Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Madhya Pradesh


by Shri Jagat Prakash Nadda -
14-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश  के आलोट, बाड़ी  और चीचली (नरसिंहपुर) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यह चुनाव विकास को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। मध्य प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस नहीं, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में घर-घर विकास पहुंचाने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहिए।

*******************

कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया- इन्होंने न अंतरिक्ष छोड़ा, न जल छोड़ा, न धरती छोड़ी, न पाताल छोड़ा। कोयला घोटाला पाताल में कर दिया, 2 जी घोटाला अंतरिक्ष में कर दिया, वेस्टलेण्ड का घोटाला अंतरिक्ष में कर दिया और पानी में पनडुब्बी का घोटाला कर दिया।

*******************

कांग्रेस पार्टी का एक नया मॉडल है, ‘लापता मॉडल- इनके जमाने में बिजली लापता, सड़क लापता, आवास योजना लापता, घर घर पानी लापता और विकास तो बिल्कुल ही लापता था।

*******************

कांग्रेस कई नई शक्लों और भेषों में आते हैं, अपना भेष बदलने में ये जरा भी देर नहीं करते। कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, विनाशकारी नीति और परिवारवाद को बढ़ावा जबकी दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का मतलब है विकास, तरक्की और लोगों की हितकारी सरकार।

*******************

आज कल ये लोग भेष बदल कर आ रहे हैं, आज कल ये लोग भगवान राम का नाम लेने लगे हैं। कोई कहता है मैं जनेऊ पहनता हूँ, लेकिन इन्हें मालूम नहीं कि जनेऊ पहनते किधर से हैं? ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि राम काल्पनिक हैं, राम का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है। हलफनामे पर अदालत को लिख कर दिया कि वाल्मीकि रामायण काल्पनिक है। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है।

*******************

भाजपा ने किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया, बासमती को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाई और टमाटर के उत्पादन को बढ़ावा दिया, जो दिखाता है कि जन का हित 'कमल' के साथ है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के आलोट (रतलाम), बाड़ी (रायसेन) और चीचली (नरसिंहपुर) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से राज्य में विकास की रफ़्तार को बनाये रखने के लिए एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, , विनाशकारी नीति और परिवारवाद को बढ़ावा जबकि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का मतलब है विकास, तरक्की और लोगों की हितकारी सरकार। यह चुनाव विकास को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। मध्य प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस नहीं, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में घर-घर विकास पहुंचाने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहिए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित बहुत सारे नौजवानों ने जिन्होंने कांग्रेस का शासनकाल देखा, उन्हें मालूम नहीं की 20 साल पहले मध्य प्रदेश की तस्वीर क्या थी। आज के नौजवानों को यह जानना अनिवार्य है कि भाजपा ने कैसे समय-समय पर जनता की सेवा करते हुए इन 20 वर्षों की यात्रा को पूरा किया है और देश की उन्नति में योगदान दिया है। जिस तरह से पूर्णमासी को याद करते हैं, उसी प्रकार अमावस्या को भी याद रखा जाना चाहिए। अगर उजाले की पूजा करते हैं, तो अंधकार को भी याद रखना चाहिए, तभी उजाले की कीमत पता चलती है।

 

कांग्रेस ने अपनी गलत नीतियों से बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उड़िसा को बीमारू राज्य बना दिया था, लेकिन भाजपा की सरकार इन राज्यों में आने के बाद ये राज्य बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल कर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो गया। आज यही मध्य प्रदेश बीमारू नहीं, बल्कि बेमिसाल राज्य की श्रेणी में आकर विकास की ओर लगातार अग्रसर है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं, बच्चों, किसानों की स्थिति में अनेकों सकारात्मक बदलाव लाए। भाजपा सरकार के आने के बाद यहाँ के लोगों ने अमावस्या से पूर्णमासी तक का सफ़र देखा है, अंधकार से उजाले की यात्रा पूरी की है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कल्याणकारी नीतियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिवराज जी की सरकार ने जमीनी स्तर पर उतारा जिसकी वजह से मध्य प्रदेश आज विकसित राज्य में खड़ा हो पाया है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस कई नई शक्लों और भेषों में आते हैं, अपना भेष बदलने में ये जरा भी देर नहीं करते। कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, विनाशकारी नीति और परिवारवाद को बढ़ावा जबकी दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का मतलब है विकास, तरक्की और लोगों की हितकारी सरकार।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे, उस समय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता बड़े बड़े वादे करते थे कि इस गांव में पानी आ जाएगी। पाइप भी बिछ जाती थी। इंजीनियर आकर बोलते थे कि यहां सड़क बनेगी और सड़क के रास्ते पर चूना लगा दिया जाता था। गांव वाले यही सोचते थे कि सड़क बनेगी। लेकिन चुनाव के बाद पाइपें उठ जाती थी, चूना पानी में घुल जाता था और जनता को पांच साल के लिए चूना लग जाता था। लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की नई कहानी लिख रहा है, और जब विकास की बात होती है तो यह बताना भी जरूरी है कि कांग्रेस की सरकार घोटालों और घपलों की सरकार रही है। आज कल ये लोग भेष बदल कर आ रहे हैं, आज कल ये लोग भगवान राम का नाम लेने लगे हैं। कोई कहता है मैं जनेऊ पहनता हूँ, लेकिन इन्हें मालूम नहीं कि जनेऊ पहनते किधर से हैं? ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि राम काल्पनिक हैं, राम का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है। हलफनामे पर अदालत को लिख कर दिया कि वाल्मीकि रामायण काल्पनिक है। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। इनको अभी तक यह भी नहीं पता कि भगवान राम कितने वर्षों के लिए वनवास गए थे? नए नए राम भक्त हैं इसलिए अभी इन्हें थोड़ा समय लगेगा भगवान राम को समझने में।

 

कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया- इन्होंने न अंतरिक्ष छोड़ा, न जल छोड़ा, न धरती छोड़ी, न पाताल छोड़ा। कोयला घोटाला पाताल में कर दिया, 2 जी घोटाला अंतरिक्ष में कर दिया, वेस्टलेण्ड का घोटाला अंतरिक्ष में कर दिया और पानी में पनडुब्बी का घोटाला कर दिया। कांग्रेस पार्टी का एक नया मॉडल है, ‘लापता मॉडल- इनके जमाने में बिजली लापता, सड़क लापता, आवास योजना लापता, घर घर पानी लापता और विकास तो बिल्कुल ही लापता था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 15 माह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जिन्होंने भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई संबल योजना बंद कर दिया था। संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ताकत (संबल) देने का काम शिवराज सरकार द्वारा किया गया था, परंतु कांग्रेस सरकार ने इसे रोक दिया, अब पुनः शिवराज सरकार ने ₹ 600 करोड़ देकर इस योजना को प्रारंभ किया। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जिसमें ₹ 5 में गरीब को भरपेट भोजन मिल रहा था वह भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। आहार अनुदान योजना में आदिवासी महिलाओं को शिवराज सरकार हर महीने ₹ 1000 देती थी उसे भी रोक दिया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जो बुजुर्गों के लिए शुरू की गई थी, उसे भी कमलनाथ सरकार ने रोक दिया था। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने भाजपा की सभी केंद्रीय योजनाओं को बंद करके गरीबों को उनकी रोटी और आवास के हक से वंचित रखने का काम किया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो 47 लाख आवास मध्य प्रदेश में देने थे, उसपर कमलनाथ काल-सर्प की तरह बैठ गए और 2 लाख आवासों को रोकने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये 47 लाख आवास मध्य प्रदेश में बनाने का दृढ़संकल्प लिया है।

 

कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से किसान विरोधी रही, प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि शुरू किया जिसे कमलनाथ ने रोक दिया। कमलनाथ ने लाभार्थी किसानों के नाम दिल्ली नहीं भेजे, अब आप (जनता) भी उनको विधानसभा मत भेजना। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख से ऊपर मकान बनने से रोके गए, फसल बीमा योजना में किसानों का पैसा रोक गया, जल जीवन मिशन में मोदी जी ने मध्यप्रदेश के लिए ₹ 246 करोड़ भिजवाए, लेकिन कमलनाथ ने वो पैसे इस मिशन में न लगाते हुए पैसे वापस दिल्ली भेज दिया। कांग्रेस पार्टी वाले कहते थे 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा, यह तो नहीं हुआ बल्कि 12 लाख किसानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया। इरिगेशन कॉम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट में ₹ 4100 करोड़ का घोटाला किया था, जो कोई मामूली घोटाला  नहीं, बहुत बड़ा घोटाला था। कमलनाथ के पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के घर से करोड़ों रुपये बरामद किये गए, इनके भांजे के घर से भी भ्रष्टाचार का पैसा मिला, मतलब सभी कांग्रेसी भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं, “ऑल इन वन। सिंचाई परियोजना में ₹ 877 करोड़ का घोटाला और कृषि यंत्र घोटाला ₹ 100 करोड़ का और यहाँ तक कि छात्रवृति घोटाला करके कमलनाथ सरकार ने विद्यार्थियों तक को भी नहीं छोड़ा। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ जी के भांजे रतुल पुरी पर लगभग 780 करोड़ के घोटाले का आरोप है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ पाँचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उपस्थित जनता को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की पुनः सरकार बनाने का कार्य आप कीजिए, भारत को 2029 के अंत तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का काम हम करेंगे। भारत विश्व मे इस्पात उत्पादक में  दूसरे नंबर पर हैं, विश्व के 138 देशों को सबसे सस्ती और बेहतरीन गुणवत्ता की दवाई पहुंचाने का काम किया हैं, पहले के समय 92% मोबाईल चीन से बनकर आते थे जिसका उत्पाद अब 97% मेड इन इंडिया के तहत भारत में हो रहा हैं, ऑटमोबील उद्योग मे भारत विश्व में तीसरे नंबर पर है, केमिकल उद्योग मे भारत ने 106% की वृद्धि दर्ज की है जबकि का ₹ 70 हजार करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्यात किया गया है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आगे बताया की नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू करने की वजह से 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलआए हैं। 5.5 लाख घरों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने की बात कही थी, तब कांग्रेसी उनका मज़ाक बनाते थे। लेकिन मोदी जी ने माताओ- बहनों की तकलीफ समझकर उनके लिए इज्जतघर बनाने का काम किया जिसके तहत मध्य प्रदेश में ही 73 लाख इज्जत घर बनाए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के गरीबों को गंभीर बीमारी से इलाज के लिए 5 लाख का स्वास्थ बीमा दिया हैं जिसको मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद 10 लाख तक बढ़ा दिया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश की 2003 की अर्थव्यवस्था की तुलना वर्तमान से करते श्री नड्डा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 10 गुना बढ़ी हैं, बजट 13 गुना बढ़ा है, स्वास्थ का बजट 28 गुना बढ़ा है, 60 हजार किलो मीटर सड़क थी, जिसको बढ़ाकर 5 लाख किलो मीटर किया गया है। 2003 में मध्य प्रदेश में जहाँ सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, आज बढ़कर 30 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं। पूरे देश मे मध्य प्रदेश में ही ऐसा पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां पर हिन्दी में पाठ्यक्रम है। मध्य प्रदेश में आज 34 नए विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहे हैं, मध्य प्रदेश में 3 वंदे भारत ट्रेन चल रही है। 6 नये एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, सड़कों मे सुधार हुआ है जिससे समय की बचत हो रही है। भाजपा सरकार ने इंदौर में 9 किलोमीटर और भोपाल में 6 किलोमीटर की मेट्रो का निर्माण किया, और चुनाव जीतते ही 3 और शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण मेंलाडली बहना योजनाके तहत 1,050 रुपए देने का काम शिवराज जी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रति वर्ष किसानों को 12 हजार रुपए देने का काम हो रहा है। भाजपा ने किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया, बासमती को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाई और टमाटर के उत्पादन को बढ़ावा दिया, जो दिखाता है कि जन का हित 'कमल' के साथ है।

 

*******************

To Write Comment Please Login