Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
29-04-2025
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारत के हर नागरिक के लिए एक सुरक्षा कवच हैं लेकिन आज कांग्रेस पार्टी इस चट्टान को तोड़ने का प्रयास कर रही है।

*****************

पाकिस्तान के एक हाई कमीशन के अधिकारी ने इशारा किया “सर तन से जुदा” और कांग्रेस पार्टी ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तान को यह संदेश दे रही है किचिंता मत करो, भारत में तुम्हारे समर्थक उपस्थित हैं

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं बल्कि गोलियों से दिया जाएगा।

*****************

कांग्रेस को मालूम होना चाहिए कि अब नया भारत है, जिसने भी हमारे उपर आंख उठा कर देखा है उस शक्ति को मिट्टी में मिला देंगे।

*****************

मणिशंकर अय्यर ने श्री नरेन्द्र मोदी जी को सत्ता से हटाने के लिए पाकिस्तान और कांग्रेस को एक हो जाने कि अपील की थी। आज भीलश्कर--पाकिस्तान कांग्रेसइस अहम समय में भारत को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान को सिग्नल भेज रही है।

*****************

पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन कांग्रेस के एक्स हैंडल को टैग कर प्रधानमंत्री जी के  लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। यह सिर्फ शब्द नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की  विचारधारा है।

*****************

मोदी सरकार की नीति साफ है कि अगर भारत की तरफ कोई बुरी नजरों से देखेगा, तो उसके 'ईंट' का जवाब 'पत्थर' से दिया जाएगा। भारत किसी पर प्रहार नहीं करेगा, लेकिन प्रहार करने वाले दुश्मनों को खड़ा होने लायक भी नहीं रहने देगा।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से नफरत करते-करते राहुल गांधी इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें यह भी दिखाई नहीं दे रहा कि कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक भारत विरोधी पोस्ट किया गया है।

*****************

क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी करेंगे? देश के खिलाफ पोस्ट करेंगे?

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सोषल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर किए गए “गायब” वाले पोस्ट पर जमकर आलोचना की। श्री भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के एक हाई कमीशन के अधिकारी ने इशारा किया “सर तन से जुदा” और कांग्रेस पार्टी ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तान को यह संदेश दे रही है कि वो पाकि0 स्तान के साथ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं बल्कि गोलियों से दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी को “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि उनकी सोच पाकिस्तान जैसी है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, सेना की ताकत और भारतीयों की दुआएं आज अपना पूरा ध्यान एवं पूरी शक्ति से एक लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। एक राजनीतिक पार्टी कहने के लिए हमारे बीच में रहता हैं, लेकिन उसे अगर लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कांग्रेस के एक आधिकारिक हैंडल से की गई इस पोस्ट से पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है किचिंता मत करो, भारत में तुम्हारे समर्थक उपस्थित हैंइस तस्वीर में शरीर है, सर नहीं है और सर तन से जुदा है, आजलश्कर--पाकिस्तान कांग्रेसकी विचारधारा ही उनका चरित्र बन चुकी है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारत के हर नागरिक के लिए एक सुरक्षा कवच हैं लेकिन आज कांग्रेस इस चट्टान को तोड़ने का प्रयास कर रही है। लश्कर--पाकिस्तान कांग्रेस में एक पत्ता भी राहुल गांधी की सहमति के बिना नहीं हिलता है। राहुल गांधी के कहने पर ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जो पूरे देश को शर्मसार तो करते ही हैं, लेकिन साथ ही पीड़ा भी देते हैं।  लश्कर--पाकिस्तान कांग्रेस का प्रयास है कि इस अत्यंत अहम समय में भारत को कैसे कमजोर किया जाए और कांग्रेस के टावर से पाकिस्तान को सिग्नल दिया जाए। ठीक वैसे ही, जैसे मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान गए थे और वहां कहा था कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हटाने के लिए पाकिस्तान और कांग्रेस को एक हो जाना चाहिए। वही सिग्नल आज फिर से दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान में वाहवाही लूटी जा रही है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन कांग्रेस के एक्स हैंडल को टैग कर भारत और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। यह सिर्फ शब्द नहीं हैं, यह विचारधारा है, जो कांग्रेस पार्टी की भी है। आज पाकिस्तान में राहुल गांधी वाहवाही लूट रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी, देश की वीर सेना और 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखने वाली शक्तियों को मिट्टी में मिलाने के संकल्प के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ है एक आतंकी और राक्षसी शक्ति, पाकिस्तान की सोच, आतंकियों की सोच और कांग्रेस पार्टी की सोच, सब एक ही पंक्ति में खड़े हैं।

 

ब्रिटेन में पाक उच्चायोग की तस्वीर दिखाते हुए श्री भाटिया ने कहा कि सिग्नल पाकिस्तान से आता है, टावर कांग्रेस का पकड़ता है और यहां से सिग्नल भेजा जाता है। आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, पाकिस्तान को लताड़ रहा है, और पूरे विश्व में जहां-जहां भारतीय मूल के निवासी हैं, वे पाकिस्तान के उच्चायोग और दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान उच्चायोग की बालकनी से उनका एक अधिकारी बाहर आकार ‘सर तन से जुदा’ का एक इशारा किया। इसका सिग्नल कांग्रेस के मुख्यालय और राहुल गांधी के एंटेना ने पकड़ा और नतीजतन उसी तरह की एक तस्वीर यहां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए पोस्ट की जाती है। कांग्रेस कह रही है कि पाकिस्तान, हम तुम्हारे साथ हैं, तुम चिंता न करो और एक मजबूत संदेश देने का प्रयास कर रही है। आज कांग्रेस पार्टी सर तन से जुदा की सोच को अपना बना कर प्रतिबिंबित कर रही है। इसी तरह की सोच आतंकी संगठनों की होती है

 

श्री भाटिया ने एक अन्य तस्वीर प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'गज़वा--हिंद' एक सपना है, और उसी 'गज़वा--हिंद' की सोच को दर्शाने वाली यह एक तस्वीर है। यह मूर्ति हिंदुओं के आराध्य भगवान की है लेकिन उसके ऊपर सर नहीं दिखाई दे रहा। पाकिस्तान उच्चायोग के यहां सेगज़वा--हिंदका इशारा होता है, उसके बाद हिंदुओं के आराध्य की बिना सर की तस्वीर दिखती है और कांग्रेस पार्टी भारत के प्रधानमंत्री जी के लिए इसी तरह की तस्वीर पोस्ट करती है। क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी करेंगे? देश के खिलाफ पोस्ट करेंगे? राहुल गांधी मोदी जी से नफरत करते-करते इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें यह भी दिखाई नहीं दे रहा कि कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक भारत विरोधी पोस्ट किया गया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तुरंत हमला स्थल पर गए, पीड़ित परिवारजनों से मिले और एक मजबूत संदेश दिया कि हर भारतीय, सरकार, और हमारी सेना, सभी कंधे से कंधा मिलाकर उन परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपना परिजन खोया है। लेकिन दूसरी और कांग्रेस पार्टी की ओर से रॉबर्ट वाड्रा ने यह कहा क्योंकि भाजपा सरकार हिंदुत्व को बढ़ावा देती है, इसलिए यह आतंकी हमला हुआ, और देश के मुसलमान अपने आपको कमजोर महसूस कर रहे हैं। अर्थात उन्होंने, पाकिस्तान और आतंकियों को क्लीन चिट दे दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी ने अब तक इस बयान का खंडन नहीं किया। भाजपा सरकार की नीति साफ है कि अगर भारत देश की तरफ कोई बुरी नजरों से देखेगा, तो भारत सरकार 'ईंट' का जवाब 'पत्थर' से देगी। भारत किसी पर प्रहार नहीं करता है,  लेकिन प्रहार करने वाले दुश्मनों को खड़ा होने लायकन, जीवित नहीं रहेगा। परन्तु कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए" और आज तक इस बयान का कोई खंडन नहीं किया गया है। राहुल गांधी ने चुप्पी साधी है, रिमोट कंट्रोल वाले अध्यक्ष खड़गे के मुंह में दही जमी हुई है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि "पूरा विश्व भारत के ऊपर थूक रहा है" सत्य यह है कि हर भारतीय आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर थूक रहा है, तिरस्कार कर रहा है। वही, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा, ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में भी कहते हैं कि "पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए"। क्या ये राहुल गांधी के कहने पर नहीं हुआ होगा? आर. बी. टिम्मापुर: "पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए"। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि "आतंकियों के पास धर्म पूछने का समय नहीं होता"। एक कठिन परिस्थिति में, जब पूरा देश एकजुट है, कांग्रेस देश के साथ नहीं खड़े होकर, देश के प्रधानमंत्री जी के लिए अपशब्द कहेगी है, 'सर तन से जुदा' की कामना करेगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल, यह लश्कर--पाकिस्तान कांग्रेस की एक फौज है, जिसे भारत को कमजोर करने के लिए छोड़ दिया गया है। अब स्पष्ट हो गया है कि इनकी असली जहरीली सोच क्या है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की जुगलबंदी की सोच यह है कि भारत सरकार को और भारतीय सेना को कमजोर कर सकते हैं। लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारतीय सेना का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है, भारत देश का मनोबल चट्टान की तरह मजबूत है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इस देश का मनोबल तोड़ सके, मनोबल तोड़ना तो दूर की बात है वे लोग कमजोर भी नहीं कर सकेंगे। कांग्रेस पार्टी और उनके नेता जो जहरीले बयान देने वाले वही लोग हैं जो कहते थे कि "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूँ"। अब समझ आया कि ये जो दुकान खुल रही है, जो मॉल बन रहा है, वो पाकिस्तान के लिए बन रहा है। ये सारे बयान, ये सारा सिलसिला, सिर्फ एक दिशा में इशारा करता है कि भारत को कमजोर करो और पाकिस्तान को ये सिग्नल दो कि हम तुम्हारे साथ खड़े हैं। कांग्रेस पार्टी की यह पोस्ट मासूमियत से भरी नहीं है। यह एक भयावह और जहरीली साजिश  है जो हमारे देश भारत की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है और पाकिस्तान को संकेत दे रही है कि इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी है, न कि अपने देश भारत के साथ है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि जब पुलवामा हमला हुआ था तो आधे घंटे के भीतर राहुल गांधी ने रणदीप सुरजेवाला को यह बयान देने के लिए कहा था कि यह देश में ही पोषित आतंकवाद है। कांग्रेस ने उस समय भी पाकिस्तान को सीधे क्लीन चिट दे दी थी। पुलवामा हमले के 10 दिन बाद जब भारत ने बालकोट एयर स्ट्राइक की तो उसपर राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रश्न किए थे कि कहां है 56 इंच की छाती। राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला आज फिदायीन बन चुके हैं जो पाकिस्तान की मोहब्बत में शिद्दत से अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं और इनके किसी भी बयान का उत्तर देने का कोई औचित्य नहीं है।    

 

*****************

 

 

 

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन