Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting at Gauri Shankar Kalyana Mantapa Ground, Hanur, Chamarajanagara (K'taka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
01-03-2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हनूर, कर्नाटक में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस करप्शन, कमीशन, नेपोटिज्म और डिवीजन में विश्वास रखती है। कांग्रेस ने राजनीतिक मर्यादा की हर सीमा को लांघ दिया है। कांग्रेस ने सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। कांग्रेस के नेता तो अब अपनी वाणी पर भी संयम नहीं रखते। वे तो गाली-गलौज की भाषा पर उतर आये हैं।

***********************

कांग्रेस के नेता सीधे-सीधे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कह रहे हैं। वे कहते हैं - मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन देश की जनता कहती है - मोदी जी, हर जगह आपका कमल ही कमल खिलेगा। जनता के आशीर्वाद से कर्नाटक में भी पूरी ताकत से कमल खिलना तय है

***********************

अभी 27 फरवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक आये थे। उन्होंने 27 फरवरी को शिवमोग्गा में ₹3600 करोड़ और बेलगावी में ₹2700 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

***********************

इस बार के बजट में कर्नाटक को मोदी सरकार ने लगभग 37,257 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो कांग्रेस के समय की सरकार की तुलना में काफी अधिक है। आज FDI में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी कर्नाटक को देश में विकास की पंक्ति में सबसे आगे लेकर जा रहे हैं।

***********************

अभी 6 फरवरी 2023 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया है। यह कर्नाटक में विकास को एक नई गति देगा।

***********************

मुख्यमंत्री रायता विद्या बंधु योजना ने किसानों के बच्चों की तस्वीर बदलने का काम किया है। अब इस योजना में मत्स्य पालकों और बुनकरों के बच्चों को भी शामिल किया गया है। एससी और एसटी रिजर्वेशन में भी कर्नाटक में बढ़ोत्तरी की गई है।

***********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर था जबकि पिछले साढ़े 8 वर्षों में ही भारत पांचवें स्थान पर गया है। 2014-15 में देश में नेशनल हाइवे लगभग 97,000 किमी थे जबकि आज यह 1.44 लाख किमी है।

***********************

रेलवे पर कांग्रेस की सरकार की तुलना में लगभग 9 गुना अधिक खर्च किया जा रहा है। आज दुनिया के कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन का लगभग 40 प्रतिशत ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है।

***********************

अभी कल ही प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं क़िस्त जारी की थी। अब तक इस योजना के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को सवा दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

***********************

दलितों के कल्याण के लिए अगले पांच वर्षों में लगभग 1,690 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है। यह भारत की बदलती कहानी को दर्शाता है।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण कर गाँवों की तस्वीर बदली है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और आयुष्मान भारत की सराहना तो पूरी दुनिया कर रही है।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को हनूर (चामराजनगर) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कर्नाटक की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के गठन का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज कर्नाटक के एकदिवसीय प्रवास पर हैं जहाँ वे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में विजय संकल्प रथ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील केंद्रीय मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस करप्शन, कमीशन, नेपोटिज्म और डिवीजन में विश्वास रखती है। कांग्रेस ने राजनीतिक मर्यादा की हर सीमा को लांघ दिया है। कांग्रेस ने सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। कांग्रेस के नेता तो अब अपनी वाणी पर भी संयम नहीं रखते। वे तो गाली-गलौज की भाषा पर उतर आये हैं। वे अब लगातार असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता तो सीधे-सीधे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कह रहे हैं। वे कहते हैं - मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन देश की जनता कहती है - मोदी जी, हर जगह आपका कमल ही कमल खिलेगा। जनता के आशीर्वाद से कर्नाटक में भी पूरी ताकत से कमल खिलना तय है

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी 27 फरवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक आये थे। उन्होंने 27 फरवरी को शिवमोग्गा में ₹3600 करोड़ और बेलगावी में ₹2700 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने 450 करोड़ रुपये की लागत से शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं शिवमोग्गा - शिकारीपुरा - रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया। उन्होंने शिवमोग्गा में सड़कों के विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बेलगावी में पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन कैंपस को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बेलगावी में जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम योजना की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार के बजट में कर्नाटक को मोदी सरकार ने लगभग 37,257 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो कांग्रेस के समय की सरकार की तुलना में काफी अधिक है। आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। भारत के स्पेस सेक्टर में कर्नाटक की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है। आज इनोवेशन इंडेक्स में कर्नाटक नंबर वन है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी कर्नाटक को देश में विकास की पंक्ति में सबसे आगे लेकर जा रहे हैं। डिफेंस एयरक्राफ्ट के निर्माण का 75 प्रतिशत कर्नाटक में होता है। कर्नाटक को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने वंदे भारत ट्रेन की भी सौगात दी है। अभी 6 फरवरी 2023 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्नाटक के ही तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया है। यह कर्नाटक में विकास को एक नई गति देगा। कर्नाटक में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण किया गया है तथा नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। मुख्यमंत्री रायता विद्या बंधु योजना ने किसानों के बच्चों की तस्वीर बदलने का काम किया है। अब इस योजना में मत्स्य पालकों और बुनकरों के बच्चों को भी शामिल किया गया है। एससी और एसटी रिजर्वेशन में भी कर्नाटक में बढ़ोत्तरी की गई है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुए विकास की यात्रा को रेखांकित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर था जबकि पिछले साढ़े 8 वर्षों में ही भारत पांचवें स्थान पर गया है। 2014-15 में देश में नेशनल हाइवे लगभग 97,000 किमी थे जबकि आज यह 1.44 लाख किमी है। कांग्रेस की सरकार में औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण प्रतिदिन होता था जबकि आज प्रतिदिन लगभग 37 किमी निर्माण हो रहा है। रेलवे पर कांग्रेस की सरकार की तुलना में लगभग 9 गुना अधिक खर्च किया जा रहा है। आज दुनिया के कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन का लगभग 40 प्रतिशत ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। एयरपोर्ट की संख्या में भी काफी उछाल आया है। हम अब मोबाइल का निर्यात भी कर रहे हैं। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर हो गया है, भारत आज दुनिया का फार्मेसी हब बन गया है, ऑटोमोबाइल उत्पादन में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। केमिकल का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ा है। डिफेंस उपकरण निर्यात 34 प्रतिशत बढ़ा है। अभी कल ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं क़िस्त जारी की थी। अब तक इस योजना के तहत देश के लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को सवा दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। दलितों के कल्याण के लिए अगले पांच वर्षों में लगभग 1,690 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है। यह भारत की बदलती कहानी को दर्शाता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण कर गाँवों की तस्वीर बदली है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और आयुष्मान भारत की सराहना तो पूरी दुनिया कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, पीएम आवास जैसी योजनाओं से जमीनी स्तर पर कायाकल्प हो रहा है। कर्नाटक में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने होली और दिवाली पर दो गैस सिलिंडर मुफ्त देने की योजना बनाई है। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप यहाँ फिर से मजबूती से कमल खिलाएं और फिर से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का गठन करें।

 

*************************************

To Write Comment Please लॉगिन