भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के बाद दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बूथ संख्या 501, मोहन नगर, गाजियाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद जनरल वीके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती पर उनके अविस्मरणीय कृतित्व को याद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेकर समर्पित भाव से समाज सेवा करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि मन की बात कार्यक्रम के दृष्टिकोण को अपनाकर 2047 के स्वर्णिम भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में योगदान दें। दोनों महान पुण्यात्माओं ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में परिवर्तनकारी योगदान दिए हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर समाज हित में निस्वार्थः भाव से काम करना चाहिए।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में हमलोगों का काम करने का लंबा अवसर मिला है। उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में कुछ नए मापदंड स्थापित किए हैं। यह हम सबकी जिम्मेदारी एवं दायित्व है कि ऐसे महान आत्माओं को याद करें और उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़े।
महामना के सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यों का स्मरण करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थापित कर शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल पेश की। महामना मालवीय जी हम सबके लिए सदा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और हमसब लोग उनके महान कार्यो से प्रेरणा लेकर कार्य करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम शुरू हुआ था और आज इस कार्यक्रम का 96वें एपीसोड था। आप सबलोग जिस प्रकार से एकाग्रचित होकर इस कार्यक्रम को सुन रहे थे, उससे स्पष्ट होता है कि इसकी रोचकता और प्रसांगिकता कितनी व्यापक है।
श्री नड्डा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्रधानमंत्री जी ने कभी भी इस मंच का राजनीतिक उपयोग नहीं किया। प्रधानमंत्री ने इस मंच से गैर राजनीतिक विषयों पर और देश के विकास के संबंध में अपनी बातों को रखा है। हम सभी लोगों को इसकी खुबसूरती को समझने और उससे सीखने की आवश्यकता है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस मंच से देश के विकास और समाज में योगदान करने वालों सहित समाज के विभिन्न विषयों को सबके सामने रखते हैं। उन्होंने इस मंच से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वस्थ्य रहने के लिए योग, आयुर्वेद, सिद्दा, प्राकृतिक चिकित्सा आदि विषयों पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने बच्चों को “शिक्षा एवं परीक्षा” किस रूप में लेना चाहिए, परीक्षा से तनाव मुक्त होने, छुट्टियों में क्या करना चाहिए आदि विषयों पर भी चर्चा की है। उन्होंने पर्व-त्यौहारों को किस प्रकार मनाएं, पर्यावरण को संभालकर रखने, जल संरक्षण, कोरोना काल में स्वयं एवं अपने परिवारों के सुव्यस्थित जीवनशैली बनाए रखने आदि की भी चर्चा की है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना काल में जीवनदायिनी ऑक्सीजन सिलिंडर ढोने वाले ट्रक ड्राईवरों के साथ भी वार्तालाप किया। उन्होंने हवाई जहाज से आक्सीजन कंटेनर पहुंचाने वाले पायलट और उनके परिवारों से भी बातचीत कर उनके अनुभवों को देशवासियों के सामने रखा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के हर विषय को बारीकियों के साथ देखकर गंभीरता एवं गहराई से उन विषयों को सबके समक्ष रखा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता अपने बूथ पर एकत्रित होकर समाज के सभी लोगों के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि समाज के प्रसांगिक और व्यक्ति विशेष द्वारा किये गए समाजपयोगी कार्यों को प्रधानमंत्री जी इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को जानकारी देते हैं। भाजपा के सभी कार्यकर्त्ताओं को सीखना चाहिए कि हमारा दृष्टिकोण भी सामाजिक, प्रासंगिक, समाज के मुद्दों से जुड़ा हुआ, सेवाभाव, गरीब एवं वंचित से जुड़ा हुआ, महिला सशक्तिकरण, युवाओं आदि विषयों से जुड़ा हुआ होना चाहिए, ना कि सिर्फ राजनीतिक रहना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को गाजियाबाद में आकर सुनने का अवसर मिला। गाजियाबाद जिला के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने 12 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर इतने अच्छे ढंग से कार्यक्रम को आयोजित किया है। इसके लिए भाजपा के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री नीरज वर्मा जी और बूथ अध्यक्ष मनोज पाल जी और उनकी टीम को बधाई और धन्यवाद देता हूं।
*************
To Write Comment Please लॉगिन