भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जम्मू के बरनाई में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार को तिलांजलि देकर प्रदेश में विकास, शांति और खुशहाली के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।
******************
तीन शाही परिवारों ने मिलकर जम्मू कश्मीर का पूर्ण नुकसान किया है और राज्य में जम कर भ्रष्टाचार किया।
******************
विपक्षी पार्टियां मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेच रही हैं और लोगों को जाति और समुदाय में बांटने का काम कर रही हैं।
******************
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को गैर-राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन है, इसलिए इनको पाकिस्तान से समर्थन आता है।
******************
कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की सरकार में बैंक घोटाले हुए, खेल में घोटाले हुए, सड़क-बिजली-घर, हर चीज में घोटाला किया। ये अभी भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे।
******************
कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, दलित, ओबीसी और पहाड़ी भाइयों को आरक्षण नहीं देने दिया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने आरक्षण दिया।
******************
कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी भाइयों को मिल रहे आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है, धारा 370 को वापिस लाना चाहती है, आतंकवाद को लाना चाहती है।
******************
जब तक भाजपा है, तब तक कोई भी आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकता, धारा 370 कभी वापिस नहीं आ सकता। जब तक भाजपा है, आतंकवाद को कभी भी पनपने नहीं दिया जाएगा।
******************
मोदी सरकार के नेतृत्व यदि कोई आतंकी एक बार आतंकवादी घोषित हो जाए, तो हफ्ते भर में उसका सफाया हो जाता है।
******************
जम्मू-कश्मीर में विपक्षी पार्टियां आतंकवादियों के साथ गले मिलकर व्यापार करने के लिए उतारू हैं और आतंकवादियों को जेल से रिहा करवाने की बातें कर रही हैं। जब तक भाजपा है, ये नहीं होने वाला।
*************************
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते हैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस उन्हीं का अजेंडा चला रहे हैं।
*************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को जम्मू के बरनाई में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष की भ्रष्टाचार, विकास विरोधी और आतंकी समर्थक राजनीति की जमकर आलोचना की और मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक दृष्टि से ‘एक देश, एक निशान, एक विधान और एक प्रधान’ के तहत पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री ओमी खजूरिया, पुंछ से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी श्यामलाल शर्मा सहित पार्टी के जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू का भारतीय जनता पार्टी का बहुत गहरा और पुराना रिश्ता है। शेर-ए-दुग्गर के नाम से जाने वाले पंडित प्रेम नाथ डोगरा, भारतीय जनसंघ के प्रथम लोगों में से एक थे, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यभार को संभाला था। भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ के नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर से अटूट रिश्ता, कभी भुलाया नहीं जा सकता है। डॉ मुखर्जी ने भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया और भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने, जिसके बाद वह ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ के नारे के साथ आगे बढ़े। पश्चिम बंगाल के रहने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लखनपुर में आकर अपनी गिरफ़्तारी दी और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए श्रीनगर की जेल में अपना बलिदान दिया। देश की जनता ने 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया और 2019 में पुनः उन्हें देश की सेवा करने का अवसर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और मननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति ने धारा 370 को धराशायी कर, संवैधानिक तौर पर जम्मू-कश्मीर को एकीकृत किया। 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी जी के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी कश्मीर आए थे और 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराने के बाद परेड ग्राउन्ड में धारा 370 को समाप्त करने का एलान किया था।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2010 में जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें मुझे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी के साथ जम्मू-कश्मीर के समस्याओं का निवारण करने के लिए समिति में शामिल किया गया था। मैंने वर्तमान जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत शर्मा जी के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा और लोगों से मुलाकात की थी, तब मुझे जानकर आश्चर्य हुआ था कि प्रदेश में पहाड़ी, ट्राइबल और गुर्जर समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जाता। उस समय जम्मू-कश्मीर में बाल्मीकि समाज के लोगों को केवल सफाई कर्मचारी बनने तक ही सीमित कर दिया गया था। बाल्मीकि समाज के लोग न पढ़ाई कर सकते थे और न ही किसी सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते थे। बटवारें के समय भारत आए लोगों को वोट के अधिकार से वंचित रखा गया था।
श्री नड्डा कहा कि कांग्रेस के नेता मनमोहन सिंह पाकिस्तान से आकर प्रधानमंत्री तक बने, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी देश के उप-प्रधानमंत्री बने, लेकिन जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोगों को विधानसभा चुनाव में अपना वोट नहीं अंकित किया जाने दिया जाता था। आज जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे है तो हमारे गुर्जर भाई ट्राइबल सीट से चुनाव लड़ रहा है और हमारे पहाड़ी भाई को आरक्षण की सुविधा मिल पाई है, हमारे वाल्मीकि भाई के बच्चे मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं और अब उन्हें इस बात की भी खुशी है कि जम्मू-कश्मीर में रहकर, उन्हें सरकारी नौकरी में सेवा का भी मौका मिलेगा।
श्री नड्डा ने कहा कि तीन शाही परिवारों ने मिलकर जम्मू कश्मीर का पूर्ण नुकसान किया है और राज्य में भ्रष्टाचार का कारोबार किया है। इनके शासन में बैंक घोटाले हुए, इन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन सहित खेलों में भी घोटाले किए, सड़क-बिजली-घर हर चीज में घोटाला किया और यह लोग अभी भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले चाह रहे है कि वे लोग पुनः 1990 वाले हालत में जम्मू कश्मीर को ले आयें और एलोसी से पाकिस्तान के साथ पुनः कारोबार स्थापित करें जबकि एलोसी से व्यापार के नाम पर केवल आतंकवाद का व्यापार होता था। मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद पर अंकुश लगाया गया है और आतंकी घटनाओं में कमी आई है। आज यदि कोई आतंकी एक बार आतंकवादी घोषित हो जाए, तो हफ्ते भर में उसका सफाया हो जाता है, जबकि विपक्षी पार्टियां इन आतंकवादियों के साथ गले मिलकर व्यापार करने के लिए उतारू हैं और आतंकवादियों को जेल से रिहा करवाने की बाते कर रही हैं।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेच रही हैं, लोगों को जाति और समुदाय में बांटने का काम कर रही हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को गैर-राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन है और इनके लिए पाकिस्तान से समर्थन आता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इनका समर्थन करते है और कहते हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस उन्हीं का अजेंडा चला रहे है। ये लोग धारा 370 को फिर से वापस लाना चाहते है। वर्ष 2014 में पूरे देश की खस्ता हालत थी व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, घोटालें, सरकार किसी काम की नहीं थी, अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई थी, कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन जब 2014 में जम्मू-कश्मीर की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया था, तबसे लेकर आज तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अपार गौरव हासिल किया है विकास किया है, देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है, भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगी है, तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने और देश के लोगों को बढ़ाने का काम हुआ है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में पहले सड़कों की ऐसी दुर्दशा थी कि जम्मू आने में एक से सवा घंटा लगता था, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने जम्मू में सड़कों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया है, सड़क-पुल और एलेवेटिड रोड्स बनाएं है। पूरे देश भर में 1.5 लाख किलोमीटर की सड़कों के निर्माण के साथ जम्मू कश्मीर में भी 1 हज़ार 800 किलोमीटर के राष्ट्र राज्यमार्गों का निर्माण हुआ है जिसमें दिल्ली-कटरा एक्स्प्रेसवे, जम्मू-पुंछ हाईवे, चेनानी टनल, बनिहाल टनल, जोजिला टनल शामिल है। जम्मू कश्मीर में गाँव-गाँव तक सड़के पहुंचाई गई है। पूरे जम्मू में 19 हज़ार किलोमीटर की सड़के बनी है, जो 2 हज़ार 300 गाँव को जोड़ती है। कांग्रेस की सरकार में देश के रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी सीमावर्ती इलाकों में सड़क का निर्माण न करने के लिए यह तर्क देते थे कि दुश्मनों को सहूलियत हो जाएगी, जबकि आज भाजपा के शासन में सीमावर्ती इलाकों में 6 हज़ार 800 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हुआ है इसके अतिरिक्त केवल वर्ष 2023 के अंदर बीआरओ ने 443 किलोमीटर के बॉर्डर रोड बनाएं है। श्रीनगर को रेल के माध्यम से जोड़ने का काम हो रहा है, माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी आज वंदे भारत चल रही है। अगर कश्मीर से कन्याकुमारी वाली बात को सही अर्थ में किसी ने पूरा करके दिखाया है तो वो केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर के दिखाया है। आने वाले समय में कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने के लिए भी रेल जैसे सुचारु माध्यम की शुरुआत की जाएगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने चेनाब पर सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज बनाने का काम सफलतापूर्वक पूर्ण करके दिखाया है, जिसे स्वर्गीय श्री अटल जी ने मंजूर किया था, लेकिन कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसमे बाधा डालने के कई प्रयास किए। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज बनकर ताज की तरह खड़ा है। भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आईआईएम, एम्स, आईआईटी की स्थापना की और 12 मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण करवाया। पहले प्रदेश में केवल 500 मेडिकल कॉलेज में मात्र 500 सीटें थी, जिसे बढ़ाकर यह आंकड़ा आज 2000 तक पहुंच गया है। यूपीए सरकार पाकिस्तान से डरते हुए, शाहपुर-कंडी परियोजना को हाथ तक नहीं लगाती थी, मगर मोदी सरकार इस परियोजना को पूरा कर जम्मू-कश्मीर के हर घर तक जल पहुंचा रही है। मोदी सरकार ने प्रदेश में कई हाइड्रो परियोजनाओं के संचालन को मंजूरी प्रदान की है, जिससे प्रदेश के घरों को बिजली और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
श्री नड्डा कहा कि वर्ष 2014 में भारत की आर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, मगर मोदी सरकार ने इसे 5वें स्थान पर पहुंचाने का कम किया है। कोरोना के बाद दुनिया के समृद्ध देशों की अर्थव्यवस्थाएँ लड़खड़ा गई, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ब्राइट स्पॉट की तरह चमकती रही। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शीघ्र ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज भारत विश्व में स्टील विनिर्माण में दूसरे और ऑटोमोबाईल क्षेत्र में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। काँग्रेस के नेता कहते हैं कि देश में महंगाई है, अगर लोगों के पास पैसा नहीं है तो लोग कार और मोटर साइकिल कऐसे खरीद पा रहे हैं। 10 साल पहले देश के सभी मोबाईल फोन चीन, ताइवान, जापान और कोरिया में बनाए जाते थे, मगर आज 97% मोबाईल फोन का विनिर्माण भारत में ही किया जा रहा है। दवाई के क्षेत्र में भारत दुनिया के लिए डिस्पेंसरी बन गया है। सबसे अच्छी और कारगर दवाएँ आज भारत ही बना रहा है। एक समय था जब भगवान गणेश जी को भी चीन से इम्पोर्ट करना पड़ता था, लेकिन आज भारत खिलौनों के उद्योग में भी भारत आगे बढ़ा है और दुनिया को खिलौने एक्सपोर्ट कर रहा है। मोदी सरकार में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं और देश में अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। देश के 80 करोड़ और जम्मू-कश्मीर के 72 लाख लोगों को निशुल्क अनाज मुहैया कराया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश में 11 करोड़ और जम्मू-कश्मीर में 8 लाख 53 हजार किसानों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष सीधा उनके खाते में भेजे जा रहे हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधवा और वृद्ध पेंशन को 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा और परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को सालाना 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। उज्ज्वला लाभार्थियों को 2 मुफ्त गैस सिलिन्डर प्रदान किए जाएंगे और किसान सम्मान निधि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया जाएगा। प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरणों में 50% राहत देने की व्यवस्था की जाएगी और पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत 5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। विधयार्थियों को पढ़ने के लिए टैबलेट प्रदान किए जाएंगे और भूमिहीन लोगों को अटल आवास योजना के तहत 5 मरले की जमीन निशुल्क मुहैया कारवाई जाएगी। प्रदेश के मंदिरों के पुनर्निर्माण और पुनरुत्थान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। नीलम को खदानों पर लगी रोक को हटाया जाएगा, जिससे व्यापार भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद तवी नदी पर रिवरफ्रंट तैयार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की जीत से जम्मू-कश्मीर का हित जुड़ा है।
श्री नड्डा ने जनता से कमल के निशान पर बटन दबाने और भाजपा प्रत्याशी श्री श्यामलाल शर्मा को जिताने की अपील की। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अंधेरे से लेकर उजाले तक, एक लंबी यात्रा तय की है। जब पार्टी को कोई रास्ता नहीं दिखता था, तो जनता ने भाजपा को रास्ता दिखाया, जिसके कारण ही जम्मू-कश्मीर का विकास संभव हो पाया है। प्रदेश की जनता एक बार पुनः भाजपा पर अपना विश्वास जताएगी और जम्मू-कश्मीर को विकास की नई मंजिलों तक पहुंचाएगी।
*****************
To Write Comment Please लॉगिन