Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


by Shri Sambit Patra -
14-06-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबिता पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार को प्रथम परिवार के रूप में देखती है और भ्रष्टाचार मामले में उस परिवार के खिलाफ कार्रवाई होने पर बेचैन हो जाती है। इससे देश की जन भावना आहत होती है।

*************

क्या यह हकीकत नहीं है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ट्रायल कोर्ट गयी थी? कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी गुहार लगायी थी। हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश नहीं दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि प्रथम दृष्टया में यह बहुत बड़ा मामला प्रतीत होता है.

*************

मामले को रफा-दफा कराने के लिए कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी सहित कांग्रेस पार्टी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगायी थी। इस मामले में कांग्रेस के वकीलों ने लंबी बहस में कहा था कि इस केस में कोई मेरिट नहीं है इसे खारिज कर दी जाए।

*************

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी सुनवाई के बाद 2016 मे अपना स्पष्ट मत रखते हुए कहा था कि इस केस को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इस केस में मेरिट बनता है। इस केस में क्रिमिनल प्रॉसेक्यूशन का मामला चल रहा है.  उन पर केस चलेगा और उन्हें अदालत की सुनवाई का सामना भी करना पड़ेगा।

*************

नेशनल हेराल्ड मामला कोई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में नहीं चल रहा है, बल्कि यह मामला देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अदालत में चल रहा है।

*************

गांधी परिवार को लगता है कि उनका परिवार प्रथम परिवार है, उन पर भ्रष्टाचार का मुकदमा कैसे चल सकता है? उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस देश में ना कोई राजा है और ना ही राजकुमार। इस देश में हर व्यक्ति समान अधिकार एवं कर्तव्य वाला नागरिक है।

*************

जब कांग्रेस से पूछा जाता है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति क्या जवाहर लाल नेहरू की थी तो वे कहते हैं- कोरोना। तथ्य यह है कि एजेएल कांग्रेस पार्टी की संपत्ति नहीं थी, इस पर उनकी बपौती नहीं है। 5000 स्वतंत्रता सेनानियों ने एजेएल मे स्टेक होल्डर थे यह उनकी संपत्ति थी और उनके चंदे की राशि से एजेएल कंपनी बनी थी।

जब कांग्रेस से पूछा जाता है कि तत्कालीन सरकार ने दिल्ली, लखनउ, भोपाल सहित बड़े शहरों में प्राइम लोकेशन पर एजेएल को भूमि आवंटित की थी, जो आज करोड़ों रुपए की है, उस भूमि पर बड़े-बड़े बिल्डिंग खड़े हैं। क्या यह कांग्रेस की संपत्ति है?

*************

कांग्रेस प्रवक्ता इसका जवाब देते हैं कि एमएसएमई सेक्टर काम नहीं कर रहा है। जबकि इसका सही जवाब है कि ये एजेएल की संपत्ति देश के करोड़ो टैक्स पेयर के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई की संपत्ति है। सोनिया जी और राहुल जी ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के 76 प्रतिशत स्टेक होल्डर के रूप में हथिया लिए हैं।

*************

जब इनसे पूछा जाता है कि 2008 में एजेएल अखबार के प्रकाशन बंद करने का फैसला लिया गया था तब इस निर्णय को लागू करने के लिए एजेएल की 1057 अन्य शेयर होल्डर के साथ बैठक कर क्या उनसे सहमती प्राप्त की थी? जब एजेएल ने 99 प्रतिशत शेयर यंग इंडियन लिमिटेड को ट्रांसफर किया तब क्या उन सभी शेयर होल्डरो से अनुमति ली थी? कांग्रेस पार्टी के पास इसका कोई जवाब नहीं होता। जबकि कोर्ट ने कहा है कि एजेएल के शेयर होल्डरों से इस बारे में कोई अनुमति नहीं ली गयी है।

*************

राहुल गांधी जी इधर उधर की बात न करें, प्रवर्तन निदेशालय को सिर्फ यह बताएं कि मां-बेटे ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को कब, कैसे और किधर लूटा?

*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबिता पात्रा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी के वक्तव्य पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी इधर उधर की बात न करें, प्रवर्तन निदेशालय को सिर्फ यह बताएं कि मां-बेटे ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को कब, कैसे और किधर लूटा?

 

भ्रष्टाचार मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं के पैदल मार्च पर तंज कसते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार भी करेंगे और जब उन्हें भ्रष्टाचार करने से रोका जाएगा तब वे कहीं न कहीं अपने आप को कानून से ऊपर मानने लग जायेंगे। कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार को प्रथम परिवार के रूप में देखती है और भ्रष्टाचार मामले में उस परिवार के खिलाफ कार्रवाई होने पर बेचैन हो जाती है। इससे देश की जन भावना आहत होती है।

 

डॉ पात्रा ने कांग्रेस के आज के बयान को भटकाने वाला बताते हुए सवाल पूछा कि क्या यह हकीकत नहीं है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ट्रायल कोर्ट गयी थी? कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी गुहार लगायी थी। दिल्ली हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश नहीं दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि प्रथम दृष्टया में यह बहुत बड़ा मामला प्रतीत होता है. डॉ पात्रा ने कहा कि इस मामले के प्रथम आरोपी सोनिया गांधी और आरोपी नम्बर दो राहुल गांधी की विश्वनीयता पर सवाल उठता है।

 

मामले को रफा-दफा कराने के लिए कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी सहित कांग्रेस पार्टी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगायी थी। इस मामले में कांग्रेस के वकीलों ने लंबी बहस में कहा था कि इस केस में कोई मेरिट नहीं है इसे खारिज कर दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पूरी सुनवाई के बाद 2016 मे अपना स्पष्ट मत रखते हुए कहा था कि इस केस को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इस केस में मेरिट बनता है। इस केस में क्रिमिनल प्रॉसेक्यूशन का मामला चल रहा है. उन पर केस चलेगा और उन्हें अदालत की सुनवाई का सामना भी करना पड़ेगा।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला कोई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में नहीं चल रहा है, बल्कि यह मामला देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अदालत में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को लगता है कि उनका परिवार प्रथम परिवार है, उन पर भ्रष्टाचार का मुकदमा कैसे चल सकता है? उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस देश में ना कोई राजा है और ना ही राजकुमार। इस देश में हर व्यक्ति समान अधिकार एवं कर्तव्य वाला नागरिक है।

 

यह विषय उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं को कभी भी प्रधानमंत्री के रूप में संबोंधित नहीं किया बल्कि वे स्वयं को देश का सेवक बताया है। इसलिए राहुल जी देश के नागरिक हैं तो उन्हें भी इसके दायित्व का निर्वहन करना होगा।

 

डॉ. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आज का बयान उनकी पार्टी के भीतर की बौखलाहट को दर्शाता है। जब कांग्रेस से पूछा जाता है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति क्या जवाहर लाल नेहरू की थी तो वे कहते हैं- कोरोना। तथ्य यह है कि एजेएल कांग्रेस पार्टी की संपत्ति नहीं थी, इस पर उनकी बपौती नहीं है। 5000 स्वतंत्रता सेनानियों ने एजेएल मे स्टेक होल्डर थे यह उनकी संपत्ति थी और उनके चंदे की राशि से एजेएल कंपनी बनी थी।

 

डॉ. पात्रा ने कहा कि जब कांग्रेस से पूछा जाता है कि तत्कालीन सरकार ने दिल्ली, लखनउ, भोपाल सहित बड़े शहरों में प्राइम लोकेशन पर एजेएल को भूमि आवंटित की थी, जो आज करोड़ों रुपए की है, उस भूमि पर बड़े-बड़े बिल्डिंग खड़े हैं। क्या यह कांग्रेस की संपत्ति है? कांग्रेस प्रवक्ता इसका जवाब देते हैं कि एमएसएमई सेक्टर काम नहीं कर रहा है। जबकि इसका सही जवाब है कि ये एजेएल की संपत्ति देश के करोड़ो टैक्स पेयर के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई की संपत्ति है। सोनिया जी और राहुल जी ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के 76 प्रतिशत स्टेक होल्डर के रूप में हथिया लिए हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पात्रा ने कहा कि जब इनसे पूछा जाता है कि 2008 में एजेएल अखबार के प्रकाशन बंद करने का फैसला लिया गया था तब इस निर्णय को लागू करने के लिए एजेएल की 1057 अन्य शेयर होल्डर के साथ बैठक कर क्या उनसे सहमती प्राप्त की थी? जब एजेएल ने 99 प्रतिशत शेयर यंग इंडियन लिमिटेड को ट्रांसफर किया तब क्या उन सभी शेयर होल्डरो से अनुमति ली थी? कांग्रेस पार्टी के पास इसका कोई जवाब नहीं होता। जबकि कोर्ट ने कहा है कि एजेएल के शेयर होल्डरों से इस बारे में कोई अनुमति नहीं ली गयी है। जस्टीस मार्केंडेय काटजू और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने लिखित शिकायत की है कि हम भी शेयर होल्डर थे और हम से अनुमति नहीं ली गयी। तब कांग्रेस नेता कहते हैं कि चीन घुसकर बैठा है, चीन आ गया। सच्चाई है कि इनके पास जवाब नहीं है।

 

डॉ. पात्रा ने कहा कि जब राहुल गांधी जी से पूछा जाता है कि क्या यह हकीकत नहीं है कि आपका यंग इंडियन कंपनी के मूलधन के आधार पर 50 लाख रुपए देकर एजेएल की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति हड़प ली? क्या आपने इसके लिए डोटैक्स मर्चेन्डाइज प्राइवेट लिमिटेड से लोन लिया था? जिस कंपनी के वित्तीय लेने देन को इंटेलीजेंस यूनिट ने संदिग्ध मानते हुए रेड फ्लैग की श्रेणी में डाल रखा है।

 

डॉ पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज क्रोनोलॉजी समझा रही थी, लेकिन हम उन्हें सही क्रोनोलॉजी समझाते हैं। क्रोनोलॉजी यह है कि एजेएल के पास हिंदुस्तान की जनता की करोड़ों रुपए की जमीन थी। एजेएल कांग्रेस की संपत्ति नहीं थी। मां-बेटे ने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाकर करोड़ों की संपत्ति को लूटा है, यही भ्रष्टाचार की क्रोनोलॉजी है। भ्रष्टाचारियों को कानून का सामना करना ही पड़ेगा। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि- तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला किसने लूटा? राहुल जी ईडी को सिर्फ यह बताएं कि आपने और सोनिया जी ने कब, कैसे और किधर लूटा?

 

(महेंद्र कुमार)

 

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login