
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा के 46वें स्थापना दिवस समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं देशवासियों को भाजपा के 46वें स्थापना दिवस और श्री रामनवमी की कोटि- कोटि शुभकामनाएं।
********************
7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक भाजपा का एक-एक नेता एवं कार्यकर्ता 5 लाख बूथ पर पहुंचेगा और 1 लाख बस्तियों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की अलख जगाएगा।
********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथ- सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतो को जमीन पर उतारा है।
********************
1951 में श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा भारतीय जनसंघ के नाम से शुरू किया गया यह राजनीतिक आंदोलन आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का रूप ले लिया है।
********************
आज 13.5 करोड़ से अधिक लोग भाजपा से जुड़े हैं, 10 लाख से अधिक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं, 6 लाख बूथों पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं।
********************
भाजपा वोट के खातिर इधर से उधर नहीं डगमगाई, सत्ता पाने के लिए विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। भाजपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है और उसी की ताकत से आगे बढ़ रही है।
********************
श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री जगन्नाथ राव जोशी जैसी महान विभूतियों की एक लंबी शृंखला भारतीय जनता पार्टी के आज दिख रहे शिखर की मजबूत नींव है।
********************
1953 में श्रद्धेय डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सार्थक करते हुए 6 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह की रणनीति के तहत भाजपा सरकार ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया।
********************
1987-88 में पालमपुर अधिवेशन में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के रास्ते को प्रशस्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ और एक लंबी लड़ाई लड़ने बाद आज राम नवमी के दिन लाखों श्रद्धालु भव्य राम मंदिर में राम लला को निहार रहे हैं।
********************
राजीव गांधी सरकार ने शाह बानो केस में मुस्लिम तुष्टीकरण के आगे अपने घुटने टेक दिए थे लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुप्रथा के मुक्त कराया।
********************
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छता अभियान से लेकर उज्ज्वला योजना तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित, युवा और महिलाओं की चिंता की है।
********************
वक्फ बोर्ड को सरकार नियमों के दायरे में लाकर भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति और आय मुस्लिम समुदाय की शिक्षा और उत्थान पर लगे।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस एवं श्रीरामनवमी की कोटि कोटि शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आरंभ में श्री नड्डा ने पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण किया और तत्पश्चात श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, श्री विनोद तावड़े, श्री अरुण सिंह एवं डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव श्री अनिल के. एंटनी, दिल्ली मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, नई दिल्ली लोकसभा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के सह प्रमुख डॉ. संजय मयूख उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथ- सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतो को जमीन पर उतारा है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण में एक राजनैतिक आंदोलन के रूप में इस सफर में भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने आप को शामिल करते हैं। यह यात्रा 1951 में भारतीय जनसंघ नाम के राजनीतिक आंदोलन से शुरू हुई। राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह आंदोलन कुछ समय के लिए जनता पार्टी में शामिल हुआ। फिर 6 अप्रेल 1980 को अपने वैचारिक वैशिष्ठ को लेकर इस आंदोलन ने भारतीय जनता पार्टी का रूप ले लिया। एक नई वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति को लेकर यह आंदोलन चलता रहा। जनसंघ के दीये को अलविदा कहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कालजयी शब्दों का प्रयोग किया था और 6 अप्रैल को श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने एक विचारधारा वाले लोगों को एक साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी का आह्वान किया था। उन दिनों इलस्ट्रेटर वीकली और दिनमान नाम की राजनैतिक मैगजीन हुआ करती थी। आज जब भाजपा कार्यकर्ता आर्काइव्स में जाकर उस समय के लेख पढ़ेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि उस समय घने बादल घिरे हुए थे और किसी भी परिस्थिति में सूरज की कोई किरण नहीं दिखाई पड़ती थी, वैसी परिस्थिति में भी भाजपा के शीर्ष नेताओं को विश्वास था कि उनका रास्ता सही है। उसी विश्वास से ताकत लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे और इस आयाम तक पहुंचे हैं कि आज भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि संसद में विपक्षी दल भी कहते हैं कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। आज विपक्ष भी भाजपा पर कटाक्ष इस अलंकार के साथ करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट की खातिर कभी डगमगाई नहीं और सत्ता को पाने के लिए कभी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। भाजपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसने वैचारिक अधिष्ठान पर अपने आप को सदैव अडिग रखा है। 22-25 अप्रेल 1965 के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने “एकात्म मानवदर्शन” का व्याख्यान दिया था और जनसंघ कालीकट अधिवेशन में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ा। इस सिद्धांत का मजाक उड़ाया जाता था, क्योंकि कार्ल मार्क्स के चश्मे से देखने वाले लोगों द्वारा किसी चीज को एकात्मता और समावेशिता से देखा जाना अकल्पनीय था। कांग्रेस धीरे-धीरे अपने वैचारिक क्षरण की ओर चल पड़ी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एकात्म मानववाद को आगे बढ़ाया और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार बनने के बाद अंत्योदय के माध्यम से इस सिद्धांत की जड़ों को मजबूत किया गया। इसी अंत्योदय को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र का पालन किया।
श्री नड्डा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री जगन्नाथ राव जोशी जैसी महान विभूतियों की एक लंबी शृंखला भारतीय जनता पार्टी के आज दिख रहे ताज की मजबूत नींव हैं। श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1948 में एक देश में दो विधान एवं दो संविधान होने के विरोधी अपने वैचारिक अधिष्ठान को लेकर जवाहर लाल नेहरू के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। 1951 में भारतीय जनसंघ की यात्रा शुरू हुई, 1953 में उन्होंने ‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ नामक आंदोलन के साथ सत्याग्रह किया और श्रीनगर की जेल में उन्होंने संदेहास्पद स्थितियों में अपना बलिदान दे दिया। उनकी पूज्य माता जी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच की मांग की थी लेकिन नेहरू ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था जिसपर जनसंघ के लाखों कार्यकर्ताओं ने कहा था कि यह लड़ाई जारी रहेगी। 1953 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के दशकों बाद 6 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह की रणनीति के तहत भाजपा सरकार ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1987-88 में पालमपुर अधिवेशन एक प्रस्ताव पारित हुआ जो शब्दशः था- “हम राम जन्मभूमि मंदिर बनने के रास्ते को प्रशस्त करेंगे” और प्रजातांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके राम मंदिर बनेगा। 1987 के बाद एक लंबी लड़ाई लड़ी गई और आज राम नवमी के दिन लाखों श्रद्धालु राम लला की भव्य मूर्ति को निहार रहे हैं। भाजपा ने कभी भी पार्टी हित में नहीं, बल्कि “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ राष्ट्रहित में काम किया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार ने शाह बानो केस में मुस्लिम तुष्टीकरण के आगे अपने घुटने टेक दिए थे। सुप्रीम कोर्ट लगातार मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुरीति से मुक्त करने की बात कहती रही, लेकिन किसी ने इस कुरीति को समाप्त करने की हिम्मत नहीं जुटाई। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मलेशिया, टर्की और इंडोनेशिया सहित सभी मुस्लिम देशों में कहीं भी तीन तलाक नहीं है लेकिन भारत में यह कुरीति जिंदा थी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुप्रथा के मुक्त कराया। जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली के बीच भारत में मुस्लिम और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए समझौता हुआ था। यह अलग बात है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या 22 प्रतिशत से घटकर मात्र 1.8 फीसदी रह गई है। ये लोग राजनीतिक रूप से प्रताड़ित होते रहे और जो लोग इस प्रताड़ने का कारण भारत आए, उन्हें भाजपा सरकार ने नागरिकता दी है। सभी मुस्लिम देशों में सरकारें ही वक्फ बोर्ड को चला रही हैं और भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड को सरकार के प्रशासन में लाने की बजाय सिर्फ नियमों के दायरे में ला रही है। भाजपा सरकार सुनिश्चित करेगी कि वक्फ बोर्ड की आय एवं संपत्ति मुस्लिम समुदाय की शिक्षा और उत्थान पर लगायी जाए। भाजपा ने देश को अधिनायक वाद से बाहर निकाला है। आज राजपथ, कर्तव्य पथ बन गया, वहां श्री सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित हो गई और नौसेना के ध्वज से गुलामी के निशान हटा दिए गए। भाजपा का प्रयास सदैव से भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारों के आधार पर चलने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के आज लोकसभा में 240 सांसद, 98 से अधिक राज्यसभा सांसद और 1600 से अधिक विधायक हैं। प्रदेशों में 13 विशुद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, 7 प्रदेशों में एनडीए की सरकार है। करोड़ों कार्यकर्ताओं के योगदान से आज भारतीय जनता पार्टी विचारों के आधार पर बड़े पैमाने पर अनुसरण की जाने वाली पार्टी बनी है। आज 13.5 करोड़ से अधिक लोग भाजपा से जुड़े हैं, 10 लाख से अधिक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं, 6 लाख बूथों पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। गुजरात में छठी बार भाजपा सरकार बनी, गोवा व हरियाणा में तीसरी बार सरकार में है, मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार में है, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरारा, मणिपुर व असम में दूसरी बार सरकार में हैं और 27 वर्षों के बाद आज भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भी सरकार में है। भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वैज्ञानिक ढंग से आगे बढ़ी है, चुनाव जीतना, संगठन को मजबूत करना भी एक विज्ञान है। वैचारिक दृढ़ता के साथ बिना समझौता करे आगे बढ़ना ही भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छता अभियान से लेकर उज्ज्वला योजना तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित, युवा और महिलाओं की चिंता की है। इसलिए आवश्यक है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पार्टी की नींव के रूप में कार्य करने वाले भाजपा नेताओं को पढ़ें व जानें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना “विकसित भारत 2047” को पूरा करने के लिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल यानी 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक भाजपा का एक-एक नेता एवं कार्यकर्ता 5 लाख बूथ पर पहुंचेगा और 1 लाख बस्तियों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की अलख जगाएंग। बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल से 25 तक संविधान गौरव दिवस भी मनाया जाएगा और संविधान निर्माण में बाबा साहब के योगदान से लोगों को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस ने जिस तरह से संविधान की मूल आत्मा पर कुठाराघात किया है, भाजपा उसका भी पर्दाफाश करेगी। श्री नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बूथ पर जाने का दौरान जनसंघ और भाजपा के स्थापना काल के कार्यकर्ताओं को ढूंढकर उनके घर जाएं। श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में वे स्वयं 98 वर्ष की आयु वाली जन संघ की कार्यकर्ता से मिलेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने पुनः भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन