Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


by Dr. Sudhanshu Trivedi -
30-10-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

तथाकथित कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल सरकार पर लग रहे उतरोत्तर भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यात्मक दृष्टि से स्थापित होते जा रहे हैं। उतरोत्तर शराब घोटाले के आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारीज होती जा रही हैं।

***********************

सुप्रीम कोर्ट का अब्जर्वेशन स्पष्ट करता है कि शराब घोटाला सिर्फ तथ्यात्मक आरोप नहीं है, बल्कि प्रथम दृष्टया में 338 करोड़ रुपए के शराब घोटाले होने की ओर भी इंगित करता है।

***********************

भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से इस सवाल का जवाब चाहती है कि प्रथम दृष्टया 338 करोड़ रुपए की धांधली का शराब घोटाला हुआ है, तो घोटाले के वे पैसे कहां गए? दिल्ली की जनता भी यही सवाल पूछ रही है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया? केजरीवाल जी दिल्ली की जनता को सच्चाई बताईए और इधर-उधर की बातें मत कीजिए।

 ***********************

अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के पैसे और मनी ट्रेल के बारे में सवाल उठाया करते थे, वो आज कानूनी रूप से स्थापित होते दिख रहा है। यानी, शराब घोटाला सिर्फ आरोप और तथ्यात्मक आरोप नहीं है, बल्कि अब इसके अंदर संख्यात्मक आरोप भी सामने आ गया है, जो 338 करोड़ रुपए की राशि शराब घोटाले की ओर इंगित करता है।

***********************

अरविन्द केजरीवाल ईमानदारी के लिए जिस मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देने की मांग करते थे, भ्रष्टाचार की संलिप्तता पर अब तक 6 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

***********************

कभी वे शहीद भगत सिंह की फोटो ले कर चलने लगते हैं, तो कभी शराब घोटाले में लिप्त पार्टी, जो एक पव्वा के बदले दूसरा पव्वा फ्री दे रही थी, महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर अपनी ईमानदारी की शपथ लेते दिखाई पड़ते थे।

***********************

वाकई आप ईमानदार हैं, तो ये एक पव्वा के बदले दूसरा पव्वा फ्री क्यों किया और गांधी जी को बीच में क्यों लाया जबकि गांधी जी के जन्मदिन पर ड्राइ डे होता है?

***********************

आम आदमी पार्टी का चरित्रचोरी और सीनाजोरीजैसी हो गई है, जिसे वह पूरी नाटकीयता के साथ निभाते हैं।

***********************

कुछ दिन पहले अमित अरोड़ा, जो शराब घोटाले के आरोपी हैं, ने कहा था किसारी बातें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई थी’। इससे अब ये भी साफ हो जाता है इस कट्टर ईमानदारी के किरदार ने कितनी चोरी की है, कितनी सीनाजोरी है ?

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका 6ठी बार खारिज होने पर निशाना साधते हुए कहा कि तथाकथित कट्टर ईमानदार सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार पर लग रहे उतरोत्तर भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यात्मक दृष्टि से स्थापित होते जा रहे हैं। उतरोत्तर शराब घोटाले के आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारीज होती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट का अब्जर्वेशन स्पष्ट करता है कि शराब घोटाला सिर्फ आरोप नहीं है, बल्कि प्रथम दृष्टया में 338 करोड़ रुपए के शराब घोटाले होने की ओर भी इंगित करता है।

 

डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के अब्जर्वेशन से स्पष्ट होता है कि शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की सिर्फ जमानत याचिका ही ख़ारिज नहीं हुई है, बल्कि प्रथम दृष्टया में 338 करोड़ रुपए की अनियमितता यानी ‘भ्रष्टायचार’ भी स्थापित होते दिख रहा है। अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के पैसे और मनी ट्रेल के बारे में सवाल उठाया करते थे, वो आज कानूनी रूप से स्थापित होते दिख रहा है। यानी, शराब घोटाला सिर्फ आरोप और तथ्यात्मक आरोप नहीं है, बल्कि अब इसके अंदर संख्यात्मक आरोप भी सामने आ गया है, जो 338 करोड़ रुपए की राशि शराब घोटाले की ओर इंगित करता है।।

 

भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से इस सवाल का जवाब चाहती है कि प्रथम दृष्टया 338 करोड़ रुपए की धांधली का शराब घोटाला हुआ है, तो घोटाले के वे पैसा कहां गए? दिल्ली की जनता भी यही सवाल पूछ रही है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया? केजरीवाल जी दिल्ली की जनता को सच्चाई बताईए और इधर-उधर की बातें मत कीजिये। केजरीवाल जी, सुप्रीम कोर्ट को भी वैधानिक एवं कानूनी दृष्टि से और दिल्ली की जनता को भी नैतिक दृष्टि से सच्चाई बतानी होगी कि शराब घोटाले के पैसे कहां गए? 

 

श्री सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी ईमानदारी के लिए जिस मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देने की मांग करते थे, भ्रष्टाचार की संलिप्तता पर अब तक 6 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। केजरीवाल जी अभी तक सवाल करते थे कि पैसा कहा हैं? यह मीडिया की रिपोर्ट में नहीं बताया जाता है, पैसा जांच एजेंसी द्वारा न्यायालय के सामने बताया जाता है, और न्यायालय के समक्ष उपस्थित साक्ष्यों के माध्यम से ये पैसा उजागर हो रहे हैं और अब केजरीवाल सरकार को जवाब देना पड़ेगा की पैसा कहाँ है? शराब घोटाले का पैसा कहा है? लगता है पैसा डूब गया है, वैसे शराब में बहुतों का पैसा डूबता है, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की आम जनता का पैसा डूबो दिया है और ऐसे डूबोया है कि उबरने की उम्मीद नहीं। शराब के लिए कहा गया है कि हजारों घर डूबे हैं बोतलों में बंद पानी में, जो इसमें डूबे, वो नहीं उबरे जिंदगानी में।

 

श्री सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ दिन पहले अमित अरोड़ा, जो शराब घोटाले के आरोपी हैं, ने कहा था कि ‘सारी बातें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई थी’। इससे अब ये भी साफ हो जाता है इस कट्टर ईमानदारी के किरदार ने कितनी चोरी है कितनी सीनाजोरी है?     

 

श्री सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि चोरी ऊपर से सीनाजोरी के साथ-साथ वो नैतिकता का ऐसा नाटक करते हैं कि कभी वे शहीद भगत सिंह की फोटो ले कर चलने लगते हैं, तो कभी शराब घोटाले में लिप्त पार्टी, जो एक पव्वा के बदले दूसरा पव्वा फ्री दे रही थी, महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर अपनी ईमानदारी की शपथ लेते दिखाई पड़ते थे। वाकई आप ईमानदार हैं, तो ये एक पव्वा के बदले दूसरा पव्वा फ्री क्यों किया और गांधी जी को बीच में क्यों लाया जबकि गांधी जी के जन्मदिन पर ड्राइ डे होता है?

To Write Comment Please Login