Salient points of joint press conference : BJP National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi (MP) & Delhi BJP State President Shri Virendra Sachdeva


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
14-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले किशोर के परिवार के लोग अफजल गुरू की फांसी का विरोध करने वाले एनजीओ से जुड़े हैं और आम आदमी पार्टी का भी ऐसे अवांछित संगठनों के साथ गहरा संबंध रहा है, जो अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता पर प्रश्न खड़े करते हैं।

 ******************

केजरीवाल और इस आरोपी के संबंध पर प्रश्न खड़े होते हैं क्योंकि फरवरी 2015 में टुकड़े-टुकड़े का नारा अफजल गुरू की फांसी की बरसी पर लगा था और इसकी फाइल महीनों तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने दबाए रखा था। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

******************

मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरू की माफी याचिका का समर्थन किया था और उस समय माफी याचिका का समर्थन करने वाले प्रशांत भूषण जैसे तमाम लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य थे। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

******************

दिल्ली में पकड़े गए बांग्लादेशी एजेंटों से मिले दस्तावेज आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान ने सत्यापित किए थे, जिनसे नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। : श्री वीरेंद्र सचदेवा

******************

आम आदमी पार्टी के विधायकों जितने आपराधिक मामले देश में किसी दल पर नहीं हैं और जिस दिशा में जांच जा रही है, नि:संदेह मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी एक सूत्र में नजर आएंगे। : श्री वीरेंद्र सचदेवा

  ******************

देश को तोड़ने की फितरत रखने वाला हर व्यक्ति कहीं कहीं आम आदमी पार्टी से जु़ड़ा हुआ नजर आता है। आम आदमी पार्टी उन विदेशी एजेंसियों से पैसे लेती हैं, जो देश की दुश्मन हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली ही नहीं, देश के भी दुश्मन हैं। : श्री वीरेंद्र सचदेवा

******************

आम आदमी पार्टी को इन देश विरोधी संगठनों के साथ संबंधों पर स्पष्टीकरण देना होगा और अगर केजरीवाल चुप रहते हैं तो संदेह और गहराता जाएगा एवं इस चुप्पी को एक तरह मौन स्वीकृति मानी जा सकती है। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी एवं दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दिल्ली के स्कूलों को मिल रहे बम धमकी मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के हवाले से डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के 400 स्कूलों में बम धमाके की धमकी भेजने वाले एक अल्पव्यस्क के माता-पिता में एक का संबंध एक ऐसे एनजीओ से है, जिसने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। आम आदमी पार्टी का ऐसे एनजीओ से गहरा संबंध रहा है। श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस घटना में शामिल एनजीओ के तार अफजल गुरु से जुड़े हुए लगते हैं और इसमें आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल भी संदेह के घेरे में हैं। देश को तोड़ने की मानसिकता रखने वाले लोग कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए नजर आते हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों की मीडिया रिपोर्ट्स एवं दिल्ली पुलिस की हालिया प्रेसवार्ता में कुछ अत्यंत संवेदनशील, खतरनाक एवं रहस्यपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली के कई स्कूलों में बम धमाकों की कई धमकियां आईं थी, जिससे अभिभावकों के मन में तनावपूर्ण वातावरण उत्पन्न हो गया था। इस विषय की गहन जांच में एक आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया है कि ये सभी ईमेल एक अल्पवयस्क द्वारा भेजे गए थे और इस व्यक्ति के परिवार के लोग एवं अभिभावक एक ऐसे एनजीओ से जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अफजल गुरू की फांसी का विरोध किया था एवं कानून की दृष्टि से राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक मानी जाने वाली गतिविधियों के समर्थन में संलिप्त पाए गए थे। इससे प्रश्न खड़ा होता है कि कहीं इस अल्पवयस्क के पीछे कुछ ऐसे लोग तो नहीं है, जो दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर राजधानी में भय का वातावरण उत्पन्न करके कोई राजनैतिक लाभ लेना चाहते हों।

 

माननीय सांसद ने कहा कि उपलब्ध जानकारियों के अनुसार आम आदमी पार्टी पर संदेह उत्पन्न हो रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी का अफजल गुरू की फांसी का विरोध करने वाले तमाम अवांछित एनजीओ के साथ गहरा संबंध रहा है। फरवरी 2015 में टुकड़े टुकड़े का नारा अफजल गुरू की फांसी की बरसी पर लगा था और इसकी फाइल को महीनों तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने दबाए रखा था। इस एनजीओ की पहचान एवं आम आदमी पार्टी से इनके संबंध पर अब यह रहस्य गहरा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरू की माफी याचिका का समर्थन किया था। इसके अलावा, उस समय इस माफी याचिका का समर्थन करने वाले प्रशांत भूषण जैसे तमाम लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य थे। अब यह प्रश्न गहरा गया है कि कहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों का इन एनजीओ से कोई संबंध तो नहीं है।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल अक्सर अनर्गल आरोप लगाते हैं लेकिन अब इस भयानक और खतरनाक तथ्य के पीछे के मैकेनिज्म और आम आदमी पार्टी के इन एनजीओ के साथ संबंध पर अरविंद केजरीवाल को स्पष्टीकरण देना होगा। इसके साथ यह प्रश्न भी खड़ा होता है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों मे संलिप्त रहने वाले ये तथाकथित एनजीओ देश के नौनिहालों के मन में किस प्रकार का जहर भर रहे हैं और इस जहर के कितने घातक प्रभाव निकट भविष्य में प्रदर्शित हो सकते हैं। इन घटनाओं में संलिप्त लोगों के पूर्व में स्थापित संबंधों पर आम आदमी पार्टी को स्पष्ट उत्तर देना होगा है। अगर आम आदमी पार्टी इन संबंधों पर स्पष्टीकरण नहीं देती है तो संदेह और गहराता जाएगा एवं मौनं स्वीकृति लक्षणम्’ को चरितार्थ करते हुए इस चुप्पी को आम आदमी पार्टी की स्वीकृति मानी जा सकती है।

 

श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि दिल्ली में जब-जब विधानसभा चुनाव होते हैं, उससे पहले दंगे का माहौल बनाने और जनता को डराने की कोशिश होती है। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले और शाहीन बाग के दंगों को लोग भूले नहीं हैं और अब आम आदमी पार्टी को फिर से अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। अल्पवयस्क को आगे करने वाले एनजीओ के तार अफजल गुरु से जुड़े हुए नजर रहे हैं और कहीं कहीं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल भी इसके घेरे में हैं। अरविन्द केजरीवाल स्वयं दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या को बसाने का काम करते हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा जो बांग्लादेशी एजेंट पकड़े गए हैं और उनके पास मिले दस्तावेज आम आदमी पार्टी के 2 विधायक, मोहिंदर गोयल और जय भगवान द्वारा सत्यापित किए गए हैं, जिनसे नकली आधार कार्ड बनवाए जा रहे थे।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि देश को तोड़ने की फितरत रखने वाला हर व्यक्ति कहीं कहीं आम आदमी पार्टी से जु़ड़ा हुआ नजर आता है। आम आदमी पार्टी उन विदेशी एजेंसियों से पैसे लेती हैं, जो देश की दुश्मन हैं। आम आदमी पार्टी गुंडों को पालती है, जिसकी 20-22 लोगों की लंबी फेहरिस्त है। आम आदमी पार्टी का एक विधायक मकोका केस में जेल में बंद है, तो आप ने उस विधायक की पत्नी को दिल्ली चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। अरविंद केजरीवाल घुटनों पर बैठे हैं कि नरेश बाल्यान कहीं इनका नाम ले लें। मकोका मामले में बंद होने का मतलब है, देश का दुश्मन होना। आम आदमी पार्टी के विधायकों जितने आपराधिक मामले देश में किसी दल पर नहीं है और आईना दिखाने पर इन्हें मिर्ची लगती है। जिस दिशा में जांच जा रही है, नि:संदेह मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी एक सूत्र में नजर आएंगे। एक अल्पवयस्क द्वारा 400 स्कूलों में धमाके का मेल भेजना और दिल्ली को दहलाने की कोशिश करना, एक सोची समझी साजिश है। लाखों लोग इस कारण परेशान हुए और सभी एजेंसियों को इसके लिए काम पर लगाया गया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए डर का माहौल बनाया। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के साथ-साथ देश के भी दुश्मन हैं। बांग्लादेशी एजेंटों के आप विधायकों से दस्तावेज सत्यापित कराने के मामले और नरेश बाल्यान पर केजरीवाल कुछ नहीं बोल रहे हैं। कुछ दिनों में एक बहुत बड़ा खुलासा होगा, जिसमें इन भ्रष्टाचारियों और दिल्ली में आई आपदा का सत्य सामने आएगा। दिल्ली को इस आपदा से मुक्ति मिलना अति आवश्यक है।

 

*****************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन