भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
आखिर शराब के ठेकेदारों का आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ऐसा कौन-सा दबाव है कि वे सत्ता में आते ही शराब नीति को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं?
********************
अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी की प्राथमिकता अब शराब बन गई है। अगर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश होती, तो जनता को पता चल जाता कि दिल्ली में “आप” ने 2,600 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
********************
दिल्ली के शराब घोटाले में सीएजी, सीबीआई और दिल्ली की एसआईटी ने भी भ्रष्टाचार एवं घोटाला पाया है एवं सीएजी द्वारा शराब घोटाले पर विस्तृत रिपोर्ट भी जारी की जा चुकी है। यहां तक कि आप के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई नेता जेल काट चुके हैं।
********************
अब उसी शराब नीति को आतिशी फिर से लागू करने की बात कर रही हैं, यह इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्ता में आने पर फिर से वही शराब घोटाला करेंगे।
********************
जब भारत का इतिहास लिखा जाएगा, तब उसमें एक शर्मनाक अध्याय भी दर्ज होगा, जिसका शीर्षक होगा: “The blind attachment of the AAP politics to safeguard the interest of liquor mafia will be a black chapter of the Indian polity."
********************
राहुल गांधी जी संसद में विपक्ष के नेता हैं लेकिन ‘इंडियन स्टेट’ का मतलब नहीं समझते इसलिए उससे लड़ने की बात कर रहे हैं। ‘इंडियन स्टेट’ भारत के संवैधानिक व्यक्तित्व का परिचय है।
********************
‘इंडियन स्टेट’ की परिभाषा में भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, भारत की संसद और विपक्ष के नेता स्वयं राहुल गांधी भी आते हैं, राज्यों की विधानसभाएं भी आती हैं जो कई राज्यों में कांग्रेस द्वारा चल रही हैं।
********************
‘इंडियन स्टेट’ की विचारधारा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी आता है जिसने कई बार राहुल गांधी के अनाप-शनाप बोलने के बाद उन पर चले मानहानि के मामले में उन्हें राहत दी है।
********************
राहुल गांधी संघ और भाजपा की आलोचना करते हैं, यही काम उनके पूर्वजों नेहरु, इंदिरा और राजीव गांधी ने भी किया था। आज संघ और भाजपा देश में कहां पहुंच गए और वहीं कांग्रेस पार्टी की क्या हालत हो गई है, शायद यह राहुल गांधी देख नहीं पा रहे हैं।
********************
राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोहन भागवत जी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए लेकिन स्वयं वे भारतीय स्टेट से लड़ने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों के चंगुल में हैं। यह बेहद शर्मनाक है और भारतीय जनता पार्टी इसकी भर्त्सना करती है।
********************
हिंडनबर्ग ने भी अपनी दुकान बंद कर दी है। जिस दिन कांग्रेस का कार्यालय खुला उसी दिन यह दुकान क्यों बंद हो गई? हिंडनबर्ग अपनी दुकान बंद कर रहा है, तो क्या अब उसका ठेका राहुल गांधी को मिल गया है?
********************
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना द्वारा चुनाव के बाद राजधानी में पुनः शराब घोटाले वाली नीति लागू करने के बयान की कड़ी आलोचना की। श्री प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा, "आखिर शराब के ठेकेदारों का आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ऐसा कौन-सा दबाव है कि वे सत्ता में आते ही शराब नीति को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं ? श्री प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत विरोधी बयान की भी जमकर निंदा की।
श्री प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा दिए गए नाम "स्टेपनी मुख्यमंत्री" यानि आतिशी मर्लेना ने हाल ही में बयान दिया है कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी दिल्ली में शराब नीति को दोबारा लागू करेगी। अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी की प्राथमिकता अब शराब बन गई है। आम आदमी पार्टी ने सीएजी की रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया। अगर यह रिपोर्ट सदन में पेश होती, तो पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के माध्यम से जनता को पता चलता कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2600 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। लेकिन, सीएजी रिपोर्ट को जानबूझकर छिपा दिया गया। शराब घोटाले में ही दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नेता जेल जा चुके हैं। अब इस घोटाले में पुनः जांच शुरू हो चुकी है, और दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से इसकी स्वीकृति भी दी जा चुकी है। लेकिन शराब के ठेकेदारों का आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ऐसा कौन-सा दबाव है कि वे सत्ता में आते ही शराब नीति लागू करने की बात कर रहे है? यह अत्यंत पीड़ादायक हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले में सीएजी, सीबीआई और दिल्ली की एसआईटी ने भी घोटाला पाया है। चार्जशीट दायर हो चुकी है, और इसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विधानसभा पटल पर सीएजी की रिपोर्ट न रखने को लेकर माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार भी लगाई है। इसके बावजूद, उसी शराब नीति को फिर से लागू करने की बात करना, इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी के नेता मानो कह रहे हैं कि वे वही शराब घोटाला फिर करेंगे। एक तरफ भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, और अब तक के राजनैतिक आंदोलनों में नैतिकता के आधार पर शुरू हुए आंदोलनों को इस तरह शराब घोटाले के दलदल में फंसते हुए कभी नहीं देखा गया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि नैतिकता के आंदोलनों की बात की जाए तो एक आंदोलन आदरणीय जयप्रकाश नारायण जी द्वारा किया गया था और दूसरा अन्ना हज़ारे का आंदोलन था। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि अन्ना हज़ारे की प्रेरणा से उपजा आंदोलन आज शराब के दलदल में फंस जाएगा और उसके नेता खुलेआम दावा करेंगे कि उसी शराब घोटाले की नीति को पुनः लागू किया जाएगा। जब भारत का इतिहास लिखा जाएगा, तब एक शर्मनाक अध्याय भी दर्ज होगा, जिसका शीर्षक होगा: “The blind attachment of the AAP politics to safeguard the interest of liquor mafia will be a black chapter of the Indian polity.". यह इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने राहुल गांधी के कल के बयान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भारतीय राज्य से है, राहुल गांधी को अपना ट्यूटर बदलने की जरूरत है। राहुल गांधी जी संसद में विपक्ष के नेता हैं लेकिन ‘इंडियन स्टेट’ का मतलब नहीं समझते इसलिए उससे लड़ने की बात कर रहे हैं। ‘इंडियन स्टेट’ भारत के संवैधानिक व्यक्तित्व का परिचय है। दुनिया भर में भारत की पहचान ‘इंडियन स्टेट’ या ‘स्टेट ऑफ इंडिया’ से है। ‘इंडियन स्टेट’ की इस परिभाषा में भारत के राष्ट्रपति आते हैं, उपराष्ट्रपति आते हैं, भारत की संसद आती है और विपक्ष के नेता स्वयं राहुल गांधी भी आते हैं, राज्यों की कई विधानसभाएं भी आती हैं जो कई राज्यों में कांग्रेस द्वारा भी चल रही हैं। ‘स्टेट’ की विचारधारा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी आता है जिसने कई बार राहुल गांधी के अनाप-शनाप बोलने के बाद उनपर चले मानहानि के मामले में राहत दी है। इस ‘स्टेट’ में मीडिया भी आती है। राहुल गांधी जब बोलते हैं तो शायद समझते नहीं कि क्या बोल रहे हैं। कांग्रेसी राजदरबारी में तालियां बजा रहे थे, वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेसी नेताओं ने क्या अपनी पार्टी के लोगों को समझाना भी बंद कर दिया है?
श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी संघ और भाजपा की आलोचना करते हैं, यही काम उनके पूर्वजों नेहरु, इंदिरा और राजीव गांधी ने भी किया था। आज संघ और भाजपा देश में कहां पहुंच गए और कांग्रेस पार्टी की क्या हालत हो गई है, शायद राहुल गांधी देख नहीं पा रहे हैं। संघ ने समाज और देश के लिए कई कार्य किए हैं। चीन के युद्ध के बाद संघ ने स्वतंत्रता दिवस पर आज के कर्तव्य पथ पर परेड भी की थी। राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों के चंगुल में हैं। यह बेहद शर्मनाक है और भारतीय जनता पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। राहुल गांधी आज विपक्ष के नेता हैं और उन्हें जिम्मेदार बनने की जरूरत है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोहन भागवत जी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, लेकिन स्वयं वे भारतीय स्टेट से लड़ने की बात कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग ने भी अपनी दुकान बंद कर दी है। जिस दिन कांग्रेस का कार्यालय खुला, उसी दिन यह दुकान क्यों बंद हो गई? हाल ही में हिंडनबर्ग को फंड करने वाले सोरोस को फ्रीडम मेडल मिला था, ऐसा लग रहा है कि सोरोस की दुकान भी अमेरिका में अब बंद होने वाली है। हिंडनबर्ग अपनी दुकान बंद कर रहा है तो क्या अब उसका ठेका राहुल गांधी को मिल गया है? हिंडनबर्ग ‘इंडियन स्टेट’ के विरुद्ध साजिश करने का कार्य कर रहा था, लेकिन अब उसकी दुकान बंद हो गई है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज सभी केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए कैबिनेट ने भी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है और भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती है।
********************
To Write Comment Please लॉगिन