Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Brahmapur, Ganjam (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
28-04-2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ओडिशा के ब्रह्मपुर में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

13 मई को ओडिशा की जनता राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने वाली है।

**********************

बीजेडी सरकार में नेताओं और अफसरों द्वारा बाबूराज चलाया जा रहा है और जल जीवन मिशन में ब्लैकलिस्टिड कंपनियों को ठेका दिया गया है।

**********************

बीजेडी सरकार के कुनीति के कारण 160 चिट फंड कंपनियों ने ओडिशा के 20 लाख लोगों के 32 हजार करोड़ रुपए हड़प लिए, जिसे राज्य सरकार लौटाने से इनकार कर रही है।

**********************

 ओडिशा में विपक्ष में होने के बावजूद भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य को आर्थिक विकास की दृष्टि से पैसा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

**********************

पहले राजनीति धर्म, जाति और मजहब के नाम पर होती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति को विकासवाद से जोड़कर देश को आगे बढ़ाया है।

**********************

कोरोना काल और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सभी देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, लेकिन भारत एक ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, किसान, महिला, युवाओं को ताकत मिली है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को ओडिशा के ब्रह्मपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की बीजेडी सरकार में नेताओं और अफसरों द्वारा दुर्नीति और बाबूराज चलाया जा रहा है और ब्लैकलिस्टिड कंपनियों को ठेका दिया जा रहा है। श्री नड्डा ने ओडिशा में केंद्र की योजनाओं को लागू न होने देने के लिए नवीन पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केन्द्रपाड़ा से प्रत्याशी श्री बैजन्त जय पांडा, ब्रह्मपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रदीप पाणिग्रही, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विप्लब देव एवं कई विधानसभा के प्रत्याशियों सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जनता के उत्साह से यह स्पष्ट होता है कि इस बार ओडिशा में सरकार बदलेगी। जनता समझ गई है कि जो विकास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली में कर रहे हैं उसका सही रूप में रूपांतर करने के लिए ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति और परिभाषा को बदल दिया है। पहले यह मानसिकता थी कि इस देश में कुछ नहीं बदलेगा सब कुछ ऐसे चलेगा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उसे बदल दिया और अब भारत विकसित भारत बनने की राह पर अग्रसर है। यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशियों को जीतकर सरकार बनाने का नहीं है, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। पहले राजनीति धर्म, जाति और मजहब के नाम पर होती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति को विकासवाद से जोड़कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब देश में विकास, रिपोर्ट कार्ड, प्रदर्शन, जवाबदेही जी राजनीति होती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सभी देशों की अर्थनीति डगमगा रही है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत एक ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था अब 5 वें स्थान पर पहुंच गई है। ओडिशा के सभी लोकसभा प्रत्याशी और विधानसभा प्रत्याशियों को दिया हुआ एक एक वोट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी 3 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज दवाई के उत्पादन में भारत आज विश्व में दूसरे नंबर पर है। सबसे सस्ती और सबसे असरदार दवाई आज भारत में बन रही है। भारत आज के दौर में दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है। ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में आज भारत जापान को पछाड़कर विश्व में तीसरे नंबर परपहुँच गया है। पेट्रो-केमिकल में हमारा 106% निर्यात बढ़ा है। 10 वर्षों पहले तक मोबाईल फोन चीन और ताइवान में बनते थे। लेकिन आज ज्यादातर मोबाईल भारत में बन रहे हैं और उनपर मेड इन इंडिया लिखा होता है। यह भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, किसान, महिला, युवाओं को ताकत मिली है। गांव की सड़कें पक्की सड़क से जुड़ गई है, 1.5 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फईबर से जोड़ा जा रहा है। आज से 20 वर्षों पहले 1 पंचायत के विकास के लिए साल का 2.5-3 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 1 पंचायत को 3-5 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में लगभग 55 हजार नेशनल हाई-वे की सड़क और 51,886 रेलवे लाइन का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो निशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के तहत देश के 11 लाख 78 हजार किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपए प्रदान कर रही है। अगले 5 वर्षों में भारत दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनेगा और भारत श्रीअन्न का हब बन जाएगा। उज्ज्वल योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के मकान का निर्माण किया और अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। पीएम सूर्या योजना के तहत लोगों के बिजली के बिल को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार ने देश के करीब 55 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सलाना 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया कराया है। लेकिन ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने इस योजना को राज्य में लागू नहीं होने दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि किन्नर समाज और देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत देश के 11 करोड़ घरों को नल से जल कनेक्शन प्रदान किया गया है। जल्द ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस को भी पाइप के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विपक्ष की सरकार होने के बावजूद भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य के आर्थिक विकास की दृष्टि से पैसा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जनता के टैक्स में अधिकार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 गुना बढ़ा दिया है, मदद के लिए दिए जाने वाली राशि 3.5 गुना बढ़ी है। संबलपुर में आईआईएम का स्थायी केम्पस स्थापित किया गया है, स्मार्ट सिटी के तहत राऊरकेला और भुवनेश्वर को जोड़ लिया गया है और 2 हजार करोड़ रुपए उसके लिए आवंटित किए गए हैं। आज ओडिशा में 4 हजार 300 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है। रायपुर से विशाखापत्तनम तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है। रेलवे में ओडिशा का बजट 12 गुना बढ़ा है, वंदे भारत ट्रेन पूरी से लेकर विशाखापत्तनम तक, राऊरकेला से लेकर भूबनेश्वर तक और हावड़ा से लेकर पूरी तक चल रही है, 4 नए एयरपोर्ट का परिचालन हो रहा है। ओडिशा में 1 हजार 600 करोड़ रुपए की लागत से भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान शुरू हो चुका है। अमृतभारत के तहत 57 स्टेशन ओडिशा में बन रहे हैं। नवीन पटनायक की पार्टी द्वारा ओडिशा में बाहरी नेता को लाने का प्रयास किया जा रहा है और यह राज्य के लिए चिंता का विषय है। इसका जवाब ओडिशा की जनता को कमल का बटन दबाकर देना है। बीजेडी की सरकार में नेताओं और अफसरों की दुर्नीति और बाबूराज को चलाया जा रहा है। राज्य सरकार की दुर्नीति के कारण ही 160 चिट फंड कंपनियों ने 20 लाख लोगों के 32 हजार करोड़ रुपए हड़प लिए, जिसे ओडिशा सरकार लौटाने से इनकार कर रही है। राज्य में जल जीवन मिशन में ब्लैकलिस्टिड कंपनियों को ठेका दिया गया है। श्री नड्डा ने राज्य की जनता से केंद्र और ओडिशा दोनों में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन