Salient points of press conference of Hon'ble Union Minister Shri Shivraj Singh Chauhan


द्वारा श्री शिवराज सिंह चौहान -
30-04-2025
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने जनगणना के साथ जातियों की गणना भी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

********************

जातिगत जनगणना पूरी पारदर्शिता के साथ समाज के सभी वर्गों के आर्थिक और सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए होगी। इससे पहले भी मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 10% आरक्षण का देकर उन्हें सशक्त बनाने का निर्णय लिया था।

********************

आज जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में लगे राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस के शासन में यह क्यों नहीं हुई? कांग्रेस का असली चेहरा कुछ और है, जो हर बार नकली मुखौटे के पीछे छिपा रहता है।

********************

राहुल गांधी की कांग्रेस का विजन सिर्फ समाज के विभाजन का रहा है, जबकि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

********************

राहुल गांधी को संविधान पढ़ने के लिए ट्यूशन लगानी चाहिए। तेलंगाना में जो जातिगत जनगणना हुई है, दरअसल वह जनगणना नहीं बल्कि सर्वे है।

********************

आज राहुल गांधी जातिगत जनगणना की तारीख पूछ रहे हैं, क्या तारीख इनसे पूछ कर और विपक्ष के कहने पर बताई जाएगी? तारीख भी तय होगी, जातिगत जनगणना भी होगी और राष्ट्र समाज के व्यापक हित में उसका उपयोग किया जाएगा।

********************

आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि अब असली विकास अब शुरू होगा, तो फिर 60 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार ने क्या किया?

********************

कांग्रेस और इंडी गठबंधन आज जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में हैं, जबकि नेहरू खुद जातिगत जनगणना के विरोधी थे और कांग्रेस ने ही काका कालेलकर रिपोर्ट भी दबा दी थी।

********************

मंडल आयोग के समय इंदिरा गांधी ने रिपोर्ट का विरोध किया, तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जैल सिंह ने जातिगत जनगणना की मांग खारिज की, और राजीव गांधी भी इसके पक्ष में नहीं थे। यूपीए सरकार ने सिर्फ कैबिनेट में विचार का आश्वासन देकर बात टाल दी थी।

********************

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को भोपाल स्थित भाजपा मध्य प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देश में जातिगत जनगणना के निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन किया और कहा कि यह जातिगत जनगणता पारदर्शी तरीके से समाज के व्यापक हित के लिए की जाएगी। श्री चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में रहकर कांग्रेस कुछ नहीं करती और विपक्ष में रहकर मांग करती है। आज भी राहुल गांधी श्रेय के लिए झूठ बोल रहे हैं जबकि 60 वर्षों में कांग्रेस की सरकार दलितों, पिछड़ों और शोषितों के लिए कुछ नहीं किया।

 

श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने यह फैसला किया है कि अब जनगणना के साथ, जातियों की गणना भी होगी। यह फैसला ऐतिहासिक है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उनको धन्यवाद देता हूं। जातिगत जनगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। समाज के सभी वर्गों के आर्थिक और सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए देश के हित में होगी। इसके पहले भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 10% आरक्षण का देकर उन्हें सशक्त बनाने का निर्णय लिया था। जातिगत जनगणना भी सामाजिक न्याय के लिए सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए समाज से सभी वर्गों के कल्याण के लिए की जाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि देश में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार होने पर जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई? कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा कि वे जाति के आधार पर आरक्षण के भी समर्थक नहीं है। यह पत्र रिकॉर्ड में मौजूद है। उन्होंने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया। कांग्रेस ने ही काका कालेलकर की रिपोर्ट भी दबाई थी।

 

श्री चौहान ने कहा कि 1980 के दशक में जब मंडल कमीशन आया तब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा ने इसकी रिपोर्ट का विरोध किया। वीपी मंडल की जातिगत जनगणना की मांग गयी, तब तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जैल सिंह ने खारिज कर दिया था। राहुल गांधी को राजीव गांधी का जातिगत जनगणना के प्रति रुख याद होना चाहिए। सुपर पीएम सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने संसद में जातिगत जनगणना पर कैबिनेट की बैठक में विचार करने का आश्वासन दिया था। मंत्रिमंडल का एक समूह भी बना था लेकिन तब भी जातिगत जनगणना नहीं हुई। सिर्फ एक सर्वे हुआ जिसे एसईसीसी के नाम से जाना जाता है और इस सर्वे के आंकड़ों में भी हजारों त्रुटियां थी। तब कांग्रेस कहां थी?

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस ने 1971 में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी बल्कि गरीब ही हट गए। कांग्रेस ने कर्जा माफ, बिजली बिल माफ और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे कई झूठ बोले हैं। कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो तब कुछ नहीं करती और विपक्ष में आकर मांग करने लगती है। दरअसल राहुल गांधी के हाथी के दांत दिखाने के कुछ और हैं और खाने के कुछ और। आज श्रेय के लिए उछल रहे राहुल गांधी को जवाब देना होगा कांग्रेस के समय में जातिगत जनगणना क्यों नहीं की गई? कांग्रेस का नकली चेहरा सामने आता है, असली सूरत छुपी रहती है। भाजपा शासन में जातिगत जनगणना पूरे पारदर्शी तरीके से समाज के हर वर्ग के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए और समाज में बिना तनाव पैदा किए पूरी होगी। सटीक डेटा के आधार पर समाज के हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं बनाई जाएगी।

 

श्री चौहान ने कहा कि आज राहुल गांधी कह रहे थे कि अब असली विकास शुरू होगा, अगर असली विकास का काम अब शुरू होगा तो 60 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने क्या किया है? राहुल गांधी कह रहे हैं तेलंगाना में जातिगत जनगणना हुई है, दरअसल तेलंगाना में जनगणना नहीं बल्कि सर्वे हुआ है। राहुल गांधी को संविधान पढ़ने के लिए ट्यूशन लगाना चाहिए। आज राहुल गांधी जातिगत जनगणना की तारीख पूछ रहे हैं, क्या तारीख इनसे पूछ कर और विपक्ष के कहने पर बताई जाएगी? तारीख भी तय होगी, जातिगत जनगणना भी होगी और राष्ट्र समाज के व्यापक हित में उसका उपयोग किया जाएगा। आज विजन की बात कर रहे राहुल गांधी की कांग्रेस का विजन सिर्फ समाज के विभाजन और समाज को तोड़ने का रहा हैवहीं दूसरी ओर, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूल मंत्र मान के आगे बढ़ रही है। जातिगत जनगणना जाति की राजनीति नहीं बल्कि सुशासन की आधारभूत नींव है। समाज के हर वर्ग को न्याय देने का प्रयास है, जो पूरे पारदर्शी तरीके से धरती पर उतारा जाएगा।

To Write Comment Please लॉगिन