Press Release: Hon'ble BJP National President & Union Minister Shri J.P Nadda held a meeting with the Delhi Assembly Election Management Committee and reviewed the organizational arrangements


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
09-01-2025
Press Release

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर संगठनात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा की

 

दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार

***********

यह विधानसभा चुनाव झूठ एवं भ्रष्टाचार रूपी अरविंद केजरीवाल और सच एवं विकास रूपी भाजपा के बीच चुनाव का अवसर है

***********

मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस चुनाव में सच्चाई एवं विकास को चुनेगी और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवाएगी

***********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर पार्टी की संगठनात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस बैठक में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, सह-चुनाव प्रभारी श्री अतुल गर्ग (सांसद), सह प्रभारी डॉ अल्का गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, प्रदेश चुनाव संचालन समिति प्रमुख श्री हर्ष मल्होत्रा (सांसद) एवं सह-प्रमुख श्री मनोज तिवारी (सांसद) भी उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने सर्वप्रथम भाजपा की दिल्ली चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक की और तत्पश्चात चुनाव प्रबंधन के अलग-अलग विभागों की बैठक की और पार्टी की चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश भाजपा चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को पार्टी की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का मार्गदर्शन दिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली का यह विधानसभा चुनाव झूठ एवं भ्रष्टाचार रूपी अरविंद केजरीवाल और सच एवं विकास रूपी भाजपा के बीच चुनाव का अवसर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल रूपी आप-दा से मुक्त होने का मन बना लिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की महान जनता इस चुनाव में सच एवं विकास को चुनेगी और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवाएगी।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन