Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
18-10-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री शिवानंद पाटिल अपनी काली कमाई से तेलंगाना में लोकतंत्र के महापर्व को प्रदूषित कर रहे हैं, जो कांग्रेस केहाईकमानयानीएक परिवारके दिशा-निर्देश पर हो रहा है।

********************

कांग्रेस के नेताओं को एक ही मूलमंत्र दिया गया है कि वे नेता जितना चाहेजनता को लूटेंऔर गांधी परिवार परधन की बरसातकरें। अगर, लूट का माल कुछ बच जाए तो अपने उपर धन की बरसात कराएं, लेकिन जनता की सेवा नहीं करे।

********************

कांग्रेस हाईकमान यानी गांधी परिवार ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार का एटीएम बनाकर रखा है। उसका एक ही काम है कि भ्रष्टाचार के एटीएम से जनता की गाढ़ी कमाई निकालो और उस भ्रष्टाचार के रुपये से लोकतंत्र के महापर्व को प्रदूषित करो। इसके बावजूद आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

********************

यह तथ्य प्रमाणित हो गया कि कर्नाटक के मंत्री वहां की जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर हैदराबाद जाते हैं और अपने उपर नोटों की वर्षा कराते हैं। क्योंकि, जब भ्रष्टाचारी मंत्री शिवानंद पाटिल से पूछा गया कि क्या वायरल वीडियो में आप ही है ना? तब उन्होंने कहा कि हां मैं ही हूं।

********************

हाल ही में कर्नाटक में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कांग्रेस के नजदीकी ठेकेदार के घर से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए, किंतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम सिद्धारमैयानिल बटा सन्नाटाहो जाते हैं और राहुल गांधी चुप्पी साध लेते हैं। यह भ्रष्टाचार के मामले में उनकी मौन स्वीकृति को दर्शाता है।

********************

कांग्रेस के डीएनए में जनता की सेवा नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार भरा हुआ है। जनता को लूटना और गांधी परिवार के हित में खर्च करना ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जन्मसिद्ध अधिकार बन गया है। भारतीय जनता पार्टी इस कांग्रेस के भ्रष्टाचार को  उजागर और ध्वस्त करती है और आगे भी करते रहेगी।

********************

कांग्रेस जवाब दे कि उसकी कर्नाटक सरकार के तीन मंत्री हैदराबाद में क्या कर रहे हैं? क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी अपनी कर्नाटक सरकार के मंत्री की ओछी और घटिया हरकत से सहमत हैं या नहीं?

********************

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के आरोपी होने की वजह से अदालत से जमानत लेकर बाहर घूम रहे हैं। क्या यही वजह है कि भ्रष्टाचार का डीएनए सभी कांग्रेसी नेताओं में उबाल मार रहा है?

********************

एक तरफ ईमानदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जो देश के विकास और गरीबों, दलितों, आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं। वहीं, दूसरी तरफ, महाभ्रष्टाचारी और महापापी कांग्रेस पार्टी है जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उनके हर काम में घपले-घोटालों का खेल होता है।

********************

भारत की प्रगति में कर्नाटक प्रदेश अहम भूमिका निभाता है। अगर कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कर्नाटक को एटीएम बनाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

********************

राजस्थान में कांग्रेस विधायक द्वारा जनता की पगड़ी उछालना उनके घमंड को दर्शाता है और यह भी बताता है कि उनका व्यवहार जनता के साथ किस निम्न स्तर का है। कांग्रेस के इस आचारण को देश सहेगा और ना ही राजस्थान सहेगा।

********************

जनता जब कांग्रेस को लात मारेगी, तब कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बहुत दर्द होगा। जनता जब वोट की चोट देगी, तो उसका दर्द सदियों तक रहेगा। प्रदेश दर प्रदेश कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है।

********************

कांग्रेस नेता केवल लूट-खसोट कर सकते है, जनता का अपमान कर सकते हैं और भाई-भतीजावाद कर सकते हैं। इनके चाल-चरित्र में ही लोकतंत्र को नष्ट करना है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कर्नाटक कांग्रेस सरकार के मंत्री शिवानंद पाटिल की हैदराबाद में अपने उपर नोटों की बरसात करने वाली वायरल वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को एक ही मूलमंत्र दिया गया है कि वे नेता जितना चाहेजनता को लूटेंऔर गांधी परिवार परधन की बरसातकरें। अगर, लूट का माल कुछ बच जाए तो अपने उपर धन की बरसात कराएं, लेकिन जनता की सेवा नहीं करे। तेलंगाना विधान सभा चुनाव में भ्रष्टाचार वाले वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा ने मंत्री शिवानंद पाटिल को मंत्री पद से अविलंब हटाने की मांग की।

 

श्री भाटिया ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री शिवानंद पाटिल अपनी काली कमाई से तेलंगाना में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को प्रदूषित कर रहै हैं, जो कांग्रेस केहाईकमानयानीएक परिवारके दिशा-निर्देश पर हो रहा है। कांग्रेस हाईकमान यानी गांधी परिवार ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार का एटीएम बनाकर रखा है। कांग्रेस का एक ही काम है कि भ्रष्टाचार के एटीएम से जनता की गाढ़ी कमाई को निकालो और जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां उस भ्रष्टाचार के रूप्ए से लोकतंत्र के महापर्व को प्रदूषित करो। इसके बावजूद विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

 

तेलंगाना में वायरल वीडियो के हवाले से कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार साबित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के मंत्री शिवानंद पाटिल का वीडियो तेलंगाना में बहुत वायरल हो रहा है। यह तथ्य प्रमाणित हो गया कि कर्नाटक के मंत्री वहां की जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर हैदराबाद जाते हैं और अपने उपर नोटों की वर्षा कराते हैं। क्योंकि, जब भ्रष्टाचारी मंत्री शिवानंद पाटिल से पूछा गया कि क्या वायरल वीडियो में आप ही है ना? तब उन्होंने कहा कि हां मैं ही हूं।

 

भ्रष्टाचार मामले पर चुप्पी साध लेने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कठघरे में खड़ा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान एक ठेकेदार के घर से 100 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद किये गए, किंतु कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्धारम्मैया जी इस मामले में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। भारतीय जनता पार्टी जब कांग्रेस के मंत्री-नेताओं के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाती है तो कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जीनिल बटा सन्नाटाहो जाते हैं और राहुल गांधी चुप्पी साध लेते हैं। यह भ्रष्टाचार के मामले में उनकी मौन स्वीकृति को दर्शाता है।

 

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस की डीएनए में जनता की सेवा नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार भरा हुआ है। जनता को लूटना और गांधी परिवार के हित में खर्च करना ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जन्मसिद्ध अधिकार बन गया है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर और ध्वस्त करती है और आगे भी करते रहेगी।

 

श्री भाटिया ने भाजपा की ओर से कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा और जनता के सवालों का जवाब देने की मांग की:

 

       कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री हैदराबाद में क्या कर रहे हैं?

 

       क्या कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी अपनी कर्नाटक सरकार के मंत्री की ओछी और घटिया हरकत से सहमत है या नहीं?

 

       कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के आरोपी होने की वजह से अदालत से जमानत लेकर बाहर घूम रहे हैं। क्या यही वजह है कि भ्रष्टाचार का डीएनए सभी कांग्रेसी नेताओं में उबाल मार रहा है?

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नई राजनीतिक संस्कृति से कांग्रेस की तुलना करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब ऐसे दृश्य सामने आते हैं तो देश की जनता को स्पष्ट अंतर नजर आ रहा है। एक तरफ ईमानदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जो देश के विकास और गरीबों, दलितों, आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं। वहीं, दूसरी तरफ, महाभ्रष्टाचारी और महापापी कांग्रेस पार्टी है जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उनके हर काम में घपले-घोटालों का खेल होता है। भारत की प्रगति में कर्नाटक प्रदेश अहम भूमिका निभाता है। अगर कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कर्नाटक को एटीएम बनाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

राजस्थान में कांग्रेस विधायक द्वारा एक बुजुर्ग की पगड़ी उछाने के वीडियो पर आक्रोशि होते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कल राजस्थान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग आदमी कांग्रेस के विधायक से मिलने पहुंचते हैं, तो कांग्रेस विधायक उन बुजुर्ग की पगड़ी पर लात मारता है जबकि पगड़ी राजस्थान की आन-बान-शान होती है। जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक की जिम्मेदारी है कि वे लोगों की बात सुनें और उनका काम करें। राजस्थान में कांग्रेस विधायक द्वारा जनता की पगड़ी उछालना उनके घमंड को दर्शाता है और यह भी बताता है कि उनका व्यवहार जनता के साथ किस निम्न स्तर का है। कांग्रेस के इस आचारण को देश सहेगा और ना ही राजस्थान सहेगा। कांग्रेस को नसीहत देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता जब कांग्रेस को लात मारेगी, तब अशोक गहलोत सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बहुत दर्द होगा। जनता जब वोट की चोट देगी, तो उसका दर्द सदियों तक रहेगा। प्रदेश दर प्रदेश कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केवल लूट-खसोट कर सकते है, जनता का अपमान कर सकते हैं और भाई-भतीजावाद कर सकते हैं। इनके चाल-चरित्र में ही लोकतंत्र को नष्ट करना है। जनता भी इंतजार कर रही है और कह रही है किकिसी गरूर में नहीं रहना, वोट की चोट लगेगी तो नेस्तोनाबूद हो जाओगे, कांग्रेसी पार्टी।

 

***************************

To Write Comment Please Login