भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा केंद्रीय भाजपा कार्यालय, नई दिल्ली में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आयोजित ‘नमो नवमतदाता अभियान’ के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
25 जनवरी को नव मतदाता दिवस है। उस दिन देश के 5,000 स्थानों पर हजारों युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस दिन नव मतदाताओं को संबोधित भी करेंगे। भाजपा ने तय किया है कि ‘नमो नवमतदाता अभियान’ के तहत 1 करोड़ नव मतदाताओं का पंजीकरण करवाना है।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एजेंडा विकसित भारत का है। युवाओं, उद्यमियों, किसानों एवं महिलाओं को ताकत देने का है, देश से गरीबी को समाप्त करने का है। इसके उलट घमंडिया गठबंधन का एजेंडा ‘मोदी हटाओ’ है। घमंडिया गठबंधन के दो ही एजेंडे हैं - पहला परिवार बचाना और दूसरा प्रॉपर्टी बचाना।
*********************
I.N.D.I. गठबंधन एक वर्चुअल गठबंधन है इसलिए वह वर्चुअल मीटिंग ही करेंगे और उससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकते।
*********************
घमंडिया गठबंधन में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी पर भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई, ईडी के केस चल रहे हैं। सभी बेल पर बाहर हैं और सबको तारीख पर जाना पड़ता है। भ्रष्टाचार और घपला करना ही इनका एजेंडा है और इसी एजेंडे को ये लोग आगे बढ़ा रहे हैं।
*********************
उधर स्टालिन को सनातन से डर लगता है, इधर विपक्ष को भगवा से डर लगता है। दूसरी ओर ममता दीदी के राज में साधुओं को पीटा जा रहा है। जब पूरा देश राममय हो रहा है, उस समय I.N.D.I. घमंडिया गठबंधन को भगवा से समस्या हो रही है।
*********************
कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती थी और जनता को जातियों में बांटती थी लेकिन मोदी जी का सकल्प है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”। विपक्ष आज भी जनता को जातियों में बांटने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारे लिए 4 ही जाति हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान।
*********************
कुछ युवा बोलते हैं कि उनका राजनीति से संबंध नहीं है लेकिन जीवन के हर एक मोड़ पर राजनीति है। युवाओं को यह समझना होगा कि आपके लिए क्या अच्छा है और आपके लिए क्या बुरा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
*********************
विपक्ष को 70 वर्षों में ओबीसी वर्ग की याद नहीं आई लेकिन आज ओबीसी का प्रयोग ये लोग मात्र राजनीति के लिए करते हैं। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया है।
*********************
भारत की युवा पीढ़ी उन सौभाग्यशाली लोगों में से है, जिसे विकसित भारत बनने के इस सफर का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में विकसित भारत देखने का अवसर मिला है।
*********************
कल देश भर में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद का कथन “उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति कर रुको मत” अनंत काल तक प्रासंगिक रहेगा, क्योंकि यह कथन देशभर के युवाओं को प्रेरणा देता है।
*********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से ‘नमो नवमतदाता अभियान’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, सह मीडिया प्रभारी डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहली बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे नव मतदाता युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ‘नमो मतदाता अभियान' के प्रतीक चिह्न और टीशर्ट का अनावरण किया गया तथा इस अभियान से जुड़ने के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया गया।
‘नमो नवमतदाता अभियान’ का शुभारंभ करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 25 जनवरी को नव मतदाता दिवस है। उस दिन देश के 5,000 विभिन्न स्थानों पर हजारों युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संबोधित भी किया जाएगा। भाजपा ने तय किया है कि 1 करोड़ नव मतदाताओं का पंजीकरण करवाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘नमो नवमतदाता अभियान’ में शामिल प्रत्येक युवा के भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आज का युवा अत्यंत सौभाग्यशाली है कि उन्हें भारत को मजबूत और विकसित बनाने का अवसर मिला है और इसके लिए सभी युवाओं को नवमतदाता अभियान में पंजीकृत होना है एवं देश के हर युवा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर भारत को और मजबूत बनाना है। युवाओं और भारत के विकास की और काफी तेजी से बढ़ जा रहा है। नव मतदाता सबसे ताकतवर होते हैं, इसलिए आज केंद्र सरकार ने नव मतदाता के पंजीकरण का शुभारंभ किया है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एजेंडा विकसित भारत का है। युवा, आंत्रप्रिन्योर और किसानों को आगे बढ़ाने व महिलाओं को ताकत देने का है, साथ ही देश से गरीबी को समाप्त करने का है। इसके उलट घमंडिया गठबंधन का एजेंडा ‘मोदी हटाओ’ है। घमंडिया गठबंधन के दो ही एजेंडे हैं - पहला परिवार बचाना और दूसरा प्रॉपर्टी बचाना। श्री नड्डा ने घमंडिया गठबंधन के हर दल की पारिवारिक राजनीतिक और वंशवाद की सच्चाई बताते हुए कहा कि फारुख को उमर अबदुल्ला की चिंता है, मुफ्ती मोहम्मद महबूबा की चिंता करते चले गए, प्रकाश सिंह बादल को सुखबीर की चिंता थी, मुलायम को अखिलेश की चिंता थी, अखिलेश को डिंपल की चिंता है, लालू को राबड़ी की चिंता है, राबड़ी को तेजस्वी यादव की चिंता है, ममता दीदी को भतीजे अभिषेक की चिंता है, वाइएस राजशेखर को जगन मोहन की चिंता थी, केसीआर को केटीआर की चिंता है, केटीआर को के कविता की चिंता है, करुणानिधि को स्टालिन की चिंता थी, स्टालिन को उदयनिधि की चिंता है, शरद पवार को सुप्रिया की चिंता है और उद्धव को आदित्य की चिंता है। इसमें सोने पर सुहागा ये है कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी पर भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई, ईडी के केस चल रहे हैं। सभी बेल पर बाहर हैं और सबको तारीख पर जाना पड़ता है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा खुद भ्रष्टाचार करने के बाद कार्यवाही करने पर प्रवर्तन निदेशालय को कोसना कहीं से भी तर्क संगत नहीं है। इन भ्रष्टाचारी नेताओं की सूची में अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों मां - बेटा बेल पर बाहर हैं। भ्रष्टाचार और घपला करना ही इनका एजेंडा है और इसी एजेंडे को ये लोग आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री नड्डा ने सनातन विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि उधर स्टालिन को सनातन से डर लगता है, इधर विपक्ष को भगवा से डर लगता है। दूसरी ओर ममता दीदी के राज में साधुओं को पीटा जा रहा है। जब पूरा देश राममय हो रहा है, उस समय I.N.D.I. घमंडिया गठबंधन को भगवा से समस्या हो रही है। इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन एक वर्चुअल गठबंधन है इसलिए वह वर्चुअल मीटिंग ही करेंगे और उससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकते।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल देश भर में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद का कथन “उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति कर रुको मत” अनंत काल तक प्रासंगिक रहेगा, क्योंकि यह कथन देशभर के युवाओं को प्रेरणा देता है। आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है और देश की 65% जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। भारत के युवा देश की ताकत, ऊर्जा और संपत्ति है और देश का युवा वर्ग ही विकसित भारत के सपने को पूरा करने का सबसे बड़ा माध्यम है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना और संकल्प भारत को आजादी के अमृतकाल में आजादी के 100वें वर्ष तक सभी क्षेत्रों को जबूत कर, विकसित भारत बनाने की है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी उन सौभाग्यशाली लोगों में से है, जिसे विकसित भारत बनने के इस सफर का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह अवसर उनकी पीढ़ी को भी प्राप्त हुआ था, लेकिन वे अवसर समस्या से ग्रस्त थे। उस समय देश पर समस्याएं इस तरह हावी थी कि अगर कोई डॉक्टर बनता तो विदेश चला जाता था और जब उनसे पूछा जाता कि सरकार का उनके ऊपर इतना खर्चा होने के बाद वे विदेश क्यों जा रहे हैं? तो उत्तर मिलता था कि देश में इतनी सुविधाएं नहीं हैं इसलिए शोध के लिए विदेश जाना है। इंजीनियर भी कहा करते थे कि उनके हुनर के सही प्रयोग के लिए देश में अवसर नहीं हैं। भारत में कोई व्यापार नहीं करना चाहता था, क्योंकि देश में व्यापार का माहौल नहीं था। लेकिन आज की युवा पीढ़ी सौभाग्यशाली है, क्योंकि आज जब युवा अपने करियर की दहलीज पर खड़ा है, देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी तरह की सुविधाओं के साथ विकसित भारत बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज देशभर में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ 22 एम्स अस्पताल संचालित हैं। कांग्रेस शासन में पूरे देश में एक एम्स संस्थान था, परंतु भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगभग हर प्रदेश में एम्स खोले जा रहे हैं। देशभर में भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। पहले देश में मात्र एक भारतीय प्रबंधन संस्थान था, आज देश की सभी दिशाओं में भारतीय प्रबंधन संस्थान खोले गए हैं, जिससे देश के युवाओं के लिए अवसर बढ़े हैं। यह सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में संभव हुआ है। भारत में परंपरागत अवसर ही नहीं बल्कि फैशन डिजाइनिंग, कौशल विकास जैसी नए और आधुनिक अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा पहले के समय में सड़कों पर गाड़ी से चलना, बैलगाड़ी से चलने के बराबर था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रैपिड रेल बनाए गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन सुगम हो गया है। बुनियादी ढांचे के रूप में भारत आज बहुत मजबूती के तौर पर दिख रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में विकसित भारत देखने का अवसर मिला है। अपने निजी जीवन के किस्से का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें यह सिखाया जाता था कि आज का विद्यार्थी, कल का नागरिक है। लेकिन उस समय वे कहा करते थे कि आज का विद्यार्थी आज का नागरिक है। पहले के समय डिजिटल सुविधाएं नहीं थी इसलिए समस्याएं आया करती थी। लोकतंत्र में मतदान करना जनता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
श्री नड्डा ने कहा कि कुछ युवा बोलते हैं कि उनका राजनीति से संबंध नहीं है लेकिन जीवन के हर एक मोड़ पर राजनीति है। आंखें बंद होने से दुनिया बंद नहीं होती, राजनीति हर ओर है इसलिए “परिस्थिति चाहे जो भी हो, आपको राजनीतिक होना होगा। युवाओं को यह समझना होगा कि आपके लिए क्या अच्छा है और आपके लिए क्या बुरा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इन्हें 70 वर्षों में अन्य पिछड़ा वर्ग की याद नहीं आई लेकिन आज ओबीसी का नाम का प्रयोग ये लोग मात्र राजनीति के लिए करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया है। कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती थी और जनता को जातियों में बांटती थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सकल्प है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”। विपक्ष आज भी जनता को जातियों में बांटने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री कहते हैं भाजपा के लिए 4 ही जाति हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वह भी एक समय था जब महिलाओं को अपनी दैनिक नित्यकर्म के लिए खुले खेतों में जाना पड़ता था। जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छता अभियान की घोषणा की तब कांग्रेस के लोग इसका मजाक बनाया करते थे। वह मजाक बनाते थे क्योंकि उन्होंने भारत और उसकी गरीबी देखी नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनाए और वर्तमान में भी यह कार्य प्रगति पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने शौचालय बना कर 12 करोड़ महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार प्रदान किया और नारी सशक्तीकरण के संकल्प को आगे बढ़ाया। श्री नड्डा ने बताया कि 18 हजार गांव बिजली से वंचित थे, 2.5 करोड़ लोगों के घर में बिजली नहीं थी। मोदी जी के नेतृत्व में इसपर कार्य किया गया और स्थिति को सुधारा गया। आज भारतीय अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़कर 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है और जब युवाओं के समर्थन से 2024 में माननीय नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारतीय अर्थव्यवस्था 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
श्री नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले सभी मोबाईल फोन पर ‘मेड इन चाइना’ हुआ करते थे। पहले 92 प्रतिशत फोन चीन में बनते थे लेकिन आज देश में बिक रहे 97 प्रतिशत मोबाईल और एप्पल के फोन भी ‘मेड इन इंडिया’ हैं। आज भारत दुनिया की डिस्पेन्सरी के रूप मे उभर कर सामने आया है। भारत की दवाइयों का निर्यात 108 प्रतिशत तक बढ़ गया है और भारत दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावी दवाईयां बनाने वाला देश बन गया है। जापान ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में सबसे आगे था लेकिन आज भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्ट-अप इंडिया और मुद्रा योजना जैसे उत्तम कार्यों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाया गया है। श्री नड्डा ने बताया कि पहले भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाते थे, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास को महत्व दिया गया उसके परिणामस्वरूप आज खिलाड़ी यह कठिन कार्य को भी आसानी से करके दिखा रहे हैं और मेडल जीत रहे हैं। श्री नड्डा ने बताया कि खेलों इंडिया में ₹4,200 करोड़ का निवेश किया गया, और इसके माध्यम से एक एक खिलाड़ी को उत्तम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और उनको विदेश भेज कर तैयार किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का नतीजा है कि भारत ने एशियन गेम्स में 100 से अधिक मेडल जीते।
**************************
To Write Comment Please लॉगिन