Salient points of the press conference of senior BJP Leader Shri Ravi Shankar Prasad (MP)


द्वारा श्री रविशंकर प्रसाद -
28-04-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस एक ओर देश की एकता की बात कर रही है और दूसरी ओर उसके नेताओं के बयान देश को बदनाम कर रहे हैं। क्या कांग्रेस नेता जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं? ऐसे वक्तव्य भारत के खिलाफ प्रचार में पाकिस्तान के हाथ का खिलौना बन रहे हैं, कांग्रेस को इन्हें रोकना चाहिए।

******************

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है क्या या फिर उन्होंने अपने नेताओं को ऐसे बयान देने के लिए अलग से दिशानिर्देश दिए हैं?

******************

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि जंग जरूरी नहीं और वह जंग के पक्ष में नहीं हैं। कर्नाटक सरकार में मंत्री आरबी तिम्मापुर कहते हैं कि आतंकियों ने पर्यटकों को मारते वक्त धर्म नहीं पूछा। ऐसा ही कांग्रेस के एक और नेता विजय वडेट्टीवार भी कह रहे हैं।

******************

रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि आतंकियों ने हमला इसलिए किया क्योंकि मुसलमानों को दबाया जा रहा है। कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज कहते हैं कि अगर पाकिस्तान कहता है कि पहलगाम आतंकी हमले में उसका कोई हाथ नहीं है तो हमें इसे मान लेना चाहिए।

******************

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि क्या विभाजन के अनसुलझे सवाल ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई भयानक त्रासदी को दिखाते हैं? ये पहले भी पाकिस्तान से समर्थन मांग चुके हैं

******************

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार कहते हैं कि इस वक्त पूरा विश्व हम पर थूक रहा है। पानी और बिजली रोककर किसी से बदला थोड़ी लिया जाता है। आतंकवाद तो हर जगह है, सरकार बिना मतलब आतंकवाद का आरोप पाकिस्तान पर लगा देती है

******************

रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, सऊदी अरब, इटली, और यूएई सभी भारत के साथ खड़े हैं, मगर कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि दुनिया हम पर थूक रही है। आखिर यह बयान और ज्ञान कहां से रहा है?

******************

जब भारत को एकजुट रहने की जरूरत है, तो ये टिप्पणियां देश की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, तो कांग्रेस के नेता देश के साथ एकजुट क्यों नहीं हो पा रहे?

******************

सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी की जघन्य हत्या पर उनसे कोई संबंध नहीं होने की बात कहना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

******************

मल्लिकार्जुन खड़गे को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से परेशानी होती है, इसीलिए वे अंदर कुछ और, बाहर कुछ और बयान देते हैं। पहलगाम हमले के बाद पूरे देश को एकता की अपेक्षा है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे समय में भी ऐसी बोली का प्रयोग कर रहे हैं।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कड़े शब्दों में स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी मिला देंगे और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता इस दुख की घड़ी में भी पहलगाम आतंकी हमले मामले पर असंवेदनशील बयान दे रहे हैं जो कि अत्यंत शर्मनाक है। श्री प्रसाद ने कांग्रेस मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार, कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि देश की आज की स्थिति पर प्रेस करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यह पूरा मामला स्ट्रेटेजिक सिक्योरिटी के तहत ही संभाला जा रहा है। पहलगाम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा और देश में गुस्सा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार में 'मन की बात' में स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों ने सद्भावपूर्ण माहौल में मौन रख कर पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और सरकार ने सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यह देश में घटी एक बड़ी आतंकी घटना है, जहां धर्म पूछकर गोली मारी गई। अगर आप एक धर्म के नहीं थे, तो गोली मार दी गई। अगर आप कलमा नहीं पढ़ पाए तो गोली मार दी गई। ऐसी घटनाएं हाल के इतिहास में शायद ही सुनने को मिली हों। सभी पीड़ितों के परिवार वाले, जिनकी आँखों में आंसू हैं, इसकी पुष्टि भी कर रहे हैं। चाहे वह एक नेवी अफसर की पत्नी हो, कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी हो, या दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के जो लोग मारे गए उनके परिवार वाले हों, पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दोनों नेता, उनके अध्यक्ष और राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से यह बयान दिया है कि वे सरकार के साथ हैं, यह अच्छी बात है। यही परिपक्व लोकतंत्र की ताकत होती है कि जब देश मुश्किल में होता है, तो देश को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। 26/11 के समय पार्टी का मुख्य प्रवक्ता होने पर मुझे पार्टी से सख्त निर्देश था कि हम एक ही लाइन लें कि "हम सरकार के साथ हैं" एक अंतरराष्ट्रीय चैनल पर हो रहे इंटरव्यू में मुझसे कई सवाल किए गए थे तब मैने सिर्फ यही कहा कि "अभी यह वक्त राजनीतिक सवाल उठाने का नहीं है, हम सरकार के साथ हैं", और मुझे यह भी याद है कि उस समय दुनिया की नजरें हिंदुस्तान पर थी। हम यही अपेक्षा कांग्रेस से भी रखते हैं। हमने उनका बयान सुना, लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े नेता कुछ और कह रहे हैं।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि पहलगाम घटना से संबंधित कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणियों से पूरे देश को बहुत ठेस लगी है और अगर यह एक-दो बार होता तो बात अलग थी लेकिन अब यह एक पैटर्न बन गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने 26 अप्रैल को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई जंग की जरूरत नहीं है, और वे इस युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। कर्नाटक के इस मुख्यमंत्री के बयान का पाकिस्तान पूरा लाभ उठा रहा है। जो कांग्रेस के नेता यहां बोलते हैं, पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल और उनके पत्रकार इसका उपयोग करते हैं, और कहते हैं कि यह भारत के एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री का बयान है। यह बयान खूब वायरल हो रहा है। बाद में उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विशेष बयान नहीं दिया था, बस इतना ही कहा है कि हमें देश में एकजुट होकर रहना चाहिए।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के आबकारी मंत्री आर.बी. तिम्मापुर ने कहा किआतंकवादियों ने पर्यटकों को गोली मारने पर उनका धर्म नहीं पूछा। यह तो अत्यंत शर्मनाक बात है। व्यावहारिक रूप से सोचें, जो व्यक्ति गोली चलाने वाला है, वह किसी की जाति या धर्म क्यों पूछेगा? वह तो सीधे गोली मार देगा।सत्य यह है कि कर्नाटक में दो पर्यटक, शिवमोग्गा के मंजूनाथ राव और बैंगलोर के भारत भूषण की हत्या कर दी गई। मंत्री आर.बी तिम्मापुर का बयान एक सर्टिफिकेट जैसा है और यह बयान पाकिस्तान में खूब चल रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार का बयान और भी अजीब है। उन्होंने कहा कि क्या आतंकवादियों के पास मारते समय धर्म पूछने का समय था? पीड़ितों के परिजन रोते हुए इस सच्चाई को बता रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इस तरह का गैर जिम्मेदाराना एवं असंवेदनशील बयान दे रहे हैं।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे देश के जिन लोगों की जान गई, उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। विजय वडेट्टीवार और रॉबर्ट वाड्रा देश को ज्ञान दे रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा को लगता है कि मुसलमानों को देश में दबाया जा रहा है, इसलिए ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि बंटवारे की त्रासदी के परिणामों को आज तक हम हल नहीं कर पाए हैं। आखिर मणिशंकर अय्यर के इस बयान का क्या मतलब है? मणिशंकर अय्यर साधारण व्यक्ति नहीं हैं। वह कांग्रेस के मंत्री रहे हैं और राजीव गांधी के खासमखास रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा साधारण व्यक्ति नहीं हैं, वह प्रियंका गांधी के पति और परिवार के दामाद हैं। जब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि देश को एक होना चाहिए तब मणिशंकर अय्यर जिन्ना की तरह बात कर रहे हैं। यही मणिशंकर एक बार पाकिस्तान गए थे और कहा था कि हमें पाकिस्तान की मदद चाहिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हराने के लिए?

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि इनके अलावा हिमाचल सरकार में पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि इस वक्त पूरा विश्व हम पर थूक रहा है कि हमारे देश में कैसी सुरक्षा व्यवस्था है। पानी रोकने से बदला थोड़ी लिया जाता है? अब कांग्रेस के नेता अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के विशेषज्ञ बन रहे हैं। जबकि पूरी दुनिया भारत और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है, इस आतंकवादी घटना पर पूरी दुनिया भाजपा और भारत सरकार के साथ खड़ी है, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ हमें मजबूती से खड़ा होना है। रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, सऊदी अरब, इटली, यूएई सभी भारत के साथ खड़े हैं, जबकि ये कांग्रेसी मंत्री कह रहे हैं कि दुनिया हम पर थूक रही है, आखिर यह ज्ञान और शब्द कहां से रहे हैं? बिहार में कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे, बिहार में महागठबंधन में बहुत कुछ होता रहता है, तो यह भी हो गया। अखिलेश यादव ने शुभम द्विवेदी के घर जाने के प्रश्न पर कहा कि शुभम के परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है। एक पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र, स्वयं एक पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के नवविवाहित शुभम द्विवेदी की जघन्य हत्या पर उनसे कोई संबंध नही होने की बात कहना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। अखिलेश यादव को लोकतंत्र और लोकलाज से चलना चाहिए, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत अफसोसजनक है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि भारत सरकार की कार्रवाई से भारत को ही ज्यादा नुकसान होगा। सरकार के पास पूरी सूची है कि किन-किन लोगों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि धर्म पूछकर हमारे अपनों को मारा गया। करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी, फिर मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी पीड़ित सुशील के भाई विकास, गुजरात के भावनगर के यतिश परमार, उनका बेटा स्मित परमार दोनों मारे गए, उनके परिवार के लोगों ने कन्फर्म किया। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी ऐसा कहा। कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज कह रहे हैं कि "पाकिस्तान के लिए पानी बहुत महत्वपूर्ण है, जैसे इरिगेशन और पीने के पानी के लिए, अगर नदी का पानी डायवर्ट नहीं किया गया तो पंजाब और जम्मू और कश्मीर राज्य पूरी तरह से डूब जाएंगे। अगर पाकिस्तान यह स्टैंड ले कि वे पहलगाम हमले में शामिल नहीं थे, तो हमें पाकिस्तान के शब्दों को स्वीकार कर लेना चाहिए।" मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सैफुद्दीन सोज का यह बयान अत्यंत शर्मनाक है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का अपनी पार्टी पर कोई कंट्रोल नहीं है। क्या राहुल और खड़गे ने एक फॉर्मुला दिया कि देश को एक होना चाहिए और बाकी लोगों को यह छूट दे दी कि जो चाहे बोलते रहें? और क्या आपने यह नहीं सोचा कि यह सारे वक्तव्य पाकिस्तान में दुरुपयोग हो रहे हैं? क्या कांग्रेस पार्टी के नेता जानबूझकर देश को पाकिस्तान की नजरों में बदनाम करने के लिए बैठें हैं? क्या इन नेताओं से पूछताछ की गई? क्या किसी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया? क्या कोई चेतावनी दी गई कि अब ऐसा बोलना ठीक नहीं है? ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है, सब कुछ फ्री-फॉर-ऑल है, यह ठीक नहीं है। भाजपा इस पूरे रवैये की बहुत निंदा करती है। यह बहुत पीड़ादायक है। जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि भारत सरकार इस मामले पर सख्त कार्रवाई करेगी। जो लोग मारे गए उनके साथ न्याय होगा और पूरा देश एकजुट है। कांग्रेस पार्टी को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कड़े शब्दों में स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी मिला देंगे और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि सर्वदलीय मंत्री में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री श्री अमित शाह, विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतरमण सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पूरी प्रेजेंटेशन भारतीय सेना द्वारा दी गई। असल में मल्लिकार्जुन खड़गे को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से परेशानी होती है, इसीलिए उन्होंने 56 इंच वाला बयान भी दिया। आज जब पूरे देश को एकता की अपेक्षा है उस समय खड़गे जी द्वारा ऐसी बोली का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि हमसाया की कहानी 1948 से बताई जा रही है। लेकिन हमसाया की सच्चाई यह है कि 1948 में कश्मीर की लड़ाई हुई, 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई हुई, उससे पहले 1965 की लड़ाई हुई और जिया उल हक ने हिंदुस्तान को हजारों घाव देने की बात कही। पाकिस्तान अभी दुनिया के आतंकवाद का केंद्र बन गया है तो वो अपने हमसाया के साया को साथ रखें। कांग्रेस नेताओं को सैफुद्दीन सोज की जबान पर नियंत्रण करना चाहिए। कांग्रेस को वोट की राजनीति अभी के लिए छोड़ देनी चाहिए, अभी तो कहीं चुनाव भी नहीं है। वैसे भी वोटबैंक के पीछे जाकर भी कांग्रेस तीन चुनाव में 100 के ऊपर नहीं जा पाई।राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस हारी और बिहार भी हारेगी इसलिए कम से कम इस समय उन्हें देश के साथ एक स्वर में बोलना चाहिए। कांग्रेस नेताओं के वक्तव्य आज भारत के खिलाफ प्रचार में पाकिस्तान के हाथ का खिलौना बने हुए हैं, कांग्रेस को इन्हें रोकना चाहिए। जब दुनिया भारत के साथ खड़ी है, तो पाकिस्तान के तत्व चाहे वह दामाद रॉबर्ट वाड्रा हो, चाहे मिस्टर मणिशंकर हो या बाकी मुख्यमंत्री हो, उनके स्टेटमेंट को दुरुपयोग कर रहे हैं।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन