Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Barwaha, Katargaon, Mandlwshwar& Pigdambar (Madhya Pradesh).


by Shri Jagat Prakash Nadda -
07-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश  के बड़वाह, कतरगांव, मंडलेश्वर और पिगडंबर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यह चुनाव विकास को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। मध्य प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस नहीं बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में घर-घर विकास पहुंचाने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहिए।

 ***********************

कांग्रेस पार्टी जब भी जहां-जहां शासन में आई है, वहां केवल भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार लेकर आई है जबकि भाजपा की सरकार विकास और गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण लाती है।

***********************

कांग्रेस ने  बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उड़िसा को बीमारू राज्य बना दिया था लेकिन भाजपा ने इन राज्यों को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकाला और अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। भाजपा सरकार के आने के बाद यहाँ के लोगों ने अमावस्या से पूर्णमासी तक का सफ़र देखा है, अंधकार से उजाले की यात्रा की है।

***********************

कांग्रेस और भाजपा में जमीन-आसमान का अंतर है। कांग्रेस का मतलब है लूट, धोखा, छलावा, विकास कार्य में अड़ंगा डालना और भ्रष्टाचार परिवारवाद को बढ़ावा देना जबकि भाजपा का मतलब है विकास, जनकल्याण, लोगों को मूलभूत सुविधाएँ मिलना और देश का आर्थिक विकास होना।

***********************

कांग्रेस ने हवा, पानी, पाताल - तीनों लोको में घोटाले किया। कांग्रेस सरकार में नभ में, जल में, थल में - हर तरफ केवल घोटाले ही घोटाले हुए।

 ***********************

कमलनाथ सरकार में 15 महीने के दौरान कांग्रेस ने एक भी वादे पूरे नहीं किया। कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जबकि उन केवल 10 दिनों में 1,19,700 किसान डिफॉल्टर तालिका में गए। कमलनाथ सरकार ने 12 लाख किसानों के साथ छलावा किया।

 ***********************

कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश के इरीगेशन कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट में ₹4100 करोड़, वेयर हाउस की खरीदी में ₹281 करोड़, सिचाईं परियोजना में ₹877 करोड़ का घोटाला हुआ था घोटालों के मामलों में कमलनाथ जी छोटा काम नहीं करते थे, वे सिर्फ मोटा कमाई का काम ही करते थे

 

कमलनाथ की सरकार वास्तव मेंघोटालों की सरकारथी। जांच एजेंसियों की छापेमारी में कमलनाथ के रिश्तेदारों और OSD के घर से ढेर सारा काला धन निकला था।

 ***********************

कमलनाथ जी के भतीजे ने 2019 में  मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को रोकने के लिए ₹1350 करोड़ टैक्स की चोरी की थी। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ जी के भांजे रतुल पुरी पर लगभग ₹780 करोड़ के घोटाले का आरोप है।

***********************

मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के योगदान से यहां की प्रति व्यक्ति आय में भी 10 गुनी वृद्धि दर्ज की गई है। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश राज्य का बजट 13 प्रतिशत, स्वास्थ विभाग का बजट 26 गुना, आदिवासियों के कल्याण के बजट में भी 57 गुना बढ़ा है

 ***********************

भाजपा सरकार ने पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में महिलाओं 50% आरक्षण दिया। मोदी सरकार ने मातृशक्ति वंदन विधेयक के तहत लोकसभा और विधान सभाओ में महिलाओं के लिए 33% का आरक्षण सुनिश्चित की। शिक्षक भर्ती में 50% और पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण भी महिलाओं को दी गयी।

 ***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के बड़वाह (बड़वाह विधानसभा, जिला खरगोन), कतरगांव (महेश्वर विधानसभा, जिला खरगोन) और पिगडंबर (महू विधानसभा, जिला इंदौर) में आयोजित विशाल जनसभाओं तथा मंडलेश्वर (जिला इंदौर) में रथ सभा को संबोधित किया। उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से राज्य में विकास की रफ़्तार को बनाये रखने के लिए एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भी जहां-जहां शासन में आई है, वहां केवल भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार लेकर आई है जबकि भाजपा की सरकार विकास और गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण लाती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का शासन है। नई युवा पीढ़ी ने कांग्रेस का शासन नहीं देखा है। इसलिए नौजवानों को सच्चाई बताना आवश्यक है कि भाजपा ने कैसे समय-समय पर जनता की सेवा करते हुए इन 20 वर्षों की यात्रा को पूरा की है और देश के उन्नति में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्णमासी को याद करते हैं, तो उसी प्रकार अमावस्या को भी याद रखा जाना चाहिए। अगर उजाले की पूजा करते हैं, तो अंधकार की त्रासदी को भी याद रखना चाहिए, तभी उजाले की कीमत पता चलती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने जीवन का संस्मरण बताते हुए कहा कि साल 1998-2004 में जब वे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ मंत्री थे तब वे सोचा करते थे कि जब उनके राज्य के सूचकांक अच्छे हैं तो देश क्यों पिछड़ा हुआ है और देश का सूचकांक क्यों गड़बड़ है। तब उन्हें बताया जाता था कि देश में बड़ी संख्या में बीमारू राज्य हैं जिनकी स्वास्थ व्यवस्था खराब होने के कारण मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर सही नहीं रहते। कांग्रेस ने  बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उड़िसा को बीमारू राज्य बना दिया था लेकिन भाजपा ने इन राज्यों को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकाला और अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। भाजपा ने मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं, बच्चों, किसानों की स्थिति में अनेकों सकारात्मक बदलाव किये। भाजपा सरकार के आने के बाद यहाँ के लोगों ने अमावस्या से पूर्णमासी तक का सफ़र देखा है, अंधकार से उजाले की यात्रा की है।

 

कांग्रेस और भाजपा की तुलना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भी जहां-जहां शासन में आई है, वहां केवल भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार  और लेकर आई है। कांग्रेस शासन में केवल अकर्मण्यता बढ़ती है जबकि भाजपा की सरकार विकास और गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण लाती है। दोनों पार्टियों की तासीर में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस पार्टी का मतलब है लूट, धोखा, छलावा, विकास कार्य में अड़ंगा डालना और भ्रष्टाचार परिवारवाद को बढ़ावा देना है जबकि दूसरी ओर, भाजपा का मतलब है विकास, जनकल्याण, लोगों को मूलभूत सुविधाएँ मिलना और देश का आर्थिक विकास होना।

 

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2004 से 2014 तक तत्कालीन कांग्रेस राज में पनडुब्बी- घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ गेम घोटाला, मनरेगा घोटाला जैसे अनगिनत घोटाले हुए थे। कांग्रेस ने हवा, पानी, पाताल - तीनों लोको में घोटाले किया। कांग्रेस सरकार में नभ में, जल में, थल में - हर तरफ केवल घोटाले ही घोटाले हुए। सीएम कमलनाथ की सरकार में 15 महीने के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने एक भी वादे पूरे नहीं किया। कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जबकि कांग्रेस की सरकार के उन केवल 10 दिनों में 1,19,700 किसान डिफॉल्टर तालिका में गए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मध्य प्रदेश में लगभग 12 लाख किसानों के साथ छलावा किया। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के इरीगेशन कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट में ₹4100 करोड़, वेयर हाउस की खरीदी में ₹281 करोड़, सिचाईं परियोजना में ₹877 करोड़ का घोटाला हुआ था घोटालों के मामलों में कमलनाथ जी छोटा काम नहीं करते थे, वे सिर्फ मोटा कमाई का काम ही करते थे कमलनाथ की सरकार वास्तव मेंघोटालों की सरकारथी। जांच एजेंसियों की छापेमारी में कमलनाथ के रिश्तेदारों और OSD के घर से ढेर सारा काला धन निकला था। कमलनाथ जी, काजल की कोठरी में रहोगे, तो कालीख लगेगी ही कमलनाथ जी के भतीजे ने 2019 में  मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को रोकने के लिए ₹1350 करोड़ टैक्स की चोरी की थी। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ जी के भांजे रतुल पुरी पर लगभग ₹780 करोड़ के घोटाले का आरोप है।

 

वैश्विक पटल पर मजबूती से उभर रहे भारतीय अर्थव्यवस्था पर गर्व करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव के कारण जब अमेरिका, जापान, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया चीन ऐसे दुनिया के तमाम बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, तब  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ती रही। नए भारत की अर्थव्यवस्था देश के 140 करोड़ लोगों के संकल्पों की तरह मजबूत है। उसी का परिणाम है कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम बहुत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।

 

दुनिया की अर्थव्यवस्था में चमकते सितारे की तरह भारत को बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि दवाइयों के क्षेत्र में पिछली सरकारों के मुकाबले श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया को 168 प्रतिशत ज्यादा दवाई बेच रहा है, और अब देश में ₹90 हजार करोड़ से ज्यादा दवाई का कारोबार हो गया है। भारत में दुनिया की सबसे सस्ती और अच्छी दवाइयां  उपलब्ध है। भारत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर है। पेट्रो-केमिकल्स के उत्पादन से लेकर निर्यात में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है, प्रति व्यक्ति आय दो गुनी हुई है और आम जनता की क्रय-शक्ति भी बढ़ी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी जा रही है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 10 लाख लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, गरीबों को देशभर में 4 करोड़ घर दिए गए,  मध्य प्रदेश में 47 लाख घर और खरगौन में 1 लाख 23 हजार घर बने हैं जबकि गरीब विरोधी कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में आवास योजना में घर बनवाना बंद कर दिया था। कांग्रेस के अत्याचारों को और सहने का संकल्प लेकर जनता भी कांग्रेस को सबक सिखा चुकी है। मध्य प्रदेश की जनता अब कमल खिला कर प्रदेश को विकास के मार्ग पर और तेजी से आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में, जहां 9.5 करोड़ लोगों को गैस सिलिंडर और चूल्हा प्रदान किया गया है, वही मध्य प्रदेश में 42 लाख गैस सिलिंडर मुफ्त दिए गए, और खरगौन जिले में 1 लाख 90 हजार लोगों को गैस सिलिंडर और चूल्हे की सुविधा दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को गैस स्लिंदर पर ₹ 200 की सब्सिडी के साथ ₹ 100 की अतिरिक्त सब्सिडी भी उपहार स्वरूप दी। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत देश में 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए है। मध्य प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 73 लाख इज्जतघर बने हैं, जो महिलाओं एवं बच्चियों को सम्मान के साथ जीने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से जब स्वच्छता अभियान की घोषणा की थी, तब सभी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने मज़ाक उड़ाया था, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं था कि 12 करोड़ महिलाएं अपने दैनिक नित्यकर्म के लिए रात अंधेरे खेतों और खुले मैदानों में जाती थी। श्री नरेंद्र मोदी ने इज्जतघर देकर 12 करोड़ महिलाओं के साथ 12 करोड़ बच्चे-बच्चियों और 12 करोड़ परिवारों को इज्जत की जिंदगी दी। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन के तहत 11.74  करोड़ किसानों के खाते में हर साल 6-6 हजार रुपए दिए गए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के योगदान से यहां की प्रति व्यक्ति आय में भी 10 गुनी वृद्धि दर्ज की गई है। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश राज्य का बजट 13 प्रतिशत, स्वास्थ विभाग का बजट 26 गुना, आदिवासियों के कल्याण के बजट में भी 57 गुना बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण ताकत से बजट का आवंटन करते हुए मध्य प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ा रही है। डबल इंजन सरकार किसानों की ताकत को बढ़ाने के लिए सिचाईं के नए परियोजनाओं को लेकर आई और किसानों की आमदनी को बढ़ाया। केंद्र सरकार के योगदानों से मध्यप्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, ब्रिज, ओवरब्रिज, बाईपास, रेलवे आदि हर प्रक्षेत्र में तरक्की हुई है। हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत खरगौन की 1 लाख 11 हजार बहनों राज्य की 40 लाख बहनों को लखपति बनाने के साथ साथ 13 लाख बच्चियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत खरगौन जिले की 3 लाख 80 हजार और राज्य की 1 करोड़ 31 लाख महिलाओं को ₹ 1200 प्रति माह देने का तय किया गया है। भाजपा की सरकार ने पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावों में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। मोदी सरकार ने मातृशक्ति वंदन विधेयक के तहत लोकसभा और विधान सभाओ में महिलाओं के लिए 33% का आरक्षण सुनिश्चित की। इसके अलावा शिक्षक भर्ती में 50% और पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण भी महिलाओं को दी गयी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि खरगौन के सनावद में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है, बेड़िया में नया स्पाइस मार्केट बनाया गया है, इंदौर के इच्छापुर में नए सड़क का निर्माण आदि राज्य में नए नए विकास के आयाम गढ़े जा रहे है। क्षेत्र में पहले बिजली को उच्च वोल्टेज के साथ जोड़ने के लिए केवल 5 सब-स्टेशन थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है। उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए भाजपा को वोट दे और भाजपा प्रत्याशियों को विधानसभा तक पहुंचाए। यह चुनाव विकास को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। मध्य प्रदेश की जनता ने भी ठान लिया है कि उन्हें परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में घर-घर तक विकास पहुंचाने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहिए।

 

************************

To Write Comment Please Login