Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing BJP Maharashtra Pradesh Karyasamiti Meeting in Pune


by Shri Jagat Prakash Nadda -
18-05-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पुणे में आयोजित महाराष्ट्र भाजपा कार्यसमिति के समापन सत्र में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भाजपा का इतिहास जब मैं देखता हूँ तो मुझे मुंबई का वह अधिवेशन और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के वो वाक्य याद आते हैं, जब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। वह कमल चहुँ ओर खिलता हुआ आज मैं देख रहा हूँ।

****************

हम सब भाग्यशाली हैं कि हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। आज विरोधी भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के आगे नतमस्तक हैं। वे प्रधानमंत्री जी के तर्कों को काट नहीं पाते हैं।

****************

देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग विपक्ष कर रहा है, यह उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। हालांकि वे प्रधानमंत्री जी की गरीब हितैषी नीतियों की काट नहीं निकाल पाते, क्योंकि वे अकाट्य हैं।

****************

आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि सराहना कर रही है। उनकी विदेश नीति की सर्वत्र प्रशंसा होती है।

****************

वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो वर्षों बाद नेपाल और श्रीलंका गए जो हमारे पड़ोसी हैं लेकिन इतना नजदीक होते हुए भी हम उनसे दूर बने रहे। आज नेपाल में भूकंप आता है तो नेपाल सरकार से पहले भारत सरकार वहां पहुंचती है। यह बदलाव आया है। आज श्रीलंका में कोई आर्थिक तंगी आती है तो भारत मदद के लिए तैयार रहता है।

****************

2014 से पहले जब भी अंतर्राष्ट्रीय जगत में किसी का बयान आता था तब इंडिया के साथ साथ पाकिस्तान का भी नाम आता था। इंडिया एडं पाकिस्तान एक तरह से राजनयिक भाषा बन गयी थी।

****************

वर्ष 2014 के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की जब बात की जाने लगी, तो पाकिस्तान कहीं नजर नहीं आता। इस प्रकार, 2014 के बाद से दुनिया मान गयी है कि भारत बहुत आगे बढ़ चुका है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक विशिष्ट छवि बनी है।

****************

हम लोगों से समाज को बहुत बड़ी आशाएं है। हमलोग एक प्रकार से बदलाव के उपकरण हैं। इसलिए हमें उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप काम करना होगा।

****************

इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सात सूत्र दिए हैं। पहला, सेवा भाव। कोरोना में सारी पार्टियां जहाँ कोरोन्टाइन हो गईं, आईसीयू मे चली गईं,  वहीं भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्त्ता सेवा ही संगठन के नाम पर करोड़ों लोगों की मदद करने सड़कों पर उतर आए। यह सेवा भाव हमेशा जागृत रहना चाहिए।

****************

दूसरा, हमें संतुलन बिठाकर काम करना चाहिए। चौथा, हमें संयम के साथ काम करना चाहिए। परिवर्तन लाना है तो संयम रखना बहुत जरूरी है। पांचवां, हमें समाज में समन्वय बनाकर चलना चाहिए। छठा, हमारी सोच सदैव सकारात्मक और संवेदना से भरी होनी चाहिए। और सातवाँ, समाज के बीच संवाद हमेशा बनी रहनी चाहिए।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को जंगली महाराज रोड (शिवाजी नगर), पुणे (महाराष्ट्र) अवस्थित बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यशामिति के समापन सत्र को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी एवं महिलाओं के कल्याण के लिए उठाये जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री देंवेंद्र फड़णवीस, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े, महाराष्ट्र के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सीटी रवि, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे, केंद्रीय मंत्री श्री राव साहब दानवे, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पंकजा मुंडे, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुनील देवधर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष श्री आशीष शेलार, श्री सुधीर मुनंगटीवार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटिल, सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, राज्य सरकार में मंत्री एवं सभी पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कार्यसमिति में भाजपा और शिव सेना गठबंधन की एनडीए सरकार का अभिनंदन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। भाजपा का इतिहास जब मैं देखता हूँ तो मुझे मुंबई का वह अधिवेशन और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के वो वाक्य याद आते हैं जब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। वह कमल चहुँ ओर खिलता हुआ आज मैं देख रहा हूँ। कल मैंने पन्ना प्रमुखों के साथ चर्चा की। जिन विचारों के साथ पार्टी की स्थापना हुई थी, जिन लक्ष्यों को पूरा करने में चार-चार पीढ़ियां खप गई, उन लक्ष्यों को आज हम प्राप्त कर रहे हैं। मैं पार्टी की विचारधारा के लिए अपने आप को झोंक देने वाले पार्टी के सभी नाम-अनाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ। जब उजाला आता है तो अँधेरे की याद किसी को भी नहीं रहती। जब अँधेरे को याद रखोगे तो उजाले की कीमत समझ में आएगी। हमें उस कीमत को संभाल कर रखना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के 15 राज्यों में हमारी सरकारें हैं। लोक सभा में हमारे 303 और राज्य सभा में 93 सांसद हैं। आज देश में हमारे 1385 विधायक हैं और 100 से अधिक मेयर हैं। हमारे हजारों पंचायत अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे जनप्रतिनिधियों को जनता ने आशा और विश्वास का प्रतीक मानते हुए आशीर्वाद दिया। हम सब भाग्यशाली हैं कि हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। आज विरोधी भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के आगे नतमस्तक हैं। वे प्रधानमंत्री जी के तर्कों को काट नहीं पाते हैं। लेकिन, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग विपक्ष कर रहा है, यह उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। हालांकि वे प्रधानमंत्री जी की गरीब हितैषी नीतियों की काट नहीं निकाल पाते, क्योंकि वे अकाट्य हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि सराहना कर रही है। उनकी विदेश नीति की सर्वत्र प्रशंसा होती है। हमारे प्रधानमंत्री जी लगभग 100 बार विदेश किये और लगभग 60 देशों का दौरा किया। वे फिलिस्तीन गए तो इजरायल भी। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो वर्षों बाद नेपाल और श्रीलंका गए जो हमारे पड़ोसी हैं लेकिन इतना नजदीक होते हुए भी हम उनसे दूर बने रहे। आज नेपाल में भूकंप आता है तो नेपाल सरकार से पहले भारत सरकार वहां पहुंचती है। यह बदलाव आया है। आज श्रीलंका में कोई आर्थिक तंगी आती है तो भारत मदद के लिए तैयार रहता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले जब भी अंतर्राष्ट्रीय जगत में किसी का बयान आता था तब इंडिया के साथ साथ पाकिस्तान का भी नाम आता था। इंडिया एडं पाकिस्तान एक तरह से राजनयिक भाषा बन गयी थी। वर्ष 2014 के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की जब बात की जाने लगी, तो पाकिस्तान कहीं नजर नहीं आता। इस प्रकार, 2014 के बाद से दुनिया मान गयी है कि भारत बहुत आगे बढ़ चुका है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक विशिष्ट छवि बनी है। 

 

ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ साल राज किया, लेकिन आज उसे पछाड़ कर हम दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहते हैं वह समय दूर नहीं, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे ब़ड़ी अर्थशक्ति बनेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सामने कैमरून के प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह समय दूर नहीं जब भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे। वर्तमान में, ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री  ऋषि सुनक हैं जो कह रहे हैं कि वह समय दूर नहीं, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।

 

किसी ने सोचा था कि भारत 400 से ज्यादा एयरबस का आर्डर अमेरिका और यूरोप के देशों को देगा? इस आर्डर पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि इससे अमेरिका में रोजगार मिलेगा। वहीं सुनक ने कहा कि भारत तीसरी अर्थव्यस्था बनेगा। फ्रांस के राष्टपति मैंक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद, इससे फ्रांस की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। यह परिवर्तन आया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद।

 

2014 से पहले भारत में 92 प्रतिशत मोबाइल चीन से आता था, आज देश में उपयोग होने वाला  97 प्रतिशत मोबाइल भारत में निर्मित हो रहे हैं। एप्पल मोबाइल भी यहां निर्मित किये जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल में जापान को पछाड़कर भारत तीसरे स्थान पर चला आया है। इस्पात उत्पादन में हम चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। डिफेंस उपकरण में 16 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया गया है। भारत का इम्पोर्ट डिफेंस उपकरण में 11 प्रतिशत की कमी आयी है। ये सब माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में परिवर्तन आया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी नीतियों एवं योजनाओं की वहज से कोरोना काल के बाद भारत की अर्थनीति स्थायित्व के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया के अन्य देश अब भी अपनी अर्थनीति से जूझ रहे हैं. कोरोना काल और रुस-यूक्रेन संघर्ष के बाद पूरी दुनिया में मंदी के प्रभाव से सभी देशों को इससे लड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। किन्तु  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने इन चुनौतियों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हुए आगे बढ़ रहा है। 

 

श्री नड्डा ने विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि रुस में मुद्रस्फीति 11 प्रतिशत, इटली में 10 प्रतिशत, यूनाईटेड किंगडम में 10 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 7.8 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह दर मात्र 6.5 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ खड़ी है। जीडीपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की जीडीपी मामले में चीन 3.2 प्रतिशत पर, फ्रांस 2.5 प्रतिशत, अमेरिका 1.6 प्रतिशत पर खड़ा है वहीँ भारत का ग्रोथ रेट 6.8 प्रतिशत है। यह है बदलता हुआ नया भारत.

 

कोविड महामारी के दौरान भारत में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिए गए। रेलवे बजट में 800 प्रतिशत बढ़ा है। नेशनल हाईवे में 7 गुना बढ़ोतरी हुई है। कहीं सड़कें बन रही हैं, तो कहीं फ्लाई ओवर बन रहे हैं। महाराष्ट्र में 225 प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ गए हैं जबकि सिर्फ मुंबई में 38 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहे हैं। 12,600 करोड़ रुपये की लगात से महाराष्ट्र में मेट्रो रेल लोकार्पित किया गया है। 1,800 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है। उसी तरीके से 701 किलोमीटर नागपुर मुम्बई एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए 55 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। नागपुर में एम्स बनकर तैयार हो गया है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब देश में 7 एम्स थे, आज 23 एम्स है। पूरे कांग्रेस शासन काल में, मात्र 74 एयरपोर्ट बने जबकि पिछले 9 सालों में 74 नए एयरपोर्ट बने। इस प्रकार, देश में हर दृष्टि से परिवर्तन हो रहे हैं। 20 ऐसी योजनायें हैं, जिसे केन्द्र सरकार के तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित, महिलाओं और युवाओं के लिए बनाया और उसे लागू किया गया है।

 

श्री नड्डा ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों से समाज को बहुत बड़ी आशाएं है। हमलोग एक प्रकार से बदलाव के उपकरण हैं। इसलिए हमें उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप काम करना होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सात सूत्र दिए हैं। पहला, सेवा भाव। कोरोना में सारी पार्टियां जहाँ कोरोन्टाइन हो गईं, आईसीयू मे चली गईं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्त्ता सेवा ही संगठन के नाम पर करोड़ों लोगों की मदद करने सड़कों पर उतर आए। यह सेवा भाव हमेशा जागृत रहना चाहिए। दूसरा, हमें संतुलन बिठाकर काम करना चाहिए। चौथा, हमें संयम के साथ काम करना चाहिए। परिवर्तन लाना है तो संयम रखना बहुत जरूरी है। पांचवां, हमें समाज में समन्वय बनाकर चलना चाहिए। छठा, हमारी सोच सदैव सकारात्मक और संवेदना से भरी होनी चाहिए। और सातवाँ, समाज के बीच संवाद हमेशा बनी रहनी चाहिए। हम सब लोग बातें तो बहुत करते हैं और काम भी करते हैं, लेकिन संवाद कितना हो पाता है, इसका गहराई से चिंतना करना चाहिए। भाजपा के एक एक कार्यकर्त्ता को इन सातों मंत्रों को आत्मसात कर चलना चाहिए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि ढाई सालों तक इन्होंने विकास के काम रोके रखा। हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने कभी कहा था कि जिस दिन हमें कांग्रेस के साथ जाना पड़े, तो उस दिन शिवसेना बंद कर दूंगा। सच में, वो वाली शिवसेना तो बंद हो ही गई, अब तो वही शिवसेना है, जिन बातों के लिए बालासाहेब ठाकरे खड़े थे। श्री नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी वीर सावरकर पर जिस तरह की टिप्पणी करते हैं, इस प्रकार की टिप्पणी करने के पश्चात वे किस मुंह महाराष्ट्र आएंगे?

 

कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है. वो कांग्रेस जो गरीबी हटाओ के नारे राजनीति करती रही, लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाई, बल्कि लोगों को और अधिक गरीब कर दिया। आज आईएमएफ की रिपोर्ट बताती है कि देश में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। 80 करोड़ लोगों को पांच किलो चावल या गेहूं और एक किलो दाल मिल रहा है। कोई भूखा नहीं सो रहा है। किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये मिल रहे हैं।

 

**********************

To Write Comment Please Login