Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda on the occasion of inauguration of newly constructed BJP Central Office (Ext.) in New Delhi


by Shri Jagat Prakash Nadda -
28-03-2023
Press Release

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली में भाजपा के नवनिर्मित केंद्रीय कार्यालय विस्तार के लोकार्पण अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार नवरात्रि की सप्तमी तिथि को नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के नजदीक ही दीनदयाल मार्ग पर नवनिर्मित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार (3B, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली) का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने देवी-देवताओं का विधिवत पूजन किया एवं आरती की। कार्यक्रम के मंच पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी जी, केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी तथा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार के लोकार्पण अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि

 

       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हमें सदैव मार्गदर्शन मिलता रहता है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अपनी ओर से और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। आज विपक्ष के साथ-साथ पूरी दुनिया उनके नेतृत्व की कोटि-कोटि सराहना कर रही है। ये सौभाग्य की बात है कि हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उनके दिलों में हमेशा ये बात रहती है कि भाजपा कैसे आगे बढ़े, कैसे कमल और अधिक खिले, हमारी विचारधारा कैसे और आगे बढ़े। इस दिशा में हमें सदैव उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है।

 

       मुझे ये कभी महसूस नहीं हुआ कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी का समय ले रहे हैं क्योंकि पार्टी के लिए जब भी जरूरत हुई, उन्होंने हमेशा आगे बढ़ कर सहयोग किया और आगे बढ़ने की दिशा दिखाई। वे देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनके दिल में एक संगठन मंत्री हमेशा बसा हुआ है।

 

       जब से मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना, तब से पार्टी की अनेकों पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठकें हुई, चुनाव समिति की बैठकें हुई लेकिन आज दिन तक इसकी कोई भी बैठक आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निवास या पीएम कार्यालय में नहीं हुई बल्कि हमेशा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर में ही हुई। ऐसे संस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें दिए हैं। यह पार्टी के प्रति उनका प्यार, लगाव और समर्पण दिखाता है। इससे हमें पार्टी के प्रति समर्पित रहने का संस्कार मिलता है। ये हम सबके लिए सीखने वाली बात है। हमें इसे जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।

 

       भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार का लोकार्पण अवसर हमारे लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। आप आज से 20 साल बाद भी आप गौरव से कह सकेंगे कि जिस दिन कार्यालय विस्तार का लोकार्पण हुआ, उस दिन मैं भी इसका साक्षी रहा हूँ।

 

       देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने से पहले से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रबल इच्छा थी कि पार्टी का अपना केंद्रीय कार्यालय होना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय कार्यालय के साथ-साथ पार्टी के अपने प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालयों के निर्माण का संकल्प रखा था। उस वक्त श्री अमित भाई शाह जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उन्होंने इसे मिशन मोड में शुरू किया और कार्यालय निर्माण के लिए वृहद् योजना बनाई। प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालय मिलाकर कुल 887 कार्यालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। आज मुझे यह कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि इसमें से 499 कार्यालयों का लोकार्पण हो चुका है, 115 कार्यालयों का निर्माण कार्य जारी है और बाकी पर भी तेज गति से कार्य जारी है। देश के साथ-साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी पार्टी को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 

       आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य केवल इतना नहीं है कि पार्टी की भव्य बिल्डिंग बन जाए बल्कि पार्टी की कार्यशैली में भी बदलाव आये और यह सेवा का एक उपकरण बने, इसके लिए भी वे सतत प्रयत्नशील रहते हैं। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को साथ लेकर जो निर्णायक लड़ाई लड़ी, उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। ऐसी लड़ाई दुनिया में शायद ही कहीं और लड़ी गई।

 

       कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पार्टी के लिए सेवा ही संगठनका आह्वान किया। उनके आह्वान पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता मानवता की सेवा के दुनिया के सबसे बड़े यज्ञ में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जुट गए। हम उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी का एक सामजिक पक्ष भी है। हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। 06 अप्रैल को भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है। उस दिन से लेकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्मजयंती 14 अप्रैल तक भाजपासेवा सप्ताहमनाएगी।

 

       भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंएक भारत, श्रेष्ठ भारतके लिए काम कर रही है। हम उनके नेतृत्व में पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए काम कर रहे हैं। स्नेह मिलन और अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इससे समाज को मजबूती मिल रही है।

 

       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से भाजपा ने ‘Know BJP’ की पहल शुरू की है। तक लगभग 56 देशों के राजदूत भाजपा को जाननें-समझने के लिए पार्टी कार्यालय चुके हैं। साथ ही, 5 देशों के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और पीएम भी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय आय हैं। अब भाजपा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों के साथ पार्टी-टू-पार्टी के संबंधों पर काम कर रही है। हमारे डेलिगेशन दूसरे देश जा रहे हैं, उनके डेलिगेशन यहाँ रहे हैं और हमारे संबंध इस स्तर पर भी विकसित हो रहे हैं।

 

       आदरणीय अमित भाई शाह जी ने कल्पना रखी थी कि पार्टी का अपना एक अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर होना चाहिए। यहाँ हमारी विचारधारा और हमारे संस्कारों से युक्त उच्च गुणवत्ता वाला रिसर्च सेंटर भी बनेगा। मैं एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यहाँ अभिनंदन और स्वागत करता हूँ तथा उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी उनके मार्गदर्शन में जन-कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम करती रहेगी।

 

****************

To Write Comment Please Login