भारतीय जनता पार्टी की राष्टीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
आम आदमी पाटी के एक और नया पाप, एक और काला अध्याय तथा एक और काली करतूत सामने आई है। पिछले दस सालों से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव से जुड़ी एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है, जिसमें वे रंगदारी वसूल कर रहे हैं।
****************
महरौली से “आप” विधायक नरेश यादव कुरानशरीफ के पन्ने फाड़कर पंजाब के मलेरकोटला की सड़क पर फेंकते है और मुस्लिम धर्म का अपमान करते हैं, और अब नरेश यादव के रंगदारी वसूलने की ऑडियो टेप वायरल हो रहा है, किन्तु “आप” प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुप्पी साध ली है।
****************
अरविंद केजरीवाल एनकेन प्राकरेण सत्ता पाने की लालसा में अपने पार्टी को मुस्लिम हितैशी और सेक्यूलर होने का महज ढोंग करते हैं।
****************
यदि अरविंद केजरीवाल आप को सेक्युलर पार्टी बताते हैं और खुद को मुस्लिम हितैषी होने का दावा करते हैं तो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता अपने विधायक नरेश यादव की काली कारतूतों को दिल्ली की जनता को बताएं।
****************
अरविंद केजरीवाल के मित्र और इंडी एलायंस के साथी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद में संभल को लेकर बहुत हंगामा करते हैं किन्तु नरेश यादव द्वारा कुरान बेअदबी मामले में चुप्पी साध लेते हैं।
****************
एक तरफ “आप” विधायक नरेश यादव कुरानशरीफ के साथ बेअदबी करते हैं तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को सेक्यूलर पार्टी होने का दावा करते हुए इमामलों की सैलरी बढ़ाते हैं और मुस्लिम हितैषी बनते हैं।
****************
सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे पैसे बटोरने के लिए वसूली करनी पड़े या वोट पाने के लिए धार्मिक उन्माद बढ़ाना पड़े, वे कुछ भी कर सकते हैं।
****************
भारतीय जनता पार्टी की राष्टीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के महरौली विधायक नरेश यादव को कुरानशरीफ बेअदबी मामले में सजा मिलने पर कहा कि महरौली से “आप” विधायक नरेश यादव कुरानशरीफ के पन्ने फाड़कर पंजाब के मलेरकोटला की सड़क पर फेंकते है और मुस्लिम धर्म का अपमान करते हैं, और अब नरेश यादव के रंगदारी वसूलने की ऑडियो टेप वायरल हो रहा है, किन्तु “आप” प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुप्पी साध ली है। अरविंद केजरीवाल एनकेन प्राकरेण सत्ता पाने की लालसा में अपने पार्टी को मुस्लिम हितैशी और सेक्यूलर होने का महज ढोंग करते हैं।
श्रीमती इल्मी ने कहा कि आम आदमी पाटी के एक और नया पाप, एक और काला अध्याय तथा एक और काली करतूत सामने आई है। पिछले दस सालों से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव से जुड़ी एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है ने आए हैं, जिसमें वे रंगदारी वसूल कर रहे हैं।
भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता श्रीमती इल्मी ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल आप को सेक्युलर पार्टी बताते हैं और खुद को मुस्लिम हितैषी होने का दावा करते हैं तो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता अपने विधायक नरेश यादव की काली कारतूतों को दिल्ली की जनता को बताएं, खासकर सीलमपुर, मुस्तफाबाद, बलि मरान, मटिया मरान समेत मुस्लिम बाहुल इलाकों में जाकर नरेश यादव की सच बताएं। अरविंद केजरीवाल के मित्र और इंडी एलायंस के साथी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद में संभल को लेकर बहुत हंगामा करते हैं किन्तु नरेश यादव द्वारा कुरान बेअदबी मामले में चुप्पी साध लेते हैं। मुस्लिम हितैषी बनने वाले तथाकथित सेक्यूलर नेता अखिलेश यादव आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नरेश यादव के काली कारतूत जनता को बताएं।
श्रीमती इल्मी ने कहा कि नरेश यादव सिर्फ आप विधायक नहीं हैं, बल्कि अरविंद केजरीवाल के खासमखास हैं, उन्होंने 2016 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मलेरकोटला में कुरान से बेअदबी की थी, जिस मामले में पिछले सप्ताह मलेरकोटला के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने नरेश यादव को दो साल की सजा सुनायी और उनके साथ अन्य दो लोग विजय कुमार और गौरव कुमार की दो साल की सजा बरकरार रखी है। इस मामले में साक्ष्य की कमी बताकर नरेश यादव को बरी कर दिया गया था किन्तु मलेरकोटला के स्थानीय निवासी मोहम्मद ने कोर्ट में इस मामले को लेकर फिर से अपील की और सबूत एवं साक्ष्य की उपलब्धता के आधार उन्हें सजा सुनाई गयी।
भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता श्रीमती इल्मी ने कहा कि 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने नरेश यादव समेत अन्य नेताओं को कुछ भी करके पंजाब में राजनीतिक जमीन तलाशने और वोट हासिल करने भेजा था। तब नरेश यादव ने मलेरकोटला में गौरव कुमार और विजय कुमार के साथ मिलकर कुरानशरीफ की बेअदबी करने का एक षड़यंत्र रचा था। उस समय मलेरकोटला की सड़क पर कुरान के फटे पन्ने पाए गए। इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी थी, इसमें नंद किशोर के साथ अन्य तीन लोगों के नाम शामिल थे। मलेरकोटला की कोर्ट पहले संगरूर होती थी, वहां पर अतिरिक्त जिला स़त्र न्यायाधीश ने इस मामले को रफा-दफा कर दिया। नरेश यादव को मार्च 2021 में अधीनस्थ अदालत ने बेअदबी मामले में बरी कर दिया था। इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं इसमें न्याय दिलवाउंगा। आम आदमी पार्टी ने इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की और कुरानशरीफ की बेअदबी मामले में नेता चुप्पी साध ली है।
श्रीमती इल्मी ने कहा कि मलेरकोटला के स्थानीय निवासी मोहम्मद ने इस मामले में कोर्ट में अपील करते हुए कहा कि क कुरानशरीफ के बेअदबी मामले में दोषियों को छोड़ना नहीं चाहिए। इस वजह से मलेरकोटला कोर्ट में इस मामले की दोबारा सुनवाई हुई और मामले में सबूत एवं साक्ष्य की उपलब्धता सही मानते हुए नरेश यादव समेत अन्य आरोपियों को दोषी पाए गए और सजा सुनाई गयी है। मलेरकोटला कोर्ट ने फोन, फोन मैसेज और अन्य चैट मैसेज के आधार पर नरेश यादव को बेअदबी मामले में दोषी पाया।
भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता श्रीमती इल्मी ने कहा कि एक तरफ “आप” विधायक नरेश यादव कुरानशरीफ के साथ बेअदबी करते हैं तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को सेक्यूलर पार्टी होने का दावा करते हुए इमामलों की सैलरी बढ़ाते हैं और मुस्लिम हितैषी बनते हैं। यह बात सिर्फ कुरानशरीफ की बेअदबी की नहीं है, बल्कि किसी भी धार्मिक भावना से खिलवाड़ का मामला है, चाहे भगवतगीता हो या बाइबिल, सबका सम्मान होना चाहिए। अरविंद केजरीवाल के शातिर दिमाग और सोच वाले नेता हैं जो सत्ता की पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे पैसे बटोरने के लिए वसूली करनी पड़े या वोट पाने के लिए धार्मिक उन्माद बढ़ाना पड़े, वे कुछ भी कर सकते हैं। श्रीमती इल्मी ने कहा कि दिल्ली की जनता को चुनना होगा कि फिरौतीबाज, रंगदार, नफाखोर और भ्रष्ट लोग के हाथों में दिल्ली सौंपनी है या नहीं? यह भी दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि वे इसी तरह से बदहाली की जिंदगी जीवन जीने के लिए विवश हो या आम आदमी पार्टी से छुटकारा पाए। क्योंकि संदिग्ध अपराधी, आतंकवादी, गैंगस्टर और भ्रष्टाचारियों का तार आम आदमी पार्टी से जुड़ी है।
******************
To Write Comment Please लॉगिन