Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


17-03-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

दिल्ली को शराब में डूबो देने वाले लोग घोटाले से बच निकलने का अथक प्रयास कर रहे हैं परंतु विभिन्न स्तरों पर जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और भिन्न-भिन्न जगहों पर मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार की सच्चाई सार्वजनिक हो रही है और उनकी पोल खुल रही है।

**********************

अब तक जो जानकारियां सामने आई है, उसके अनुसार दिल्ली के शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बराबर के जिम्मेदार दिख रहे हैं शराब घोटाले संबंधित मामले के सभी निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिर्फ संज्ञान में हो रहे थे बल्कि उनके आवस पर ही ये सभी काम हो रहे थे। शराब घोटाले के एक मुख्य आरोपी ने संजय सिंह का भी नाम लिया है।

**********************

अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके संज्ञान में शराब घोटाले करने के लिए नयी आबकारी नीति में नीतिगत परिवर्तन करके शराब माफियाओं को अवैध लाभ पहुंचाया गया था ताकि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से कमाए गए उन राशि को विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में खर्च कर सके।

**********************

आप नेता भ्रष्टाचार के मामले को महज आरोप बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे थे जबकि आज वे सभी आरोप तथ्यों के आधार पर पुख्ता होते नजर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले के विषय को डायवर्ट नहीं होने देगी। आप नेताओं के असली चेहरे अब बेनकाब हो रहे हैं।

**********************

होली का त्यौहार तो खत्म हो गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है किआम आदमी पार्टी के नेता ऐसे कुएं का पानी पी रहे है जिसमें भ्रष्टाचार का भांग मिला हो।

**********************

अरविंद केजरीवाल जो अपने आप को कट्टर ईमानदार होने का दावा करते थे, आज झूठों के सरदार नजर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं के चेहरे पर लगा ईमानदारी का मुखौटा उतर रहा है।

**********************

10 वर्ष के कम अंतराल में पूरे भारत में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र एवं चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होगा और ना ही इतनी बड़ी राजनीतिक गिरावट आयी होगी। “AAP” ने भारतीय राजनीति में इतना अधिक रंगरूप बदला है, जितना किसी और दल ने नहीं बदला।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जोरदार प्रहार किया और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर भी निशाना साधा।

 

डॉ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अब तक जो तथ्य मीडिया में सामने आये हैं, उसके अनुसार अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके संज्ञान में शराब घोटाले करने के लिए नयी आबकारी नीति में नीतिगत परिवर्तन करके शराब माफियाओं को अवैध लाभ पहुंचाया गया था ताकि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से कमाए गए उन राशि को विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में खर्च कर सके। शराब घोटाले के एक मुख्य आरोपी के अनुसार शराब नीति में नीतिगत परिवर्तन करने में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई थी, ऐसी भी ख़बरें सामने आई है।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति बनाने के लिए एक तकनीकी कमिटी गठित की गयी थी। तकनीकी कमिटी ने सुझाव दिया था कि सिर्फ और सिर्फ सरकारी एजेंसी शराब कारोबार के होलसेल की जिम्मेदारी निभाएगी, होलसेल की जिम्मेदारी किसी निजी कंपनी को नहीं दी जाएगी। इसके आलावा, वैधानिक प्रक्रिया के बाद ही निजी हाथों में रिटेल कारोबार की जिम्मेदारी दी जाएगी। वर्ष 2021 के मार्च महीने के मध्य में दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इस निर्णय को बदल दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर वैधानिक प्रक्रिया में इस बदलाव का निर्णय हुआ था। उस बैठक में पूर्व स्वास्थ्य एवं जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन भी उपस्थित थे। ये तथ्य अब सबके सामने है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केजरीवाल को सच का आईना दिखाते हुए कहा कि अब तक मीडिया में सामने आई जानकारियों के अनुसार शराब घोटाले संबंधित मामले के सभी निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिर्फ संज्ञान में हो रहे थे बल्कि उनके आवस पर ही ये सभी काम हो रहे थे। इस कारण आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास अब भ्रष्टाचार मामले से बचने का कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने नोटिस दिया था कि दिल्ली के नॉन कन्फर्मिंग एरिया में जो 200 से अधिक शराब की दुकानें हैं, वे सभी अवैध है और उसका लाइसेंस रद्द हो सकता है। इस नोटिस के बावजूद केजरीवाल सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर उन शराब दुकानों को फिर से लाइसेंस आवंटित कर दिए गए। यह निर्णय भी अरविंद केजरीवाल जी के संज्ञान में हुआ था।

 

अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने पर तंज कसते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आप नेता भ्रष्टाचार के मामले को महज आरोप बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे थे जबकि आज वे सभी आरोप तथ्यों के आधार पर पुख्ता हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता जिस कट्टर ईमानदारी का दावा करते थे, आज उसकी सच्चाई जनता के सामने है।

 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जांच एजेंसियों की पूछताछ में शराब घोटाले के एक मुख्य आरोपी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह का रेफरेंस देते हुए कहा है कि उन्होंने (संजय सिंह) उसे बुलाकर चुनाव के लिए धन  इकट्ठा  करने का आग्रह किया था। इसके बदले में उस आरोपी ने शर्त रखी कि नई शराब नीति में यदि नीतिगत परिवर्तन हो जाए तो चुनाव के लिए धन इकट्ठा  हो जाएगा। इसके बाद ही नयी शराब नीति में नीतिगत परिवर्तन हो गया। ये सभी जानकारी मीडिया में सार्वजनिक है।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार के नयी शराब नीति में नीतिगत परिवर्तन होने का अर्थ है कि किसी एक नेता या मंत्री इस घोटाले में संलिप्त नहीं थे बल्कि पूरी केजरीवाल सरकार इसमें संलिप्त थी। इसलिए ये लोग शराब घोटाले मामले में आसानी से अपना पिंड नही छुड़ा सकते हैं। शराब घोटाले की स्थिति को सूरदास की पंक्ति बहुत स्पष्ट करती है किएक हो समझाइ आ के, कूप में ही भांग पड़ी।उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार तो खत्म हो गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है किआम आदमी पार्टी के नेता ऐसे कुएं का पानी पी रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार का भांग मिला हो।

 

केजरीवाल पर ईमानदारी का ढोंग करने का आरोप लगाते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो अपने को कट्टर ईमानदार होने का दावा करते थे, अब झूठों के सरदार नजर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं के चेहरे पर लगा ईमानदारी का मुखौटा उतर रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सच को छुपाने और झूठ को सच साबित करने का भरपूर प्रयास किया है किंतु शराब घोटाले की हकीकत का दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आप नेताओं के असली चेहरे अब बेनकाब हो गए हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 10 वर्ष के कम अंतराल में पूरे भारत में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र एवं चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होगा और ना ही इतनी बड़ी राजनीतिक गिरावट आयी होगी। अपने को नयी राजनीति का स्वयंभू कहने वाली पार्टी “AAP” ने भारतीय राजनीति में इतना अधिक अपना रंगरूप बदला है, जितना भारतीय राजनीति में किसी और दल ने नहीं बदला।

 

केजरीवाल सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे को डायर्वट करने की राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए डॉ त्रिवदी ने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए चाहे कितना भी मुद्दे से विषयांतर करे, जनता सीधे तौर पर उनसे भ्रष्टाचार का जबाव मांग रही है। साथ ही, जनता दिल्ली की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ किए गए खिलवाड़ का भी जबाव मांग रही है। भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले के विषय को डायवर्ट नहीं होने देगी। इसलिए आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के ऊपर भाजपा ने आज एक बार पुन: जनता का ध्यान आकृष्ट किया है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विगत कई वर्षों से आम आदमी पार्टी कभी किसी मुद्दे का सहारा लेकर ऐसा शोर-शराबा करते हैं ताकि सच को दबाया जा सके और सच को झुठलाया जा सके। दिल्ली को शराब में डूबो देने वाले लोग घोटाले से बच निकलने का अथक प्रयास कर रहे हैं परंतु विभिन्न स्तरों पर जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और भिन्न-भिन्न जगहों पर मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार की सच्चाई सार्वजनिक हो रही है। इससे आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा किए जा रहे सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उनके भ्रष्टाचार के मामले जनता के सामने रहे हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में कई राजनीतिक दल किसी न किसी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। नई नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टियों तक भ्रष्टाचार करने के मामले में सारे के सारे मौसरे भाई हैं जो आपस में मिलकर अपने अपने परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता को गुमराह करने में लगे रहते हैं, इसके लिए राजनीतिक हाहाकार मचाते हैं।

 

*************************

 

To Write Comment Please Login