Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing "Mahavijay Udghosh Jansabha" in Chhindwara (Madhya Pradesh)


by Shri Amit Shah -
25-03-2023
Press Release

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में आयोजितमहाविजय उद्घोष जन-सभामें दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

छिंदवाड़ा के जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से आगामी विधान सभा चुनाव में इस क्षेत्र की सातों की सात विधान सभा सीटों पर कमल खिलेगा और इस क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी शुरू होगी।

*********************

कांग्रेस बात तो पिछड़े समाज की बात करती है लेकिन आज तक आदिवासी और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कांग्रेस की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस नेगरीबी हटाओका नारा दिया था लेकिन गरीबों के सशक्तिकरण के लिए कोई काम नहीं किया।

*********************

कमलनाथ जी और कांग्रेस, दोनों वादा करने के लिए ही जाने जाते हैं, पूरा करने के लिए नहीं। वादा करके भूल जाना उनकी फितरत है। उन्होंने झूठा वादे करने के सिवा और कुछ भी नहीं किया। कमलनाथ जी को बताना चाहिए कि उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए क्या किया?

*********************

कोई नया काम तो छोड़िये, कमलनाथ सरकार ने तो भ्रष्टाचार कर मध्य प्रदेश की संपत्ति का भी बंदरबांट किया। कन्हान कॉम्प्लेक्स बांध में कमलनाथ सरकार ने करोड़ों रुपये बिना किसी प्रक्रिया के एडवांस पेमेंट कर दिया। उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के नाम इसमें भी हैं और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भी हैं।

*********************

कमलनाथ जी ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार में कभी भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की भी बात की थी लेकिन कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई

*********************

कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में पहले से चल रही कई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद कर दिया, तीर्थ दर्शन योजना को भी बंद कर दिया। यहाँ पर एक डैम योजना 1973 से पेंडिंग थी, उसे भी पूरा भाजपा की शिवराज सरकार ने किया।

*********************

कमलनाथ जी ने यहाँ के सहकारी शक्कर कारखाने को खोलने का वादा किया था, कोयला खदान के लिए भाखड़ा कलान भूमि पूजन भी किया था, दो फ्लाईओवर बनाने के वादे भी किये थे और हरई विकास खंड में माचिस कारखाना खोलने का वादा भी किया था। इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

*********************

छिंदवाड़ा के लिए भाजपा सरकार ने लगभग 3,400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। यहाँ की लगभग 1.60 लाख हेक्टेयर भूमि को माचागोरा योजना के तहत सिंचित करने का काम हमारी सरकार ने किया है।

*********************

हमारी सरकार ने यहाँ एम्स से संबद्ध अस्पताल के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये दिए, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से 30 सड़क बनाये, नेशनल हाइवे रिपेयरिंग के लिए 412 करोड़ रुपये दिए और छिंदवाड़ा और मंडला ट्रेन का दोहरीकरण भी हमारी सरकार ने किया।

*********************

मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन जनजातीय समाज के लिए पूरे देश में सबसे पहले पेसा (PESA) क़ानून इम्प्लीमेंट करने का काम भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया।

*********************

ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी, और आजादी के 75 साल बाद पहली बार एक अत्यंत गरीब आदिवासी घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बना कर समग्र आदिवासी समाज को सम्मान दिया।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में आयोजितमहाविजय उद्घोष जनसभाको संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश में विकास की गति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए देश से लेकर प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। श्री शाह ने छिंदवाड़ा पहुंचने पर सबसे पहले आंचल कुंड दादा दरबार आश्रम में दर्शन और पूजा किया और आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने मध्य प्रदेश सहित समग्र राष्ट्र की मंगलकामना की। छिंदवाड़ा की सातों विधान सभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा सांसद श्री दुर्गा दास उइके, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश के संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू सहित कई भाजपा पदाधिकारी और बड़े नेता उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानी बादल भोई जी सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए आजादी की लड़ाई को धार देने वाले छिंदवाड़ा क्षेत्र के सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छिंदवाड़ा क्षेत्र की जनता को नमन करते हुए कहा कि देश के आदिवासी समाज और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर आदिवासी समाज को सम्मान दिया है। कांग्रेस बात तो पिछड़े समाज की बात करती है लेकिन आज तक आदिवासी और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कांग्रेस की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कुछ भी नहीं किया। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही आजादी के 75 साल बाद पहली बार एक अत्यंत गरीब आदिवासी घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बना कर समग्र आदिवासी समाज को सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय संग्रहालय बनवाये, साथ ही उनके हित में कई सारे फैसले लिए।

 

श्री शाह ने कहा कि 2014 में जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी सरकार गाँव, गरीब, किसान, दलित, गरीब, आदिवासी और पिछड़ों की सरकार होगी और पिछले साढ़े 8 वर्षों में ये बात अक्षरशः चरितार्थ हुई है। कांग्रेस नेगरीबी हटाओका नारा दिया था लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। बीते 9 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लगभग 80 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया। उनके नेतृत्व में लगभग लगभग 45 करोड़ से अधिक बैंक एकाउंट खोले गए, लगभग 13 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए, 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए, गरीबों को लगभग 3 करोड़ पक्के घर बना कर दिए गए, देश के नागरिकों का डबल डोज मुफ्त कोविड-रोधी टीकाकरण किया गया, देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है और लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विगत लगभग ढाई वर्षों से अधिक समय से गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि आपको एक मौक़ा मिला था। आपने उस काल में मध्य प्रदेश के लिए, छिंदवाड़ा की जनता के लिए, गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए, पिछड़ों के लिए क्या-क्या काम किया था, कम से कम उसका हिसाब-किताब तो छिंदवाड़ा की जनता को दीजिये। कोई नया काम तो छोड़िये, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने तो भ्रष्टाचार कर मध्य प्रदेश की संपत्ति का भी बंदरबांट किया। कन्हान कॉम्प्लेक्स बांध में कमलनाथ सरकार ने करोड़ों रुपये बिना किसी प्रक्रिया के एडवांस पेमेंट कर दिया। उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के नाम इसमें भी हैं और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भी हैं।

 

कांग्रेस की पिछली कमलनाथ सरकार पर कड़ा हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ जी ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार में कभी भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की भी बात की थी लेकिन इसमें कोई बढ़ोत्तरी उनकी सरकार ने नहीं की। कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में पहले से चल रही कई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद कर दिया, तीर्थ दर्शन योजना को भी बंद कर दिया। कमलनाथ जी, आज मैं आपके क्षेत्र में आया हूँ। आपने यहाँ के सहकारी शक्कर कारखाने को खोलने का वादा भी किया था लेकिन वो भी नहीं खुला। आपने कोयला खदान भाखड़ा कलान का भूमि पूजन भी किया था, लेकिन आपने इसे शुरू नहीं किया। हरई विकास खंड में माचिस कारखाना खोलने का वादा भी आपने किया था लेकिन वह भी नहीं खुला। आपने एक थर्मल पावर की भी घोषणा की थी, उसे भी पूरा नहीं किया। दो फ्लाईओवर बनाने का वादा था, वह भी पूरा नहीं हुआ कमलनाथ जी। यहाँ पर एक डैम योजना 1973 में बनी थी लेकिन वह भी कांग्रेस की सरकार में नहीं बनी, उसे भी पूरा भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया।  कमलनाथ जी और कांग्रेस, दोनों वादा करने के लिए ही जाने जाते हैं, पूरा करने के लिए नहीं। वादा करके भूल जाना उनकी फितरत है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे करने के सिवा और कुछ भी नहीं किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगभग 3,400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। यहाँ की लगभग 1.60 लाख हेक्टेयर भूमि को माचागोरा योजना के तहत सिंचित करने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार में यहाँ एम्स से संबद्ध अस्पताल के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये दिए गए, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 30 सड़क बनाये गए, नेशनल हाइवे रिपेयरिंग के लिए लगभग 412 करोड़ रुपये दिए गए। छिंदवाड़ा से नागपुर और छिंदवाड़ा ऐसे मंडला ट्रेन के दोहरीकरण करने का काम भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है। यह उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति थी जिसके बल पर आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ। आज वामपंथ प्रभावित उग्रवादी क्षेत्रों से लगभग-लगभग उग्रवाद समाप्त हो गया है। स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा ही देश को सुरक्षित रख सकती है, देश को समृद्ध बनाने का काम कर सकती है और गरीबों का कल्याण कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन जनजातीय समाज के लिए पूरे देश में सबसे पहले पेसा (PESA) क़ानून इम्प्लीमेंट करने का काम भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया। छिंदवाड़ा में भाजपा को बहुत कम बार विजय मिली है। गत चुनाव में हम थोड़े से मार्जिन से पीछे रह गए थे। मैं आप सब से अपील करता हूँ कि आगामी विधान सभा चुनाव में छिंदवाड़ा क्षेत्र की सभी सातों की सात विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलाइये और इस क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी की शुरुआत कीजिये।

 

*************************

 

To Write Comment Please Login