Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing intellectual meeting in Bhopal (Madhya Pradesh)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
26-03-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

वायदे कर वादाखिलाफी करना, मेनिफेस्टो का कोई मतलब रहना और जनता से झूठे वादे करना राजनीतिक दलों की संस्कृति बन गई थी लेकिन, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की संस्कृति प्रतिष्ठित की है।

*******************

हले कांग्रेस दूसरों को आपस में लड़ा कर राजनैतिक रोटियां सेंकती रहती थी। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाती रहती थी लेकिन आज सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। आज जनता को विश्वास है कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है।

*******************

जब से श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से दुनिया भारत को सुनती भी है और भारत का लोहा भी मानती है। उन्होंने देश की विदेश नीति को स्वतंत्र बनाया उन्होंने सभी पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध बनाये उन्होंने लगभग 100 देशों के साथ वन-टू-वन संबंध स्थापित किये।

*******************

मोदी सरकार में विदेश नीति में सबसे बड़ा परिवर्तन ये आया कि पाकिस्तान के साथ भारत का हाइफन हट गया। मतलब यह कि पहले जब भी दुनिया भारत की बात करती थी तो साथ में पाकिस्तान की भी चर्चा होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब केवल भारत की बात होती है। पाकिस्तान बिलकुल अलग-थलग पड़ गया है।

*******************

रूस-यूक्रेन युद्ध के समय पुतिन-जेलेंस्की, दोनों से बात कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने 22 हजार छात्रों की सकुशल घरवापसी सुनिश्चित की। उन्होंने यमन से भी बंधकों को छुड़ाया।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई, इंटरनेशनल सोलर अलायंस बना और अब अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है।

*******************

आतंकवाद पर मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने की देश में किसी ने सोची भी नहीं थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दुनिया को जता दिया कि देश अपनी सुरक्षा के लिए बड़े से बड़ा कदम उठा सकता है।

*******************

ये अलग बात है कि देश में ही कुछ लोग अपने जवानों के शौर्य पर सवाल खड़ा करते हैं और उनसे वीरता का सबूत मांगते हैं। हालांकि देश की जनता अपने जवानों के साथ है, अपने प्रधानमंत्री के साथ है।

*******************

कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आज दुनिया की आर्थिक स्थिति डंवाडोल है लेकिन भारत इस लीग में सबसे अलग खड़ा है। हमारी अर्थव्यवस्था केवल मजबूत है बल्कि इसका विस्तार भी हो रहा है। 2022 में भारत की विकास दर 6.8 दर थी जो दुनिया में सर्वाधिक है।

*******************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय कोई डिफेंस प्रोक्योरमेंट नहीं हुआ। उनकी सरकार में हर डील में कमीशन की बात होती थी। पहले लगभग 70 प्रतिशत डिफेन्स इक्विपमेंट हम वेशों से आयात करते थे, आज लगभग 93 प्रतिशत डिफेन्स इक्विपमेंट देश में तैयार हो रहा है।

*******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिव, प्रो-रिस्पॉन्सिबल और प्रो-पुअर गवर्नमेंट है। बीते 9 साल में भारत की पर कैपिटा इनकम दोगुनी हो गई। आज मोबाईल बनाने में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, अब एप्पल फोन भी मेड इन इंडिया बनता है।

*******************

 श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में 15 एम्स बनने की शुरुआत हुई, 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में बने थे जबकि आजादी के बाद से तमाम कांग्रेस की सरकारों को मिलाकर केवल एक ही एम्स बना था।

*******************

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्षों बाद देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जिसमें सभी भारतीय भाषाओं को महत्व दिया गया है। नई शिक्षा नीति अफोर्डेबल बनाई गई है। यह इक्वल अपॉर्चुनिटी फॉर ऑल, एक्सेप्टेबल फॉर ऑल और फ्लैक्सिबल फॉर ऑल है।

*******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रो-पुअर, प्रो-पीपल और प्रो-इंडस्ट्री फोकस के कारण आज भारत में उद्योगों का विस्तार हो रहा है, नए स्टार्ट-अप्स बन रहे हैं, यूनिकॉर्न बन रहे हैं।

*******************

हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है और देश को तेज गति से विकास के पथ पर मजबूती के साथ आगे ले जाना है

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के विकास एवं रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री प्रह्लाद पटेल, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कुछ समय से देश में राजनीति की कार्यसंस्कृति बदल गई है। पहले राजनीतिक दलों में वायदे कर वादाखिलाफी करना, मेनिफेस्टो का कोई मतलब रहना और जनता से झूठे वादे करना राजनीतिक दलों की संस्कृति बन गई थी। लेकिन, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनैतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। उन्होंने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की संस्कृति प्रतिष्ठित की है। पहले कांग्रेस दूसरों को आपस में लड़ा कर राजनैतिक रोटियां सेंकती रहती थी। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाती रहती थी लेकिन आज सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। आज जनता को विश्वास है कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है क्योंकि हमने जो कहा है, उसे पूरा किया है। आज देश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में अटूट विश्वास है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से दुनिया भारत को सुनती भी है और भारत का लोहा भी मानती है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की विदेश नीति को स्वतंत्र बनाया। सबका साथ, सबका विकास की नीति को उन्होंने वैश्विक स्तर पर भी इम्प्लीमेंट किया। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दिन सभी सार्क देशों को आमंत्रित किया गया और सभी आये भी। हमारे प्रधानमंत्री जी की विदेश यात्रा भूटान से शुरू हुई और उन्होंने सभी पड़ोसी देशों के साथ सहज और मधुर संबंध स्थापित किये। वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नेपाल और श्रीलंका की यात्रा की। पास में रहते हुए भी हम एक-दूसरे से कितने दूर थे। लुक ईस्ट की जगह आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक्ट ईस्ट को तरजीह दी। उन्होंने विकासशील देशों की आवाज को ताकत दी। मोदी सरकार में भारत की विदेश नीति में सबसे बड़ा परिवर्तन ये आया कि पाकिस्तान के साथ भारत का हाइफन हट गया। मतलब यह कि जब भी दुनिया भारत की बात करती थी तो पाकिस्तान की भी साथ में चर्चा होती थी। हर चीज में भारत-पाकिस्तान की बात होती थी लेकिन ये हाइफन अब हट गया है। अब केवल भारत की बात होती है। आज पाकिस्तान बिलकुल अलग-थलग पड़ गया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग 60 अंतर्राष्ट्रीय दौरे किये। उन्होंने लगभग 100 देशों के साथ वन-टू-वन संबंध स्थापित किये। वे इजरायल गए तो फिलिस्तीन भी। कोरोना के समय उनके नेतृत्व को पूरी दुनिया ने सलाम किया। रूस-यूक्रेन युद्ध के समय पुतिन-जेलेंस्की, दोनों से बात कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने 22 हजार छात्रों की सकुशल घरवापसी सुनिश्चित की। उन्होंने यमन से भी बंधकों को छुड़ाया। इस दौरान उन्होंने कई देशों के बंधकों को छुड़ाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई, इंटरनेशनल सोलर अलायंस बना और अब अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है। कॉप-26 में भारतीय दर्शन पर बात हुई, पंचामृत की चर्चा की गई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत जब बोलता है तो दुनिया सुनती है। आतंकवाद पर मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने की देश में किसी ने सोची भी नहीं थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दुनिया को जता दिया कि देश अपनी सुरक्षा के लिए बड़े से बड़ा कदम उठा सकता है। ये अलग बात है कि देश में ही कुछ लोग अपने जवानों के शौर्य पर सवाल खड़ा करते हैं और उनसे वीरता का सबूत मांगते हैं। हालांकि देश की जनता अपने जवानों के साथ है, अपने प्रधानमंत्री के साथ है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आज दुनिया की आर्थिक स्थिति डंवाडोल है लेकिन भारत इस लीग में सबसे अलग खड़ा है। हमारी अर्थव्यवस्था केवल मजबूत है बल्कि इसका विस्तार भी हो रहा है। 2022 में भारत की विकास दर 6.8 दर थी जो दुनिया में सर्वाधिक है। इतना ही नहीं महंगाई के स्तर पर भी भारत ने काफी अच्छा काम किया है। भारत की महंगाई दर को 5 प्रतिशत के आस-पास है जबकि दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों में महंगाई दर हमसे कहीं अधिक है। कोरोना में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पॅकेज लॉन्च किया। साथ ही लगभग 1.70 लाख करोड़ रुपये से पीएम गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक राशन उपलब्ध कराया गया ताकि उस कठिन काल में कोई भी भूखा न सोने पाए। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना की आपदा के समय इस तरह के नीतिगत कदम उठाये कि देश की आर्थिक गति धीमी नहीं पड़ी। अस्पताल, एमएसएमी, गरीब, उद्योग - सबका ख़याल रखा गया। यही कारण है कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

 

श्री नड्डा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय कोई डिफेंस प्रोक्योरमेंट नहीं हुआ। उनकी सरकार में हर डील में कमीशन की बात होती थी। पहले लगभग 70 प्रतिशत डिफेन्स इक्विपमेंट हम वेशों से आयात करते थे, आज लगभग 93 प्रतिशत डिफेन्स इक्विपमेंट देश में तैयार हो रहा है। आज हम डिफेन्स क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिव, प्रो-रिस्पॉन्सिबल और प्रो-पुअर गवर्नमेंट है। यह पहली बार हुआ कि किसी महामारी का टीका देश में ही बना। विपक्ष जनता को स्वदेशी वैक्सीन पर गुमराह करता रहा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश सेवा में लगे रहे। परिणाम यह हुआ कि कोरोना की कठिन लड़ाई देश ने जीती जिस पर दुनिया को भी विश्वास नहीं था। 220 करोड़ वैक्सीन एडमिनिस्टर किये गए। भारत ने तेज गति से अपने नागरिकों को डबल डोज वैक्सीन मुफ्त में लगाए। यहाँ तक कि बूस्टर डोज भी फ्री में लगाया गया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बीते 9 साल में भारत की पर कैपिटा इनकम दोगुनी हो गई। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भारत ने तेज गति से विकास किया। भारत ने 70 हजार करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया। आज मोबाईल बनाने में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, अब एप्पल फोन भी मेड इन इंडिया बनता है। टॉय एक्सपोर्ट में भारत ने लम्बी छलांग लगाई है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत तीसरे स्थान पर है। फार्मेसी में भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बानी है। आज भारत में अति गरीबी की दर एक प्रतिशत से भी कम है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में 15 एम्स बनने की शुरुआत हुई, 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में बने थे जबकि आजादी के बाद से तमाम कांग्रेस की सरकारों को मिलाकर केवल एक ही एम्स बना था। मध्य प्रदेश में भी पिछले 9 वर्षों में 25 मेडिकल कॉलेज बने हैं। देश में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आईआईएम की संख्या 7 से बढ़ कर 20 हो गई है और आईआईटी की संख्या भी बढ़ कर 23 हो गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश में औसतन हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय और हर दिन औसतन दो कॉलेज खुल रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्षों बाद देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है जिसमें सभी भारतीय भाषाओं को महत्व दिया गया है। भारतीय भाषाओं का संरक्षण और संवर्धन बहुत जरूरी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी हर वैश्विक मंच से भारत की भाषाओं को सम्मान देते हैं। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत में स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है। व्यापक चर्चा के बाद यह शिक्षा नीति तैयार की गई हैनई शिक्षा नीति अफोर्डेबल बनाई गई है। यह इक्वल अपॉर्चुनिटी फॉर ऑल, एक्सेप्टेबल फॉर ऑल और फ्लैक्सिबल फॉर ऑल है। यह एनालिटिकल कर्व को आगे बढ़ाने वाली शिक्षा नीति है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रो-पुअर, प्रो-पीपल और प्रो-इंडस्ट्री फोकस के कारण आज भारत में उद्योगों का विस्तार हो रहा है, नए स्टार्ट-अप्स बन रहे हैं, यूनिकॉर्न बन रहे हैं। भारत में एफडीआई के तहत लगभग 500 बिलियन यूएस डॉलर का इन्वेस्टमेंट आया है। मोदी सरकार ने ट्रांसपेरेंट टैक्स रिजीम को स्थापित किया है। मेक इन इंडिया इनिशिएटिव से भारत के एमएसएमई सेक्टर को काफी फायदा हुआ है। आज आयुष्मान भारत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों का संबल बना है। जन-धन, आधार और मोबाइल से लीकेज ख़त्म हुआ है और लाभार्थियों तक उनका हक़ बिना किसी बिचौलिए के पहुँच रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के बजट में सप्तर्षि आधार बनाये गए हैं जो देश में क्रांतिकारी बदलाव के सूत्रधार सिद्ध होंगे। ये हैं समावेशी विकास, आखिरी व्यक्ति तक पहुंच और वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, पोटेंशियल को यूटिलाइज करना, ग्रीन ग्रोथ पर फोकस, युवा शक्ति का उपयोग और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती मध्य प्रदेश में ट्राइबल एरिया बहुत है। एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए इस बार के बजट में 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे में लगभग 2 .40 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। लगभग 80 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। वंदे भारत जैसी वर्ल्ड क्लास ट्रेन चलाई गई है। मध्य प्रदेश में भी कई रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। मध्य प्रदेश में रेलवे के 33 इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिस पर 84,000 से करोड़ रुपये से अधिक की राशि ख़त्म हो रही है। रानी कमलावती रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ है। उड़ान योजना में दतिया, ग्वालियर, पंचमढ़ी और रीवा में प्रोजेक्ट्स को आइडेंटिफाई किया गया है। बजट आवंटन में मध्य प्रदेश देश के टॉप राज्यों में शुमार है। पिछले 9 वर्षों में मध्य प्रदेश में लगभग 25 मेडिकल कॉलेज बने हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया है। अब शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश में 1.24 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। गेहूं के एक्सपोर्ट में एमपी नंबर वन है, एग्रीकल्चरल इंफ़्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने के मामले में मध्य प्रदेश कहीं आगे है। यहाँ ओबीसी वेलफेयर बोर्ड बना है। देश की जीडीपी में मध्य प्रदेश का योगदान 3 प्रतिशत से बढ़ कर 4.8 प्रतिशत हो गया है। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बना है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में लाखों गरीबों के लिए घर बने लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में पीएम आवास योजना के 1.24 लाख मकान वापस कर दिए गए थे। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया था, उसे रोकने की कोशिश की थी। कमलनाथ सरकार ने संबल योजना और तीर्थ दर्शन योजनाओं को रोक दिया था। अब शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है जिसके तहत जिन बहनों की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है, उन बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 8,000 रुपये प्रति महीना आर्थिक सहायता भी दी जायेगी और ट्रेनिंग भी दी जायेगी। हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है और देश को तेज गति से विकास के पथ पर मजबूती के साथ आगे ले जाना है

 

*************************

To Write Comment Please Login