
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी शोक - संदेश
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज गुरुवार को भारतीय उद्योग के दिग्गज, देश के विकास एवं परोपकार को ही अपने जीवन का उद्देश्य बनाने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
श्री नड्डा ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराने वाले भारत के औद्योगिक दिग्गज और परोपकार के प्रतीक श्री रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। औद्योगिक जगत के साथ-साथ समाज के लिए उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय योगदान ने हमारे देश और पूरी दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वे न केवल एक उद्योग जगत के एक आइकन एवं प्रमुख स्तंभ थे बल्कि विनम्रता, ईमानदारी और करुणा के भी पर्याय थे। देश के विकास एवं भारत की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं श्री रतन टाटा जी के परिजनों, टाटा परिवार के सभी सदस्यों और उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ जिनके जीवन को उन्होंने छुआ। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। ॐ शांति!
Deeply saddened by the passing of Shri Ratan Tata Ji, Titan of Indian industries and a beacon of philanthropy. His remarkable contributions to industry and society have left an indelible mark on our nation and the world. He was not just a business icon but a symbol of humility,…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 9, 2024
To Write Comment Please लॉगिन