भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तुमकुर, कर्नाटक में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को अपने कर्नाटक प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन तुमकुर, कर्नाटक में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित को संबोधित किया और जनता से प्रदेश में एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील, कर्नाटक के भाजपा प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सी टी रवि, केंद्रीय मंत्री श्री ए नारायणस्वामी, राज्य सरकार में मंत्री श्री आर अशोक, श्री बी एस नागेश, सीरा से भाजपा विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के उद्बोधन के मुख्य बिंदु:
● कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय की तुलना में भाजपा की सरकार में कर्नाटक को देखने के नजरिये में व्यापक एवं सकारात्मक बदलाव आया है। कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक की घोर उपेक्षा की और यहाँ की जनता के हितों पर कुठाराघात किया। उनका सारा समय कर्नाटक के विकास की बजाय अंदरूनी झगड़े और टकराव में ही बीता। कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता को मुसीबत में खड़ा कर दिया। जबकि, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री येदियुरप्पा जी और बसवराज बोम्मई जी, दोनों ने लगातार कर्नाटक की जनता के हितों को सबसे ऊपर रखा है और कर्नाटक को विकास की राह पर अग्रसर किया है।
● एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा है जो कर्नाटक में विकास की गति को और तेज करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियाँ हैं जो कर्नाटक की जनता का ध्यान विकास से भटकाना चाहती है।
● जिस तरह का बयान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी पर दिया है, वह कर्नाटक की राजनीति के ऊपर एक कलंक की तरह है। सिद्धारमैया जी का बयान कर्नाटक की राजनीति को निम्नतम स्तर पर ले जाने वाला है। एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के चुने हुए मुख्यमंत्री पर इस तरह की अनर्गल टिप्पणी करने का मतलब है कर्नाटक का अपमान, कर्नाटक की जनता का अपमान।
● जिनके पास न एजेंडा है, न काम है, बस दिल्ली दरबार में एक ही परिवार की पूजा करना जिनका एकमात्र लक्ष्य है, उन्हें घर बिठाने और भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर देने का काम कर्नाटक की महान जनता करेगी।
● प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीति बदल गई है। समय भी बदल गया है। लोगों को गुमराह कर राजनीति करने का ज़माना चला गया है। वो ज़माना आया है कि जनता के लिए काम करोगे तो टिकोगे और काम नहीं करोगे तो घर बिठा दिए जाओगे। इसलिए, जनता ने कांग्रेस को घर बिठा दिया है।
● कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। जिस तरीके का वक्तव्य कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी ने दिया है, वह इनके और इनके नेतृत्व के स्तर को बताने के लिए काफी है। कर्नाटक की जनता ऐसे लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाएगी।
● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। कांग्रेस वोट बैंक, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती है जबकि भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की राजनीति में विश्वास रखती है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति तब भी करती थी, अब भी करती है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है।
● भाजपा विकास और प्रोग्रेस की प्रतीक है जबकि कांग्रेस विनाश की प्रतीक है जो विकास कार्यों को अटकाने, लटकाने और भटकाने के लिए जानी जाती है।
● तुमकुर-दावणगेरे रेलवे लाइन के लिए स्वीकृति मिल गई है। तुमकुर से चित्रदुर्ग तक के फोरलेन की स्वीकृति भी मिल गई है। यहाँ कोल्ड स्टोरेज भी बना है और तुमकुर को स्मार्ट सिटी के रूप में भी डेवलप किया जा रहा है।
● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक की भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार सबकी चिंता करने वाली सरकार है। कर्नाटक देश में FDI का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से लगभग 90 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर रहा है। पीएम आवास योजना में अकेले कर्नाटक में लगभग 70 लाख आवास बनाए गए हैं।
● ब्रिटेन को पछाड़ते हुए भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 साल में ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। अकेले दिसंबर माह में देश में लगभग 782 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए जिसके माध्यम से लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। देश के सभी गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है। 2014 में जहाँ केवल 350 किमी ऑप्टिकल फाइबर बिछाया हुआ था, वहीं देश के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक लगभग 2.18 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा चुका है।
● स्टील उत्पादन में भारत पहले चौथे स्थान पर था, आज दूसरे स्थान पर है। 2014 में भारत में उपयोग हो रहे मोबाइल में लगभग 92 प्रतिशत विदेशों से आयात होते थे, आज भारत मोबाइल का 97 प्रतिशत उत्पादन कर रहा है और विदेशों में भी निर्यात कर रहा है। भारत दुनिया का फार्मेसी हब बना है।
● कर्नाटक में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति का आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया है। मैं इसके लिए हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और हमारे मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
● प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप देने में कर्नाटक देश में सबसे आगे है। मुख्यमंत्री रायता विद्या निधि के तहत किसानों के साथ-साथ फिशरमेन और बुनकर बच्चों की शिक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा है।
*********************************
To Write Comment Please लॉगिन