Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting at New English High School Ground, PWD Rest House, Distt. Chandrapur (Maharashtra)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
02-01-2023

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चंद्रपुर, महाराष्ट्र में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक भाजपा को विजयी बनाना है। इसकी शुरुआत चंद्रपुर से होगी। कमल खिलेगा, सूरज निकलेगा, अंधियारा छंटेगा, देश आगे बढ़ेगा।

****************

सत्ता के लालच और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने जनता की पीठ में छुरा भोंक कर उन लोगों के साथ समझौता किया जिसके खिलाफ हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे जीवन पर्यंत लड़ते रहे। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

****************

हमारे लिए जनता के सशक्तिकरण का आधार बना JAM मतलब जन-धन, आधार और मोबाइल जबकि कांग्रेस-एनसीपी-शिव सेना (उद्धव) गठबंधन के लिए JAM का मतलब था Jointly Acquiring Money.

****************

हमारे लिए DBT का मतलब है Direct Benefit Transfer जबकि उनकी तथाकथित महाविकास अघाडी की पिछड़ी सरकार के लिए DBT का मतलब था Dealership, Brokerage & Transfers.

****************

कांग्रेस-शिव सेना-एनसीपी की सरकार में महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की तीन-तीन दुकानें खुल गई थी। उनके गृह मंत्री तो अभी-अभी जेल से छूटे हैं। एक तो अभी भी जेल में बंद हैं। उनकी सरकार में किस तरह एक पुलिस अधिकारी टेररिज्म का ढोंग रच कर उगाही करने पर लगा था, यह तो पूरा देश जानता है।

****************

कांग्रेस और एनसीपी के दवाब में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना पालघर में साधुओं के साथ हुए बर्बरतापूर्ण घटना की सीबीआई जांच कराने से भी पीछे हट गई।

****************

तथाकथित महाविकास अघाडी की सरकार बनते ही उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने अपनी विचारधारा से भी समझौता कर लिया। गणेश उत्सव भी बंद करा दिया गया और दही-हांडी के कार्यक्रम भी रोक दिए गए।

****************

कांग्रेस-शिव सेना-एनसीपी सरकार में उन लोगों को खुश करने की खातिर देश की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया जो इसे मानने से ही इनकार करते हैं। ये सत्ता के लिए किया गया अप्राकृतिक गठबंधन था।

****************

जब से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की महाराष्ट्र में वापसी हुई है, तब से राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उनके इस छोटे से कार्यकाल में ही अब तक महाराष्ट्र में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का FDI आया है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो विकास कार्य किये, उसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और विकास पुरुष का दूसरा नाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।

****************

अभी पिछले महीने ही हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महाराष्ट्र आये थे और उन्होंने 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे जी की स्मृति में बने महराष्ट्र के 520 किमी लंबे नागपुर-शिरडी समृद्धि मार्ग का भी उद्घाटन हुआ है।

****************

नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। नागपुर में मेट्रो के फेज वन की लगभग 8650 करोड़ रुपये की लागत से शुरुआत हुई जबकि 6700 करोड़ रुपये के आवंटन से फेज-II की भी आधारशिला रखी गई है।

****************

पुणे में लगभग 492 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के पहले इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी मिल चुकी है जिस पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें लगभग 5,000 लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी और लगभग 50,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

****************

कोई कांग्रेसी इस तरह विकास के आंकड़े नहीं गिना सकता। रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही प्रतिष्ठित किया है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है। अगर वाइब्रेंट गुजरात की बात होती है तो यहाँ मैग्नेटिक महाराष्ट्र की भी बात होती है।

****************

प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में भारत सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में भारत विश्व की पांचवां सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनी है। जो भारत 8 साल पहले लगभग 52% मोबाइल बाहर से लाता था, वह आज 97% देश में ही बना रहा है।

****************

भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर है। भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। मोदी सरकार में भारत ने इलेक्ट्रोनिक्स में 6 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है और मैन्युफेक्चरिंग 7 गुना। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के कारण भारत की दुनिया में साख भी बढ़ी है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को अपने लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के चंद्रपुर (पूर्वी महाराष्ट्र) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और महाराष्ट्र की जनता से राज्य में विधानसभा से लेकर लोक सभा तक भाजपा गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया। वे आज शाम मराठवाड़ा क्षेत्र के संभाजी नगर (औरंगाबाद) लोक सभा में भी एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा अपने लोक सभा प्रवास कार्यक्रम में वैसी लोक सभा सीटों पर फोकस कर रहे हैं, जहाँ पार्टी को कमल खिलाना है। रैली स्थान पर जाने से पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चंद्रपुर शहर में देवी महाकाली के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की। चंद्रपुर रैली में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य सरकार में मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार, पार्टी के सह-संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हंसराज अहीर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल सहित कई पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्री, विधायक एवं सांसद उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में चल रही विकास यात्रा का विष्टार से वर्णन करते हुए शिव सेना (उद्धव) - कांग्रेस और एनसीपी की पिछली अवसरवादी अघाडी सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा को जो महाराष्ट्र अपने शौर्य, वीरता और विकास के लिए जाना जाता था, उसे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार ने भ्रष्टाचार और अनिश्चितता की ओर धकेल दिया। यह देख कर हमें बहुत दुःख होता है। सत्ता के लालच और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने जनता की पीठ में छुरा भोंक कर उन लोगों के साथ समझौता किया जिसके खिलाफ हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे जीवन पर्यंत लड़ते रहे। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

 

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान कई बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की रैलियाँ हुई और एनडीए की लगभग सभी रैलियों में यह नारा दिया जाता था कि केंद्र में नरेन्द्र, महराष्ट्र में देवेंद्र। तब मंच पर शिव सेना के भी सभी बड़े नेता बैठे होते थे और वे भी इस पर हामी भरते थे। लेकिन जैसे ही नतीजे आये तो उन लोगों में मुख्यमंत्री बनने का लड्डू फूटने लगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया। मेरा स्पष्ट मानना है कि राजनीति में सत्ता, अंत में सच्चाई की ओर ही मुड़ती है। पानी हमेशा ऊपर से नीचे ही बहता है। इसलिए, अप्राकृतिक गठबंधन भी हमेशा अप्राकृतिक ही रहता है। तथाकथित महाविकास अघाडी की सरकार बनते ही उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने अपनी विचारधारा से भी समझौता कर लिया। गणेश उत्सव भी बंद करा दिया गया और दही-हांडी के कार्यक्रम भी रोक दिए गए। उन लोगों को खुश करने की खातिर देश की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया जो देश की संस्कृति को मानने से इनकार करते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस जी पूरी मजबूती से महाराष्ट्र को विकास की राह पर आगे ले जा रहे हैं। तथाकथित महाविकास अघाडी की सरकार में पालघर में साधुओं के साथ जो बुरा बर्ताव हुआ, उससे पूरा देश स्तब्ध था। हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के दवाब में इसकी सीबीआई जांच से पीछे हट गई। कांग्रेस-शिव सेना-एनसीपी की सरकार में महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की तीन-तीन दुकानें खुल गई थी। हमारे लिए जनता के सशक्तिकरण का आधार बना JAM मतलब जन-धन, आधार और मोबाइल जबकि कांग्रेस-एनसीपी-शिव सेना (उद्धव) गठबंधन के लिए JAM का मतलब था Jointly Acquiring Money. हमारे लिए DBT का मतलब है Direct Benefit Transfer जबकि उनकी तथाकथित महाविकास अघाडी की पिछड़ी सरकार के लिए DBT का मतलब था Dealership, Brokerage & Transfers. उनकी सरकार में जो गृह मंत्री थे, वे भ्रष्टाचार के मामले में साल भर जेल में रहने के बाद हाल-फिलहाल बेल पर छूटे हैं। उनकी सरकार में रहे एक मंत्री तो अभी भी जेल में ही हैं। उनकी महाविकास अघाडी सरकार में किस तरह एक पुलिस अधिकारी टेररिज्म का ढोंग रच कर उगाही करने पर लगा था, यह तो पूरा देश जानता है। वह भी अभी तक जेल में ही है। जब से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की महाराष्ट्र में वापसी हुई है, तब से राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में विदर्भ क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई थी। उसके ठीक उलट, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महराष्ट्र के विकास में नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो विकास कार्य किये, उसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और विकास पुरुष का दूसरा नाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। जब से महराष्ट्र में एकनाथ शिंदे जी और देंवेंद्र फड़णवीस जी की सरकार आई है, तब से महाराष्ट्र में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का FDI आया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अभी पिछले महीने ही हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महाराष्ट्र आये थे और उन्होंने 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। नेशनल रेल प्रोजेक्ट्स के तहत महराष्ट्र को लगभग 1500 करोड़ रुपये दिए गए, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वन हेल्थ के तहत 110 करोड़ रुपये दिए गए। नाग रिवर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए लगभग 1925 करोड़ रुपये आवंटित किये गए। नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। नागपुर में मेट्रो के फेज वन की लगभग 8650 करोड़ रुपये की लागत से शुरुआत हुई जबकि 6700 करोड़ रुपये के आवंटन से फेज-II की भी आधारशिला रखी गई है। हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे जी की स्मृति में बने महराष्ट्र के 520 किमी लंबे नागपुर-शिरडी समृद्धि मार्ग का भी उद्घाटन हुआ है। इसके अतिरिक्त लगभग 701 किमी एक्स्पेर्स-वे के लिए भी 55,000 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। राज्य में 8 नेशनल हाइवे के उन्नयन के लिए लगभग 1,800 करोड़ रुपये अलग से खर्च हो रहे हैं। पुणे में लगभग 492 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के पहले इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी मिल चुकी है जिस पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें लगभग 5,000 लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी और लगभग 50,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

 

चंद्रपुर में जारी विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रपुर में मेडिकल कॉलेज को मैंने ही स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मान्यता दी थी। चंद्रपुर में वर्ल्ड क्लास Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology’s Centre for Skilling and Technical Support (CIPET-CSTS) और Indian Council of Medical Research’s Centre for Research Management and Control of Haemoglobinopathies (ICMR-CRMCH) बन रहा है। केवल चंद्रपुर जिले में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहाँ 170 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 223 किमी की 35 सड़कें बनी हैं। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कोई कांग्रेसी इस तरह विकास के आंकड़े नहीं गिना सकता। रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही प्रतिष्ठित किया है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है। हम जो वादा करेंगे, वो भी पूरा करेंगे। अगर वाइब्रेंट गुजरात की बात होती है तो यहाँ मैग्नेटिक महाराष्ट्र की भी बात होती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में भारत सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने न केवल कोरोना से देशवासियों को सुरक्षित किया है बल्कि देश के अर्थचक्र को भी गतिशील किया है। उनके नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में भारत विश्व की पांचवां सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनी है। जो भारत 8 साल पहले लगभग 52% मोबाइल बाहर से लाता था, वह आज 97% देश में ही बना रहा है। साथ ही, इसका निर्यात भी हो रहा है। भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर है। साथ ही, भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। मोदी सरकार में भारत ने इलेक्ट्रोनिक्स में 6 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है और 7 गुना मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ी है। जिस समय दुनिया की अर्थव्यस्था लड़खड़ा रही है, वहां भारत की अर्थव्यवस्था आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत ने 220 करोड़ वैक्सीनेशन कर कोरोना पर काबू पाई है जबकि चीन सहित यूरोप और अमेरिका अब भी कोरोना की समस्या से दो-चार हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पूरी दुनिया ने भारत के बचाव अभियान की तारीफ़ की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के कारण भारत की दुनिया में साख भी बढ़ी है। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसी तमाम अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने माना है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत में अत्यंत गरीबी की दर 1% से नीचे है। आज हर महीने बिना किसी बिचौलिए के किसान सम्मान निधि के तहत हर चौथे महीने लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक लगभग 7 करोड़ से अधिक घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है जिसमें चंद्रपुर में लगभग 1.40 लाख घर हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक भाजपा को विजयी बनाना है। इसकी शुरुआत चंद्रपुर से होगी। कमल खिलेगा, सूरज निकलेगा, अंधियारा छंटेगा, देश आगे बढ़ेगा।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन