Salient points of speech: Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meeting in Chhindwara (Madhya Pradesh)


by Shri Amit Shah -
28-10-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में आयोजित जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

मध्य-प्रदेश में गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय बंटाधार परिवार का बोलबाला है - ये तीन परिवार काँग्रेस पार्टी चलाते है और जहां तीन-तिगाड़ा होता है वहां काम बिगड़ जाता है। गांधी परिवार आदेश देती है, कमलनाथ निर्देश देते हैं लेकिन जब गलती होती है तो चांटा बेचारे दिग्विजय के गाल पर थोप देते हैं।

****************

परिवारवाद थोपने वाली पार्टी कभी देश का भला नहीं कर सकती। पहले सिर्फ दिग्विजय सिंह की सरकार लूट मचाती थी, लेकिन कमलनाथ सरकार में कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह दोनों ने मिलकर लूट मचाई और ढेर सारे भ्रष्टाचार किए।

****************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीमारू राज्य मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया है।

****************

मोदी जी पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहें हैं, मगर कांग्रेस को कुछ नहीं दिखता। जिनके जड़ें भारत से जुड़ी हों, वही देश के विकास को समझ सकते हैं।

****************

₹350 करोड़ का मोजेरबेयर घोटाला, ₹2400 करोड़ का ऑगस्टा वैस्ट्लैन्ड घोटाला, ₹600 करोड़- इपको फर्टिलाइज़ेर घोटला, ₹25 हजार करोड़ - किसान कर्ज माफी का घोटाला, ₹1178 करोड़ - गेहूं बोनस का घोटाला ये सारे घोटाले कमलनाथ से जुड़े हुए हैं, अब वो फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

****************

मोदी सरकार में आदिवासी समाज कल्याण के लिए कांग्रेस द्वारा आवंटित ₹29,000 करोड़ की राशि को बढ़ा कर ₹1 लाख 38 हजार करोड़ कर दिया गया है। मध्य प्रदेश को लगभग ₹ 7.5 लाख करोड़ सिर्फ डेवलूशन ग्रांट में और ₹ 12 लाख करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट दिए गए हैं।

****************

आदिवासी कल्याण के लिए पहले जल, जंगल और जमीन की बात होती थी, लेकिन मोदी सरकार में इसके साथ-साथ उनकी सुरक्षा, उनके सम्मान और समावेशी विकास हो रहा है।

****************

मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए कई कदम उठाये हैं। रानी दुर्गावती स्मारक का निर्माण हुआ, शंकर शाह रघुनाथ शाह की स्मारक स्मृति का काम निर्माणधीन है और जन नायक टंट्या की स्मृति में खंडवा में विशाल स्मारक बनाने का काम भी हुआ है।

****************

अगर भाजपा की सरकार में किये गए विकास का 10 प्रतिशत कार्य भी कांग्रेस ने 50 साल में किया है तो कांग्रेस मध्यप्रदेश की जनता को बताए।

****************

देश की आज़ादी से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लटकाती, भटकाती, और अटकाती आई है। राहुल बाबा ने कहा था 'मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे,' अब मंदिर भी बन गया और तिथि भी बता दी, उनको दर्शन करके संतोष मिलेगा।

****************

वैसे तो हर साल एक दिवाली होती है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के लोगों को तीन दिवाली मनानी है, एक तो दीपावली के दिन, दूसरी उस दिन, जब मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकारी बनेगी, और तीसरी तब, जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की स्थापना करेंगे।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और मध्य प्रदेश में विकास की इस तेज रफ़्तार को बनाये रखने के लिए राज्य की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः पूर्ण बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल एवं छिंदवाड़ा जिले से भाजपा के सभी प्रत्याशी भी उपस्थित थे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के परासिया प्रत्याशी श्रीमती ज्योति डहरिया, जुमनारदेव प्रत्याशी श्री नथन शाह, अमरवाडा प्रत्याशी श्रीमती मोनिका, चौरई प्रत्याशी लखन वर्मा, छिंदवाड़ा प्रत्याशी विवेक बंटी, पथूडा प्रत्याशी श्री प्रकाश उईके और सौसर प्रत्याशी श्री नानाभाऊ मोहोड़ को मोदी जी का समर्थन देने के लिए विधायक बनाकर यहां से भेजना है। श्री शाह ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने प्रभु श्रीराम के चरित्र उनकी महिमा को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से रामायण की रचना की थी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गर्जना करते हुए कहा कि वैसे तो हर साल एक दिवाली होती है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के लोगों को तीन दिवाली मनानी है, एक तो दीपावली के दिन, दूसरी उस दिन, जब मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकारी बनेगी, और तीसरी तब, जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की स्थापना करेंगे। उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण मुद्दे पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को लटका, भटका और अटका रही थी, लेकिन 2019 के आम चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने ढेर सारी सीट जिताकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। परिणामस्वरूप, मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया और अब 22 जनवरी को वहां पर राम लला की स्थापना भी होने वाली है। उन्होंने कहा कि जब वे भाजपा के अध्यक्ष थे, तब राहुल बाबा रोज ताने मारते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे।आज इस मंच से राहुल बाबा को कहना चाहता हूं कि मंदिर भी बन गया और तिथि भी बता दी, जरा दर्शन कर के जाना आपको भी संतोष हो जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो, धारा 370 को हटाने की बात हो, तीन तलाक को समाप्त करने की बात हो, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करनी हो, चाहे चंद्रमा पर चंद्रयान भेजना हो या नई संसद भवन का निर्माण करना हो या माताओं को एक-तिहाई आरक्षण देना हो, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज पूरी दुनिया में सभी जगह भारत के विकास की चर्चा है और भारत का गौरवगान हो रहा है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 साल में भारत के परचम को पूरी दुनिया में लहराने का पराक्रम किया है। इतनी सारी घटनाओ में कांग्रेस को कुछ सकारात्मक नहीं दिखाता है, ये दोनों भाई बहन (राहुल-प्रियंका) घूम-घूम कर चुनावी राज्यों में पूछते रहते हैं कि कितना विकास हुआ है। जिनके मूल भारत में लगे हैं सिर्फ वही देश के विकास को समझ सकते हैं, इटली से जुड़े वाले नहीं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पीएफआई जैसे देश के खिलाफ काम करने वाले दुर्दांत संगठन को एक ही रात में प्रतिबंधित कर भारत में आतंकवाद को जिंदा करने की सारी संभावनाओ को खत्म कर दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा ये आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, महादेवपुरी कोयला खदानें की अनुमति श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी है और चुनाव समाप्त हो जाने दो बचा कुछ है उसको भी भाजपा अनुमति दे देगी। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए ढेर सारे काम किये है, पहले जल, जंगल और जमीन की बात होती थी, अब जल, जंगल, जमीन के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास की भी बात होती है। आदिवासी समाज के कल्याण के हितों में लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों का एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। श्रद्धेय अटल जी ने आजादी के बाद सबसे पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय और जनजाति आयोग का गठन किया और 23 से ज्यादा जनजातियों को आदिवासी सूची में जोड़ने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी चाहे रानी दुर्गावती हो, टांटिया भील या शंकर शाह, रघुनाथ शाह हो इन सबकी स्मृति में मोदी जी ने देशभर में 10 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय बनवायें है।

 

श्री शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 70 साल तक कभी भी देश के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई आदिवासी भाई या बहन नहीं बैठ पाए। मोदी जी ने ओडिशा के गरीब घर में जन्मी हुई आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बना कर संग्रह आदिवासी समाज को सामान देने का काम किया है बिरसा मुंडा जयंती के दिन को गौरव दिवस मनाये जाने की शुरुआत मोदी सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ द्वारा आदिवासी समाज के हितों पर उठाए गए कदमों का कोई हिसाब किताब नहीं है। आज देश में सबसे ज्यादा ट्राइबल नेता सिर्फ भाजपा में है क्योंकि इस देश के आदिवासी समाज ने मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को बार-बार आशीर्वाद दिया है और शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी कल्याण के लिए ढ़ेर सारा काम किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ₹ 100 करोड़ की लागत से रानी दुर्गावती का स्मारक बनाने का काम किया, शंकर शाह रघुनाथ शाह की स्मारक स्मृति का काम निर्माणधीन है और जन नायक टंट्या की स्मृति में खंडवा में विशाल स्मारक बनाने का काम शिवराज सिंह चौहान जी ने किया है। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और पाताल पानी स्टेशन को टंट्या मामा रेलवे स्टेशन किया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस ने जिन कमलनाथ को दूल्हा बनाया है, जनता उनसे पूछ रही है कि उन्होंने आदिवासी समाज के उद्धार के लिए उन्होंने क्या किया है। 2013-14 में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार थी और देश में आदिवासी कल्याण के लिए कांग्रेस सरकार ₹ 29,000 करोड़ खर्च करती थी। अब नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व में ₹ 29,000 करोड़ से बढ़ा कर ₹ 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपए आदिवासी समाज के कल्याण में खर्च कियें हैं। और इसके साथ-साथ कांग्रेस अपने 70 साल के शासनकाल में एकलव्य विद्यालय में 90 कांग्रेस छोड़ कर गई थी जिसे भाजपा ने 9 साल में 90 से 740 विद्यालय बनाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि खदान क्षेत्र के विकास के लिए एक जिला खनिज फाउंडेशन का गठन किया गया है, जिसमें खनिज उपभोगकर्ता क्षेत्र के निचले हिस्से से निकलने वाले खनिजों के लिए बड़ी धनराशि जमा की जा रही है। इसके माध्यम से आने वाली ₹ 75,000 करोड़ की राशि का उपयोग देशभर के आदिवासी समाज कल्याण में योजनाओं के माध्यम से निवेश किया जा रहा है।

 

श्री शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा यहां तीन परिवारों का बोलबाला है मध्य प्रदेश में गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय बंटाधार परिवार ये तीन परिवार काँग्रेस पार्टी चलाते है और जहां तीन-तिगाड़ा होता है वह काम बिगड़ जाता है। उन्होंने कहा की गांधी परिवार आदेश देती है, कमलनाथ निर्देश देते हैं लेकिन जब गलती होती है तो चांटा बेचारे दिग्विजय के गाल पर थोक देते हैं। दिग्विजय और कमलनाथ के प्रदेश के जिन जिलों में जाते हैं, एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू रहते हैं। जिस पार्टी में एकता हो वह मध्यप्रदेश की जनता का भला कैसे कर सकती है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ परिवारवाद के लिए राजनीति में है, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी गरीब कल्याण के लिए राजनीति करते हैं। पिछले 9 साल में मध्य-प्रदेश के 93 लाख किसानों को मोदी जी और शिवराज जी ₹ 12,000 प्रति साल दे रहे हैं और ₹ 21,000 करोड़ सीधा किसानों के बैंक खातों मे जमा कर रहे हैं। लगभग 3 करोड़ 70 लाख लोगों को ₹ 5 लाख तक का स्वास्थ पर खर्च मिला, 80 लाख गरीब परिवारों में शौचालय बना कर माताओं और बहनों को सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ की 5 करोड़ की जनता को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज निःशुल्क देने का कार्य नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, 82 लाख बहनों को उज्जवला का कनेक्शन देने का काम मोदी जी ने किया है, 45 लाख गरीबों को घर देने का काम मोदी जी ने किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की अगर भाजपा की सरकार में किये गए विकास का 10 प्रतिशत कार्य भी कांग्रेस ने 50 साल में किया है तो कांग्रेस मध्यप्रदेश की जनता को बताए, भाजपा का मध्यप्रदेश युवा मोर्चा का अध्यक्ष आपके तय किये हुए चौराहे पर आपके साथ चर्चा करने को तैयार है कि गरीबों के लिए कांग्रेस ने क्या किया और भाजपा ने क्या किया। परिवारवाद थोपने वाली पार्टी कभी देश का भला नहीं कर सकती। पहले सिर्फ दिग्विजय सिंह की सरकार लूट मचाती थी, लेकिन कमलनाथ सरकार में कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह दोनों ने मिलकर लूट मचाई और ढेर सारे भ्रष्टाचार किए। ₹350 करोड़ का मोजेरबेयर घोटाला, ₹2400 करोड़ का ऑगस्टा वैस्ट्लैन्ड घोटाला, ₹600 करोड़- इपको फर्टिलाइज़ेर घोटला, ₹25 हजार करोड़ - किसान कर्ज माफी का घोटाला, ₹1178 करोड़ - गेहूं बोनस का घोटाला ये सारे घोटाले कमलनाथ से जुड़े हुए हैं, अब वो फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने श्रीमान बंटाधार की सरकार की जगह मध्य प्रदेश को ब्यूटीफुल मध्य प्रदेश बनाने का काम किया है, बीमारू राज्य मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को लगभग ₹ 7.5 लाख करोड़ सिर्फ डेवलूशन ग्रांट में दिया है। इसके साथ ₹ 12 लाख करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट देने का काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार चाहिए। अगर गलती से भी कमलनाथ सरकार बनी तो मोदी जी की विकास योजनाएं बंद कर दी जाएंगी और अगर भाजपा की सरकार बनती है तो डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश के सारे बचे हुए विकास के कार्य पूरे होंगे।

 

*************************

To Write Comment Please Login