
प्रेस विज्ञप्ति
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रायपुर, छत्तीसगढ़ स्थित नालंदा परिसर में छात्रों से सदस्यता के लिए की अपील
प्रोफेशनल्स भी पॉलिटिक्स में आएं, भाजपा एकमात्र बेहतर विकल्प है : नड्डा
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने नालंदा परिसर में पहुंचकर छात्रों से भाजपा की सदस्यता की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे पूर्ण करने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं चाहते हैं कि प्रोफेशनल्स पॉलिटिक्स में नई सोच के साथ आएं। इससे राष्ट्र को नई दिशा मिलेगी। इसलिए वर्तमान समय में युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल की पॉलिटिक्स में आने से शुचिता की सोच को और बेहतर स्थान मिलेगा। हमारी लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को राजनीति में आना चाहिए।
श्री नड्डा ने कहा कि देश में कुछ दल युवाओं को भ्रमित कर राजनीति कर रहे हैं। वह दल किसी से छिपा नहीं है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने युवाओं से भाजपा की सदस्यता की अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण श्रद्धेय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उनके सपनों को पूर्ण करने प्रदेश में भाजपा की सरकार कार्य करती रही है। छत्तीसगढ़ राज्य अपने उदय के 25वें बसंत की ओर है। जब छत्तीसगढ़ निर्माण के 47 साल और स्वतंत्रता के सौ साल पूर्ण होंगे, तब के संकल्प को अभी से ही पूर्ण करने के लिए जुटना होगा। विकसित छत्तीसगढ़ का सपना हम सबका सपना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव जी सहित पार्टी पदाधिकार व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन