Salient points of speech : Hon’ble BJP National President & Union Minister Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Bhagodar & Jamua (Jharkhand).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
12-11-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झारखंड के बगोदर एवं जमुआ में आयोजित जनसभाओं में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड की जनता ने इंडी ठगबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

 ********************

जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और आरजेडी है वहां भ्रष्टाचार है, भाई-भतीजावाद है, परिवारवाद है। यह जेएमएम, कांग्रेस और राजद के लोग आपके हक के हिस्से को लूटने वाले लोग है।

 ********************

हेमंत सोरेन की सरकार चोरों, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों और जनता के हितों पर आघात करने वाली सरकार है।

 ********************

हेमंत सोरेन सरकार में हजारों करोड़ रुपये माइनिंग स्कैम, जल जीवन घोटाला, जमीन घोटाला, मनरेगा घोटाला और कई अन्य घोटाले हुए।

 ********************

झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में भ्रष्टाचार का ये आलम है कि स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल की हवा खाकर आए हैं।

 ********************

कांग्रेस के नेताओं के घर से सैकड़ों करोड़ रुपये कैश में मिल रहे हैं। कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।

 ********************

हेमंत सोरेन सरकार में घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं, आदिवासी बेटियों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा।

 ********************

झारखंड की महिलाओं को गुमराह कर उनसे शादी कर रहे घुसपैठियों के लिए कड़ा कानून लाया जाएगा। घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं दिए जाएगा।

 ********************

झारखंड में एनडीए सरकार बनते ही गोगो दीदी और लक्ष्मी जोहार योजना शुरू की जाएगी। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यूसीसी लागू किया जाएगा लेकिन आदिवासियों को इससे अलग रखा जाएगा। हम आदिवासियों की रक्षा, सुरक्षा एवं उनके विकास के लिए कटिबद्ध हैं।

 ********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को झारखंड के बगोदर और जमुआ में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं आरजेडी पर चुन-चुन कर हमले किये। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इंडी गठबंधन सरकार पर झारखंड को विकास से वंचित रखने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा घुसपैठियों को समर्थन देने की आलोचना की। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लगेगी और झारखंड को समृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवींद्र राय, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार राज, आजसू के राष्ट्रीय सचिव श्री अरूप पांडे, बगोदर से प्रत्याशी श्री नागेंद्र महतो, जमुआ से प्रत्याशी श्री मंजु देवी एवं समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता के उत्साह को देख कर स्पष्ट है कि झारखंड की जनता ने जेएमएम की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा के साथ विकास पथ पर चलने का निर्णय ले लिया है। झारखंड के हित में कार्य करने के लिए भाजपा और एनडीए से बेहतर विकल्प और कोई अन्य पार्टी नहीं है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी झारखंड राज्य गठन का विरोध किया और बोला था कि झारखंड राज्य उनकी लाश के ऊपर बनेगा। आज लालू यादव भी जिंदा हैं और झारखंड राज्य बना भी और पूरे आन बान और शान से मौजूद है। झारखंड राज्य का गठन श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने किया, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उसे संवार रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने के साथ-साथ हमारे झारखंड के आदिवासी भाइयों और नेताओं को मुख्यधारा में लाकर उन्होंने सम्मान दिया है। पोटोहो, तिलका मांझी, चांद-भैरव, नीलांबर-पीताम्बर और सिद्धो-कान्हू जैसे झारखंड के महान स्वतंत्रा सेनानियों को याद कर उनके गौरवमय इतिहास को उन्होंने पूरे देश और दुनिया के सामने रखा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड का इतिहास वीर-वीरांगनाओं का रहा है, जिन्होंने अंग्रेजों या किसी भी अन्य अत्याचारी शासन के खिलाफ हमेशा संघर्ष कर उसे उखाड़ फेंका। अब समय आ गया है की यही वीर-वीरांगनाएँ एक बार फिर झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार को उखाड़कर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करे। जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और आरजेडी है वहां भ्रष्टाचार है, भाई-भतीजावाद है, परिवारवाद है। यह जेएमएम, कांग्रेस और राजद के लोग आपके हक के हिस्से को लूटने वाले लोग है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों का कार्यकाल देखा है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दी हुई गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी होती है। भाजपा ने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा वो भी करके दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी, ओबीसी, पिछड़े और अन्य समाज के लोगों को बराबरी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया है। मोदी सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास के बजट को 3 गुना बढ़ाने के कार्य भी किया और एकलव्य मॉडल स्कूल के बजट को 21 गुना बढ़ाया गया। पहले केवल 10 वन उत्पादों पर एमएसपी प्रदान की जाती थी, आज 90 वन उत्पादों पर एमएसपी प्रदान की जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी क्षेत्रों में सभी भौतिक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए 24 हजार करोड़ के बजट के साथ पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है। वर्षों तक देश में ओबीसी और पिछड़े समाज की उपेक्षा होती रही। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओबीसी का नाम जपते हैं, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में काका कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने दबाए रखा था। पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम भाजपा समर्थित सरकार ने किया और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग कमीशन और ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। मोदी सरकार ने एससी-एसटी के आरक्षण को यथावत रखते हुए शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के कार्य को आगे बढ़ाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी, तब बगोदर में 53 सड़कों का निर्माण किया गया। गांव तक पानी, सड़क और विकास को पहुंचाया जा रहा था, मगर सीपीआई के प्रतिनिधि ने यहाँ के सभी कल्याण कार्यों पर ब्रेक लगा दिया। आज सभी विकसित देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है, मगर भारत एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभर रहा है। मोदी सरकार ने कृषि बजट को 5 गुना बढ़ाया है। इस्पात विनिर्माण में भारत आज विश्व का दूसरा बड़ा देश बन गया है। आज भारत खिलौने बनाने में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा एक्पोर्टर बन गया है। ऑटोमोबाईल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर है। मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए पिछले 10 वर्षों में 19 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आईएमएफ़ के अनुसार देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। मोदी सरकार की गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज प्रदान की जा रहा है। इस योजना के 2 करोड़ 60 लाख लाभार्थी सिर्फ झारखंड के हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रांची से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत 55 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है। मोदी सरकार ने 29 अक्टूबर को देश के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को आजीवन प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज को मंजूरी दी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद आयुष्मान भारत योजना की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया जाएगा। मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर प्रदान किए हैं, जिसमें से 18 लाख मकान झारखंड के लोगों को दिए गए हैं, जिसमें से गिरडीह जिले में 1 लाख 21 हज़ार मकान बनाए गए हैं। मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। मोदी सरकार ने देश में 11 करोड़ से अधिक इज्जतघरों का निर्माण किया और महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया, जिनमें से 41 लाख इज्जत घरों का निर्माण झारखंड में हुआ है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की 11 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रदान किया और उनकी रसोईयों को धुआं मुक्त बनाने का कार्य किया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के 11 करोड़ 78 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं, जिनमें से 20 लाख किसान झारखंड के हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदैव झारखंड को अपने विकास की मुख्यधारा से जोड़कर रखा है। कांग्रेस के शासन में झारखंड को विकास के नाम पर केवल 80 हज़ार करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवाकाल में झारखंड को मिलने वाली धनराशि में बढ़ोतरी कर इसे 3 लाख करोड़ रुपए किया गया है। झारखंड की भूमि से ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने विश्वव्यापी योजनाओं की शुरुआत की है, दुमका से मुद्रा योजना की शुरूआत हुई, खूंटी से ही विकसित भारत की शुरुआत की गई थी, भगवान बिरसा मुंडा के गाँव से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई एवं विश्वप्रसिद्ध आयुष्मान भारत योजना की भी शुराआत झारखंड के रांची सी की गई थी। ये प्रमाण है की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखंड को हमेशा विकास की मुख्यधारा में प्रमुखता से प्राथमिकता दी गई है। झारखंड में पहले किसी ने नहीं सोचा होगा की मेडिकल कॉलेज बनेंगे, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज दिए है और आप हमारे प्रत्याशी को चुनाव में विजयी बनाएं हम झारखंड में 10 और मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर में एम्स बनाया है, आने वाले 4-5 सालों को झारखंड का व्यक्ति अपना उपचार कराने दिल्ली न जाकर देवघर एम्स में अपना इलाज करवाने जाएगा। हमने रांची को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया है, देवघर में एयरपोर्ट बनाया है, जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाया है, रांची के एयरपोर्ट का विस्तार किया है, आज झारखंड से होकर देश भर में 12 वंदे भारत ट्रेन आती-जाती है, राज्य में हाईवे और 4 लेन की सड़कों का निर्माण हो रहा है। राज्य के अंदर 2,256 किलोमिटर की हाईवे बन रहे है और वाराणसी-रांची-कोलकाता तक जाने का ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। ऐसी विकास की नई रफ्तार के साथ देश में कार्य हो रहा है, जिसमें झारखंड को भी प्रमुखता से रखा गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रत्याशी श्री नागेंद्र जी ने राज्य के अंदर विद्यालयों के नवीनीकरण के लिए विशेष कार्य किए है। बगोदर में पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना करने में विशेष सहायता प्रदान की है, पिछड़े एवं वंचितों को सुगम शिक्षा प्रदान करने का भी अहम कार्य किया है, राज्य के अंदर 54 सड़के भी इन्होंने बनाई है। जब सीपीआई के विधायक के राज में महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हुए हैं और ऐसे नेताओं को संरक्षण यहाँ की राज्य सरकार ने दिया हुआ है,  ऐसे नेताओं को और ऐसी सरकार को झारखंड उखाड़ फेकना है। भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 24 तारीख को कैबिनेट की मीटिंग होगी और “गोगो दीदी योजना” पर मुहर लगेगी और हमारी झारखंड की माताओं-बहनों को प्रतिमाह 2100 रुपए और साल के 25 हज़ार रुपए मिलने की शुरुआत होगी जाएगी। “लक्ष्मी जोहार योजना” के तहत गैस सीलेंडर मात्र 500 रुपए मे मिलेगा और हर साल दीपावली और रक्षाबंधन के त्योहार पर 2 मुफ़्त गैस सीलेंडर मिला करेगा। राज्य में सरकार बनने पर हमारे युवा साथियों के रोजगार सुनश्चित करेंगे और उन्हे 2,87,000 सरकारी नौकरियां देंगे, इसी वर्ष नवंबर माह के अंत तक 1,50,000 सरकारी नौकरियां हमारे युवाओं को दे दी जाएंगी। हमारे स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को 2 साल तक प्रतिमाह 2 हज़ार रुपए दिए जाएंगे, वृद्ध, दिव्यंजन एवं विधवा बहनों को प्रतिमाह 2500 रुपए की पेंशन दी जाएगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के अंदर हेमंत सोरेन द्वारा जितने भी घुसपैठियों को लाकर बसाया गया है, उन्हें चुन-चुन कर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा। बाहर से आयें बांग्लादेशी घुसपैठिए जो हमारे राज्य की बहनों को गुमराह कर उनसे शादी कर रहे है उनके लिए भी भाजपा एक कड़ा कानून लाएगी और घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा न मिले, ऐसा भी एक कानून लाएंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए हमारी श्री रघुवर दास जी की भाजपा सरकार ने पूर्व में 50 लाख रुपए तक के ज़मीन की रजिस्ट्री केवल 1 रुपए के स्टैम्प ड्यूटी पर सुनिश्चित की हुई थी, जिसे हेमंत सोरेन ने बंद कर दिया है, हम पुनः इसे शुरू करेंगे। प्रदेश में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी और भुगतान 24 घंटे के भीतर बैंक खाते में पहुंच जाएगा। जिनकी 5 एकड़ तक भूमि है, उन्हें 1 एकड़ पर कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 5,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भेदभाव करने वाली सरकार है, लेकिन हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ चलते है। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने आदिवासी भाइयों की चिंता कर उन्हे विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य है। भाजपा पिछड़े वर्ग को भी मुख्यधारा में लेकर आई है और उन्हे भी ताकत और प्रभुता प्रदान की है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार है हमने जैसा वादा किया था कि छत्तीसगढ़ की हमारी माता-बहनों को आर्थिक मदद के लिए “गोगो दीदी योजना” को लागू कर पहले महीने से ही 2100 रुपए प्रतिमाह दे रही है और अभी तक 10 किश्तें माताओं-बहनों के खाते में भेज चुकी है। झारखंड के जमुआ में झारखंड सरकार के द्वारा किए सौतेले व्यवहार के कारण हीरा नदी पर पुल आजतक नहीं बन पाया है, उसे भाजपा सरकार बनने के बाद बनाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार को हटाना जरूरी है, क्योंकि यह हेमंत सोरेन की सरकार चोरों की सरकार है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली और जनता के हितों पर आघात करने वाली सरकार है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में 5000 करोड़ का माइनिंग स्कैम और जल जीवन मिशन में 4000 करोड़ का घोटाला हुआ है। लैंड स्कैम में 236 करोड़ का और ग्रामीण विकास में 37 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 20 करोड़ बरामद हुए और वह खुद जेल में हैं। मनरेगा में 36 करोड़ का घोटाला भी हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री खुद जेल होकर आए और उनके अधिकारी आज भी जेल में हैं। जहां एक ओर झारखंड के आदिवासी और ओबीसी समुदाय अपनी ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति के लिए जाने जाते हैं और दूसरी तरफ यह भ्रष्टाचारी सरकार के लोग है। झारखंड की जनता ऐसी भ्रष्ट सरकार को रोके और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार बनाकर राज्य को विकास की राह पर लेकर आयें।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन