भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा शिवसागर, असम में आयोजित एक विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्यबिन्दु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 सालों में देश को आगे बढ़ाया और दुनिया के समक्ष भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रुप में प्रस्तुत किया है।
****************
2014 से पहले, यूपीए शासनकाल में, भारत भ्रष्टाचारी देशों में शामिल था। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति में थी। तत्कलीन यूपीए सरकार निर्णय न ले सकने वाली सरकार थी । 2014 से पहले भारत स्कैमों से भरा था।
****************
आज देश स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।
****************
देश पॉलिसी पैरालिसिस से निकलकर आज विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है. आज देश में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप आज देश दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चुका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था।
****************
आज भारत को जी-7 की बैठक में सम्मान के साथ बुलाया जाता है। आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। गुवाहाटी में जी-20 की बैठक हुई। अरुणाचल प्रदेश में भी जी-20 की बैठक हुई। यह बदलते भारत की तस्वीर है। आज भारत ब्रिक्स, क्वाड समूह, एससीओ जैसे मंचों पर प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
****************
कांग्रेस के नेतागण आजकर बहुत अनपढ़ बनकर घूमते नजर आ रहे हैं। वे बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं। जो लोग महंगाई की बात करते हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि आज भारत दुनिया में सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाला देश बन गया है।
****************
जहां कांग्रेस तुष्टिकरण, वोट बैंक और भ्रष्टाचार की राजनीति के साथ भाई को भाई से लड़ाने की राजनीति करती रही है, वहीँ मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ साथ देश की संस्कृति को सम्मान देने का काम कर रही है।
****************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शोषित, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसानों का सशक्तिकरण किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज मुफ्त मिल रहा है। यह सिर्फ योजना ही नहीं है, बल्कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि अति गरीबी 0.8 प्रतिशत पर आ गयी है। यह इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की रिपोर्ट है।
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर शिवसागर, असम में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 सालों में देश को आगे बढ़ाया और दुनिया के समक्ष भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रुप में प्रस्तुत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कहा कि 2014 से पहले, यूपीए शासनकाल में, भारत भ्रष्टाचारी देशों में शामिल था। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति में थी। तत्कलीन यूपीए सरकार निर्णय न ले सकने वाली सरकार थी। 2014 से पहले भारत स्कैमों से भरा था। आज देश स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।
देश पॉलिसी पैरालिसिस से निकलकर आज विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है. आज देश में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप आज देश दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चुका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था।
श्री नड्डा ने कहा कि 2014 के बाद से आधारभूत संरचना के विकास पर 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस साल 2023 में यह परिव्यय 10 लाख करोड़ रुपये का रहने वाला है। 2014 से पहले मात्र 12 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनती थी , लेकिन आज 29 किमी प्रतिदिन के हिसाब से बन रही है। इस प्रकार, पिछले 9 सालों में 54 हजार किमी की सड़कें बन चुकी है। 18 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं। आने वाले दो सप्ताह में 23 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है। पिछले 9 वर्षों में कुल 37 हजार किमी रेलवे का विद्युतीकरण हुआ है। 70 साल में देश में जहां 74 एयरपोर्ट बने थे, वहीँ प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में 74 एयरपोर्ट बनाए गए। नार्थ ईस्ट मं 16 एयरपोर्ट बने हैं जबकि 7 और नए एयरपोर्ट बन रहे हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में 13,595 किमी बॉर्डर रोड बनाए गए हैं। डोकलॉम, एयरस्टाईक और सर्जिकल स्टाईक जैसी कार्रवाई भारत की इच्छा शक्ति को दर्शाता है। मोदी सरकार ने यह जतला दिया है कि जो कोई भी भारत और भारतीय सीमा की ओर बूरी नजर डालेगा, तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि आत्मनिर्भरता की दृष्टि से आज भारत एके 203 राइफल्स बना रहा है। आज भारत ‘प्रचंड’ हेलीकाप्टर बना रहा है। भारतीय नौसेना के बेड़े में स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत शामिल किया गया है।
सुशासन की बात करें तो डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़ी 22 लाख करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में सीधा डाला गया है। देश के 3 लाख गांवों में 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं।
आर्थिक दृष्टि से देखें तो भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवी सबसे बड़ी अर्थशक्ति वाला देश बन गया है। भारत आज दुनिया में स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल मार्केट में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। देश में उपयोग होने वाला 98 प्रतिशत मोबाइल देश में बन रहा है।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतागण आजकर बहुत अनपढ़ बनकर घूमते नजर आ रहे हैं। वे बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं। जो लोग महंगाई की बात करते हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि आज भारत दुनिया में सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाला देश बन गया है। भारत की जीडीपी सबसे तेज, 8.7 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है। दूसरी ओर, जीडीपी के मामले में ऑस्ट्रेलिया 2.2 प्रतिशत, जर्मनी 2.6 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया 4.1 प्रतिशत, ब्राजिल 4.6 प्रतिशत, यूएसए 5.9 प्रतिशत और यूनाइटेड किंगडम जीडीपी 8.7 प्रतिशत पर खड़ी है।
जहां तक महंगाई की बात है तो भारत में यह वर्तमान में 2.9 प्रतिशत है, जबकि यूएस में 6.7 प्रतिशत, फ्रांस 14.7 प्रतिशत, जर्मनी में 14.5 प्रतिशत, यूरोपियन यूनियन में 16.4 प्रतिशत, स्वीडन स्वीडन 16.8 प्रतिशत, यूके 18 प्रतिशत और पाकिस्तान में 48.65 प्रतिशत है। इस प्रकार, भारत में महंगाई सबसे कम और ग्रोथ सबसे अधिक है.
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शोषित, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसानों का सशक्तिकरण किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज मुफ्त मिल रहा है। यह सिर्फ योजना ही नहीं है, बल्कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि अति गरीबी 0.8 प्रतिशत पर आ गयी है। यह इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की रिपोर्ट है।
जलजीवन मिशन के तहत देश में नौ करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। असम में 33 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10.74 करोड़ किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपये दिए गए हैं जबकि असम में 11 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि से 6-6 हजार रुपये प्रति साल दिए जा रहे हैं।
आज भारत को जी-7 की बैठक में सम्मान के साथ बुलाया जाता है। आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। गुवाहाटी में जी-20 की बैठक हुई। अरुणाचल प्रदेश में भी जी-20 की बैठक हुई। यह बदलते भारत की तस्वीर है। आज भारत ब्रिक्स, क्वाड समूह, एससीओ जैसे मंचों पर प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
अभी अभी प्रधानमंत्री मोदी जी ऑस्ट्रेलिया आस्टेलिया गए थे तो वहां के प्रधानमंत्री ने कहा ‘मोदी यू आर द बॉस’। इससे पता चलता है कि दुनिया में भारत और मोदी जी की छवि कहां पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हैं। अमेरिका के राष्टपति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में राजकीय डिनरआयोजित करने वाले हैं। अमेरिकियों में होड़ लगी है इस राजकीय डिनर में शामिल होने की। यह भारत की बदलती हुई तस्वीर है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि असम में आधारभूत संरचना के विकास की बात हो, नेशनल हाईवे, एम्स खोलने, डिब्रूगढ़ में सुपर स्पेशलिटी खोलने, नवगांव में नया मेडिकल कॉलेज खोलने या फिर यहाँ के चाय बागानों में मुविंग एम्बुलेंस सुविधा देने की बात हो, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सर्मा जी के नेतृत्व में असम तीव्र गति से विकास कर रहा है।
श्री नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां कांग्रेस तुष्टिकरण, वोट बैंक और भ्रष्टाचार की राजनीति के साथ भाई को भाई से लड़ाने की राजनीति करती रही है, वहीँ मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ साथ देश की संस्कृति को सम्मान देने का काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने असम की संस्कृति की रक्षा करने वाले भूपेन हजारिका जी और बाड़दोली जी को भारत रत्न से सम्मानित किया है। समाज सुधारक शंकर देव जी को किसी ने याद किया तो वह भी हमारी सरकार ने किया। पिछले 9 सालों में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण से असम की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई है।
To Write Comment Please लॉगिन