Salient Points of Speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meeting & road shows in Chhattisgarh


by Shri Jagat Prakash Nadda -
29-10-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा छत्तीसगढ़ में जनसभाओं एवं रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा हमेशा अपने बारे में सोचा है, केवल अपने और अपने परिवार के बारे में ही सोचा है। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने विकास कार्यों का एक भी ईंट नहीं बता सकती, जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास की ईंटों के बारे में सिलसिलेवार रूप से बता सकती है।

********************

 छत्तीसगढ़ को 5 साल से ग्रहण लगा हुआ है और अब ये ग्रहण और भ्रष्टाचार में डूबी हुई कांग्रेस सरकार को हटाने का समय आ गया है।

********************

भूपेश बघेल सरकार में 2,161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाला, 540 करोड़ रुपये का कोल घोटाला, महादेव सट्टा स्कैम, 1300 करोड़ रुपए का गौठान घोटाला, DMF स्कैम, टीचर्स की पोस्टिंग में घोटाला, आगंनवाडी वर्कर्स की साड़ी की खरीदी में घोटाला, माइन घोटाला, कोयला घोटाला, रेत घोटाला और गोबर घोटाला हुआ है। कांग्रेस सरकार ने कोई घोटाला नहीं छोड़ा।

********************

भूपेश बघेल के निजी सचिव पिछले एक साल से जेल में है, और अब वे बोलते हैं कि सीबीआई की रेड पड़ी है, ईडी की रेड पड़ी है। अगर आप सही हो तो कोर्ट में जाओ ना। जब घर का आदमी जेल में होगा तो मालिक ईमानदार कैसे होगा? ये घोटालों की सरकार है।

**********************

छत्तीसगढ़ में अफसर-नेताओं के बच्चे डिप्टी कलेक्टर - तहसीलदार बन रहे हैं और गरीब परिवार का नौजवान सडकों पर बरोजगार घूम रहा है।

**********************

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भूपेश बघेल की सरकार में 25 हजार नवजात शिशुओं की जानें गई,  लगभग 900 प्रसूता माताओं की जानें गई। छत्तीसगढ़ में 67 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी है लेकिन कांग्रेस सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार रिपोर्ट कार्ड की सरकार है, जो कहते हैं, वो करते हैं और जो नहीं भी कहते हैं वो भी करके दिखाते हैं। भाजपा की सरकार पाई-पाई का हिसाब देती है और जनता की सेवा करती है।

********************

कांग्रेस और भाजपा की सरकार में अंतर यही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 घर गरीबों को दिए और यहाँ छत्तीसगढ़ में 14 लाख 84 हजार घरों को स्वीकृत किया, जबकि भूपेश बघेल ने 12 लाख घर बनने ही नहीं दिए। ऐसी जनविरोधी कांग्रेस की सरकार को रहने का कोई अधिकार नहीं है।

********************

भाजपा सेवा कर के लोगों की तक़दीर एवं तस्वीर  बदलने का काम करती है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने घरों को भरने का काम करती है।

********************

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छतीसगढ़ बनाया, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसे संवारने में लगे हुए हैं जबकि वर्षों तक राज करने के बावजूद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को विकास से महरूम रखा।

 ********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास छत्तीसगढ़ की धरती पर किया। NMDC स्टील प्लांट्स के लिए 28 हजार करोड़ रुपये देकर उसकी शुरुआत की, जिससे 50 हजार लोगों को बस्तर और अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर डेमू ट्रेन सर्विस को भी शुरू किया, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में डबल लाइन प्रोजेक्ट का श्री गणेश किया। उसी तरह से 5 नेशनल हाईवेस का फाउंडेशन स्टोन रखा और इकनॉमिक कॉरिडर बनाकर छत्तीसगढ़ का विकास किया।

********************

2018 में कांग्रेस ने जो भी वादा किया था, उन वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया। सीएम भूपेश बघले की सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को छलने वाली सरकार है।

********************

भूपेश बघेल ने कहा था कि हम शराब को बंद करेंगे, गंगाजल उठाकर कसम खाई थी, आजकल शराब ऑनलाइन मिल रही है, घर घर डिलीवरी हो रही है। क्या ऐसी सरकार को रहने देना चाहिए?

******************** 

कांग्रेस ने वादा किया था कि KG से लेकर PG तक मुफ़्त शिक्षा देंगे और आज के अखबार उठा कर देखो तो फिर से वही अपने मेनिफेस्टो में चिपका दिया है, पाँच साल बाद फिर से जनता को गुमराह कर रहे हैं।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को छत्तीसगढ के चुनावी दौरे के बीच राजानंदगाँव के ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्री नड्डा ने रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को सुना। जनसभा के पश्चात श्री नड्डा ने खैरागढ़ में विभिन्न जगहों पर रथयात्रा निकाल कर जनता से संवाद किया। श्री नड्डा ने जनसभा में कहा कि कल रात चंद्र ग्रहण लगा था, किन्तु छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल से “ग्रहण” लगा हुआ है और अब मौका आ गया ये ग्रहण हटाने का। सीएम भूपेश बघेल की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है, जिससे जनकल्याण एवं विकास कार्य रुका हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो भी वादा किया था, सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा नहीं किया। भूपेश बघले की सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को छलने वाली सरकार है।

 

इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पांडे जी, बगुलागढ़ के प्रत्याशी श्री विनोद खांडेकर, खैरागढ़ के प्रत्याशी श्री विशाल सिंह जी, भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, चुनाव संचालक श्री खूबचंद पारख, अध्यक्ष श्री जोगेश्वर साहू और पूर्व सांसद श्री रवींद्र राय सहित जनसभा में लाखों लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मां कमलेश्वरी, कौशल्या देवी, देवी देवताओं की भूमि होने के साथ ही देश के वीर जवानो की भी भूमि है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाली भूमि भी है।

 

कांग्रेस पार्टी को विकास विरोधी बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा हमेशा अपने बारे में सोचा है, केवल अपने और अपने परिवार के बारे में ही सोचा है। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने विकास कार्यों का एक भी ईंट नहीं बता सकती,  जबकि जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास की ईंटों के बारे में सिलसिलेवार रूप से बता सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा करने में विश्वास रखती है, जबकि कांग्रेस पार्टी मेवा खाने में विश्वास रखती है। भाजपा सेवा कर के लोगो की तक़दीर एवं तस्वीर  बदलने का काम करती है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने घरों को भरने का काम करती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल के निजी सचिव पिछले एक साल से जेल में है, और अब वे बोलते है कि सीबीआई की रेड पड़ी है, ईडी की रेड पड़ी है, अगर आप सही हो तो कोर्ट में जाओ ना। जब घर का आदमी जेल में होगा तो मालिक ईमानदार कैसे होगा? ये घोटालों की सरकार है। छत्तीसगढ़ में अफसर-नेताओं के बच्चे डिप्टी कलेक्टर - तहसीलदार बन रहे हैं और गरीब परिवार का नौजवान सडकों पर बरोजगार घूम रहा है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छतीसगढ़ बनाया, जबकि कांग्रेस ने केंद्र में लम्बे समय तक राज किया लेकिन भ्रष्टाचार के सिवा कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस के नेताओं ने ‘राज’ जरूर किया, लेकिन छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं की। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि अब कांग्रेस के नेता बढ़चढ़ कर छत्तीसगढ़ गठन करने का श्रेय लेने में लगे रहते हैं, उस समय कांग्रेस नेता कहां चले गए थे?

 

भाजपा और कांग्रेस की सोच में अंतर बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने जो भी वादा किया था,  उन वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया। सीएम भूपेश बघले की सरकार सिर्फ और सिर्फ छलने वाली सरकार है। कांग्रेस की सरकार आती है, तो वो अपनी सेवा करती है और बीजेपी की सरकार आती है, तो वो लोगों की सेवा करती है, भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है। अब जनता को तय करना होगा, अगर लोगों की सेवा करने वाली सरकार चाहिए तो कमल खिलाना होगा और भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना होगा। 

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस की सरकार और बीजेपी की सरकार में अंतर बताते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की रिपोर्ट कार्ड की सरकार है। जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं भी कहते हैं वो भी करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पाई-पाई का हिसाब देती है और जनता की सेवा करती है। कांग्रेस की सरकार और बीजेपी की सरकार में अंतर यह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 घर गरीबों को दिए और यहाँ छत्तीसगढ़ में 14 लाख 84 हजार घरों को स्वीकृत किया, जबकि भूपेश बाबू ने 12 लाख घर बनने नहीं दिए। ऐसी जन विरोधी कांग्रेस की सरकार को रहने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि 12 लाख घरों को बनने से जिसने रोका उसको घर बैठाओ और भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाओ। छतीसगढ़ में 34 लाख 94 हजार यानि 35 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन दिया गया, जल जीवन मिशन में 23 लाख बहनों के घरों में नल से जल पहुँचाया गया, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 34 लाख 55 हजार शौचालय बनाकर महिलाओं को दिया गया। यह सोचनीय है कि छत्तीसगढ़ में 35 लाख बहनें अपने दैनिक नित्यक्रम के लिए खेतों मे जाया करती थी उनको अगर इज्जत से जीने का अधिकार दिया है, तो वो श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का विकास 60% से ज्यादा विकास हुआ और आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5 वें नंबर की ईकानमी बन गयी है। देश में गरीबों की आबादी में 22 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत पर आ गयी है।

 

छतीसगढ़ में केंद्र सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास छत्तीसगढ़ की धरती पर किया। NMDC स्टील प्लांट्स के लिए 28 हजार करोड़ रुपये देकर उसकी शुरुआत की जिससे 50 हजार लोगों को बस्तर और अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा। उसी तरह से रायपुर डेमू ट्रेन सर्विस को भी शुरू किया, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में डबल लाइन प्रोजेक्ट का श्री गणेश किया, उसी तरह से 5 नेशनल हाईवेस का फाउंडेशन स्टोन रखा और इकनॉमिक कॉरिडर बनाकर छत्तीसगढ़ का विकास किया। रायपुर से लेकर धनबाद इकनॉमिक कॉरिडर छत्तीसगढ़ के इतिहास को बदल डालेगा और विकास की एक नई कहानी लिखेगा। रायपुर से विशाखापत्तनम का फोरलेन और सिक्सलेन इकनॉमिक कॉरिडर बनाया। आपको जानकार खुशी होगी की 3500 किलोमीटर की सड़के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में छत्तीसगढ़ में बनाई गई है और 3300 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनाया है। इसलिए जब बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड रखती है तो हमेशा पूरी ताकत के साथ जो सच्चाई से काम किया है उसको जनता के सामने रखते हैं। बीजेपी के प्रत्याशी विनोद खांडेकर हमेशा लोगों को सेवा करते हैं, और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं, लेकिन कांग्रेस का प्रत्याशी तो आने से पहले ही भ्रष्टाचार के कारण चले गए, भाजपा के दोनों प्रत्याशी सेवा भाव से काम कर रहे हैं, तो उन्हे आशीर्वाद देने का काम करे।

 

श्री नड्डा जी  ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बहनें याद करें कि भूपेश बघेल ने माहतारी सम्मान योजना में 500 रुपया हर महीने देने का वादा किया था, जो अभी तक नहीं दिया गया, ये छलिया सरकार है, जो जनता को छलती है। भूपेश बघेल ने कहा था कि हम शराब को बंद करेंगे, गंगाजल उठाकर कसम खाई थी, आजकल शराब ऑनलाइन मिल रही है, घर घर डेलीवेरी हो रही है, मैं माताओं बहनों से पूंछना चाहता हूँ, एसी सरकार को रहने देना चाहिए क्या? सर्व विधवा पेंशन में एक हजार रुपया देने का तय किया था, जो विधवा बहनों को अभी तक नहीं मिला, ये छलिया सरकार बोलती कुछ है और पाँच साल में करती कुछ और है। मुफ़्त का चार गैस सिलिन्डर देने की बात की गई थी, उसी तरह से कहा था कि हम KG से लेकर PG तक मुफ़्त शिक्षा देंगे और आज के अखबार उठा कर देखो तो फिरसे वही चिपका दिया है, पाँच साल पूरे हो गए लोगों को गुमराह किया और फिरसे आकर जनता के सामने खड़े हो गए, शराब में घोटाला 2,161 करोड़ का घोटाला हुआ है, यह घोटालों की सरकार है, 5 हजार करोड़ का चावल घोटाला हुआ है, 540 करोड़ रुपये का कोल घोटाला हुआ है, महादेव सट्टा स्कैम हुआ है, गौठान घोटाला 1300 करोड़ का हुआ है, DMF स्कैम हुआ है, टीचर्स की पोस्टिंग और ट्रांसफर में घोटाला हुआ है, आगंनवाडी वर्कर्स की साड़ी की खरीदी में घोटाला हुआ है, माइन घोटाला, कोयला घोटाला, रेत घोटाला, गोबर घोटाला, कोई घोटाला नहीं छोड़ा। ये भूपेश बघेल की सरकार में 25 हजार हमारे नवजात शिशु इनकी जाने गई की नहीं गई उसी तरीके से 900 हमारी जो प्रसूता मताऐं हैं, इनकी जाने गई। आपको आश्चर्य होगा कि छत्तीसगढ़ में 67 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी होती है लेकिन कांग्रेस सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं। अगर मैं घोटालों की बात करने लगूँ तो एक लंबी श्रंखला निकल कर आएगी। आपको जानकर आश्चर्य होगा की जो अनुसूचित जनजाति की बहने हैं, उनमें से 30 प्रतिशत महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न हो रहा है, और अनुसूचित जाति और दलित भाइयों और बहनों का 25 प्रतिशत उत्पीड़न हो रहा है, और कहा जा रहा है कि अनुसूचित जाति जनजाति के बारे में चिंता की जा रही है, लेकिन उनके बारे में कोई चिंता नहीं की जा रही है तभी यह परिस्थिति खड़ी हो गई है। मैं जनता से ये निवेदन करने आया हूँ कि यह भ्रष्टाचारी  सरकार, ये निकम्मी सरकार, ये अकर्मण्य सरकार, ये भूपेश बघेल के नेत्रतव्य में चलने वाली भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकिए, इन्हें  घर बैठाइए, डोंगरगढ़ को जिताइए, खैरागढ़ को जिताइए और छतीसगढ़ में कमल खिलाइए, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाकर प्रदेश को आगे बढ़ाएँ।

 

**********************

 

To Write Comment Please Login