Salient points of press conference of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah in Hubli, (Karnataka)


by Shri Amit Shah -
24-04-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह की हुबली, कर्नाटक में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनने जा रही है। हम एक पूर्ण बहुमत सरकार के माध्यम से सुरक्षित कर्नाटक, नया कर्नाटक और राजनीतिक स्थिरता वाला कर्नाटक बनाएंगे। ये हमारा वादा है।

**********************

असंवैधानिक और तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर जो रिजर्वेशन दिया था, उसे हमारी राज्य सरकार ने रद्द कर सामाजिक न्याय की दिशा में काम करते हुए एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में बढ़ोत्तरी की है।

**********************

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इसके चलते उसने कर्नाटक की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है। कांग्रेस और जेडीएस कभी भी कर्नाटक में स्थायी सरकार नहीं ला सकती।

**********************

कर्नाटक में एक ओर रिवर्स गियर वाली कांग्रेस है जिसके लिए कर्नाटक का विकास कोई मुद्दा नहीं है। वह तो कर्नाटक में अपना एटीएम ढूंढ़ रही है। दूसरी ओर जेडीएस भी परिवारवादी पार्टी है जो हमेशा लड़ती तो कांग्रेस के खिलाफ है लेकिन चुनाव के बाद सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ जाकर बैठ जाती है।

**********************

कांग्रेस की सरकार में देशविरोधी संगठन पीएफआई को काम करने की खुली छूट मिली हुई थी। पीएफआई के लोगों पर से केस भी हटा लिए गए थे जबकि भाजपा सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाया, उनके कैडर के प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया गया और उस पर लगाम कसा।

**********************

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कित्तूर-कर्नाटक का अपमान किया है। नवलगुंड में पानी की मांग करने वाले किसानों पर कांग्रेस की सरकार ने गोली भी चलायी थी। ये हमारी सरकार है जिसमें सभी को साथ रखते हुए, सभी को न्याय देते हुए इस मुद्दे का समाधान किया।

**********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय 2009 से 2014 के दौरान टैक्स डिवॉल्यूशन और ग्रांट इन ऐड के रूप में कर्नाटक को लगभग 94,224 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार में 2014 से 2019 के दौरान 2,26,418 करोड़ रुपये दिए गए जो कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग 140 प्रतिशत अधिक है।

**********************

कर्नाटक में सात मॉडल विश्वविद्यालय शुरू किया गया है। रायचूर और धारवाड़ में दो ट्रिपल आईटी भी शुरू किया गया है। मैसूरु में एक टेक क्लस्टर बनाया गया है। मैसूरु में एक थिंक टैंक क्लस्टर भी बनाया गया है।

**********************

कर्नाटक में पहला सेमी-कंडक्टर प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया गया है। राज्य में लगभग 9 औद्योगिक क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं। भाजपा सरकार में पिछले चार साल में कर्नाटक में लगभग 55 लाख रोजगार सृजित किये गए हैं।

**********************

कर्नाटक के लगभग 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उनके खाते में दिए जा रहे हैं। इसमें हर किसान के खाते में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से 6,000 रुपये तो राज्य की भाजपा सरकार की ओर से अलग से 4,000 रुपये हर साल दिए जाते हैं।

**********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सोमवार को कर्नाटक के हुबली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कर्नाटक की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी भी उपस्थित थे।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज नामांकन वापसी की समय सीमा की समाप्ति के बाद विधान सभा का वास्तविक चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में एक बार पुनः सरकार बनाने के संकल्प के साथ उतरी है। यह चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और कांग्रेस की रिवर्स गियर की सरकार के बीच कर्नाटक की जनता द्वारा अपनी पसंद तय करने का चुनाव है। भाजपा डबल इंजन सरकार की चार साल की उपलब्धियों के आधार पर इस चुनाव में उतरी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि असंवैधानिक और तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर जो रिजर्वेशन दिया था, उसे हमारी राज्य सरकार ने रद्द कर एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में बढ़ोत्तरी की है। ऐसा करके हमारी बसवराज बोम्मई सरकार ने सामजिक न्याय की दिशा में काम किया है। हम सब जानते हैं कि धार्मिक आरक्षण संवैधानिक संगत नहीं है। इसे वोटबैंक की पॉलिटिक्स के लिए कांग्रेस ने आगे बढ़ाया था।

 

श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में एक ओर कांग्रेस है जिसके लिए जन-कल्याण या कर्नाटक का विकास कोई मुद्दा नहीं है। वह तो कर्नाटक में अपना एटीएम ढूंढ़ रही है। दूसरी ओर जेडीएस भी परिवारवादी पार्टी है जो हमेशा लड़ती तो कांग्रेस के खिलाफ है लेकिन चुनाव के बाद सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ जाकर बैठ जाती है। कांग्रेस और जेडीएस कभी भी कर्नाटक में स्थायी सरकार नहीं ला सकती। मैं कर्नाटक की जनता से अपील करता हूँ कि आप राज्य में एक स्थिर सरकार चुनें, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-कल्याण एवं कर्नाटक के विकास की सरकार चुनें।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देशविरोधी संगठन पीएफआई को काम करने की खुली छूट मिली हुई थी। पीएफआई के लोगों पर से केस भी हटा लिए गए थे जबकि भाजपा सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाया, उनके कैडर के प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया गया और उस पर लगाम कसा। एनआईए, पीएफआई से जुड़े 24 मामलों की जांच कर रही है। देश विरोधी ताकतों पर एक मजबूत शिकंजा कसने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कित्तूर-कर्नाटक का अपमान किया है। नवलगुंड में पानी की मांग करने वाले किसानों पर कांग्रेस की सरकार ने गोली भी चलायी थी। ये हमारी सरकार है जिसमें सभी को साथ रखते हुए, सभी को न्याय देते हुए इस मुद्दे का समाधान किया। केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 5,300 करोड़ रुपये की अपर भद्रा परियोजना को मंजूरी दी है। लगभग 5,000 करोड़ रुपये का अनुदान अपर कृष्णा परियोजना को दिया गया है। लगभग 1,000 रुपये से अधिक का अनुदान कलसा-बंदूरी परियोजना को दिया गया है। कर्नाटक के 7 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया है जिसमें बेंगलुरु, बेलगावी, हुबली, धारवाड़, मेंगलुरु, शिवमोग्गा और तुमकुरु है। हुबली और धारवाड़, दोनों ही कित्तूर-कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं। यहाँ लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 62 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। कैनूर लीप सिंचाई परियोजना भी आगे बढ़ी है। इसके साथ ही लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से कित्तूर, धारवाड़ और बेलगावी रेल परियोजना पर काम चल रहा है। लगभग 210 करोड़ रुपये की लागत से बादलपुर-उगाझी रेलवे परियोजना, 140 करोड़ रुपये की लागत से कांझीकोनी लोकापुर रेलवे परियोजना और लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक और रेलवे लाइन परियोजना को आगे बढ़ाया गया है।

 

डबल इंजन सरकार में कर्नाटक में हुए विकास की कहानी को जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यहाँ एक रीजनल कैंसर सेंटर को लगभग 130 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से हावेरी में एक नया मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। शिवगांव में टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखी गई है। न केवल इससे कपास के किसानों को लाभ मिलेगा जबकि कपड़ा कारोबार को भी बड़ा लाभ मिलेगा। हावेरी में लगभग एक लाख लीटर क्षमता के साथ एक मेगा डेयरी लगाया गया है। गणना किसानों के लिए कांग्रेस की सरकार के समय 2,100 रुपये प्रति टन एफआरपी दी जाती थी जबकि भाजपा सरकार में आज 3,150 रुपये प्रति टन एफआरपी दी जाती है। लगभग 30 से अधिक कंपनियों ने धारवाड़ एवं अन्य जिलों में 10 हजार से अधिक रोजगार देने वाले कारखाने लगाए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि विजयपुरा में एक हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है। लगभग 2300 करोड़ रुपये की लागत से रायचूर-कलबुर्गी सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सेस हाइवे बनाया जा रहा है। समग्र कर्नाटक की बात करें तो सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह की सरकार के समय 2009 से 2014 के दौरान टैक्स डिवॉल्यूशन और ग्रांट इन ऐड के रूप में कर्नाटक को लगभग 94,224 करोड़ रुपये दिए गए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 2014 से 2019 के दौरान पांच साल में 2,26,418 करोड़ रुपये दिए गए जो कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग 140 प्रतिशत अधिक है। ग्रांट-इन-ऐड के रूप में कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक को 22,000 करोड़ दिया था जबकि मोदी सरकार ने लगभग 75,000 करोड़ रूपए दिए हैं।

 

कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन सरकार में शुरू किये गए कुछ प्रमुख योजनाओं को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लगभग 3800 करोड़ रुपये की लागत से न्यू मेंगलुरु पोर्ट अथॉरिटी प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। लगभग 8000 करोड़ रुपये की लागत से 10 लेन वाली बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे बन रहा है। लगभग 17,000 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे बन रहा है। लगभग 7600 करोड़ रुपये की लागत से बीदर-कलबुर्गी-बेल्लारी मार्ग बन रहा है। दक्षिण भारत की पहले वंदे भारत ट्रेन मैसूरु-चेन्नई वंदे भारत का लोकार्पण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। शिवमोग्गा और कलबुर्गी में हवाई अड्डे का लोकापर्ण हुआ है। हासन, विजयपुरा, कोलार और रायचूर में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कर्नाटक में सात मॉडल विश्वविद्यालय शुरू किया गया है। इसके अलावे रायचूर और धारवाड़ में दो ट्रिपल आईटी भी शुरू किया गया है। मैसूरु में एक टेक क्लस्टर बनाया गया है। मैसूरु में एक थिंक टैंक क्लस्टर भी बनाया गया है। कर्नाटक में पहला सेमी-कंडक्टर प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया गया है। राज्य में लगभग 9 औद्योगिक क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछले चार साल में कर्नाटक में लगभग 55 लाख रोजगार सृजित किये गए हैं। पीएम आवास योजना में राज्य में लगभग 4 लाख से अधिक घर गरीबों को दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लगभग 43 लाख घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है। लगभग 48 लाख शौचालय निर्माण कराया गया है और राज्य के लगभग 4 करोड़ लाभार्थियों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से पांच-पांच किलो अनाज हर महीने मुफ्त दिया जा रहा है। कर्नाटक के लगभग 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उनके खाते में दिए जा रहे हैं। इसमें हर किसान के खाते में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से 6,000 रुपये तो राज्य की भाजपा सरकार की ओर से अलग से 4,000 रुपये हर साल दिए जाते हैं। आयुष्मान भारत योजना से कर्नाटक के लगभग 1.38 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। लगभग 37 लाख गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत कर्नाटक में दिए गए हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इसके चलते उसने कर्नाटक की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है। दूसरी ओर, सुरक्षित कर्नाटक, नया कर्नाटक और राजनीतिक स्थिरता के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मैदान में उतरी हुई भारतीय जनता पार्टी है। कर्नाटक की जनता राज्य में फिर से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए तैयार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। हम एक पूर्ण बहुमत सरकार के माध्यम से सुरक्षित कर्नाटक, नया कर्नाटक और राजनीतिक स्थिरता वाला कर्नाटक बनाएंगे। ये हमारा वादा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्नाटक के विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी है। अगले पांच साल भी कर्नाटक का विकास और यहाँ के लोगों का कल्याण केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है।

 

*************************

To Write Comment Please Login