भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में तीन भाजपा नेताओं की निर्दयता से हत्या कर दी गई है। हमारे नीलकंठ कक्केम जी और बुधराम करताम किलेपाल जी के बाद कल हमारे नेता सागर शाहू जी की निर्दयता से हत्या की गई है। इन बर्बर घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। इस घटना से मन विह्वल है, दुखी है।
***************************
मैं आज इस मंच से कहना चाहता हूँ कि आपका बेटा और आपका भाई अकेला नहीं है इस लड़ाई में। 18 करोड़ सदस्यों वाली भाजपा आपके साथ खड़ी है। हम सब नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं और लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती के साथ इस विचारधारा से लड़ेंगे।
***************************
भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में शांति थी, समृद्धि थी, लोगों के विकास के लिए काम हो रहा था लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में हत्याएं बढ़ गई हैं। ये काफी चिंता की बात है।
***************************
छत्तीसगढ़ का हित कमल निशान के साथ है, किसानों का हित कमल निशान के साथ है, युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने का हित कमल निशान के साथ है, महिलाओं का सशक्तिकरण कमल निशान के साथ है और नक्सलियों से लड़ने का दम और ताकत भी भाजपा के ही पास है।
***************************
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक भ्रष्ट सरकार है। श्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं और भूपेश बघेल विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं। जो विकास की राह में रुकावटें डाले, ऐसे लोगों को सत्ता से उठा कर बाहर कर देना चाहिए।
***************************
कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही छल है। कांग्रेस विकास की राह में रोड़े अटकाने के लिए बनी है, हम विकास के लिए बने हैं। कांग्रेस हमेशा ‘फूट डालो, शासन करो' की नीति पर काम करती है।
***************************
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 16 लाख लोगों के लिए आवास का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन भूपेश बघेल सरकार यह चाहती ही नहीं कि कोई गरीब अपनी झोपडी से निकल कर पक्के मकान में रहे। ऐसे गरीब विरोधी लोगों को छत्तीसगढ़ में सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।
***************************
आज यह देख कर दुःख होता है कि छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में देश में सातवें स्थान पर खड़ा है। एनसीआरबी के अनुसार, छत्तीसगढ़ डकैती में पांचवें, फिरौती में चौथे, आत्महत्या में दूसरे, नारकोटिक्स के मामले में दूसरे और हत्या की घटनाओं में तीसरे स्थान पर खड़ा है।
***************************
डॉ रमन सिंह ने जब छत्तीसगढ़ की कमान संभाली थी, तब राज्य का बजट महज 7,000 करोड़ रुपये था और जब उन्होंने सरकार छोड़ी, तब छत्तीसगढ़ का बजट लगभग 12 गुना बढ़ कर 83,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
***************************
देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 9 करोड़ घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा गया है जबकि इस योजना को इम्प्लीमेंट करने में छत्तीसगढ़ सबसे पीछे खड़ा है। यह देश में 31वें स्थान पर है।
***************************
पहले छत्तीसगढ़ में बिजली कब आती थी, किसी को पता भी नहीं चलता था। भाजपा की रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावरकट-फ्री स्टेट बनाया। अब प्रदेश के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का भी पावर कट कर छत्तीसगढ़ को फिर से विकास की राह पर अग्रसर कीजिये।
***************************
इस बार पहली बार संसद में एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण दिया, यह देश के सभी आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए गौरव का क्षण है। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि आप महामहिम राष्ट्रपति जी का अभिभाषण पढ़ें और सुनें। आपको मालूम पड़ेगा कि भारत कहाँ से कहाँ पहुँच गया है।
***************************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब वह भारत नहीं है जो भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, टूजी, सीडब्ल्यूजी, जीजा जी के नाम से जाना जाता था। अब भारत 5G और डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है।
***************************
इस बार के बजट में लगभग 15,000 करोड़ रुपये जनजाति विकास के लिए आंवटित किया गया है। साथ ही, 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में पढ़ाने के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति का भी प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी कई एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं।
***************************
छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे बजट कांग्रेस की सरकार के 311 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 6,800 करोड़ रुपये हो गया है। आज यहाँ 9240 करोड़ रुपये की लागत से 33 नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। यहाँ इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है, आईआईटी बन रहा है, पीएम गतिशक्ति योजना के तहत विकास हो रहा है।
***************************
कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में किसानों के लिए महज 4.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार केवल 9 सालों में लगभग सवा 14 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।
***************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर प्रदेश में एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज बस्तर के के एकदिवसीय प्रवास पर हैं। इससे पहले आज उन्होंने जगदलपुर पहुँचने पर सर्वप्रथम माँ दंतेश्वरी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के कल्याण की मंगलकामना की। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, छत्तीसगढ के प्रभारी श्री नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, सांसद श्री संतोष पांडेय, प्रदेश के भाजपा महामंत्री श्री केदार कश्यप एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ के के शर्मा सहित पार्टी के कई विधायक एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में तीन भाजपा नेताओं की निर्दयता से हत्या कर दी गई है। हमारे नीलकंठ कक्केम जी पर बर्बरतापूर्ण हमला हुआ और उनकी निर्मम हत्या की गई। हमारे नेता बुधराम करताम किलेपाल जी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली और अब कल हमारे नेता सागर शाहू जी की निर्दयता से हत्या की गई है। कल रात नारायणपुर में जिस तरह से हमारे जिला उपाध्यक्ष श्री सागर शाहू जी की निर्दयता के साथ हत्या की गई, उसकी जितनी निंदा की जाय, कम है। इस घटना ने मन को दुखित कर दिया है। मैंने कहा कि मैं जाऊँगा जरूर। उनके परिजनों से मिलूंगा। मैं आज इस मंच से कहना चाहता हूँ कि आपका बेटा और आपका भाई अकेला नहीं है इस लड़ाई में। 18 करोड़ सदस्यों वाली भाजपा आपके साथ खड़ी है। हम सब नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं और लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती के साथ इस विचारधारा से लड़ेंगे। भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में शांति थी, समृद्धि थी, लोगों के विकास के लिए काम हो रहा था लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में हत्याएं बढ़ गई हैं। ये काफी चिंता की बात है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है। उन्होंने अंत्योदय और एकात्म मानववाद की दृष्टि दी थी। हमें ख़ुशी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसी मंत्र को लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही छल है। कांग्रेस का काम ही अटकाना, लटकाना और भटकाना है। यही कांग्रेस की नीति रही है। कांग्रेस का नेता अगर इस तरह से काम करे तो इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी विकास की राह में रोड़े अटकाने के लिए बनी है, हम विकास के लिए बने हैं। कांग्रेस के नेता लोगों को भटकाते हैं, हम सबके विकास के लिए काम करते हैं। यही हमारा लक्ष्य है। कांग्रेस हमेशा ‘फूट डालो, शासन करो' की नीति पर काम करती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया। राजीव गाँधी जी के लिए यह पिकनिक स्पॉट था लेकिन कभी भी कांग्रेस के किसी नेता ने दूरदराज के इस क्षेत्र की सुध नहीं ली। जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार आई, तब से छत्तीसगढ़ में विकास के एक नए युग का शुभारंभ हुआ। श्रद्धेय अटल जी के समय छत्तीसगढ़ में तीन विश्वविद्यालय बने - कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, टेक्निकल यूनिवर्सिटी और पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी। रायपुर में हमारी ही सरकार ने AIIMS की स्थापना की।
श्री नड्डा ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में बिजली कब आती थी, किसी को पता भी नहीं चलता था। भाजपा की रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावरकट-फ्री स्टेट बनाया। मैं छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूँ कि प्रदेश के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का भी पावर कट कर दीजिये ताकि छत्तीसगढ़ फिर से विकास की राह पर तेज गति से अग्रसर हो सके। डॉ रमन सिंह जी ने जब छत्तीसगढ़ की कमान संभाली थी, तब राज्य का बजट महज 7,000 करोड़ रुपये था और जब उन्होंने सरकार छोड़ी, तब छत्तीसगढ़ का बजट लगभग 12 गुना बढ़ कर 83,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। यह हमारी विकास की कहने है। डॉ रमन सिंह जी ने नक्सलियों पर अंकुश लगाया, तीन लाख से अधिक वन भूमि अधिकार पत्र वितरित किये गए और लगभग 6.5 लाख एकड़ भूमि आवंटित की गयी। हमारी सरकार में प्रयास योजना के तहत दंतेवाड़ा में एक आवासीय स्कूल खोला गया था। फिर, इसी तर्ज पर रायपुर, विलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग और अम्बिकापुर में पांच और स्कूल खोले गए। इसमें बच्चों की स्कूली पढ़ाई से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी थी। आप भूपेश बघेल सरकार का एक काम गिना दीजिये जो उन्होंने आदिवासी भाईयों के लिए किया है। लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करके छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने 13 नए उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किये जिसमें एक इंजीनिरियंग कॉलेज भी था। 2017 में जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था, तब जगदलपुर में बलरामपुर मेडिकल कॉलेज खोला गया। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लगभग 3252 हॉस्टल बनाए गए ताकि आदिवासी बच्चे को पढ़ाई में सहूलियत हो। हमारी सरकार में तकनीकी शिक्षा लेने वाले छात्रों को लैपटॉप दिया गया। संचार क्रांति योजना के तहत सालाना दो लाख रुपये से कम आमदनी वाले लोगों को 2 लाख मोबाइल बांटे गए।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पहली बार संसद में एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण दिया, यह देश के करोड़ों आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए गौरव का क्षण है। मैं आदिवासी भाइयों-बहनों से निवेदन करूंगा कि वे आदरणीया महामहिम राष्ट्रपति जी का अभिभाषण पढ़ें और सुनें। आपको मालूम पड़ेगा कि भारत कहाँ से कहाँ पहुँच गया है। आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 8 आदिवासी समुदाय से मंत्री हैं, तीन राज्यपाल भी इसी समुदाय से हैं। आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 9 वर्षों में ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत दुनिया का फार्मेसी हब है, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग हब और कार मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में दुनिया के टॉप थ्री देशों में शामिल हो चुका है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल गया है। अब वह भारत नहीं है जो भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, टूजी, सीडब्ल्यूजी, जीजा जी के नाम से जाना जाता था। अब भारत 5G और डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। रिन्यूएबल एनर्जी में भारत चौथे स्थान पर है, ऊर्जा की दृष्टि से भारत तीसरे स्थान पर है। कांग्रेस के पास विकास को देखने की दृष्टि नहीं है। पहले भारत किसी भी वैक्सीन के लिए विदेशों पर आश्रित रहता था, आज भारत खुद रिकॉर्ड समय में विश्वस्तरीय और मेड इन इंडिया वैक्सीन बना रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना काल में सभी देशवासियों की सुरक्षा की। अब तक लगभग 220 करोड़ टीके लगाए गए। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे प्रधानमंत्री जी यूक्रेन में फंसे हुए हमारे 20 हजार से अधिक बच्चों की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई। देश को आवाज देने और विकास करने का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के बजट में लगभग 15,000 करोड़ रुपये जनजाति विकास के लिए आंवटित किया गया है। साथ ही, 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में पढ़ाने के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति का भी प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी कई एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे का बजट महज 311 करोड़ रुपये था जो आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर लगभग 6,800 करोड़ रुपये हो गया है। अम्बिकापुर, विलासपुर, भिलाई, दुर्ग, जगदलपुर, कोरबा, रायपुर, राजनंदगांव - इन सबको अमृत योजना से जोड़ा गया है। आज छत्तीसगढ़ में लगभग 9240 करोड़ रुपये की लागत से 33 नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। रायपुर से विशाखापत्तनम तक इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। भिलाई में लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से आईआईटी बन रहा है। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर में विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में किसानों के लिए महज 4.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार केवल 9 सालों में लगभग सवा 14 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 16 लाख लोगों के लिए आवास का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार यहाँ इस योजना को सही तरीके से लागू नहीं होने दे रही। भूपेश बघेल सरकार यह चाहती ही नहीं कि कोई गरीब अपनी झोपडी से निकल कर पक्के मकान में रहे। भूपेश बघेल सरकार यह चाहती ही नहीं कि राज्य के गरीबों के पास अपना मकान हो और उस मकान में बिजली, गैस कनेक्शन, टैप वाटर कनेक्शन और शौचालय हो। ऐसे गरीब विरोधी लोगों को छत्तीसगढ़ में सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज यह देख कर दुःख होता है कि छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में देश में सातवें स्थान पर खड़ा है। एनसीआरबी के अनुसार, छत्तीसगढ़ डकैती में पांचवें, फिरौती में चौथे, आत्महत्या में दूसरे, नारकोटिक्स के मामले में दूसरे और हत्या की घटनाओं में तीसरे स्थान पर खड़ा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक भ्रष्ट सरकार है। हमारे प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ को विकास के लिए जो पैसे दे रहे हैं, उसमें यहाँ सरकार के संरक्षण में जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 9 करोड़ घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा गया है जबकि इस योजना को इम्प्लीमेंट करने में छत्तीसगढ़ सबसे पीछे खड़ा है। यह देश में 31वें स्थान पर है। श्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं और भूपेश बघेल विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं। जो विकास की राह में रुकावटें डाले, ऐसे लोगों को सत्ता से उठा कर बाहर कर देना चाहिए। मैं पार्टी के सभी अथक परिश्रमी कार्यकर्ताओं से निवेदन करना चाहता हूँ कि आप गाँव-गाँव, घर-घर जाइए और जनता को बताइये कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोजी जी और भारतीय जनता पार्टी किस तरह आपके साथ हर कदम पर खड़ी है। आप बताइये कि हमारा हित कमल निशान के साथ है, छत्तीसगढ़ का हित कमल निशान के साथ है, किसानों का हित कमल निशान के साथ है, युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने का हित कमल निशान के साथ है, महिलाओं का सशक्तिकरण कमल निशान के साथ है और नक्सलियों से लड़ने का दम और ताकत भी भाजपा के ही पास है।
*********************************
To Write Comment Please लॉगिन