Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Booth President Sankalp Maha Sammelan at College Ground, Bharatpur (Rajasthan)


by Shri Amit Shah -
15-04-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा भरतपुर, राजस्थान में भरतपुर संभाग के बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। साथ ही, लोक सभा चुनाव में लगातार तीसरी बार राज्य की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलेगा।

********************

राजस्थान कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई चल रही है। अशोक गहलोत जी सत्ता से उतरना नहीं चाहते और पायलट जी कहते हैं कि सीएम मैं बनना चाहता हूँ। अरे भईया, काहे को लड़ रहे हो क्योंकि सरकार तो भाजपा की बननी है।

********************

सचिन पायलट  जी, आप कितना भी धरना-प्रदर्शन कर लो, आपका नंबर नहीं आएगा। शायद, आपका कंट्रीब्यूशन जमीन पर अशोक गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का कंट्रीब्यूशन ज्यादा है। गहलोत सरकार आजादी के बाद राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

********************

गहलोत सरकार थ्रीडीसरकार है। पहलाडीमतलब दंगा, दूसराडीमतलब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और तीसरेडीका मतलब दलितों पर अत्याचार है। राजस्थान की जनता इस थ्रीडीसरकार को नहीं रहने देगी।

********************

गहलोत सरकार में राजस्थान में लॉ एंड आर्डर के मामले में Negative Growth तो हुआ ही, परिवारवाद में भी जम कर Growth हुआ। गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है, जातिवाद को भड़काया है और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर ली है।

********************

गहलोत सरकार में दो दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। इसके बाद भी गहलोत सरकार सत्ता चाहती है। क्यों गहलोत साहब, आपको पेपर लीक की सेंचुरी लगानी है क्या? जनता आपको कोई मौक़ा नहीं देगी।

********************

कांग्रेस की गहलोत सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गयी जिस दिन उसने रामनवमी की शोभा यात्रा पर रोक लगा दी थी। गहलोत जी, राजस्थान की जनता ये सहन नहीं करेगी। गहलोत सरकार केवल अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है। कांग्रेस सरकार की विदाई निश्चित है।

********************

राजस्थान और गुजरात में बम ब्लास्ट के दोषियों को भाजपा की सरकारों ने पकड़ कर जेल में डाला। दोषियों को फांसी की सजा हुई लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने वोट बैंक के लालच के कारण हाईकोर्ट में ढंग से तथ्य पेश नहीं किया जिसके कारण बम ब्लास्ट के सारे आरोपी छूट गए।

********************

कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान के अंदर हर क्राइम में नए रिकॉर्ड बने हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में भारी वृद्धि हुई है। महिलाओं के साथ वीभत्स अत्याचार और दुराचार हो रहा है, साधुओं पर हमले हो रहे हैं लेकिन अशोक गहलोत जी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।

********************

राहुल गाँधी की कथित यात्रा को लेकर एक पत्रकार ने मुझसे प्रश्न किया कि इसका क्या असर हुआ? मैंने बताया कि असर तो ये हुआ कि राहुल गाँधी की यात्रा के बाद नॉर्थ-ईस्ट में तीन राज्यों के चुनाव हुए, तीनों राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया।

********************

देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा कहीं बढ़ी है तो वह राजस्थान में बढ़ी हैअशोक गहलोत ने राजस्थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटा है और भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है।

********************

गरीब कल्याण के जितने कदम मोदी जी ने उठाये, उतने किसी ने नहीं उठाये। इसका परिणाम यह हुआ कि पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण, हर जगह भाजपा का झंडा लहरा रहा है। कर्नाटक में जीत भाजपा की ही होगी।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को भरतपुर, राजस्थान के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया और बूथ अध्यक्षों से राजस्थान के हर बूथ पर भाजपा को सबसे मजबूत बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से भरतपुर संभाग की लोक सभा सीटों के साथ-साथ सभी 19 विधानसभाओं में जोरदार तरीके से कमल खिलाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के लगभग 4700 बूथों के भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित इस संभाग के हर बूथ से पांच-पांच पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी को 31 किलो फूलों की माला पहनाई और महाराजा सूरजमल की प्रतीक चिह्न भी भेंट किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, उप-नेता श्री सतीश पुनिया, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अरुण सिंह केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री कैलाश चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश माथुर, श्रीमती विजया राहटकर और श्री राजेंद्र गहलोत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका पूरे देश में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक फहरा रही है। एक ज़माना था जब कांग्रेस के नेता हम परहम दो, हमारे दोका ताना मारते थे लेकिन आज हालात ये हो गया है कि लोक सभा में कांग्रेस के पास विपक्ष का दर्जा भी नहीं रहा। भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज जिस मुकाम पर पहुंची है, उसका आधार हमारे बूथ कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है। अन्य राजनीतिक दल नेताओं के आधार पर चलते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई विजय प्राप्त करती है तो वह विजय केवल और केवल पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत होती है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने कमल निशान और अंत्योदय, एक भारत, श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा को देश के कोने-कोने में पहुंचाया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में राहुल गाँधी ने कथित रूप से एक बहुत बड़ी यात्रा की। एक पत्रकार ने इस संबंध में मुझसे प्रश्न किया कि राहुल गांधी की यात्रा का क्या असर हुआ है? मैंने उन्हें बताया कि असर तो ये हुआ है कि नॉर्थ-ईस्ट जो कांग्रेस का कभी गढ़ हुआ करता था, राहुल गाँधी की यात्रा के बाद नॉर्थ-ईस्ट में तीन राज्यों का चुनाव हुआ, तीनों राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से देश की आकांक्षा की पूर्ति हुई है, देश सुरक्षित हुआ है, देश समृद्धि की राह पर अग्रसर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के घर बने, हर घर में गैस, बिजली, पानी, शौचालय और आयुष्मान कार्ड पहुंचा। देशवासियों का कोविड टीकाकरण फ्री ऑफ कॉस्ट हुआ। स्थानीय भाषाओं में छात्रों को उच्च शिक्षा मिल रही है। गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। लगभग 48 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक एकाउंट खुले। गरीब कल्याण के लिए हर कदम मोदी जी ने उठाये हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण, हर जगह भाजपा का झंडा लहरा रहा है। कर्नाटक में भी जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी।

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई चल रही है। अशोक गहलोत जी सत्ता से उतरना नहीं चाहते और पायलट जी कहते हैं कि सीएम मैं बनना चाहता हूँ। अरे भईया, काहे को लड़ रहे हो क्योंकि सरकार तो भारतीय जनता पार्टी की बननी है। जो चीज हो ही नहीं सकती, उसके लिए झगड़ा क्यों कर रहे हो? सचिन पायलट  जी,आप कितना भी धरना-प्रदर्शन कर लो, आपका नंबर नहीं आएगा। शायद, आपका कंट्रीब्यूशन जमीन पर अशोक गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का कंट्रीब्यूशन ज्यादा है। इसलिए, आपका नंबर नहीं लगेगा। कांग्रेस ने राजस्थान और यहाँ की गरीब जनता को लूटने का पाप किया है। कांग्रेस की वर्तमान गहलोत सरकार आजादी के बाद राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों, माननीय प्रधानमंत्री जी की अपार लोकप्रियता और पार्टी की विचारधारा के आधार में चुनाव में जायेगी। हमें पूरा भरोसा है कि राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आगामी लोक सभा चुनाव में भी भाजपा की विजय पताका पूरी शान से लहरायेगी। लगातार तीसरी बार राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलेगा। सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ और पन्ना प्रमुख की उपस्थिति की वजह से भाजपा को हराना मुश्किल है। 2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने 25 की 25 सीटें जीती। 2019 में भी भाजपा को 25 की 25 सीटों पर विजय मिली। 2024 में पुनः भाजपा लोक सभा की 25 की 25 सीटें जीतेगी।

 

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान में लॉ एंड आर्डर के मामले में Negative Growth तो हुआ ही, साथ ही परिवारवाद में भी जम कर Growth हुआ। गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है, जातिवाद को भड़काया है और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर ली है। राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गहलोत सरकार में दो दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। इसके बाद भी गहलोत सरकार सत्ता चाहती है। क्यों गहलोत साहब, आपको पेपर लीक की सेंचुरी लगानी है क्या? राजस्थान की जनता आपको कोई मौक़ा नहीं देगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान के अंदर हर क्राइम में नए रिकॉर्ड बने हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में भारी वृद्धि हुई है। कहीं पति के सामने पत्नी के साथ बलात्कार की घटना होती है तो कहीं आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आती है। राज्य की राजधानी में एक महिला शिक्षिका को जिंदा जला दिया जाता है तो कहीं दलित महिला के साथ दुराचार कर एसिड से जला दिया जाता है। कहीं साधुओं पर हमला होता है तो कहीं बूढ़ी महिला के पैर काटकर कड़ा निकाल लिया जाता है। लेकिन, इतनी वीभत्स घटनाओं के बावजूद अशोक गहलोत जी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार तुष्टिकरण में टॉप नंबर लेने वाली सरकार है। भगवान् श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली में अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा विजय दास जी को देह त्याग करना पड़ा। राजस्थान में जगह-जगह सुनियोजित दंगे होते हैं लेकिन वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस की गहलोत सरकार इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाती। राजस्थान और गुजरात में बम ब्लास्ट हुए। राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी। बम ब्लास्ट के दोषियों को पकड़ कर जेल में डाला गया और दोषियों को फांसी की सजा हुई। गुजरात में भी बम ब्लास्ट के दोषियों को फांसी की सजा हुई लेकिन उन आरोपियों ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की और गहलोत सरकार ने वोट बैंक के लालच के कारण हाईकोर्ट में ढंग से तथ्य पेश नहीं किया जिसके कारण बम ब्लास्ट के सारे आरोपी छूट गए। अशोक गहलोत जी को शर्म आनी चाहिए। बम ब्लास्ट के पीड़ितों पर गहलोत सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। गहलोत जी, आप क्या समझते हो कि राजस्थान की जनता ये समझती नहीं है? राजस्थान की जनता सब समझती है, देख रही है और मन भी बना चुकी है। गहलोत जी, आपका जाने का समय निश्चित हो गया है। कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है। कांग्रेस की गहलोत सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गयी जिस दिन उसने रामनवमी की शोभा यात्रा पर रोक लगा दी थी। गहलोत जी, राजस्थान की जनता यह सहन नहीं करेगी। राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का चप्पे-चप्पे पर वोट देकर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार थ्रीडीसरकार है। पहलाडीमतलब दंगा, दूसराडीमतलब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और तीसरेडीका मतलब दलितों पर अत्याचार है। राजस्थान की जनता कांग्रेस की थ्रीडीसरकार को नहीं रहने देगी। देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा कहीं बढ़ी है तो वह राजस्थान में बढ़ी है। मैं सचिन पायलट जी से भी कहना चाहता हूँ कि आपका नंबर कभी नहीं लगेगा क्योंकि कांग्रेस के खजाने में आपका कंट्रीब्यूशन कम है। अशोक गहलोत ने राजस्थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटा है और भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में विकास के ढेर सारे काम किये हैं। केंद्र सरकार ने राजस्थान में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य किये हैं, जन औषधि केंद्र बनाये हैं। मोदी सरकार ने कपास के एमसएसपी को बढ़ा कर 6,080 रुपये किया और धान की एमएसपी को भी बढ़ा कर 2,040 रुपये किया। इसके साथ ही, राजमार्गों और मुख्य विकास मार्गों का कायाकल्प किया गया। केंद्र सरकार ने राजस्थान में लगभग 1,600 किमी सड़क बनाये। राज्य के 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। राजय में लगभग 81.20 लाख शौचालय बनाये गए, जल जीवन मिशन के तहत लगभग 4,272 करोड़ रुपये की लागत से घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही 1,288 किलोमीटर की सड़कों पर चल रहा काम लगभग पूरा हो चुका है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया और पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को समाप्त किया। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंवकाड पर करारा प्रहार किया है। पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो उसके पहले ट्रेलर रहा है राजस्थान विधान सभा चुनाव का। आप गहलोत जी को विधान सभा चुनाव में भाजपा की दो-तिहाई जीत सुनिश्चित कर ट्रेलर दिखा दीजिये। राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानी है, कमल खिलाना है।

 

***********************

To Write Comment Please Login