Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi (MP).


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
01-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

नई राजनीति के दावे वाली “आप” एवं अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस वाली पुरानी राजनीति कर रहे है। कांग्रेस की सरकार में पीम के ऊपर सुपर पीएम हुआ करती थी और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में सीएम के ऊपर सुपर सीएम हैं।

***************

भाजपा जनता से जो भी वादे करती है, उसे पूरा कर दिखाती है लेकिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से जो भी वादे किये जाते हैं, वे केवल जनता को गुमराह करने वाले होते हैं। भारत की राजनीति में अविश्वनीयता का सबसे बड़ा संकट अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रस्तुत किया है।

***************

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए तमाम वादा पूरे नहीं किए।

***************

केजरीवाल के 10 वर्षों के शासनकाल में न यमुना साफ़ हुई, न दिल्ली की हवा साफ़ हुई, न सीसीटीवी कैमरे लगे, न बिजली के तार सही हुए और न ही शिक्षा व्यवस्था ही सुधरी।

***************

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में न स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई, न दिल्ली की गंदगी दूर हुई, न झुग्गियों में रहने वाले के भाग्य बदले और न ही कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मयस्सर हुई। यहाँ तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में एक पूर्व ओएसडी ने आम आदमी पार्टी की ही महिला सांसद को पीटा।

***************

नई राजनीति का वादा करने वाले लोगों ने दिल्ली में ऐसा उदाहरण पेश किया कि इनकी पार्टी का हर बड़ा नेता भ्रष्टाचार, हवाला, माफिया से सांठ-गांठ और घोटालों में जेल की हवा खा चुका।

***************

सरकार में रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सभा में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह शराब घोटाले में जेल गए तो सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हवाला मामले में जेल गए।

***************

अरविंद केजरीवाल का एक और करीबी अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड में घोटाला करने के आरोप में जेल गया। इनके एक और नेता नरेश बाल्यान माफिया के साथ सांठ-गांठ में पकड़े गए जबकि एक और नेता जितेंद्र सिंह तोमर डिग्री घोटाला में जेल गए। पंजाब में भी इनकी सरकार का यही हाल है।

***************

चंद बातें करना, मुतमईन होना नहीं अच्छा, सियासत आखिरी दम तक सभी को आजमाती है। बहुत गुंजाइश नहीं होती सियासत में, जरा किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 10 झूठे दावों की तथ्यों के साथ पोल खोली। डॉ त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी कोई नई राजनीति नहीं अपितु, कांग्रेस वाली पुरानी राजनीति कर रही है, जहां पहले सुपर पीएम हुआ करती थी और यहां अब सुपर सीएम हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि 2024 का वर्ष गुजर चुका है और यह वर्ष भारत की राजनीति व विश्व में एक अद्भुत, विस्मयकारी, सुखद और विचित्र अनेक प्रकार की स्मृतियां छोड़ गया है। 2024 में जहां एक ओर श्री राम मंदिर का 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद उद्घाटन हुआ, 60 वर्षों के बाद देश में लगातार तीसरी बार किसी प्रधानमंत्री को सरकार बनाने का मौका मिला, संविधान ने 75 वर्ष पूर्ण किए और भारत पूरे वर्ष भर विश्व में सबसे तेज बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में प्रथम रहा। इसी के साथ एक विचित्र संवैधानिक उदाहरण भी इस देश ने 2024 में देखा, जब एक मुख्यमंत्री ने जेल से सरकार चलाई, ऐसा नहीं है कि अरविन्द केजरीवाल जेल जाने वाले पहले मुख्यमंत्री हों। इससे पूर्व भी कई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जेल गए लेकिन कम से कम लालू प्रसाद यादव जी ने भी इतनी मर्यादा रखी थी कि नैतिकता के आधार पर पद छोड़ दिया था परंतु अरविन्द केजरीवाल ने जेल में रहते हुए पद नहीं छोड़ा। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्होंने पद छोड़ दिया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की विचित्रता इतनी विस्मयकारी है कि किसी के लिए भी समझना मुश्किल हो सकता है। आज अंग्रेजी नए वर्ष में नित नए रूप और नित नए स्वांग रचने वाली पार्टियों में कोई और नया चित्र देखने को मिले इससे पूर्व यह याद करना आवश्यक है कि आम आदमी पार्टी नई राजनीति करने के विचार के साथ आई थी और सभी राजनैतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी ‘विश्वसनीयता का संकट’। आम जन के बीच यह विचार बना हुआ है कि राजनैतिक लोग जो कहते हैं, वो नहीं करते लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने यह विचार बदला है, भाजपा और एनडीए ने राजनीति में प्रमाणिकता को स्थापित किया है। आम आदमी पार्टी इसके बिल्कुल विपरीत है जो कहती है, वो कभी नहीं करती। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जो वादे किए थे उसका यथार्थ 10 बिन्दुओं में बताया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि लटकते हुए असुरक्षित तारों से दिल्ली को मुक्त किया जाएगा, लेकिन 10 वर्षों तक सरकार में रहने के बाद भी दिल्ली में लटकते बिजली के तारों की स्थिति यह है कि 23 जुलाई 2024 को 26 वर्ष के एक नवयुवक की लटकते तारों से करंट लगने से मौत हो गई। केजरीवाल ने 24 घंटे पीने योग्य पानी देने का वादा किया था, लेकिन गर्मियों में उत्तर पश्चिम दिल्ली और बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि विश्वस्तरीय शिक्षा दी जाएगी, यहां तक कि इन्होंने तो यह भी कह दिया था कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में यह छपवाना भी बहुत मुश्किल है, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने शिक्षा क्षेत्र में कमियों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की थी। इन्होंने कहा था मेडिकल ट्रीटमेंट को बेहतर बनाएंगे परंतु कोविड के दौरान दिल्ली में जो हाहाकार मचा और इनका ध्यान उस समय भी प्रचार पर था। मोहल्ला क्लिनिकों में जो भ्रष्टाचार सामने आया उसमें एक प्रकरण यह था कि एक दिन में 539 लोगों का निस्तारण किया गया जबकि मोहल्ला क्लिनिक 9 बजे से लेकर 1 बजे तक 4 घंटे चलता है। यानी 240 मिनट में 539 लोगों का निस्तारण, 20 सेकेंड में डॉक्टर ने मरीज को देख लिया, पर्चा भी लिख दिया और दवा भी मिल गई

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण मुक्त पर्यावरण देने का वादा किया था लेकिन आज स्थिति ये है कि दिल्ली की आबोहवा की सेहत पूरी तरह खराब हो गई है। इसके बाद इन्होंने कूड़े के ढ़ेरों को समाप्त करने की बात कही थी लेकिन आज कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन ढ़ेरों की ऊंचाई 8 मीटर तक बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी का सातवां दावा था कि दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा लेकिन भारत के इतिहास का इकलौता उदाहरण है जहां मुख्यमंत्री के आवास में मुख्यमंत्री के ओएसडी पर उनकी ही पार्टी की महिला सांसद की पिटाई का आरोप लगा। मायावती पर विरोधी दल ने हमला किया था लेकिन दिल्ली में तो उन्ही की पार्टी के लोगों ने उन पर हमला किया था। आम आदमी पार्टी कहती है कि कानून व्यवस्था इनके अधिकार में नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा तो इनके ही अधिकार में है लेकिन इनके पास से सीसीटीवी फुटेज तक बरामद नहीं हुए थे। इसके बाद इन्होंने कच्ची कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त करने का दावा किया था लेकिन संगम विहार की तस्वीर देख कर यह साफ हो गया है कि यह दावा भी यथार्थ के धरातल पर चूर चूर हो गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को स्थायी आवास प्रदान करने का दावा किया था लेकिन एक दशक के बाद भी यह दावा मात्र एक हवाई दावा है। परन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई योजना के तहत कालकाजी इलाके में 3024 फ्लैट झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अब तक दिए जा चुके हैं। इन्होंने यमुना की सफाई का भी दावा किया था लेकिन आज वे यमुना के पास जाने में भी झिझकते हैं।

 

राज्य सभा सांसद ने अरविंद केजरीवाल द्वारा किए इन 10 दावों की पोल खोली, जो इस प्रकार हैं

  1. बिजली के तार,

  2. पीने के लिए साफ पानी,

  3. विश्वस्तरीय शिक्षा,

  4. स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं,

  5. पर्यावरण प्रदूषण,

  6. गंदगी के ढेर,

  7. महिला सुरक्षा,

  8. कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं,

  9. झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को मकान और

  10. यमुना की सफाई।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने इनमें से तो कोई दावा पूरा नहीं किया लेकिन नई राजनीति करने आए लोगों ने ऐसा उदाहरण पेश किया है, मंत्री ही नहीं सदन में इनकी पार्टी से बैठा हर उच्चस्तरीय नेता किसी न किसी घोटाले के आरोप में जेल गया है।  

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री रहते हुए मनीष सिसोदिया और संसद में इनकी पार्टी के नेता सदन रहते संजय सिंह अलग अलग आरोपों में जेल गए हैं। ये तीनों शराब घोटाले में, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हवाला के आरोप में, अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड में घोटाला करने के मामले, नरेश बालियान माफिया के साथ हवाला के मामले में, नरेश तोमर फर्जी डिग्री के मामले और इनके एक विधायक पर तो उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि वो अपनी पत्नी को अपने कुत्ते से कटवाते थे। इस प्रकार के इतने विविधता पूर्ण आरोप इतने कम कालखंड में किसी राजनीतिक दल पर नहीं लगे होंगे। पंजाब में भी इनके मंत्री आरोपित हो चुके हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी यह स्पष्ट रूप से कहना चाहती है कि दिल्ली की जनता अब नित बदलते हुए इस स्वांग को पूरी तरह से समझ चुकी है। यह नई राजनीति नहीं अपितु कांग्रेस वाली पुरानी राजनीति है। वहां सुपर पीएम हुआ करती थी यहां सुपर सीएम हैं। आज देश की राजनीति में प्रमाणिकता की आवश्यकता है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रस्तुत की है और भारत की राजनीति में अविश्वनीयता का एक प्रमाण अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रस्तुत किया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ त्रिवेदी ने कहा –

चंद बातें करना, मुतमईन होना नहीं अच्छा,

सियासत आखिरी दम तक सभी को आजमाती है।

बहुत गुंजाइश नहीं होती सियासत में,

जरा किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।”

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन