Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing the District Booth Committee Convention in Udupi (Karnatka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
20-02-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उडुपी, कर्नाटक में आयोजित जिला बूथ समिति समावेश में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की नीति को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा है।

**********************

कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, टीएमसी, बीआरएस, डीएमके सहित देश में मौजूद लगभग सभी राजनीतिक दल परिवारवादी पार्टियाँ हैं लेकिन भाजपा में पार्टी ही परिवार है। भाजपा एक प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिवरिस्पोंसिबल और प्रो-रिस्पांसिबल राजनीतिक दल है।

**********************

हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में कर्नाटक की हमारी डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है और कर्नाटक के हर बूथ पर कमल खिलाना है।

**********************

कर्नाटक में हाल ही हुए एशिया के सबसे बड़े एयरशो के दौरान भारत ने फ़्रांस और अमेरिका को 470 प्लेन का ऑर्डर दिया है। आज भारत अमेरिका और यूरोप की भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में सहयोग कर रहा है और यह सब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। 615 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री भारत ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री है। यह कर्नाटक और देश में विकास की क्रांति लाएगी।

**********************

जून 2022 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में लगभग 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी। इससे कर्नाटक देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कर्नाटक में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

**********************

कर्नाटक में हमारी सरकार ने एससी आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 17 प्रतिशत कर और एसटी का आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ा कर सात प्रतिशत कर दिया है। मलिंगायत समुदाय को 2डी और वोक्कालिंगा समुदाय को 2सी में शामिल किया गया है।

**********************

आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है और स्पेशल पर्पस हेवी व्हीकल की आपूर्ति करने में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक की हिस्सेदारी भारत के स्पेस सेक्टर में 25 प्रतिशत और डिफेंस एयरक्राफ्ट के निर्माण में लगभग 75 प्रतिशत है।

**********************

पिछले लगभग साढ़े 8 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदियुरप्पा जी और बसवराज बोम्मई जी द्वारा कर्नाटक में गाँव, गरीब, किसान, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी, युवा एवं महिलायें - सबके लिए काम हुआ है, सबका सशक्तिकरण हुआ है।

**********************

भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है, कैडर है, मास फॉलोइंग है। हम अपनी स्थापना काल से ही अपनी विचारधारा पर अटल रहे, अडिग रहे।

**********************

भाजपा जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है और जो नहीं भी कहती है लेकिन वह यदि देश और प्रदेश के विकास के लिए जरूरी होता है तो उसे भी करती है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अगले 25 साल में हमारा देश कैसा होना चाहिए, उसके लिए समर्पण भाव से जुट कर काम करना चाहिए।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को कर्नाटक के उडुपी में भाजपा के जिला बूथ समिति समावेश को संबोधित किया और उनसे कर्नाटक के विकास के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने का आह्वान करते हुए एक बार पुनः पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने उडुपी के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने उडुपी के भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस आचार्य जी को भी याद किया और उनके कृतित्व को नमन किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है, कैडर है, मास फॉलोइंग है। हम अपनी स्थापना काल से ही अपनी विचारधारा पर अटल रहे, अडिग रहे। हमारे संस्थापक मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने धारा 370 को ख़त्म करने को लेकर आंदोलन शुरू किया था और अपने प्राणों की आहुति दी थी। हम इसको लेकर सतत संघर्ष करते रहे और 2019 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और हमारे गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ। कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, टीएमसी, बीआरएस, डीएमके सहित देश में मौजूद लगभग सभी राजनीतिक दल एक परिवार वाली पार्टी है लेकिन भाजपा में पार्टी ही परिवार है। भाजपा एक प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिवरिस्पोंसिबल और प्रो-रिस्पांसिबल पार्टी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले ही 6 फरवरी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्नाटक के ही तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। 615 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री भारत ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री है। यह कर्नाटक और देश में विकास की क्रांति लाएगी। तुमकुरु में साउथ इंडिया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का भी लोकार्पण हुआ है। कुछ ही दिन पहले कर्नाटक के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एशिया का सबसे बड़ा एयरशो हुआ इस दौरान भारत ने फ़्रांस और अमेरिका को 470 प्लेन का ऑर्डर दिया है। यह बताता है कि भारत छलांग लगाने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। अमेरिका, यूरोप भी कहता है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। आज भारत अमेरिका और यूरोप की भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में सहयोग कर रहा है और यह सब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल - II का लोकार्पण हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बेंगलुरु के संस्थापक नाद्गुरु कैंपेगौड़ा जी की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा कास्टैच्यू ऑफ़ प्रोस्पेरिटीभी अनावरण किया। जून 2022 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में लगभग 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी। इससे कर्नाटक देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कर्नाटक में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। भारत के स्पेस सेक्टर में कर्नाटक की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है। डिफेंस एयरक्राफ्ट के निर्माण का 75 प्रतिशत कर्नाटक में होता है। कोंकण रेलवे का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है। कर्नाटक में हमारी सरकार ने एससी आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 17 प्रतिशत कर और एसटी का आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ा कर सात प्रतिशत कर दिया है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री विद्या निधि के तहत 140 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। मछुआरों को भी क्रेडिट कार्ड दिया गया है। लिंगायत समुदाय को 2डी और वोक्कालिंगा समुदाय को 2सी में शामिल किया गया है। कर्नाटक की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की नीति को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक आज स्पेशल पर्पस हेवी व्हीकल की आपूर्ति करने में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात लगभग 70,000 करोड़ रुपये का हो गया है। पहले हम अपनी आवश्यकता का लगभग 92% मोबाइल आयात करते थे, आज लगभग 97% मोबाइल का उत्पादन भारत में हो रहा है। हम अब मोबाइल का निर्यात भी कर रहे हैं। अब एप्पल मोबाइल भी भारत में बन रहा है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर हो गया है, भारत आज दुनिया का फार्मेसी हब बन गया है, ऑटोमोबाइल उत्पादन में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। केमिकल का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ा है। डिफेंस उपकरण निर्यात 34 प्रतिशत बढ़ा है। भारत की यह बदलती तस्वीर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े 8 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदियुरप्पा जी और बसवराज बोम्मई जी द्वारा कर्नाटक में गाँव, गरीब, किसान, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी, युवा एवं महिलायें - सबके लिए काम हुआ है, सबका सशक्तिकरण हुआ है। पीएम आवास योजना के तहत कर्नाटक में लगभग 9 लाख घर बने हैं। हर घर में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे स्लम एरिया में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले ढाई वर्षों से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि इससे भारत में अति गरीबी की दर को एक प्रतिशत से भी कम बनाए रखने में काफी मदद मिली है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है। कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर जिस तरह से देश के नागरिकों की रक्षा की, उसका उदाहरण विरले ही मिलता है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनी है। पहले देश में बीमारियों के टीके आने में 20 साल से 100 साल तक लगते थे, देश में बनना तो दूर की बात थी लेकिन प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही देश में दो-दो टीके बने और अब तक 220 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हो भी चुका है। इतना ही नहीं, हमने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया और कई देशों को मुफ्त में भी उपलब्ध कराया। यह बदलते भारत की पहचान है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है और जो नहीं भी कहती है लेकिन वह यदि देश और प्रदेश के विकास के लिए जरूरी होता है तो उसे भी करती है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अगले 25 साल में हमारा देश कैसा होना चाहिए, उसके लिए समर्पण भाव से जुट कर काम करना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता जमीन से जुड़कर कर्नाटक को मजबूत करें।

*********************

To Write Comment Please लॉगिन