भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राजसमंद, राजस्थान में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
गहलोत सरकार की नीयत में हमेशा खोट रहा है और इस खोटी नीयत ने राजस्थान के गौरव को बहुत गहरी चोट पहुंचाई है। प्रदेश की जनता 25 नवंबर को भाजपा को वोट देकर एवं 3 तारीख को नतीजों में भाजपा को विजयी बना कर इस चोट का बदला लेगी।
********************
राजस्थान वीरों, संतों, अध्यात्म और पगड़ी की लाज रखने वाली भूमि रही है जिसे गहलोत सरकार ने 5 साल में ग्रहण लगा दिया है। 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाना और प्रदेश को इस ग्रहण से बाहर निकालना हम सबकी जिम्मेदारी है।
********************
कांग्रेस ने 2018 चुनाव में वादा किया था कि 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी करेंगे लेकिन उसके उलट प्रदेश में लगभग 19,400 किसानों की जमीनें कुर्क हुई हैं। राजस्थान में कमल खिलाना ही इन किसानों के मिलने वाले न्याय का रास्ता है।
********************
कांग्रेस शासन में राजस्थान में सर तन से जुदा के नारे लगे, कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ, रामनवमी शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा रोकी गईं और 300 साल पुराना शिव मंदिर बुल्डोजर से ढहाया गया। कांग्रेस राज में 18 से ज्यादा संतों की हत्या हुई। 25 नवंबर को आपको इनकी सरकार ढहा देनी है।
********************
कांग्रेस के राज में घोटालों की लंबी सूची है - पनडुब्बी घोटाला, हैलीकॉप्टर घोटाला, 2जी घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला और चावल घोटाला। कांग्रेस ने आकाश, धरती, पानी और पाताल सहित तीनों लोकों में लूट मचाई, यही कांग्रेस का इतिहास है।
********************
कांग्रेस की गहलोत सरकार ने वृद्धा पेंशन में ₹450 करोड़ का घोटाला किया। अशोक गहलोत के भाई ने सब्सिडी का फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट किया। गहलोत ने अपने रिश्तेदारों को ₹11 हजार करोड़ के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देकर सिर्फ अपने घर में रेवड़ी भरी।
********************
पिछले पांच साल में अशोक गहलोत ने सिर्फ भ्रष्टाचार और सरकार की कुर्सी को बचाने का काम किया। एनसीआरबी के अनुसार सबसे ज्यादा बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में हुई हैं।
********************
राजस्थान में पांच साल में 19 पेपर लीक हुए, सरकार के मंत्रियों और बड़े बड़े अफसरों के रिश्तेदारों को बड़ी बड़ी कुर्सियों के नियुक्ति पत्र मिले। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पटवारी भर्ती, वन रक्षक भर्ती एवं पुलिस भर्ती के पेपर लीक कर राज्य के लाखों नौजवानों के साथ अन्याय किया।
********************
70 सालों के बाद राजसमंद में नैरोगेज से ब्रॉडगेज और सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है, जो दिखाता है कि जहां कमल होगा, वहां विकास होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ मकान बनना मोदी जी ने तय किया था जिसमें से राजस्थान में 20 लाख मकान बनने थे लेकिन गहलोत सरकार ने 9 लाख मकान बनने से रोक दिया। भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश में 20 लाख मकान बनना शुरू हो जाएंगे।
********************
राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर उज्ज्वला योजना के तहत अब ₹450 की सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो अभी ₹6 हजार है, उसे बढ़ाकर ₹12 हजार प्रति साल किया जाएगा। गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर ₹2,700 क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
********************
जिन किसानों की जमीन कुर्क हुई हैं, उनके लिए कंपनसेशन पॉलिसी बनाई जाएगी। लाड़ो प्रोत्साहन योजना शुरू की जायेगी। मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी एवं गरीब बच्चों को प्रति वर्ष ₹1200 पुस्तक और यूनिफार्म के लिए दिए जाएंगे।
********************
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर एक एसआईटी गठित की जायेगी जो कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों जैसे जल जीवन मिशन, फर्टिलाइजर, खनन, भर्ती और मिड डे मील में हुए घोटालों आदि की जांच कर दोषियों को सलाखों को पीछे पहुंचाएगी।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को राजस्थान के श्रीराम वाटिका, नाथद्वारा रोड, कांकरोली (राजसमंद) में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया तथा राजस्थान की जनता से भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त गौरवशाली राजस्थान बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। इस रैली के पश्चात उन्होंने उदयपुर शहर में एक भव्य रोड शो भी किया। श्री नड्डा ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव को नजदीक से देखा है। जनता के बीच इस उमंग और उत्साह से उन्हें ये पूर्ण विश्वास है कि जनता ने भाजपा को जिताने का पूरा मन बना लिया है। भाजपा की विजय राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और मान-सम्मान को लौटाने और उसे फिर से स्थापित करने का माध्यम है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा गहलोत सरकार की नीयत में हमेशा खोट रहा है और इस खोटी नीयत ने राजस्थान के गौरव को बहुत गहरी चोट पहुंचाई है। प्रदेश की जनता 25 नवंबर को भाजपा को वोट देकर एवं 3 तारीख को नतीजों में भाजपा को विजयी बना कर इस चोट का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों, संतों, अध्यात्म और पगड़ी की लाज रखने वाली भूमि रही है जिसे गहलोत सरकार ने 5 साल में ग्रहण लगा दिया है। 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाना और प्रदेश को इस ग्रहण से बाहर निकालना हम सबकी जिम्मेदारी है।
श्री नड्डा ने जनसभा में राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कि कांग्रेस के राज में घोटालों की लंबी सूची है, जिसमें पनडुब्बी घोटाला, हैलीकॉप्टर घोटाला, 2जी घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला और चावल घोटाला शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आकाश, धरती, पानी और पाताल सहित तीनों लोकों में लूट मचाई, यही कांग्रेस का इतिहास है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने वृद्धा पेंशन में ₹450 करोड़ का घोटाला किया। अशोक गहलोत के भाई ने सब्सिडी का फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट किया। गहलोत ने अपने रिश्तेदारों को ₹11 हजार करोड़ के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देकर सिर्फ अपने घर में रेवड़ी भरी।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार की अपराध नीतियों पर सवाल उठाए और अलवर, प्रतापगढ़, चूरू, भीलवाड़ा और दौसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीआरबी के अनुसार सबसे ज्यादा बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में हुई हैं।
श्री नड्डा ने कांग्रेस के अधूरे वादों की सच्चाई जनता के सामने रखते कहा कि कांग्रेस ने 2018 चुनाव में वादा किया था कि 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी करेंगे लेकिन उसके उलट प्रदेश में 19,400 किसानों की जमीनें कुर्क हुई हैं। उन्होंने जनता विश्वास दिलाया कि राजसमंद की चारों सीटों से कमल खिलाना ही इन किसानों के मिलने वाले न्याय का रास्ता है। इसके आगे उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में सर तन से जुदा के नारे लगे, कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ, रामनवमी शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा रोकी गईं और 300 साल पुराना शिव मंदिर बुल्डोजर से ढहाया गया। इसके अलावा कांग्रेस राज में 18 से ज्यादा संतों की हत्या हुई। उन्होंने जनता से कहा कि 25 नवंबर को आपको इनकी सरकार ढहा देनी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल में अशोक गहलोत ने सिर्फ भ्रष्टाचार और सरकार की कुर्सी को बचाने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि, पांच साल में 19 पेपर लीक हुए, सरकार के मंत्रियों और बड़े बड़े अफसरों के रिश्तेदारों को बड़ी बड़ी कुर्सियों के नियुक्ति पत्र मिले। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पटवारी भर्ती, वन रक्षक भर्ती एवं पुलिस भर्ती के पेपर लीक कर राज्य के लाखों नौजवानों के साथ अन्याय किया। गहलोत सरकार के अन्याय के सामने 25 तारीख को इनके खिलाफ वोट देकर अपने साथ न्याय करें।
श्री नड्डा ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 70 सालों के बाद राजसमंद में नैरोगेज से ब्रॉडगेज और सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है, जो दिखाता है कि जहां कमल होगा, वहां विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज जब अमेरिका, जापान, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे सभी देश आर्थिक स्तर पर लड़खड़ा रहे हैं, वहीं भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पछाड़ कर ग्यारवें नंबर की अर्थव्यवस्था से छलांग लगाकर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। इस दिवाली देशभर में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के सोने की खरीदारी पारदर्शी तरीके से हुई है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है ताकि 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाए। भारत इस्पात उत्पादन में चौथे स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और ऑटोमोबाइल का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। इसी दिवाली पर भारत में 55 लाख से ज्यादा गाड़ियां खरीदी गई हैं। 9 साल पहले भारत में लगभग सभी मेड इन चीन का मोबाइल प्रयोग किए जाते थे और आज सभी मोबाइल मेड इन इंडिया है वहीं एप्पल के फोन भी भारत में बन रहे हैं। दवाइयों को उत्पादन को लेकर उन्होंने कहा कि न सिर्फ भारत अपने देश के लिए सस्ती और अच्छी दवाईयों का उत्पादन कर रहा है बल्कि पूरे विश्व को 138% दवाईयों का निर्यात भी कर रहा है। आज देश पेट्रोकेमिकल्स में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ग्रामीण, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, किसान, महिलाओं के सशक्तीकरण का काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं - चावल और 1 किलो दाल दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप साढ़े 13 करोड़ परिवार गरीबी की रेखा से ऊपर आ गए हैं, और अति गरीबों की संख्या भी एक प्रतिशत से कम हो गई है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ मकान बनना मोदी जी ने तय किया था जिसमें से राजस्थान में 20 लाख मकान बनने थे लेकिन गहलोत सरकार ने 9 लाख मकान बनने से रोक दिया। उन्होंने जनता से कहा कि अब आपको 25 तारीख को गहलोत सरकार को रोकना है। भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में 20 लाख मकान बनना शुरू हो जाएंगे।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जनता को विश्वास दिलाया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर उज्ज्वला योजना के तहत अब ₹450 की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो अभी ₹6 हजार है, उसे बढ़ाकर ₹12 हजार प्रति साल किया जाएगा। गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर ₹2,700 क्विंटल बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा जिन किसानों की जमीन कुर्क हुई हैं, उनके लिए कंपनसेशन पॉलिसी बनाई जाएगी। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत जब कोई बच्ची पैदा होगी उसी समय उसके लिए ₹2 लाख का बॉन्ड देंगे और जब वह छठी कक्षा में आने पर ₹6 हजार प्रति वर्ष, आठवीं में ₹8 हजार प्रति वर्ष, दसवीं में ₹10 हजार प्रति वर्ष, बारहवीं में ₹12 हजार प्रतिवर्ष और कॉलेज में ₹50 हजार दिया जाएगा। इसके बाद 21 वर्ष की उम्र होने पर ₹1 लाख मिलेगा। मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी एवं गरीब बच्चों को प्रति वर्ष ₹1200 पुस्तक और यूनिफार्म के लिए दिए जाएंगे।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर एक एसआईटी गठित की जायेगी जो कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों जैसे जल जीवन मिशन, फर्टिलाइजर, खनन, भर्ती और मिड डे मील में हुए घोटालों आदि की जांच कर दोषियों को सलाखों को पीछे पहुंचाएगी। अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि आप कमल का बटन दबा कर राजस्थान के गौरव को वापस लाने में और प्रदेश को फिर से विकसित करने में सहयोग दें, हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का निर्माण करेंगे।
************************
To Write Comment Please लॉगिन