केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के मैसूर में सुत्तूर जात्रा महोत्सव में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
सुत्तूर मठ निस्वार्थ सेवा, कर्म ही पूजा और परोपकार - तीनों सूत्रों का केंद्र रहा है।
*************************
श्रीजगद्गुरु श्री शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामी से लेकर वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीजगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी तक 24 के 24 मठाधीशों ने देश सेवा की परंपरा और यज्ञ को अखंड और अविरत रखा है।
*************************
“जात्रा महोत्सव” हमारी सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित रखने का काम कर रहा है।
*************************
गुरु बसवन्ना ने अपने वचनों से देशभर के करोड़ों लोगों के लिए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया है।
*************************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के महान सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है।
*************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में मंदिरों का पुनरुद्धार करके भारत की सांस्कृतिक चेतना जगाई है।
*************************
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के साथ-साथ भारतीय योग, आयुर्वेद एवं भाषाओं के संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
*************************
भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सुत्तूर मठ के सामाजिक योगदान के लिए सम्मान, आदर व भक्ति का भाव रखता है। आने वाले समय में भाजपा सरकार जनता के बीच जाकर सुत्तूर मठ के कार्यों का समर्थन कर इसको बढ़ावा देगी।
*************************
अब सुत्तूर मठ ने अयोध्या में भी अपनी एक शाखा शुरू करने का निर्णय लिया है। अयोध्या में अपनी शाखा खोलने के लिए मैं सुत्तूर स्वामी जी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।
*************************
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज रविवार को मैसूर के सुत्तूर में आयोजित सुत्तूर जात्रा महोत्सव में भाग लिया और कहा कि यह महोत्सव एक तरह से देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद करता है। यहां कई कार्यक्रमों के अलावा तपोत्सव, विशेष पूजा, कृषि मेला और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में उनके साथ कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजयेन्द्र येदियुरप्पा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने सुत्तूर मठ के सभी 24 मठाधीशों का लिंगायत समाज के उत्थान में दिए गए योगदान के लिए उन्हें नमन किया।
सुत्तूर मठ के बारे में बताते हुए श्री शाह ने कहा कि ये मठ निस्वार्थ सेवा, कर्म ही पूजा और परोपकार सहित तीनों सूत्रों का केंद्र रहा है। पहले मठाधीश श्रीजगद्गुरु श्री शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामी से लेकर वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीजगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी तक 24 के 24 मठाधीशों ने देश सेवा की परंपरा और यज्ञ को अखंड और अविरत रूप से अनवरत रखा है। श्री शाह ने जात्रा महोत्सव के सुअवसर पर सुत्तूर मठ के इस योगदान को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रणाम करते हुए इस मठ के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गुरु बसवन्ना ने अपने वचनों के रास्ते न सिर्फ अपने अनुयायियों बल्कि देशभर के करोड़ों लोगों के लिए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वह अपने अहमदाबाद के पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर यहां सुत्तूर में आए हैं। अहमदाबाद के कार्यक्रम रद्द करने पर वहां के पत्रकारों ने मुझसे प्रश्न किया कि वे सुत्तूर क्यों जा रहे हैं? मैंने उन्हें ये नहीं बताया कि मैं यहां इतने बड़े भवन का लोकार्पण करने आ रहा हूँ बल्कि मैंने ये कहा कि मैं श्रीजगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने जा रहा हूँ।
श्री शाह ने बताया कि 6 से 11 फरवरी तक मठ के संस्थापक श्रीजगद्गुरु शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाला ये “जात्रा महोत्सव” हमारी सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित रखने का काम कर रहा है। यहां विभिन्न प्रकार के उत्सव, पूजाएं, सामूहिक विवाह, कृषि मेला, कुश्ती और पारंपरिक खेल होते हैं। यहां एक प्रकार से समाज के सभी अंगों को समाहित कर उत्सव मनाया जाता है। परम पूज्य जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामी ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनेकों कार्य किए हैं।
समाज सेवा में जुटे मठ के कार्यों का जिक्र करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस मठ के अधीन 350 शिक्षण संस्थान हैं, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं और एक लाख से अधिक विद्यार्थी इन शिक्षण संस्थानों में शिक्षारत हैं। उन्होंने सुत्तूर स्वामी जी को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्थान ने दिव्यांगजनों के लिए एक पॉलिटेक्निक संस्थान की शुरुआत की है जो पूरे भारत में एक विशेष स्थान रखता है। इस संस्थान में 900 से ज्यादा विभिन्न रूप से दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई एवं इस दिव्य व अलौकिक मूर्ति को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज का सम्मान भी किया गया। अब सुत्तूर मठ ने अयोध्या में भी अपनी एक शाखा शुरू करने का निर्णय लिया है। अयोध्या में अपनी शाखा खोलने के लिए उन्होंने सुत्तूर स्वामी का आभार व्यक्त किया।
श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के महान सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री जी ने भारत की सांस्कृतिक चेतना के सभी अंगों को पुनरुद्धार किया हैं। इसमें अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम नगरी का पुनरुद्धार शामिल है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के साथ-साथ भारतीय योग, आयुर्वेद एवं भाषाओं के संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सुत्तूर मठ के सामाजिक योगदान के लिए सम्मान, आदर व भक्ति का भाव रखता है और आगामी समय में भाजपा सरकार जनता के बीच जाकर सुत्तूर मठ के कार्यों का समर्थन कर इसको बढ़ावा देगी।
************************
To Write Comment Please लॉगिन