भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्धमान एवं पूर्बा मेदिनीपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
ममता बनर्जी जी के जंगलराज में शासन नाम की कोई चीज नहीं है, क़ानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी सरकार के कुशासन को अलविदा कहने का मन बना लिया है। यह जनसैलाब बताता है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तय है।
*********************
टीएमसी (TMC) मतलब टी (T) फॉर टोलाबाजी और टेरर, एम (M) फॉर माफिया और मनी लॉन्ड्रिंग और सी (C) फॉर करप्शन और कमीशन। पश्चिम बंगाल में एसएससी, टीईटी रिक्रूटमेंट और लॉटरी घोटाला हुआ। पहले सारदा, नारदा घोटाले हुए, चिटफंड घोटाला हुआ। ममता सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की जननी है।
*********************
ममता दीदी स्वयं एक महिला हैं और वे मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनके शासन में यहाँ महिलाओं की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में चौथे, एसिड अटैक में पहले, महिलाओं की तस्करी और अपहरण में तीसरे स्थान पर है। दहेज़ के कारण हत्या के मामले में भी यह पहले पांच राज्यों में शुमार है। यह अत्यंत ही दुःखद है।
*********************
दीदी, आपका नाम तो ममता है किंतु आपमें तनिक भी ममता नहीं है। आप कार्टून बनाने वालों को जेल भेज देती हैं। यहाँ हवाई चप्पल पहन कर करोड़ों रुपये की लूट हो रही है। मां-माटी-मानुष के नाम पर चलने वाली झूठी तृणमूल सरकार की अब पश्चिम बंगाल में कोई दरकार नहीं है। दीदी, आपने झूठे वादे किये, काम नहीं।
*********************
जल्द ही पश्चिम बंगाल में कट मनी का खेला ख़त्म होगा, टोलाबाजी का खेला ख़त्म होगा, सिंडिकेट का खेला ख़त्म होगा, टीएमसी का खेला ख़त्म होगा और दीदी, आपकी झूठी सरकार का भी खेला ख़त्म होगा।
*********************
ममता दीदी पश्चिम बंगाल में रक्त रंजित राजनीति को प्रोत्साहित कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता अब संकल्प लेती है कि अत्याचार, गलत नीति, हिंसा अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।
*********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता राशन चोरी करके बाजार में बेच कर पश्चिम बंगाल की जनता के हक़ पर डाका डाल रहे हैं। यहाँ जल जीवन मिशन भी ठीक ढंग से लागू नहीं हो पा रही।
*********************
दीदी ने पीएम आवास योजना का नाम बदल कर बांग्ला आवास योजना कर दिया। अब जब इसकी ऑडिट हो रही है तो पता चल रहा है कि पक्के मकान वाले टीएमसी के कार्यकर्ताओं को भी बांग्ला आवास योजना का लाभ दिया गया है। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता में एक मिनट भी बने रहने का कोई हक़ नहीं है।
*********************
प्रधानमंत्री जी आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन हमें इसका दुःख है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार की नकारात्मक राजनीति के चलते यह योजना यहाँ लागू नहीं हो पा रही।
*********************
ममता दीदी की सरकार ने तीन वर्षों तक पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं होने दिया। ममता दीदी की बस एक ही रट थी - देबो ना, देबो ना, देबो ना। होबे ना, होबे ना, होबे ना। जब भाजपा ने पिछले चुनाव में मुद्दा उठाया, तब जाकर दीदी ने इसे पश्चिम बंगाल में लागू होने दिया।
*********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कभी भी पश्चिम बंगाल से कोई भेदभाव नहीं किया। मोदी सरकार ने कोलकाता मेट्रो के लिए 1,000 करोड़, चित्तरंजन कैंसर सेंटर के लिए 15 करोड़, सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के लिए 63 करोड़ और इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट के लिए 23 करोड़ रुपये दिए।
*********************
30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताजी का स्वर्गवास हुआ था। उस दिन भी प्रधानमंत्री जी अपनी माताजी का अंतिम दर्शन करने के पश्चात् माँ भारती की सेवा में जुटे हुए थे और यहाँ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखने के साथ 7,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
*********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल के पूर्बस्थली (पूर्बा बर्धमान) और पूर्बा मेदिनीपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की जनता से भ्रष्टाचारी, निरंकुश और अपराधियों को संरक्षित करने वाली तृणमूल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य की जनता से रक्तरंजित राजनीति को तिलांजलि देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान किया। इससे पहले आज पूर्बा बर्धमान पहुँचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आज सुबह सबसे पहले पूर्बस्थली (पूर्बा बर्धमान) में माँ काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और पश्चिम बंगाल सहित समग्र राष्ट्र के कल्याण की मंगलकामना की। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, सांसद एवं प्रभारी श्री पंकज चौधरी, सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी, सांसद जगन्नाथ सरकार और सह प्रभारी श्री अमित मालवीय सहित कई वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। पूर्बा मेदिनीपुर की जनसभा में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री मंगल पांडेय सहित कई सांसद और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। दोनों जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ उमड़ी थी।
श्री नड्डा ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए पश्चिम बंगाल के सभी महान विभूतियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की वैचारिक भूमि ने देश को हमेशा नई दिशा दी है। कहा जाता है कि बंगाल जो आज सोचता है, उसे देश कल सोचता है। भारतीय जनता पार्टी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है, उस विचारधारा को जन संघ के प्रथम अध्यक्ष और संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने ही दी है, वे भी इसी भूमि से थे। इसी विचारधारा को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ी है। इसी विचारधारा के बल पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी है। पश्चिम बंगाल के ही आचार्य देवप्रसाद घोष 1956 से लेकर 1965 तक जन संघ के अध्यक्ष थे। मैं इस महान बंगाल की पावन धरा को नमन करता हूं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तय है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जंगलराज में शासन नाम की कोई चीज नहीं है, यहाँ तृणमूल का कुशासन है। पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी सरकार के कुशासन को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हमने यहाँ डबल इंजन वाली सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन वह हो न सका। लेकिन, कोई बात नहीं। एक धक्का और दो और आपके आशीर्वाद से हम एक साथ मिल कर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। सरकार नहीं बनी तो क्या हुआ, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कभी भी पश्चिम बंगाल से कोई भेदभाव नहीं किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोलकाता मेट्रो के लिए 1,000 करोड़ रुपये, चित्तरंजन कैंसर सेंटर के लिए 15 करोड़ रुपये, सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के लिए 63 करोड़ रुपये और इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट के लिए लगभग 23 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताजी का स्वर्गवास हुआ था। उस दिन भी प्रधानमंत्री जी अपनी पूजनीया माताजी का अंतिम दर्शन करने के पश्चात् माँ भारती की सेवा में जुट गए थे और यहाँ के विकास से जुड़े एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होकर हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तब पश्चिम बंगाल में लगभग 7800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। सीवरेज प्लांट के लिए उन्होंने 2550 करोड़ रुपये दिए थे। न्यू जलपाईगुड़ी के नए रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 335 करोड़ रुपये दिए थे। लगभग 2475 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पर्पल लाइन मेट्रो का भी शिलान्यास किया था। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ वाटर सेनिटेशन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन योजनाओं के साथ-साथ 30 दिसंबर को 7 सीवरेज प्लांट के लिए भी लगभग 990 करोड़ रुपये दिए थे। ये इस बात को रेखांकित करता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बंगाल की जनता के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। उनका लक्ष्य पश्चिम बंगाल को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने का है। केंद्रीय पथ एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने पश्चिम बंगाल में लगभग 7500 करोड़ रुपये की लागत वाले तीन राष्ट्रीय उच्च पथ भी दिए हैं। सिलीगुड़ी, पश्चिमी मेदिनीपुर और रायगंज को भी नेशनल हाइवे से जोड़ा गया है। एक जनवरी 2021 से पश्चिम बंगाल में 7,000 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन परियोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना काल में देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल उपलब्ध कराने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरू किया जो पिछले ढाई वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन यहाँ टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राशन चोरी का काम शुरू कर दिया। ऐसा करके तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की जनता के हक़ पर डाका डाला। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र से राज्य के लोगों के लिए भेजे गए अनाज को बाजार में बेच कर भ्रष्टाचार किया। स्वच्छ भारत योजना के तहत पश्चिम बंगाल में अब तक लगभग 74 लाख घरों में शौचालय बनवाये गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक लगभग 8 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। इसके तहत पश्चिम बंगाल में भी लगभग 53 लाख घरों में अब तक टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है लेकिन दीदी का प्रशासन गरीबों के लिए जल जीवन मिशन भी ठीक ढंग से लागू नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहे बल्कि उनका अपना पक्का मकान हो। इसलिए उन्होंने पीएम आवास योजना शुरू की लेकिन ममता दीदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदल कर बांग्ला आवास योजना कर दिया। मतलब दीदी ने यह सीखा कि जनता को कुछ नहीं देना और दूसरे के नाम को भी चोरी कर लेना। पश्चिम बंगाल में अब जब पीएम आवास योजना की ऑडिट हो रही है तो पता चल रहा है कि पक्के मकान वाले टीएमसी के कार्यकर्ताओं को भी बांग्ला आवास योजना का लाभ दिया गया है और दिया जा रहा है। गरीबों के हक़ पर डाका डालने वाली ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता में एक मिनट भी बने रहने का कोई हक़ नहीं है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन हमें इसका दुःख है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार की नकारात्मक राजनीति के चलते यह योजना यहाँ लागू नहीं हो पा रही। पश्चिम बंगाल में लगभग 7.76 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा मिल सकती है लेकिन ममता दीदी के कारण उन्हें ये नहीं मिल पा रही। ममता दीदी की सरकार ने तीन वर्षों तक पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं होने दिया। ममता दीदी की बस एक ही रट थी - देबो ना, देबो ना, देबो ना। होबे ना, होबे ना, होबे ना। मैंने ममता दीदी से कहा इस योजना से राज्य के हर किसान को हर साल छः-छः हजार रुपये मिलेंगे, इससे आपको क्या तकलीफ है? ममता दीदी की फिर वही बात - होबे ना, कोरबे ना। बाद में जब भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधान सभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया, तब ममता दीदी ने इसे पश्चिम बंगाल में लागू होने दिया।
तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी (TMC) मतलब टी (T) फॉर टोलाबाजी और टेरर, एम (M) फॉर माफिया और मनी लॉन्ड्रिंग और सी (C) फॉर करप्शन और कमीशन। पश्चिम बंगाल महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता था। यह माँ दुर्गा, माँ काली और शक्ति की धरती है। ममता दीदी स्वयं एक महिला हैं लेकिन उनके शासन में यहाँ महिलाओं की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में पश्चिम बंगाल चौथे स्थान पर, एसिड अटैक में पहले स्थान पर, महिलाओं की तस्करी और अपहरण में तीसरे स्थान पर और दहेज़ के कारण हत्या के मामले में देश के पहले पांच राज्यों में शुमार है। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं और महिलाओं की यह दुर्गति हो रही है, यह अत्यंत ही दुःखद है।
श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसएससी घोटाला हुआ। टीईटी रिक्रूटमेंट में स्कैम हुआ, लॉटरी स्कैम हुआ। पहले सारदा, नारदा घोटाले हुए, चिटफंड घोटाला हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि ममता सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले की जननी है। भाजपा अध्यक्ष ने बांग्ला में बोलते हुए ममता दीदी पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि दीदी, आपका नाम तो ममता है किंतु आपमें तनिक भी ममता नहीं है। आप कार्टून बनाने वालों को जेल भेज देती हैं। मैं आपको आज बता देना चाहता हूँ कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में कट मनी का खेला ख़त्म होगा, टोलाबाजी का खेला ख़त्म होगा, सिंडिकेट का खेला ख़त्म होगा, टीएमसी का खेला ख़त्म होगा और दीदी, आपकी झूठी सरकार का भी खेला ख़त्म होगा। मां-माटी-मानुष के नाम पर चलने वाली झूठी तृणमूल सरकार की अब पश्चिम बंगाल में कोई दरकार नहीं है। यहाँ हवाई चप्पल पहन कर करोड़ों रुपये की लूट हो रही है।
ममता बनर्जी पर बरसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दीदी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की नई तस्वीर और तकदीर बनायेंगे। क्या हुआ आपके वादों का दीदी? दीदी, आपने वादे तो बहुत किया लेकिन काम कुछ भी नहीं। आपने छः महीने में फैक्ट्री लगाने का वादा किया था, क्या हुआ? दीदी अत्याचार के माध्यम से पश्चिम बंगाल की जनता पर कुशासन करती है। ममता दीदी पश्चिम बंगाल में रक्त रंजित राजनीति को प्रोत्साहित कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता अब संकल्प लेती है कि अत्याचार, गलत नीति, हिंसा अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। बंगाल की जनता ने अब राज्य की बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपने का मन बना लिया है। ममता दीदी की सरकार में कोयला घोटाले से लेकर पशु तस्करी जैसे अपराध हो रहे हैं। तृणमूल सरकार ने भ्रष्टाचार कर राजकीय कोषागार खाली कर दिया और जनता के पैसे को लूट लिया। मैं आज पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करने आया हूँ कि यदि आप यहाँ से कट मनी, टोलाबाजी, कुशासन, भ्रष्टाचार और हिंसा समाप्त करना चाहते हैं तो दीदी को आराम दीजिये और भाजपा को काम दीजिये।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन