Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
13-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

सीएम भूपेश बघेल महादेव एप घोटाले के माध्यम से पहले अपना पेट भरते हैं और उसके बाद विश्व के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी परिवार “गांधी परिवार” को चंदा चढ़ाते हैं, इसी वह से उन्हें पांच सालों तक मुख्यमंत्री पद पर एक्सटेंशन दिया गया।

********************

कांग्रेस पार्टी इतना भ्रष्टाचार करती है कि उसे अब गांधी-भूपेश भ्रष्टाचार कोचिंग सेंटर खोल देना चाहिए। भ्रष्टाचार कैसे करना है, कैसे भ्रष्टाचार का पैसा खाना है और कैसे चंदा चढ़ाना है, यह सभी कांग्रेस पार्टी को भली-भांति आता है।

********************

छत्तीसगढ की भूपेश बघेल ने इतना अधिक काला धन खा लिए हैं कि अब उनको ‘खट्टी डकार’ नहीं, बल्कि उनको ‘सट्टे की डकार’ आ रही है, जिससे वे घबराए हुए हैं।

********************

महादेव एप घोटाले को लेकर महाराष्ट्र में भी एक एफआईआर दर्ज हुई है। सट्टा एवं जुए से जुड़े महादेव एप घोटाला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य प्रदेशों से भी जुड़ा है।

********************

अभियुक्त ने दावा किया है कि उसने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिया है, तो भूपेश बघेल ने उसमें से कितना पैसा खुद खाया और कितना पैसा गांधी परिवार को चंदा चढ़ाया है?

********************

यह बेहद चिंताजनक है कि जिनको जनता की सेवा करनी है, वो मेवा खा रहे हैं और गांधी परिवार की सेवा करने में लगे हैं।

********************

राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दुनिया भर की बातें करते हैं, गाजा और हमास की बात करते हैं, लेकिन महादेव एप पर चुप क्यों हैं?

********************

प्रथम दृष्टया, महादेव एप घोटाला हजारों करोड़ रुपए का प्रतीत होता है। क्या घोटाले की राशि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है या अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में इस काले धन के उपयोग किए जा रहे हैं?

********************

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस पूरे घोटाले के किंगपिन भूपेश बघेल हैं। जुए और सट्टेबाजी के लिए उन्होंने महादेव का नाम चुना है, जिससे हिंदुओं की भावना आहत होती है। भारतीय जनता पार्टी सहित देश के करोड़ों भाई-बहन महादेव को इष्ट मानते हैं। भाजपा कहती है- “हर हर महादेव” और भूपेश बघेल कहते हैं- “घर घर महादेव एप”।

********************

इस घोटाले में जो बातें सामने आयी हैं, उसमें एक जूस बेचने वाला व्यक्ति का तार सीएम भूपेश बघेल से जुड़ा है। आज वह व्यक्ति हजारों करोड़ रुपए का मालिक है। ऐसा जूस बेचा कि जनता का खून चूसा गया।

********************

लेकिन, कांग्रेस पार्टी को यह नहीं आता है कि जनता के लिए कैसे काम करना है, कैसे विकास करनी है, कैसे कानून व्यवस्था को दुरूस्त करना है।

********************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में 15,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के महादेव एप घोटाले के तार छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से जुड़ने की बात सामने आने पर निशाना साधते हूए कहा कि लगता है कि सीएम भूपेश बघेल महादेव एप घोटाले के माध्यम से पहले  अपना पेट भरते हैं और उसके बाद विश्व के सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार “गांधी परिवार” को चंदा चढ़ाते हैं, इसी वजह से उन्हें पांच सालों तक मुख्यमंत्री पद पर एक्सटेंशन दिया गया।

 

श्री भाटिया ने कहा कि छत्तीसगढ की भूपेश बघेल ने इतना अधिक काला धन खा लिए हैं कि अब उनको ‘खट्टी डकार’ नहीं, बल्कि उनको ‘सट्टे की डकार’ आ रही है, जिससे वे घबराए हुए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल के पास कुछ ही दिन बचे हैं। सवाल उठता है कि घोटाले करने के लिए क्या उनको पार्टी में विशेष स्थान मिलने जा रहा है? 

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि महादेव एप घोटाले के अभियुक्त ने दावा किया है कि सीएम भूपेश बघेल ने उससे 508 करोड़ रुपए ली है। यह बेहद चिंताजनक है कि जिनको जनता की सेवा करनी है वो मेवा खा रहे थे और गांधी परिवार की सेवा करने में लगे हैं। इस घोटाले में जो बाते सामने आयी है, उसमें एक जूस बेचने वाला व्यक्ति का तार सीएम भूपेश बघेल से जुड़ा है। आज वह व्यक्ति हजारो करोड़ रुपए का मालिक है। ऐसा जूस बेचा कि जनता का खून चुस रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी जनता की मन की बात करते हुए इस घोटाले पर चिंता प्रकट की है।

 

महादेव एप घोटाले के तार अन्य राज्यों से जुड़ने पर श्री भाटिया ने कहा कि महादेव एप घोटाले को लेकर महाराष्ट्र में भी एक एफआईआर दर्ज हुई है। सट्टा एवं जुए से जुड़े महादेव एप घोटाला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं है, बल्न्कि अन्य प्रदेशों से भी जुड़ा है। यह घोटाला गांधी परिवार की तिजोरी कैसी भरनी है और विभिन्न प्रदेशों में इस घोटाले से कैसे कांग्रेस पार्टी को फंडिंग होनी है, इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं।

 

जनता की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी से तीन सवाल पूछे और जवाब की उम्मीद की-

 

1.     राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दुनिया भर की बात करते हैं, गाजा और हमास की बात करते हैं लेकिन महादेव एप पर चुप क्यों हैं? जबकि इस घोटाले के अभियुक्त द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिया गया है। इस घोटाले के तार भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा है।

 

2.     माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज महादेव एप को लेकर छत्तीसगढ़ में कई सवाल उठाये हैं. अभियुक्त ने दावा किया है कि उसने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिया है, तो भूपेश बघेल ने उसमें से कितना पैसा खुद खाया और कितना पैसा गांधी परिवार को चंदा चढ़ाया है?

 

3.    प्रथम दृष्टया में महादेव एप घोटाला हजारो करोड़ों रुपए का प्रतीत होता है। क्या घोटाले का रुपए  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है या अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में इस काले धन का उपयोग किए जा रहे हैं?

 

गांधी परिवार एवं कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस पार्टी इतना भ्रष्टाचार करती है कि उसे गांधी-भूपेश भ्रष्टाचार कोचिंग सेंटर खोल देना चाहिए। भ्रष्टाचार कैसे करना है यह भी कांग्रेस पार्टी को आता है। कैसे भ्रष्टाचार का पैसा खाना है और कैसे चंदा चढ़ाना है, यह भी कांग्रेस पार्टी को भली-भांति आता है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी को यह नहीं आता है कि जनता के लिए कैसे काम करना है, कैसे विकास करनी है, कैसे कानून व्यवस्था को दुरूस्त करना है। 

 

उन्होंने मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फार्मूला लागू होना था, जबकि ढाई साल बाद भी भ्रष्टाचारी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहे। इसकी वजह यह है कि भूपेश बघेल द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर गांधी परिवार की तिजोरी भरना है। भूपेश बघेल इन कामों को इतने अच्छे ढंग करते हैं कि उनको अगले ढाई साल का भी एक्सटेंशन मिल गया। ऐसा प्रतीत होता है कि भूपेश बघेल को एक्सटेंशन देते हुए कहा गया कि वे छत्तीसगढ़ को लूटे-भ्रष्टाचार करे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि अगर भूपेश बघेल यह समझते हैं कि वे कानून से उपर हैं, या भ्रष्टाचार करने पर गांधी परिवार उनको बचा लेगा, तो यह उनका भ्रम है। कोई व्यक्ति चाहे किसी भी संवैधानिक पद पर बैठा हो, कोई भी संवैधानिक पद किसी को भी घोटाले करने का हक नहीं देता है। भ्रष्टाचार करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि 20 दिन बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का परिणाम 3 दिसम्बर को आने हैं। छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल को सबक सिखाने का मन बना लिया है। महादेव एप मामले में जिस तरह से जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है, किसी भी नागरिक के मन में संदेह नहीं बचा है कि घोटाले की साजिश रचने वाले किंगपिन भूपेश बघेल को बख्शा जाएगा।

 

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री भाटिया ने कहा कि इस बात की पीड़ा होती है कि लोगों की भावना को आहत पहुंचाना ही कांग्रेस पार्टी का चरित्र बन गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस पूरे घोटाले का किंगपित भूपेश बघेल हैं। जुए और सट्टे घोटाला करने के लिए उन्होंने महादेव का नाम चुना है, जिससे हिंदुओं की भावना आहत होती है। भारतीय जनता पार्टी सहित देश के करोड़ों भाई-बहन महादेव को इष्ट मानते हैं। भाजपा कहती है- “हर हर महादेव” और भूपेश बघेल कहते हैं- “घर घर महादेव एप”।

 

उन्होंने कहा कि महादेव एप घोटाले से जुड़े नोटो की जो गड्डिया पकड़ी गयी थी, उसके तार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ रहे हैं। इस मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि मिशाल बनेगी। कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों न बैठा हो, वो भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। दूसरी ओर, लोकतंत्र के महापर्व में छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार करने के लिए सबक सिखएगी।

 

*********************

 

To Write Comment Please Login