भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में श्री कालहस्ती, तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
देश में पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की राजनीति होती है। आज देश की राजनीति वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर आ गयी है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार P2G2 के कंसेप्ट पर चलती है अर्थात प्रो पुअर एंड गुड गवर्नेंस।
************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास के हर क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है कि देश में भी कमल खिले और राज्य में भी।
************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विशाखापत्तनम में लगभग साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया है। लगभग 1,600 करोड़ रुपये की लागत से आंध्र प्रदेश के मंगलागिरि में एम्स बना, 800 करोड़ रुपये की लगत से आईआईएम का निर्माण हो रहा है।
************************
लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तिरुपति रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है। तिरुपति में आईआईटी बनने जा रहा है। 1,491 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सायंस एजुकेशन एंड रिसर्च बन रहा है।
************************
भाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विश्वास रखती है। वाईएसआर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है। वाईएसआर सरकार में माइन घोटाला, शराब घोटाला, शिक्षा में घोटाला - एक पर एक घोटाला हो रहा है जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी आंध्र प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
************************
अब तक अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित नहीं हो पाई है। यह बिना राजधानी वाला प्रदेश बन गया है। यहाँ क़ानून-व्यवस्था नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाने वाली एजेंसी कहीं नजर नही आ रही।
************************
मोदी सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए अपना हिस्सा दे रही है किंतु राज्य सरकार विकास के लिए अपना हिस्सा लगाने को तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हैं जबकि यहाँ वाईएसआर सरकार भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी हुई है।
************************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से देश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों की संख्या 22% से घट कर 10% के नीचे आ गई है और अति गरीबी भी 1% से भी कम के स्तर पर बनी हुई है।
************************
डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 27 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर किये गए हैं। इससे लगभग 2.73 करोड़ फर्जी लाभार्थी निरस्त हुए हैं।
************************
आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। 2014 में हमारी सरकार आने से पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर था जो बीते 9 सालों में 5वें स्थान पर आ गया है। अब हमारा निर्यात बढ़ रहा है।
************************
पहले भारत अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल आयात करता था, अब हम अपनी आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत भारत में ही उत्पादित करते हैं। अब तो एप्पल स्टोर भी भारत में खुल रहे हैं। भारत आज स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर है।
************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्ती (तिरुपति) में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बीते 9 साल को भारत के विकास एवं प्रगति के लिए ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव श्री सत्या कुमार, सांसद श्री जीवीएल नरसिम्हा राव, सांसद श्री सी एम रमेश, श्री वेंकटेश सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। इससे पहले श्री नड्डा ने तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आंध्र प्रदेश सहित समग्र राष्ट्र की मंगलकामना की। इसके पश्चात उन्होंने तिरुपति में चित्तूर जिला भाजपा संसदीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। उन्होंने भगवान् शिव श्री कालहस्ती के भी दर्शन किये।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास के हर क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। पिछले नौ वर्ष में राजनीति की अवधारणा बदली है। पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, आज विकासवाद की राजनीति होती है। आज देश की राजनीति वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर आ गयी है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार P2G2 के कंसेप्ट पर चलती है अर्थात प्रो पुअर एंड गुड गवर्नेंस। आज गरीबों के ध्यान में रखकर काम किया जाता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीते 9 सालों में लगभग 1.98 लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। 18 हजार से अधिक गाँवों और लगभग तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई है। लाखों गाँव खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो गए हैं। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 3.28 लाख किलोमीटर पक्की सड़कें बनाई गई हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल दिया जा रहा है। लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। आंध्र प्रदेश में 47 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत करोड़ों लोगों के घर बने हैं। हर घर में गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालय दिया गया है। आंध्र प्रदेश में लगभग 34 लाख लोगों को आवास मिला है। लगभग 11 करोड़ शौचालय बनाये गए हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लगभग साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए। मतलब, हर तरह से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोचित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से देश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों की संख्या 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और अति गरीबी की संख्या भी 1% से भी कम के स्तर पर बनी हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जन-धन योजना आने के बाद 48 करोड़ लोगों की पहुंच बैंकों तक हो गयी है। डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 27 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर किये गए हैं। इससे लगभग 2.73 करोड़ फर्जी लाभार्थी निरस्त हुए हैं। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 12 करोड़ से अधिक नल से जल कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं। अब नीम कोटेडे यूरिया दिया जा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। 2014 में हमारी सरकार आने से पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर था जो बीते 9 सालों में 5वें स्थान पर आ गया है। अब हमारा निर्यात बढ़ रहा है। पहले भारत अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल आयात करता था, अब हम अपनी आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत भारत में ही उत्पादित करते हैं। अब तो एप्पल स्टोर भी भारत में खुल रहे हैं। भारत आज स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विशाखापत्तनम में लगभग साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया है। लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विशाखापत्तनम में रेलवे के आधुनिकीकरण परियोजना पर काम शुरू हुआ। इसी तरह 450 करोड़ रुपये विशाखापत्तनम में फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण के लिए दिए गए। लगभग 3,700 करोड़ रुपये रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए दिए गए। ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए फंड दिया गया। लगभग 1,600 करोड़ रुपये की लागत से आंध्र प्रदेश के मंगलागिरि में एम्स का निर्माण शुरू हुआ जिसका उद्घाटन 2022 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया। लगभग 800 करोड़ रुपये की लगत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट का निर्माण हो रहा है। लगभग 70 रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसके तहत लगभग 33,343 करोड़ रुपये की लागत से 2,043 किमी रोड बन रहा है। मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए लगभग 1,797 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नेशनल हाइवे का विस्तार 4,193 किलोमीटर से बढ़ा कर 8,744 किलोमीटर किया गया है। तिरुपति में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तिरुपति रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। तिरुपति में आईआईटी बनने जा रहा है। लगभग 1,491 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सायंस एजुकेशन एंड रिसर्च बन रहा है। नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश के वाईएसआर सरकार की बात करें तो भाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विश्वास रखती है। वाईएसआर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है। वाईएसआर सरकार में माइन घोटाला, शराब घोटाला, शिक्षा में घोटाला - एक पर एक घोटाला हो रहा है जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी आंध्र प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। अब तक अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित नहीं हो पाई है। यह बिना राजधानी वाला प्रदेश बन गया है। आंध्र प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाने वाली एजेंसी कहीं नजर नही आ रही। मोदी सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए अपना हिस्सा दे रही है किंतु राज्य सरकार विकास के लिए अपना हिस्सा लगाने को तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हैं जबकि यहाँ वाईएसआर सरकार भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी हुई है। आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है कि देश में भी कमल खिले और राज्य में भी भाजपा की सरकार बने।
******************************
To Write Comment Please लॉगिन