Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


by Shri Sambit Patra -
26-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

छत्तीसगढ़ में पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 316 ऐसे वादे घोषणापत्र के जरिये किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए। चुनाव के समय जहां तक कांग्रेस पार्टी का संबंध है तो झूठ का पुलिंदा जनता के समक्ष रखना, उसे पूरा नहीं करना, ये उसकी आदत बन चुकी है।

******************

कल राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे। छत्तीसगढ़ में उन्होंने जिस प्रकार कई झूठे वादों को सामने रखा, आज वक्त चुका है कि भाजपा और हिंदुस्तान की जनता, छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का काम करे।

******************

भाजपा ने बघेल सरकार के घोटालों और झूठ पर 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया है। कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ में वास्तविक चेहरा बड़ा खौफनाक है।

******************

छत्तीसगढ़ में लाखों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत हुए लेकिन बघेल सरकार की अकर्मण्यता के कारण राज्य के लाखों किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 4 वर्ष से तेंदुपत्ता पिकअप करने वाली महिलाओं को बोनस नहीं दिया गया है

******************

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। कांग्रेस सरकार में बलात्कार के कई मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।

******************

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने पूर्ण शराबबंदी का वादा तोड़ कर घर-घर शराब पहुंचाई और कमीशनखोरी कर 2,161 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया। पीडीएस में घोटाला किया गया। ऑनलाइन सट्टे को बढ़ावा देकर भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के लाखों परिवार के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया।

******************

कोयला घोटाला, वन विभाग के 33 टेंडर में अनियमितता कर घोटाला, गोबर घोटाला, शिक्षक की भर्ती एवं ट्रासफर और पोस्टिंग में घोटाला, आंगनवाड़ी घोटाला, मितान क्लब के नाम पर घोटाला  - बघेल सरकार ने ऐसा कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा, जहाँ घोटाला किया हो।

******************

घोटालेबाज़ों की कांग्रेस सरकार ने अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को केवल गुमराह किया। खुद कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने भ्रष्टाचार की बात मानी।

******************

₹2,500 हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को जानबूझकर कड़े नियम बना कर, प्रति युवा 1.5 लाख के हिसाब से, 5 सालो में लगभग 15,000 करोड़ के लाभ से वंचित रखा।

******************

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, पर असल में कांग्रेस ने वीसीए शुल्क बढ़ाकर बिजली का बिल दोगुना कर दिया। बिजली सरप्लस राज्य में बघेल सरकार ने किया अँधेरा। 200 फूड पार्क का वादा था, 1 भी नहीं बना सकी कांग्रेस।

******************

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पत्रकारों को डरा-धमकाकर और मारपीट कर अभिव्यक्ति के अधिकारों का भी दमन कर रही है। अपने भ्रष्टाचार के खेल में व्यस्त कांग्रेस सरकार, प्रदेश के असल खिलाड़ियों से किये वादे भूल गई और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी आज नौकरी के लिए तरस रहे हैं।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर आरोप पत्र जारी किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 316 ऐसे वादे घोषणापत्र के जरिये किए थे जो पूरे नहीं किए गए। चुनाव के समय जहां तक कांग्रेस पार्टी का संबंध है तो झूठ का पुलिंदा जनता के समक्ष रखना, उसे पूरा नहीं करना, ये उसकी आदत बन चुकी है। कल राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे। छत्तीसगढ़ में उन्होंने जिस प्रकार कई झूठे वादों को सामने रखा, आज वक्त आ चुका है कि भाजपा और हिंदुस्तान की जनता, छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का काम करे।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विगत पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही। ये आरोप पत्र है जो मैं अपने साथ लेकर आया हूं। 104 पन्ने का है, बड़ी मुश्किल से दो भागों में स्टेपल करके लाया हूं। आप सोचिए घोटालों का पुलिंदा और ये आरोप पत्र कितना बड़ा है। छत्तीसगढ़ की हमारी यूनिट ने कठघरे में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। मैं संक्षेप में कुछ आरोपों को आपके समझ रखूंगा कि कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ में वास्तविक चेहरा क्या है, बड़ा खौफनाक है और क्यों है, मैं बताता हूं।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रोककर वहां की सरकार जनता के साथ साथ धोखा कर रही है। सबसे पहले किसान जो अन्नदाता है इस देश का। किसानों के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक योजना आरंभ की 6,000 रुपये प्रतिवर्ष मिलने के लिए, किसान सम्मान निधि की। मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो सत्यापित नहीं हो पाए, उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। सोचिए मोदी जी देना चाहते हैं और लेने वाले किसान हैं मगर अन्नदाता तक पैसा कैसे नहीं पहुंचे वो कांग्रेस पार्टी ने किया है। 4 वर्ष से तेंदूपत्ता पिकअप करने वाली महिलाओं को बोनस नहीं दिया गया है

 

बघेल सरकार द्वारा किये गए घोटालों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में बलात्कार के कई मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया है। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आईना दिखाएगा। कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है?

 

डॉ पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने पूर्ण शराबबंदी का वादा तोड़ कर घर-घर शराब पहुंचाई और कमीशनखोरी कर 2,161 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया। पीडीएस में किये ₹600 करोड़ रुपये का घोटाला किया। गरीब के मुंह से निवाला छीनकर और प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए चावल में ₹ 5,000 करोड़ का घोटाला किया। कांग्रेस की बघेल सरकार ने अपने संरक्षण में प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे को बढ़ावा दिया, जनता के लगभग ₹5,000 करोड़ ठगे और 50 लाख परिवारों का भविष्य अंधकारमय कर दिया।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की बघेल सरकार ने कोयला कारोबार में 25 रुपये प्रति टन की उगाही कर कुल ₹2,000 करोड़ का घोटाला किया। वन विभाग के 33 टेंडर में अनियमितता कर ₹4,000 करोड़ रुपये की लूट की। गौठान और गोवर सिर्फ कागजों पर दिखा, इसमें लगभग ₹1,300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास करने की जगह बघेल सरकार ने उसमें भी अपनी कमाई की। शिक्षक पदों की भर्ती, ट्रांसफर और पोस्टिंग और बच्चों की शिक्षा सामग्री हड़प कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबें भरी। आंगनवाड़ी में हर कार्यरत महिला के लिए केंद्र की तरफ से साड़ी के लिए आए ₹1,000 भी कांग्रेस खा गई। मितान क्लब के नाम पर कांग्रेस ने घोटाला किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि दुष्कर्म के 5,909 से अधिक मामलों को नज़रअंदाज़ कर कांग्रेस ने शांति के टापू को अपराध का गढ़ बनाया। राजनीतिक लाभ के लिए अपराध किये गए, अपराधियों को खुली छूट दी गई। घोटालेबाज़ों की इस सरकार ने अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को केवल गुमराह किया। खुद कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने भ्रष्टाचार की बात मानी।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ₹2,500 हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को जानबूझकर कड़े नियम बना कर, प्रति युवा 1.5 लाख के हिसाब से, 5 सालो में लगभग 15,000 करोड़ के लाभ से वंचित रखा। 267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले कर्मचारियों का संरक्षण कर अनुसूचित जाति / जनजाति के युवाओं को नग्र प्रदर्शन करने को मजबूर किया। बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, पर असल में कांग्रेस ने वीसीए शुल्क बढ़ाकर बिजली का बिल दोगुना कर दिया। बिजली सरप्लस राज्य में बघेल सरकार ने किया अँधेरा। 200 फूड पार्क का वादा था, 1 भी नहीं बना सकी कांग्रेस। यहाँ तक कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पत्रकारों को डरा-धमकाकर और मारपीट कर अभिव्यक्ति के अधिकारों का भी दमन कर रही है। अपने भ्रष्टाचार के खेल में व्यस्त कांग्रेस सरकार, प्रदेश के असल खिलाड़ियों से किये वादे भूल गई और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी आज नौकरी के लिए तरस रहे हैं। 22,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओ से उनकी रोजी-टोटी, उनका काम छोन कर प्राइवेट कंपनी को दे दिया।

 

डॉ संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ के कवि द्वारा लिखी गई कविता का पाठ भी किया:

 

छत्तीसगढ़ को महतारी कह कुछ पंजों ने इसको लूटा है

प्रभु राम के ननिहाल में बैठा यह मारीच भी झूठा है

हीरा कोयला लोहा सब हमारी महतारी का गहना है

पंजों ने सब कुछ बेच दिया जो छत्तीसगढ़ महतारी ने पहना है

 

जहां शबरी ने बेर खिलाए वहां यह पंजे कमीशन खा रहे हैं

छत्तीसगढ़ महतारी ने खजाने को यह दिल्ली दरबार में लूटा रहे हैं

आज युवा खड़े हैं सड़कों पर ना रोटी है ना रोजगार है

गाय मर रही भूखी प्यासी गोठन में सिर्फ भ्रष्टाचार है

 

पंजों की नापाक पकड़ से बहन बेटियां भी कहां बच पाई

सड़के बिक गई कमीशन में अपराध की बलि चढ़ गया भाई

बत्ता का गए खनिज खा गए छत्तीसगढ़ की हर चीज का गए

फिर भी इनका पेट नहीं भरता है

छत्तीसगढ़िया मर भी जाए पंजों को फर्क नहीं पड़ता है

 

उठो, जागो, निश्चय करो हे वीर नारायण की संतानों

अपने भीतर गुंडा गट के रक्त की शक्ति को पहचानो

हे गुरु घासीदास के वीर पुत्रों हमें सुंदर लाल शर्मा का सपना सजाना है

छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में कमल का फूल चढ़ाना है

अब छत्तीसगढ़ को बचाना है इसलिए भाजपा सरकार बनाना है।

 

*******************

 

To Write Comment Please Login