Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing panna Pramukh Sammelan in Mumbai.


by Shri Jagat Prakash Nadda -
17-05-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुंबई में आयोजित पन्ना प्रमुख बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्यबिन्दु

 

देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियाँ किस प्रकार परिवारवाद और वंशवाद से पीड़ित हैं. इनकी आईडियोलाजी सिर्फ परिवार ही परिवार है, परिवार के अलावा ये कुछ सोच ही नहीं सकते। सारी पार्टियां वैचारिक पृष्ठभूमि पर डायल्यूट होती जा रही हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र वैचारिक पार्टी है, जहां एक साधारण व्यक्ति भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है।

****************

भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस्ड और मास फालोइंग पार्टी है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी है, नियत भी है, कार्यक्रम भी है, कार्यकर्त्ता भी है, कैडर और ताकत भी है।

****************

भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसकी उपस्थिति देश के सभी जगहों और सारे समाज में है। इसलिए हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमलोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

****************

जब सही सरकार और सही नेतृत्व होता है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व होता है, तब इस तरह परिवर्तन आता है। महाराष्ट्र में तथाकथित महाविकास अघाड़ी की सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त थी। विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, विकास के हर कार्य में महाविकास अघाड़ी रोड़े अटकाती थी।

****************

डबल इंजन वाली एनडीए सरकार महाराष्ट्र के लोगों की चिंता कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़णवीस जी की सरकार महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। इसलिए कहते हैं कि मुम्बई में हमारा ही मेयर बनना है।

****************

कोविड महामारी के दौरान भारत में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिए गए। कहीं सड़कें बन रही हैं, तो कहीं फ्लाई ओवर बन रहे हैं।

****************

महाराष्ट्र में 225 प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ गए हैं। 12,600 करोड़ रुपये की लगात से महाराष्ट्र में मेट्रो रेल लोकार्पित किया गया है। 1,800 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है। उसी तरीके से 701 किलोमीटर नागपुर मुम्बई एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए 55 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं।

****************

नागपुर में एम्स बनकर तैयार हो गया है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब देश में 7 एम्स थे, आज 23 एम्स है। इस प्रकार, देश में हर दृष्टि से परिवर्तन हो रहे हैं।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन मुंबई के कांदिवली वेस्ट स्थित ठथाई भाटिया हॉल में आयोजित पन्ना प्रमुख बैठक को संबोधित किया. इससे पूर्व, उन्होंने घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड, मुंबई स्थित आरबीके हॉल में आयोजित विशाल लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी एवं महिलाओं के कल्याण के लिए उठाये जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पन्ना प्रमुख बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जिनको भारतीय जनता पार्टी में काम करने का अवसर मिला है। हमें ऐसे समय में काम करने का मौका मिल रहा है, जब भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। यह मैं अपने आपको खुश रखने या आपको खुश करने के लिए नहीं कह रहा हूं, बल्कि यही वास्तविकता भी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियों में किसी के पास नेता है, तो नीति नहीं, किसी के पास नीति है तो नियत नहीं और किसी के पास नियत है, तो नेता नहीं है। किसी के पास नेता, नीति और नियत है तो उनके पास वातावरण नहीं है। अगर किसी के पास ये सब कुछ है भी, तो उनके पास कार्यकर्त्ता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी है, नियत भी है, कार्यक्रम भी है, कार्यकर्त्ता भी है, कैडर और ताकत भी है। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसकी उपस्थिति देश के सभी जगहों और सारे समाज में है। इसलिए हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमलोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस्ड और मास फालोइंग पार्टी है। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या 9 करोड़ है जबकी भाजपा की सदस्य संख्या उनसे दोगुनी अर्थात 18 करोड़ से भी ज्यादा है। 37 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में भाजपा की इकाई है। 15,432 प्रखंडों में हमारी इकाई चल रही है जबकि 1.16 लाख केन्द्रों पर भारतीय जनता पार्टी का शक्ति केन्द्र है। 10.40 लाख बूथ में से 6.80 लाख बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की बूथ समिति है। हमारे यहां बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक के बारे में विस्तृत बातें होती हैं। जबकि अन्य पार्टियों से यदि पूछा जाए कि उनके यहां बूथ का क्या हाल है, तो वे कहेंगे कि ठीक ही होगा। विपक्षी पार्टियों को अपने कार्यकर्ताओं के नाम तक नहीं मालूम। जबकि हमारे पार्टी के लोगों को कार्यकर्त्ता के नाम ही नहीं, बल्कि मोहल्लों में रहने वाले लोगों के भी नाम मालूम रहते हैं। वर्तमान में देश के 15 राज्यों में हमारी सरकारें हैं । केन्द्र में हमारी सरकार है। हमारे 303 सांसद लोकसभा में जबकि 93 सांसद राज्यसभा में हैं। देशभर में हमारे 1,385 विधायक हैं जबकि सैकड़ों की संख्या में हमारे मेयर और हजारों की संख्या में कॉरपोर्रेटर्स हैं।

 

देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियाँ किस प्रकार परिवारवाद और वंशवाद से पीड़ित हैं, इसका जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस में फारूख अब्दुल्लाह और उमर अब्दुल्लाह हैं, तो पीडीपी में मुफ्ती सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती हैं। पंजाब में देखें तो शिरोमणि अकाली दल परिवार की पार्टी है। हरियाणा में दिखता कुछ भी हो, लेकिन वहां भी चौटाला परिवार की पार्टी है।

उत्तर प्रदेश में भी हम परिवारवादी पार्टी सपा और बसपा से लड़ रहे हैं। बिहार में तेजस्वी जी की पार्टी है, परिवारवादी पार्टी है। पश्चिम बंगाल में ममता और उनके भतीजे की पार्टी है। उड़िसा में भी नवीन बाबू की बीजद परिवार की पार्टी है। आंध्रप्रदेश में वाईएसआर, तेलंगाना में भारतीय राष्ट्र समित के केसीआर की पार्टी भी परिवार की पार्टी है। तमिलनाडु मे स्टालिन की भी पार्टी परिवार की पार्टी। यहाँ तक कि कम्युनिस्टों में भी पारिवारिक पृष्ठभूमि आ गयी है। महाराष्ट्र में उद्वव ठाकरे की पार्टी परिवार की पार्टी है, तथा एनसीपी भी परिवार की पार्टी। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो वहां यदि कुछ पूछा जाए तो कहेंगे, सोनिया जी से पूछें, राहुल जी से पूछें या फिर प्रियंका जी से पूछें, बाकी सब घंटी बजाते रहें। इनकी आईडियोलाजी सिर्फ परिवार ही परिवार है, परिवार के अलावा ये कुछ सोच ही नहीं सकते। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो वैचारिक पार्टी है, जहां एक साधारण व्यक्ति भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सारी पार्टियां वैचारिक पृष्ठभूमि पर डायल्यूट होती जा रही हैं। किन्तु भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है, जो वैचारिक पार्टी है। पीढ़ी दर पीढ़ी बदल गयी और मुद्दे भी बदले, किन्तु हमारे विचार नहीं बदले। इसलिए हम बड़े गौरव के साथ कहते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 23 जून 1953 को अपना बलिदान दिया था, तो हम यह भी गर्व के साथ कह सकते हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष करते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हमेशा के लिए धाराशायी कर दिया। एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा, इसे हमने साकार करके दिखाया। हम लोग जब कहते थे कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो हमारा मजाक उड़ाया जाता था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हम हमेशा कहते थे कि हम तारीख भी बताएंगे, क्योंकि हमारे मन में तमन्ना थी। इस आधार पर हम कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित पार्टी है।

 

आर्थिक दर्शन पर प्रकाश डालते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक जगत में कई बदलाव किए, अन्य पार्टियाँ भी बदलाव करती रहीं। किन्तु भारतीय जनसंध की जो आर्थिक सोच 60 और 70 के दशक में थी, उसी को साकार करते हुए हम आगे बढ़े रहे हैं, भले ही कुछ एक के नाम बदल गए। एकात्मक मानवाद को अन्त्योदय में बदला गया। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अन्त्योदय से लेकर सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लेकर चल रही है। अगर हमने न्यूक्लियर पावर के बारे में प्रस्ताव पारित किया, तो हम उस पर अटल रहे। अटल जी ने 11 मई 1998 को पोखरण में न्यूक्लियर टेस्ट करके दिखाया। हमलोगों का रिकार्ड रहा है कि हमने जो कहा, उसे किया और जो कहेंगे, उसे करेंगे भी। विपक्ष द्वारा कई बार हल्की और सतही बातें होती हैं, तो लगता है कि राजनीति के बारे में इनको पता ही नहीं है। हम किन बातों के लिए बने हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले जब भी अंतर्राष्ट्रीय जगत में किसी का बयान आता था तब इंडिया के साथ साथ पाकिस्तान का भी नाम आता था। वर्ष 2014 के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की जब बात की जाती है तो पाकिस्तान कहीं नजर नहीं आता। इस प्रकार, 2014 के बाद से दुनिया मान गयी है कि भारत बहुत आगे बढ़ चुका है। 2014 से पहले भारत में 92 प्रतिशत मोबाइल चीन से आता था, आज देश में उपयोग होने वाला  97 प्रतिशत मोबाइल भारत में निर्मित हो रहे हैं। एप्पल मोबाइल भी यहां निर्मित किये जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल में जापान को पछाड़कर भारत तीसरे स्थान पर चला आया है। इस्पात उत्पादन में हम चौथे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। डिफेंस उपकरण में 16 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया गया है। भारत का इम्पोर्ट डिफेंस उपकरण में 11 प्रतिशत की कमी आयी है। ये सब माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में परिवर्तन आया है।

 

जी-20 की बैठक का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और देश के 256 जगहों पर इसकी बैठकें हो रही हैं। इससे दुनिया में देश की छवि निखर कर सामने आ रही है। ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ साल राज किया, लेकिन आज उसे ओवरटेक करके दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहते हैं वह समय दूर नहीं, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे ब़ड़ी अर्थशक्ति बनेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना को परास्त किया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी ने एक साथ देशवासियों की सुरक्षा भी की और देश के अर्थ चक्र को भी रुकने न दिया। भारत ने 220 करोड़ वैक्सीनेशन कर कोरोना पर काबू पाई है जबकि चीन सहित यूरोप और अमेरिका अब भी कोरोना की समस्या से दो-चार हैं। नौ महीने में दो दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित कराकर देश में टीकाकरण अभियान शुरु कराया गया। हमने वैक्सीन मैत्री में 100 देशों में वैक्सीन पहुंचाया और 48 देशों में मुफ्त वैक्सीन दिया। विपक्ष के लोग कहते थे कि हमलोग कोई गिनीपिग नहीं हैं जो यह टीका लगवाएं, यह मोदी टीका है। सारे नेता ने मोदी टीका लगवा लिया तो, हमने पूछा कि कैसा लगा मोदी टीका?

 

मोदी जी ने यूक्रेन वार के दौरान एक ही समय में पुतीन और जेलेंस्की से बातचीत की और युद्ध विराम कराय, ताकि वहां फंसे भारतीय बच्चों को निकाला जा सके। वहां से 32 हजार बच्चों को देश वापस लाने के लिए 7 कैबिनेट मंत्री भेजे गए, ताकि बच्चों को सकुशल वापस लाया जा सके। इसके लिए 114 विमान उड़ान भरकर वहां से छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया। इतना ही नहीं, दूसरे देश के बच्चे भी तिरंगा झंडा लहराते हुए वहां से अपने देश सकुशल वापस लौटे।

 

कोविड महामारी के दौरान भारत में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिए गए। कहीं सड़कें बन रही हैं, तो कहीं फ्लाई ओवर बन रहे हैं। महाराष्ट्र में 225 प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ गए हैं। 12,600 करोड़ रुपये की लगात से महाराष्ट्र में मेट्रो रेल लोकार्पित किया गया है। 1,800 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है। उसी तरीके से 701 किलोमीटर नागपुर मुम्बई एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए 55 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। नागपुर में एम्स बनकर तैयार हो गया है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब देश में 7 एम्स थे, आज 23 एम्स है। इस प्रकार, देश में हर दृष्टि से परिवर्तन हो रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में जब सही सरकार और सही नेतृत्व होता है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व होता है, तब इस तरह परिवर्तन आता है। महाराष्ट्र में तथाकथित महाविकास अघाड़ी की सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त थी। विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, विकास के हर कार्य में महाविकास अघाड़ी रोड़े अटकाती थी। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार महाराष्ट्र के लोगों की चिंता कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़णवीस जी की सरकार महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। इसलिए कहते हैं कि मुम्बई में हमारा ही मेयर बनना है।

 

 

 

To Write Comment Please Login