं.  

 

डॉ पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 1937-38 में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने 5 हजार स्वतंत्रता सेनानियों से चंदा इकठ्ठा करके एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी बनाई थी। एजेएल कंपनी पंडित जवाहर लाल नेहरू की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं थी। इस कंपनी को दिल्ली सहित सभी शहरों के प्राइम लोकेशन पर भूमि आवंटित की गयी थी। आज उन संपत्तियों का आंकलन किया जाए तो लगभग 5,000 करोड़ रूपये की संपत्ति एजेएल के पास बनती है। 70 के दशक से यह कंपनी घाटे में जाने लगी और 2008 आते आते कर्ज में डूब गयी और इसपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज आ गया. अखबार का प्रकाशन बंद कर दिया गया।

 

कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को कर्ज से उबारने के लिए 90 करोड़ रुपये का लोन दिया। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और तत्कालीन कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा ने तब पहला गलत काम किया कि एक राजनैतिक दल होते हुए एक कार्मशियल कंपनी को लोन दिया, जिसकी अनुमति नहीं है और कानूनन जूर्म है, क्योंकि राजनीतिक दल में आम जनता के चंदे की राशि होती है। एजेएल के तत्कालीन कोषाध्यक्ष भी मोतिलाल वोहरा जी थे और उस समय कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष भी मोतिलाल वोहरा ही थे। सोनिय जी के कहने पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतिलाल वोहरा ने एजेएल के कोषाध्यक्ष मोतिलाल वोहरा को 90 करोड़ रुपये का लोन दे दिया। डॉ पात्रा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इसके बाद सोनिया जी, राहुल जी, मोतिलाल वोहरा जी ने मिलकर यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी बनाई। वैसे तो राहुल जी स्वयं को चिरंतन यंग मानते हैं, शायद इसलिए इस कंपनी का नाम भी यंग इंडियन लिमिटेड रखा गया। इसमें डायरेक्टर सोनिया जी, राहुल जी, मोतिलाल वोहरा जी बन गए।

 

इसके बाद सोनिया जी के कहने पर एजेएल का 90 करोड़ रुपये का कर्ज अब यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी को चुकानी थी जिसके बदले एजेएल के सारे शेयर यंग इंडिया लिमिटेड को दे दी गई। 10- 10 रुपये के 9 करोड़ शेयर बनाए गए और सारे शेयर यंग इंडियन लिमिटेड को दे दिए गए। एजेएल के पास अन्य कई शेयर होल्डर भी थे लेकिन किसी से भी इसके बारे में नहीं पूछा गया. यंग इंडिया ने इसके बदले एजेएल को मात्र 50 लाख रुपये दिए। सोनिया और राहुल जी ने जिस यंग इंडियन कंपनी को महज 5 लाख रुपये में शुरू किया था, देश के सभी बड़े शहरों के प्राइम लोकेशन की संपत्ति अब यंग इंडिया की हो गयी।

 

यंग इंडिया लिमिटेड के 38-38 प्रतिशत शेयर सोनिया जी और राहुल जी के पास हैं अर्थात मां-बेटे के पास कुल मिलाकर 76 प्रतिशत और मोतिलाल वोहरा के पास 12 प्रतिशत शेयर हैं । फिर सोनिया जी के निर्देश पर कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा जी ने एजेएल के 90 करोड़ ऋण माफ़ कर दिए. इस प्रकार, सोनिया जी और राहुल जी ने 5 लाख खर्च करके 5,000 करोड़ रुपये का गबन किया।

 

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please Login