Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public meeting in Ujjain (Madhya Pradesh)


by Shri Amit Shah -
29-10-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा उज्जैन, मध्य प्रदेश में आयोजित जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

मध्य प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प हैं- एक है कांग्रेस जिसने मध्य प्रदेश को बंटाधार और बीमारू प्रदेश बनाकर छोड़ा था, दूसरी ओर है मोदी जी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी, जिसने 18 साल में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में विकास करने का काम किया है। आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने वाला वोट है।

*****************

मध्य प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प हैं- एक तरफ मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ाने वाली कांग्रेस है और दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा, जिसने 18 साल में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में विकास करने का काम किया है।

*****************

कांग्रेस तो उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण का भी विरोध कर रही थी, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में महाकाल लोक का निर्माण हुआ।

*****************

महाकाल की धरती से कमलनाथ को चुनौती देते हूँ, कि सोनिया-मनमोहन के 10 और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल...किसने प्रदेश का ज्यादा विकास किया, उसका हिसाब दें

*****************

मध्य प्रदेश की जनता से यह अपील करता हूँ कि देश को सुरक्षित, समृद्ध और विश्व में नंबर वन बनाने में मोदी जी का साथ देने वाली सरकार बनाइये।

 

श्रीमान बंटाधार के शासन में यहां सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे थे जबकि मुख्यमंत्री शिवराज जी ने मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का काम किया है। यहां विकास भाजपा की सरकार में हुआ है।

*****************

भाजपा कुछ भी करे कांग्रेस को सिर्फ विरोध ही करना है, उसे विरोध करने की आदत पड़ गयी है।

*****************

विगत 18 सालों में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व ने मध्यप्रदेश का जो विकास किया है, कलमनाथ और बंटाधार की टीम के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

*****************

ये तीन परिवार गांधी परिवार, कमल नाथ-नकुल नाथ परिवार और दिग्विजय सिंह और उनके बेटे का परिवार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करने के अलावा कोई काम नहीं किया है।

 

कमलनाथ जी को शर्म करना चाहिए, उन्हें किसानों की बात करने का कोई हक़ नहीं है... उनके समय में सिर्फ 4 लाख 40 हजार टन गेहूं खरीदा जाता था। जबकि भाजपा की सरकार ने किसानों का 71 लाख टन गेहूं एमएसपी पर खरीदने का काम किया है

*****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन, टावर चौक पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और मध्य प्रदेश में विकास की इस तेज रफ़्तार को बनाये रखने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः पूर्ण बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री शाह जी ने मंच पर उपस्थित मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ सत्यनारायण गठिया, सभी प्रत्याशियों तथा उज्जैन के लोगों का अभिवादन कर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी वाणी की शुरुआत बाबा महाकालेश्वर को शीश झुका कर करता हूँ। उज्जैन नगरी पूरे भारत के लिए आस्था का केंद्र है, वेदकाल से पूरे देश की संध्या पूजा का समय भी इसी भूमि से तय होता है। इसी भूमि पर भर्तृहरि ने भी अपने साहित्य की रचना की, राजा विक्रम ने ज्ञान और पराक्रम दिखाया, महाकवि कालिदास की भूमि है, सम्राट अशोक का बचपन भी यहीं बीता, यहीं पर महाराज मूंज और राजा भोज ने महाकाल की उपासना की।

 

श्री शाह ने उज्जैन की जनसभा में  जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में मध्यप्रदेश की जनता को अपना मत प्रकट करना है, मैं आप सभी से कहता हूँ, आप किसी को विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के लिए वोट मत दीजिए, आप लोगों का वोट आने वाले मध्यप्रदेश और भारत का भविष्य तय करने वाला है। आप के सामने 2 ही विकल्प है, एक कांग्रेस जिसने इस प्रदेश को बंटाधार और बीमारू राज्य बना कर छोड़ रखा था। और दूसरी ओर है मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जिसने, 18 साल में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में विकास कर, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दी। उन्होंने कहा कि मैं (मध्य-प्रदेश) के पड़ोसी राज्य गुजरात से आता हूँ, बचपन से ही महाकाल के दर्शन करने के लिए आता था। अहमदाबाद से दाहोद आते-आते हमें गाड़ी में नींद आ जाती थी मगर जैसे ही गाड़ी गड्ढे में धड़ाम से घुसती थी, नींद खुलते ही हमें समझ या जाता था कि बंटाधार के शासन वाले मध्य प्रदेश पहुँच चुके हैं। मगर आज भारतीय जनता पार्टी के शासन और शिवराज जी के नेतृत्व में पिछले 18 सालों में सड़कों का जाल बिछा कर मध्यप्रदेश को एक अग्रणी राज्य बनाने का काम किया है। मध्य प्रदेश, शहरों और उज्जैन का विकास और गांवों और गरीबों का कल्याण भारतीय जनता पार्टी के शासन में हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की 2002 में जब कांग्रेस पार्टी ने सरकार छोड़ी तब मध्य प्रदेश का बजट सिर्फ ₹23000 करोड़ था, और जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता मे आई तो ₹23000 करोड़ के बजट को ₹ 3,15,000 करोड़ तक पहुंचा दिया। शिक्षा के बजट को ₹ 2456 करोड़ से ₹ 38000 करोड़ तक पहुंचा दिया और प्रति व्यक्ति आय को जो विकास का मानदंड माना जाता है, उसे ₹ 11000 से बढ़ाकर ₹ 1,40,000 भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ये बंटाधार की सरकार 60000 किलोमीटर के सड़क छोड़कर गई थी, लेकिन आज मध्य प्रदेश में 5,10,000 किलोमीटर रोड बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

 

श्री शाह जी ने आगे कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की मैं कमलनाथ का भाषण सुना जिसमें वे किसानों के उद्धार  बात कर रहे थे, उन्हें शर्म कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनके समय में सिर्फ 440000 टन गेहूं खरीदा जाता था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 71 लाख मैट्रिक टन गेहूं किसानों का एमएसपी पर खरीदने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए केवल 620 मेडिकल सीटें छोड़ कर गए थे, भारतीय जनता पार्टी ने उसे बढ़ाकर 4000 तक पहुंचा, आईटीआई की संख्या 159 से 1014 तक पहुंचाया, कमलनाथ के राज्य में कानून और व्यवस्था की धज्जियां उड़ रखी थी इसलिए मात्र 64 लाख पर्यटक आते थे, लेकिन भाजपा के शासन में पर्यटकों की संख्या 64 लाख से बढ़कर 9 करोड़ हो गई।  यह तथ्य और आंकड़ें इस बात के साक्ष्य है कि भाजपा ने विकास को कितना महत्व दिया है और मोदी जी ने अनेक विकास के कार्य किए हैं। लेकिन जनता यह बात याद रखें कि आपका महत्वपूर्ण वोट मात्र एक एमएलए का चुनाव नहीं करेगा, आपका वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 9 साल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश के अंदर भारी परिवर्तन करने का काम किया है, उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी, कमलनाथ और बंटाधार की पार्टी 70-70 साल से धारा 370 को हटाती नहीं थी, 2019 में जनता ने मोदी जी की झोली कमल से भर दी और वे फिर से प्रधानमंत्री बने फिर 05 अगस्त 2019 की सुबह को धारा 370 को संसद में समाप्त करने का काम कर दिखाया। उस वक्त कांग्रेसी राहुल बाबा सरकार का विरोध कर कहते थे कि धारा 370 को हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी अब खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ चलाने तक की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई। श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज हमारे कश्मीर को, भारत माता के मुकुटमणि को, हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम कर दिया है।

 

श्री शाह ने राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को लटका, भटका और अटका रही थी, लेकिन 2019 के आम चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने ढेर सारी सीट जिताकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। श्री अमित शाह जी ने कहा कि राहुल गांधी ने 2014 से 2019 पार्टी के अध्यक्ष रहकर हर चुनाव में कहते थे कि भाजपा वाले मंदिर वही बनाएंगे मगर तिथि नहीं बताएंगे, मगर अब राहुल गांधी जी को तिथि जान लेनी चाहिए, 22 जनवरी 2024 को श्री नरेंद्र मोदी जी प्राणप्रतिष्ठा में जाने वाले हैं और यह घोषणा करते हुए कहा कि उसी तारीख पर उसी अयोध्या में उसी जगह पर राम लल्ला विराट मंदिर के अंदर प्रस्थापित होंगे। उन्होंने आगे कहा कहा कि भाजपा शासन में महाकाल लोक बना, दुनिया भर से जीतने लोगों ने महाकाल लोक का दर्शन किया सब ही ने इसकी भरपूर प्रशंसा करी है, केवल कमालनाथ के अलावा। सिर्फ महाकाल लोक नहीं, श्री नरेंद्र मोदी जी के शासन में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बना, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है, बद्रीनाथ और केदारनाथ का पुनरुद्धार हुआ और भारत चंद्रयान से चंद्रमा पर भी पहुंच गया। भाजपा कि सरकारें कितना भी विकास करे लेकिन कांग्रेस को विरोध करने की आदत पड़ चुकी है, ट्रिपल तलाक हटाने पर भी कांग्रेस ने कहा था मत हटाओ, हम धारा 370 हटाते हैं वो कहते हैं मत हटाइए, हम सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सीधा करने का काम करते हैं, उसमें भी उनको आपत्ति रही। कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान आयें दिन आलिया, मालिया, जमालिया देश में प्रवेश कर जाते थे और बम धमाके कर पाकिस्तान चले जाते थे और कोई जवाब नहीं देता था। परंतु मोदी जी के समय में उरी और पुलवामा हमलें में पाकिस्तान से आए आतंकवादी भुल गए थे की सरकार बदल चुकी थी और मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार न होकर अब यहा भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। आपको ज्ञात हो कि 10 दिन के भीतर ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर कर आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम हमारी सेना के जवानों के किया है लेकिन इसका भी कांग्रेस ने विरोध किया है। देशभर के लोग और दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष G-20 में आकार आनंद, हर्ष और गौरव की अनुभूति कर रहे थे, उसमे भी कांग्रेस ने विरोध कर दिया। महात्मा गांधी की समाधि पर दुनिया के सारे राष्ट्राध्यक्ष खड़े होकर जब उन्हें श्रद्धांजलि देते है, हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है मगर इसमें भी कांग्रेस का स्वभाव ही है विरोध करना।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 साल में सोनिया गांधी और मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने भारत के अर्थतंत्र को 11वें नंबर पर छोड़ कर गए थे लेकिन मोदी जी ने भारत के अर्थतंत्र को पांचवें नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है और वह भी मात्र 9 साल के भीतर यह करके दिखाया है। इसके साथ ही आगामी 2 साल में भारत का अर्थतंत्र दुनिया में तीसरे पायदान पर रहेगा। भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का, सीमाओं को चाक चौबंद, वामपंथी उग्रवाद पर लगाम, कश्मीर में शांति स्थापित और पीएफआई जैसे संगठन के 250 से ज्यादा एक्टिविस्ट को पड़कर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने जैसे अनेकों कार्य किये है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएफआई पर लगे प्रतिबंध, राम मंदिर निर्माण का विरोध करती है और जब नर्मदा का जयकारा भी लगते हैं तब भी उनको पसंद नहीं आता।  जब संत रविदास का मंदिर बनाते हैं तो वह भी पसंद नहीं आता है। मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है और मध्यप्रदेश में विगत 18 साल में श्री शिवराज जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है इसका जवाब कमलनाथ और बंटाधार की टीम के पास भी नहीं है। ये तीन परिवार, गांधी परिवार, कमलनाथ-नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन ने मध्य प्रदेश को बर्बाद करने के अलावा कोई और काम नहीं किया है।

 

श्री शाह जी ने जनसभा स्थल पर देर से पहुंचने कि वजह बताते हुए कहा आज मुझे आने में देरी हो गई क्योंकि वे हेलीकॉप्टर की जगह इंदौर से उज्जैन सड़क मार्ग से आ रहे थे। उन्होंने कहा जब वे सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे उन्होंने देखा कि  हर जगह सड़कों पर कहीं न कहीं फ्लाईओवर निर्माणधीन है और इंदौर में भी मेट्रो का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आगे कहा कि  इंफ्रास्ट्रक्चर के ₹ 9 लाख करोड़ के काम श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एक ही बजट में करके दिखाएं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 9 साल में ₹31 लाख करोड़ मध्य प्रदेश के विकास के लिए खर्च किए हैं। श्री अमित शाह ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा कहा की, मैं भगवान महाकाल की भूमि से कमलनाथ को चुनौती देता हूं, सोनिया और मनमोहन के 10 साल और नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में किसने मध्य प्रदेश का विकास किया इसकी चर्चा के लिए समय और जगह आप तय करके बता दीजिए हमारे उज्जैन के युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता भी आपको जवाब दे देगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 18 साल के शासन में विकास करने का काम किया है और मध्य प्रदेश में उद्योग को लाने का काम किया है, मध्य प्रदेश की बच्चियों को पढ़ाई-लिखाई कराने का काम किया है, लाडली बहन योजना देने का काम किया है। उज्जैन की जनता से सवाल पूछते हुए कहा की, कोरोना के दोनों टीके लगे कि नहीं, और टीके लगाने में क्या किसी को 25 पैसे भी देने पड़े हैं ? मोदी जी ने 130 करोड़ भारतवासियों को कोरोना के दोनों टीके लगाकर भारत को कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया है। हर गरीब के घर में 5 किलो अनाज पहुंचाने का काम किया, लगभग 65 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचा, मध्य प्रदेश के 93 लाख किसानों को भाजपा की दोनों (केंद्र-राज्य) सरकार ₹ 12000 प्रति साल दे रही है, 70 करोड लोगों को ₹ 5 लाख तक के पूरे स्वास्थ्य का खर्चा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार उठा रही है, 80 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया और 82 लाख से ज्यादा माताओं को उज्जवला  गैस का कनेक्शन देने का काम किया, और 45 लाख गरीबों को घर देने का काम मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया।

 

श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ को मध्यप्रदेश की जनता को बताना चाहिए यदि उन्होंने  इतने सालों तक राज्य में कांग्रेस के राज्य में विकास किया होता तो भाजपा कि सरकार यहां कि जनता कि भलाई का काम कैसे कर पाती। सच तो ये है कि कमलनाथ जी प्रदेश की जनता के हितों के लिए कुछ किया ही नहीं, मध्यप्रदेश के 5 करोड़ लोगों को जीवन की सभी सुविधायें देने का काम भी श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने  मध्य प्रदेश कि जनता से निवेदन करते हुए कहा की उन्हें राज्य में ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो देश को सुरक्षित, समृद्ध और गरीब कल्याण करने मे श्री नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार चुनी जानी चाहिए जो पूरी दुनिया में भारत को नंबर 1 बनाने में श्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ बटायें। यदि आप कमलनाथ की सरकार को चुनते है तो वे प्रदेश में मोदी जी कोई भी योजना भेजेंगे तो वह उसको धरातल पर लागू नहीं करेंगे। उदाहरण के तौर पर किसान कल्याण निधि श्री नरेंद्र मोदी जी ने कमलनाथ के शासन में की थी मगर उस वक्त केंद्र सरकार को किसानों की सूची भेजी ही नहीं गई। जब श्री शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार बनी तब 93 लाख किसानों की सूची भेजी गई, और आज हर किसान को ₹ 12 हजार प्रति वर्ष उनको मिलना संभव हुआ है। श्री अमित शाह जी ने अपना भाषण खत्म करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता से निवेदन है कि राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए कमल के फूल पर वोट दें। 

 

*************************

To Write Comment Please Login