
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ कांग्रेस की नफरती सोच पर करारा हमला
कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को बार-बार अपमानित किया गया है और अब वे वोट की राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
*************
पंडित नेहरू ने बाबा साहेब को दो बार चुनाव हराया और उन्हें संसद में जाने से रोका। पंडित नेहरू गर्व से विदेशियों को पत्र लिखकर खुशी व्यक्त करते थे कि बाबा साहेब अब कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं।
*************
26, अलीपुर रोड जहाँ बाबासाहब ने अंतिम सांस ली, उसे बहुत पहले ही भव्य स्मारक में बदल दिया जाना चाहिए था लेकिन बाबा साहब से नफरत करने वाली कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।
*************
दशकों तक सामाजिक न्याय की स्वघोषित संरक्षक कांग्रेस ने मुंबई की चैत्य भूमि को भव्य स्मारक बनाने के खोखले वादे किए, मगर इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
*************
कांग्रेस राजवंश के सबसे बड़े वफादार दरबारी सैम पित्रोदा ने खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सोचती है कि देश के संविधान का मसौदा तैयार करने में डॉ अंबेडकर की कोई भूमिका नहीं थी। सैम पित्रोदा के ‘एक्स’ पोस्ट को हटाया जा सकता है लेकिन उनकी असली भावनाएं कभी नहीं जाएंगी।
*************
15, जनपथ पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की याद में एक विश्वस्तरीय केंद्र बनाया जाना था लेकिन अंबेडकर विरोधी कांग्रेस ने इस कार्य को भी अधूरा छोड़ दिया था।
*************
कांग्रेसी नेताओं को विदेशी धरती पर भारत के बारे में झूठ फैलाना बहुत पसंद है, लेकिन उन्होंने लंदन स्थित पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बाबा साहब अंबेडकर के निवास को स्मारक बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा। पंचतीर्थों को विकसित करने का काम भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।
*************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश ने आज तथ्यों के साथ ट्वीट कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की गहरी नफरत का पर्दाफाश किया। श्री नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को दिए गए सम्मान को रेखांकित किया।
श्री नड्डा ने कहा कि सत्य, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोग कल से ही कांग्रेस और उसके तंत्र की सच्चाई उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को बार-बार अपमानित किया गया है और अब वे वोट की राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मैं ऐसे तथ्य साझा कर रहा हूँ जो कांग्रेस की बाबा साहेब के प्रति गहरे नफरत को दर्शाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू की डॉ अंबेडकर के प्रति बेपनाह नफरत जगजाहिर थी। पंडित नेहरू ने देश के संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर को दो बार चुनाव हराया और उन्हें संसद में जाने से रोका। उस समय पंडित नेहरू गर्व से विदेशियों को पत्र लिखकर खुशी व्यक्त कर रहे थे कि बाबा साहेब अब कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 26, अलीपुर रोड को बहुत पहले ही एक भव्य स्मारक में बदल दिया जाना चाहिए था लेकिन, डॉ. अंबेडकर से नफरत करने वाली कांग्रेस ने उनके स्मारक बनाने के लिए कुछ नहीं किया। यह हमारी एनडीए सरकार ही थी, जिसने 26, अलीपुर रोड को एक प्रतिष्ठित स्मारक के रूप में विकसित कर देश को समर्पित किया। दशकों तक, सामाजिक न्याय की स्वघोषित संरक्षक कांग्रेस ने मुंबई की चैत्य भूमि को भव्य स्मारक बनाने के खोखले वादे किए, मगर इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 2015 में, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उस भूमि हस्तांतरित करके स्मारक बनाने की ओर कदम बढ़ाया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल के वर्षों में दो बार वहां जाकर प्रार्थना भी की।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राजवंश के सबसे बड़े वफादार दरबारी सैम पित्रोदा ने खुलासा किया कि कांग्रेस वास्तव में सोचती है कि देश के संविधान का मसौदा तैयार करने में डॉ अंबेडकर की कोई भूमिका नहीं थी। साझा की गई तस्वीर या स्क्रीनशॉट वास्तव में हजारों शब्द व्यक्त करते हैं। सैम पित्रोदा के ‘एक्स’ पोस्ट को हटाया जा सकता है लेकिन उनकी असली भावनाएं कभी नहीं जाएंगी। 15, जनपथ पर डॉ अंबेडकर की याद में एक विश्वस्तरीय केंद्र बनाया जाना था, लेकिन अंबेडकर विरोधी कांग्रेस ने इस कार्य को भी अधूरा छोड़ दिया था। 2017 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन कर बाबा साहब अंबेडकर की विरासत को सम्मान दिया।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को विदेशी धरती पर भारत के बारे में झूठ फैलाना बहुत पसंद है, लेकिन उन्होंने लंदन स्थित पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बाबा साहब अंबेडकर के निवास को स्मारक बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2015 में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां का दौरा किया था और बाद में महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने इस भूमि का अधिग्रहण किया था।
श्री नड्डा ने कहा कि जून में कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव हार गया और उसी महीने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम की जनता ने कांग्रेस को हराकर उसे आईना दिखाया। अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई और नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन बुरी तरह हारा। कम से कम अब तो कांग्रेस को झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि उनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है।
सत्य की हमेशा ही जीत होगी, जय भीम!
X लिंक-
· https://x.com/JPNadda/status/1869612238279250341?t=Qup9jxpT_RZJZpkSklP7uQ
Since yesterday, Congress and its ROTTEN eco-system have been EXPOSED by all those who believe in truth, democracy and social justice.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
So, I thought of sharing some facts to illustrate the deep CONGRESS HATE towards Dr. Ambedkar. 👇🏼 pic.twitter.com/j3TPzsBrxm
· https://x.com/JPNadda/status/1869612390943477835?t=gmA0hkqCb3ImdDSMQNOZDw
Since yesterday, Congress and its ROTTEN eco-system have been EXPOSED by all those who believe in truth, democracy and social justice.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
So, I thought of sharing some facts to illustrate the deep CONGRESS HATE towards Dr. Ambedkar. 👇🏼 pic.twitter.com/j3TPzsBrxm
· https://x.com/JPNadda/status/1869612693679710372?t=m1lseGdXmt1o_DlFRxscyA
26, Alipur Road should have been converted into a grand memorial that would inspire people long back.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
But, Dr. AMBEDKAR HATING CONGRESS did nothing.
It was our NDA Government which had the honour of developing 26, Alipur Road into an iconic place. This picture speaks for… pic.twitter.com/6LoK8shIFb
· https://x.com/JPNadda/status/1869613022001742004?t=ROY2dfEfuKUZgaDttZVfXg
Chaitya Bhoomi in Mumbai…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
For decades, self-proclaimed custodians of social justice in Congress made empty promises of making a grand memorial there.
In 2015, we ensured the land transfer was done. It is PM @narendramodi who prayed there twice in recent years. pic.twitter.com/vXylKWSE4c
· https://x.com/JPNadda/status/1869613216449618232?t=oKuLU5yyZFGCM9Prm8HScg
The most loyal courtier of the Dynasty spelt out what the Congress really thinks of Dr. Ambedkar—that he had no role in the making of our Constitution.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
Some screenshots indeed speak a thousand words.
The X post can be deleted but their real feelings will never go. pic.twitter.com/Yk4OVkgBMA
· https://x.com/JPNadda/status/1869613520658239940?t=ZOsAU-AohO5QfaXbA6cJCw
The most loyal courtier of the Dynasty spelt out what the Congress really thinks of Dr. Ambedkar—that he had no role in the making of our Constitution.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
Some screenshots indeed speak a thousand words.
The X post can be deleted but their real feelings will never go. pic.twitter.com/Yk4OVkgBMA
· https://x.com/JPNadda/status/1869613778696093829?t=BZgN2CYuGOxrFmHbhIiF4w
Congress leaders love spreading lies about India on foreign soil, but they never bothered about a place in London where Dr. Ambedkar himself lived.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
During PM @narendramodi’s 2015 UK visit, he went there, and subsequently, it was acquired by the Maharashtra Government. pic.twitter.com/Kjfz1bVb1r
· https://x.com/JPNadda/status/1869613997210661326?t=4zQQDXkM6CmqJijJX6Q9UQ
I want to tell the Congress and their ROTTEN ECO-SYSTEM:
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2024
In June, you LOST the Lok Sabha polls for the third consecutive time.
In June, you performed DISMALLY in Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Odisha and Sikkim.
In October, you LOST in Haryana.
In November, you LOST BADLY… pic.twitter.com/JbRCaT5e4g
********************
To Write Comment Please लॉगिन